Flipkart Account Kaise Banaye मोबाईल एप और वेबसाईट के माध्यम से – आजकाल लॉकडाउन की वजह से हर कोई चाहता है की वो घर में सुरक्षित रहे, साथ ही सबसे बढ़ी चिंता है, घर पर सामान खत्म हो जाने पर लोग कोरोना की बजह से घर निकालना नहीं चाहते हैं, वैसे में एक रास्ता जो बच जाता है वो है ऑनलाइन शॉपिंग।
जिसमे भारत की बात करे तो यहां पर सबसे बढ़ा E-Commerce स्टोर है Flipkart, जहां दूसरे नंबर पर Amazon, उसके बाद Myntra, Paytm Mall और भी के सारे है।
तो आज अगर आप किसी भी प्लेटफॉर्म से ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहते हो तो आपको उस साइट पर अपना अकाउंट बनाना जरूरी है, में आपको सिखाऊँगा दो तरीका जिससे आप फ्लिपकार्ट पर अकाउंट बनाएंगे और ऑनलाइन शॉपिंग करेंगे।
लेकिन उससे पहले जान लेते है फ्लिपकार्ट की इतिहास के बारे में उसके बाद आपको अकाउंट बनाना सिखाऊँगा तो चलिए
Flipkart क्या है? फ्लिपकार्ट का इतिहास
What is Flipkart and its History – फ्लिपकार्ट एक भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी है जिसका हेड क्वार्टर भारत,कर्नाटक,बैंगलुरु में स्थित है। सिंगापुर में एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में निगमित किया गया है।
कंपनी ने शुरुआत में इलेक्ट्रॉनिक, घरेलू आवश्यक सामान, फैशन और किराने का सामान साथ ही में हर दिन में उपयोग होने वाले सामानों में विस्तार करने से पहले ऑनलाइन किताब बिक्री पर ध्यान केंद्रित किया था।
भारतीय e-commerce मार्केट में फ्लिपकार्ट के पास 39.5% बाजार की हिस्सेदारी है। साथ ही फ्लिपकार्ट ने मिंत्रा को अधिग्रहण किया।
हर भारतीय स्मार्टफोन में आपको PhonePe पर जरूर दिख जाएगा वही PhonePe का मालिक है फ्लिपकार्ट। इसके अलावा Ekart, Jeeves, Cleartrip को भी own करता है।
2007 अक्टूबर में सचिन बंसल और बिन्नी बंसल के द्वारा फ्लिपकार्ट की स्थापना की गई थी। तो अब चलिए जानते हैं फ्लिपकार्ट पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं?
Read More:
Amazon क्या है | Amazon Account Kaise Banaye 2021 में
Apne Name Ki Ringtone Kaise Banaye – और डाउनलोड कैसे करे 2021 में
Jio Balance Check कैसे करे? जिओ डाटा, टॉक टाइम बैलेंस, वैलिडिटी Online and Using USSD Number
मोबाइल से फ्लिपकार्ट अकाउंट कैसे बनाएं 2021 में?
How to Create flipkart account from mobile – अगर आप मोबाइल से फ्लिपकार्ट अकाउंट बनाना चाहते हो तो आपके पास आज होना चाहिए पहला है एक स्मार्टफोन और दूसरा है इंटरनेट कनेक्शन जो कि आज का हर व्यक्ति के पास होता है।
1. Open Google Play Store and type Flipkart – सबसे पहले आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें, और टाइप करें Flipkart और Enter दबाइए सबसे पहला एप Flipkart का दिखाई देगा उस पर क्लिक करके Download करें और Install होने के बाद Open करें।
2. Choose Language – अब आपको इसमें लैंग्वेज सुनना है या नहीं भाषा जैसे कि मैं यहां पर इंग्लिश सिलेक्ट करता हूं और कंटिन्यू पर क्लिक करता हूं।
3. Enter Your Phone Number – अब इसमें आपके पास जो भी Mobile Number है उसे दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें।
4. Edit My Account – अभी आप मोबाइल नंबर के साइड में पेंसिल आइकॉन में क्लिक करें और एडिट करें अपना प्रोफाइल पेज को जिसमें आपका नाम होगा।
5. Enter Your Name – आपका First Name और Last Name डाले इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।
6. Email id Update – सबमिट करने के बाद नीचे ईमेल आईडी में अपना जीमेल आईडी दर्ज करें और आप डेट पर क्लिक करें जैसे ही आप आप डेट पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी गया रहेगा और आपने जो जीमेल आईडी डाला उसमें भी एक ओटीपी गया रहेगा तो उस दोनों को डालें और वेरीफाई करें। अगर आप नहीं जानते हो यहां क्लिक करे Email id Kaise banaye.
