Airtel Payment Bank Se Paise Kaise Kamaye? अपने पेटीएम पेमेंट बैंक के बारे में सुना होगा और पेटीएम क्या है? इसके बारे मे मैंने आपको बताया है लेकिन क्या आपने एयरटेल पेमेंट बैंक के बारे में सुना है किसी से? अगर आपके पास एयरटेल का सिम कार्ड रहेगा तो आपने हो सकता है कि सुने हो। तो आज आप भी एक बात सोच रहे होंगे कि भाई सुना हो या नहीं सुना एयरटेल पेमेंट बैंक के बारे में तो क्या हुआ?
दोस्त बात कुछ ऐसा है कि बहुत लोग एयरटेल पेमेंट बैंक से घर बैठे पैसे कमा रहे हैं आज मैं आपके सामने एयरटेल पेमेंट बैंक क्या है और एयरटेल पेमेंट बैंक से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में विस्तार से बताऊंगा।
तो पूरा आर्टिकल पढ़िए और इसे पढ़ने के बाद अब आप हर दिन घर बैठे ₹500 तक आसानी से कमा सकते हैं, यानी महीना के ₹15000 आप एयरटेल पेमेंट बैंक के माध्यम से कमा लोगे।
आज के समय पर नौकरी मिलना एक बहुत बड़ी बात है भारत में वहीं पर लोग होटल, कंपनियों में ज्यादातर काम करने को दिख जाएंगे जो कि अच्छे खासे पढ़े-लिखे भी हैं ऐसे में लोग अपने घर में रहकर चाहते हैं कुछ ना कुछ पैसा कमाना और कुछ लोग कमा भी रहे हैं।
ऐसे में हर दिन लोग ऑनलाइन ढूंढते रहते हैं गांव में पैसे कमाने के तरीके तो कोई गूगल में पैसे कैसे कमाए इसके बारे में ढूंढता है वैसे ही आज मैं आपको एयरटेल पेमेंट बैंक से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में बताऊंगा तो चलिए जानते हैं
☑ महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए यह भी पढ़े
Airtel Payment Bank Se Paise Kaise Kamaye
एयरटेल पेमेंट बैंक से अगर आप किसी भी मोबाइल नंबर रिचार्ज करते हैं तो आपको कुछ पैसा मिलता है जैसे कि अगर आप ₹249 का या फिर उससे ऊपर का रिचार्ज करते हैं तो यहां पर आपको ₹40 तक कैशबैक मिलता है। आप इसे ₹40 को किसी और मोबाईल रिचार्ज करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह तो था एक छोटा सा इंट्रोडक्शन एयरटेल पेमेंट बैंक से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में जानने के लिए इससे पहले आप यह जान लीजिए एयरटेल पेमेंट बैंक या Airtel Thanks App Kya Hai? और इसमें अकाउंट कैसे बनाते हैं उसके बाद मैं आपको बताऊंगा यहां से पैसा कैसे कमाना हूं।
यह भी पढ़े – गांव में पैसे कमाने के तरीके ~ सरल उपाय में पैसे कैसे कमाए जाने 11+ तरीके
Airtel Thanks App क्या है? और इसमे अकाउंट कैसे बनाये?
Airtel Payment Bank Jaankaari Hindi me – सबसे पहले जान लेते हैं एयरटेल थैंक्स एप क्या है? तो एयरटेल थैंक्स एप एयरटेल की सर्विस को एक जगह पर आप इस्तेमाल कर सकते हैं और एयरटेल सिम पर आने वाले ऑफर का भी आप लाभ ले सकते हो, इस ऐप से आप अपने मोबाइल नंबर या आपके घर,दोस्त के मोबाइल नंबर भी रिचार्ज कर सकते हो और इससे आप अच्छा खासा पैसा भी बचा सकते हो ऑफर के माध्यम से।
Airtel Thanks App पर रिचार्ज नहीं यहां पर डीटीएच, पोस्टपेड, ब्रॉडबैंड, इलेक्ट्रिसिटी बिल या फिर किसी को पैसा भेजना हो यह सब भी होता है, इसके बाद आप इंसुरेंस, पानी का बिल लैंडलाइन और डाटा कार्ड का रिचार्ज कर सकते हैं तो यहां पर बहुत सारे सर्विसेस दिया गया है जिसका आप लाभ उठा सकते हो आप।
Airtel Thanks App Par Account Kaise Banaye – यहां पर आप एक बात का ध्यान रखें एयरटेल पेमेंट बैंक का नाम बदलकर एयरटेल थैंक्स एप रखा गया है इसमें कंफ्यूज मत होइए तो चलिए आप बताता हूं इसमें आप अकाउंट कैसे बना पाएंगे-
Read More – बाइक से पैसे कैसे कमाए? (जाने 5 नए तरीके)
Airtel Thanks App में अकाउंट कैसे बनाये?