7. Change Password – My Account पर जाने के बाद नीचे स्क्रॉल करे और Change Password पर क्लिक करे।
Password Change करने के लिए आप New Password में अपना पासवर्ड डालें Retype Password पर वही सेम पासवर्ड को दोबारा डालें और आपके दिया हुआ मोबाइल नंबर पर एक OTP गया रहेगा उसको दर्ज करें और Save बटन पर क्लिक करें।
अब आपका फ्लिपकार्ट अकाउंट सफलतापूर्वक बन गया है आप इसके जरिए ऑनलाइन शॉपिंग फ्लिपकार्ट के माध्यम से घर बैठे कर सकते हो बस आपको अपना एड्रेस घर का या ऑफिस का Add करना है तो चलिए मैं आपको बताता हूं कि कैसे आप एड्रेस को ऐड करेंगे अपने Flipkart account में।
फ्लिपकार्ट अकाउंट में पता/Address कैसे जोड़ें?
How to add Address in flipkart account – फ्लिपकार्ट अकाउंट में अपना पता जोड़ने के लिए सबसे पहले फ्लिपकार्ट में होम पेज पर जाएं जाने के बाद लेफ्ट साइड में Flipkart Explore Plus लिखा रहेगा, उसके पास Three Slide पर क्लिक करें।
three Slide में क्लिक करने के बाद आप My Account पर क्लिक करे।
My Account पर क्लिक करने के बाद स्क्रोल करें और My Addresses इस पर जाए जाने के बाद Add An Address पर क्लिक करें।
अब आपके मोबाइल पर एड्रेस/ पता जोड़ने के लिए एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको कुछ ऐसा दिखेगा जैसे मैं नीचे चित्र में दिख रहा हूं।
यहां पर आप अपना Use My Current Location पर क्लिक करके अपने मोबाइल का GPS ऑन करके आपका एड्रेस को ऐड कर सकते हो। लेकिन इससे पूरा सही एड्रेस नहीं हो पाता है सही तरीके से एड्रेस add करना है तो मैं कहूंगा आप मैनुअली फील करें अपने एड्रेस को। जैसे –
- Name की जगह पर अपना खुद का पूरा नाम डालें ।
- Mobile Number – साइड पर 10 Digit का मोबाईल नंबर दर्ज करे।
- Pin Code – आपका नजदीकी पिन कोड डालें।
- Address – में एड्रेस में आप अपना गांव, पोस्ट, पुलिस स्टेशन, अगर आप शहर में रहते हो तो एरिया, Colony, बिल्डिंग का नाम डाल सकते हो।
- City/District/Town – में आप अपने शहर/जिला का नाम भरे।
- State – आप जिस भी राज्य से हो उस राज्य का नाम दर्ज करें, जैसे की में kolkata से हूँ तो में West Bengal select करूंगा।
- Landmark– आप अपने नजदीकी जो भी लैंडमार्क है और डालें जैसे कि मंदिर,मस्जिद,हॉस्पिटल,स्कूल,कॉलेज,पोस्ट-ऑफिस,इत्यादि।
- Alternate Phone Number– अगर कोई दूसरा फोन नंबर है तो उसे भी दर्ज करें ताकि जब भी कोई पार्सल आए तो उस नंबर पर भी आपसे कांटेक्ट हो पाए।
- Address Type – एड्रेस टाइप पर अपने होम एड्रेस डाला है या ऑफिस एड्रेस/Working Address जो भी आपने ऊपर दर्ज किया उस पर क्लिक करें और Save बटन पर क्लिक करें।
Flipkart Account par address kaise add kare अब आपको मालूम पढ़ गया।
How to create flipkart account using website
वेबसाइट के सहायता से फ्लिपकार्ट अकाउंट कैसे बनाएं – यह भी बहूत ही आसान तरीका है तो चलिए बताता हूँ
- सबसे पहले आप अपना कंप्यूटर या लैपटॉप पर क्रोम ब्राउज़र ओपन करें और टाइप करें flipkart.com आपके सामने इसे पेज ओपन होगा जैसे कि आपको ऊपर में दिखाया गया राइट साइड में लॉगिन का बटन है उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद New Customer Sign Up का ऑप्शन दिखाई देना उस पर क्लिक करें।
- मोबाईल नंबर दर्ज करे और Continue पर क्लिक करे।
- आगे की प्रोसेस के लिए आप ऊपर दिया गया steps को फॉलो करेंगे तो आप वेबसाईट मई मदद से आसानी से फ्लिपकार्ट अकाउंट बना पाएंगे।
वेबसाइट के माध्यम से फ्लिपकार्ट अकाउंट कैसे बनाएं अब आपको पता चल गया है, और अगर आप Address के लिए भी ऊपर जैसा मैंने बताया ठीक वैसे ही फॉलो करेंगे तो आप अच्छे से अकाउंट बना पाएंगे।
Also Read –
(11+आइडिया) से आप गांव में पैसे कमाने के तरीके ढूंढ सकते हो .
Google क्या है? किसने बनाया और इसका इतिहास
2021mein Google Se Paise Kaise Kamaye|गूगल से पैसे कैसे कमाए | 5 तरीके जाने
जिओ फोन में फ्लिपकार्ट अकाउंट कैसे बनाते हैं?
तो जिओ फोन पर फ्लिपकार्ट अकाउंट बनाने के लिए आप अपने जियो फोन में इंटरनेट कनेक्शन को ऑन कीजिए उसके बाद जिओ फोन के ब्राउजर में जाइए जाने के बाद टाइप कीजिए flipkart.com और आपके सामने फ्लिपकार्ट का होम पेज ओपन हो गया अब आपको ऊपर में दिया गया प्रोसेस को फॉलो करना है तो आप सक्सेसफुली जियो फोन में फ्लिपकार्ट अकाउंट बना सकते हो। तो अब आप जान गए की Jio mobile se Flipkart Account kaise banate hain.
Freequently Asked Questions –
flipkart किस देश की कंपनी है?
flipkart भारत की कंपनी है। इसे 2007 में बनाया गया था, यह भारत का leading E-Commerce कंपनी है।
फ्लिपकार्ट को किसने बनाया?
flipkart को सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने 2007 में बनाया था।
मालिक कौन है फ्लिपकार्ट का?
फ्लिपकार्ट का मालिक है Wallmart. फ्लिपकार्ट में 77% शेयर है।
Flipkart Customer Care Number
यह रहा फ्लिपकार्ट कस्टमर करे नंबर – 0124 615 0000
मेरा राय
तो दोस्तों आज मैंने आपको बताया की कैसे आप mobile/website से Flipkart account kaise banaye, साथ ही यह भी बताया की फ्लिपकार्ट अकाउंट में पता/Address कैसे जोड़ें? में उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा अगर कुछ पूछना है फ्लिपकार्ट के बारे में तो comments जरूर करे, पोस्ट अच्छा लगा तो शेयर करना न भूले।
Description for this block. Use this space for describing your block. Any text will do.
कीपैड वाले – Jio Phone se Online Paise Kaise Kamaye – 1000 रुपया प्रतिदिन 2023 में
Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye 2023 में? सुनने में थोड़ा अजब नहीं लगता है, जहां पर हरकोई स्मार्टफोन से पैसे कैसे कमाए? यह जानना चाहते हैं, लेकिन वहीं पर बहूत लोग गूगल पर यह सर्च करते हैं जिओ फोन से पैसे कैसे कमाया जाता है? और उसके बाद आपको जो बात बताया जाता है,…
IPL Match Live कैसे देखें? ~ 2021 में बेस्ट तरीका
IPL Season 14 का 2nd Phase बस शुरू होने की कगार पर है, ऐसे में हर एक क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक त्यौहार आ रहा है। जिसमे मेरे बहुत सारे भाइयों को यह जानकारी चाहिए Free me Live IPL Match kaise dekhen? तो आज में आपके लिए यह पोस्ट लेकेर आया हूँ इस पोस्ट को…
Jio का Number कैसे निकाले? ~ 3 तरीके से Jio Ka Number Nikale
jio Sim ka number kaise nikale जब मैं यह ढूंढ रहा था Google पर जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले तो मुझे Google में जो Search Result दिखाई दिया। और उसमें बताया जा रहा था कि आप Ussd Code के माध्यम से यह पता कर सकते हैं, और वह Ussd Code था यह *1# और…
Mobile में Hindi Typing कैसे करें?
Mobile में Hindi Typing कैसे करें? भारत एक भाषाओं का घर है, जहां पर 100 से भी ज्यादा भाषाएं बोली जाती है। और इनमें से कुछ मातृभाषा है हिंदी, बंगाली, मराठी, तेलुगू , तमिल, उर्दू, गुजराती, भोजपुरी, कनाडा, ऑडिया, पंजाबी, राजस्थानी, छत्तीसगढ़ी, मैथिली और भी बहुत सारे भाषा। पूरे भारत की बात किया जाए तो…
मेरा नाम Uttam है, मैं इस ब्लॉग का फाउंडर और कंटेंट राइटर भी हूं।इस ब्लॉग को बनाने का मुख्य कारण हिंदी भाषा जानने और पढ़ने वाले लोगों के लिए है हिन्दी में जानकारी मिल सके। यहां पर आपको इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करता रहूंगा जैसे की आपको शिक्षा, कंप्यूटर, तकनीकी और ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, ऑफलाइन पैसे कैसे कमाए, इससे जुड़े हर तरीके का जानकारी हिंदी भाषा में मिलेगा।
Very useful article thanks for sharing.