Airtel Payments Bank (एयरटेल पेमेंट बैंक से पैसे कैसे कमाए) या Airtel Thanks App पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन पर गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें, और टाइप करें Airtel Thanks App और डाउनलोड करें नहीं तो आप इस लिंक पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Download होने के बाद Install पर क्लिक करें, जैसे ही इंस्टॉल हो जाए उसके बाद ओपन पर क्लिक करें ओपन पर क्लिक करने के बाद इसके नीचे Let’s Start का बटन दिखाई देगा।
और कुछ परमिशन भी मांगेगा तो इसमें Allow कर दो, आगे बड़े और Login करने के लिए आप अपने एयरटेल मोबाइल नंबर को एंटर कीजिए और Send OTP पर क्लिक करें।
अगर आप जिस भी स्मार्टफोन से अकाउंट बना रहे हो उसमें उस नंबर का सिम रहेगा तो यह ऑटोमेटिक आ जाएगा नहीं तो आप ओटीपी डालें
ओटीपी डालने के बाद Choose Language का एक विंडो खुलेगा उसमें आप अपनी भाषा को Select कीजिए और Next पर क्लिक करें।
आगे आपका इंटरेस्ट जैसे कि ट्रैवल, मूवीज, म्यूजिक दिखाई देगा उस पर टिक लगाये और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे।
इसके आगे Review Your UPI ID का एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको गेट स्टार्टेड पर क्लिक करना है और upi रजिस्ट्रेशन भी यहीं से कर लेना।
अब आपको यहां पर थोड़ा सा इंतजार करना है आपके एप्लीकेशन को तैयार होने तक एयरटेल थैंक्स एप यहां पर कुछ परमिशन को Allow करें और Done पर क्लिक करें। इन स्टेप्स को आप को फॉलो करना है एयरटेल थैंक्स एप पर अपना अकाउंट बनाने के लिए।
एयरटेल पेमेंट बैंक पर अकाउंट कैसे बनाये
एयरटेल पेमेंट बैंक से पैसे कैसे कमाए इसके लिए आपको एयरटेल पेमेंट बैंक पर अपना अकाउंट बनाना होता है, तो आप Airtel Thanks एप को ओपन करें और नीचे बैंकिंग का ऑप्शन दिखेगा आपको उसमें क्लिक करना है।
जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने और एक पेज ओपन होगा आपको अपना नाम, जन्म तारीख, पिन कोड, ईमेल आईडी, आईडी प्रूफ जैसे कि (आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड) यह सब आप अपलोड कर सकते हो।
इसके साथ ही आपका मोबाइल नंबर यह सब डालने के बाद आप यहां पर Continue में क्लिक करें
Note:- यहां पर आप एक बात का ध्यान रखें आप अपना आईडी प्रूफ की जगह पर ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, आधार कार्ड यह सब डॉक्यूमेंट भी डाल सकते हो
जब भी आप कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक Mpin डालना होगा (Mpin-मोबाइल बैंकिंग पर्सनल आईडेंटिफिकेशन नंबर) होता है। आपके बैंक खाते को सुरक्षा प्रदान करता है mpin।
MPin को वेरीफाई भी आपको करना है इसके लिए आप के मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाता है (ओटीपी क्या है? ओटीपी का फूल फॉर्म क्या है?) और यह AutoFill हो जाएगा इसके बाद एक और पेज ओपन होगा जिससे की रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल लिखा दिखाई देगा और इसके साथ आपका एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन हो जाएगा।
तो आप अपने जान लिया क्या चल पेमेंट बैंक क्या है और इसमें अकाउंट कैसे बनाएं अब मैं आपको बताऊंगा वह 5 तारीख का जिसके मदद से एयरटेल पेमेंट बैंक में पैसे कैसे कमाए यह जान पाएंगे।
रिचार्ज करके एयरटेल पेमेंट बैंक से पैसे कमाए
Airtel Payment Bank Se Paise Kaise Kamaye? आप अपने खुद का मोबाइल नंबर या घर का, या दोस्त किसी रिश्तेदार का भी एयरटेल मोबाइल नंबर का रिचार्ज कर सकते हैं
अगर आपके पास जियो,भीआई यह भी नंबर है तो आप यहां से रिचार्ज कर सकते हो इसमें आप कभी भी रिचार्ज करते हो तो ₹249 के ऊपर का मोबाइल रिचार्ज करने पर यहां पर आपको ₹40 तक कैशबैक मिल जाएगा और यह ₹40 का मोबाइल रिचार्ज आप किसी दूसरे का जब भी रिचार्ज करोगे तो यहां से कट जाएगा आपको वहां पर ₹40 कम देना होता है
अगर आप गांव में रहते हो तो आप एयरटेल का डिस्ट्रीब्यूटर ले सकते हो और यहां पर आपको ज्यादा कमीशन मिलेगा इसके साथ ही सिम कार्ड एक्टिवेशन, टॉप अप रिचार्ज करने पर कमीशन भी मिलेगा।
अगर आप एयरटेल का डिस्ट्रीब्यूटरशिप या एजेंट बनते हो तो आपको हर दिन 400 से ₹600 तक आसानी से कमा सकते हो यह सब काम करके जैसे कि –
- रिचार्ज करे (पॉस्टपेड, या प्रीपैड नंबर पर)
- DTH का रिचार्ज करे
- गैस,पानी,बिजली का बिल भरे
- broadband का रिचार्ज करे
- insurance का बिल जमा करे
मेरे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट भी पढ़े –
- गांव में पैसे कमाने के तरीके ~ गांव में पैसे कैसे कमाए
- गूगल से पैसे कैसे कमाए ~ गूगल से ऑनलाइन पैसे कमाने का 5 तरीके
- महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए | घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- कार से पैसे कैसे कमाए? | कार चलाकर पैसे कैसे कमाए 2021 में
- बाइक से पैसे कैसे कमाए? (जाने 5 नए तरीके)
Offer से पैसे कमाए पेमेंट्स बैंक से
एयरटेल पेमेंट बैंक से पैसे कैसे कमाए इसके लिए आप सबसे पहले एयरटेल पेमेंट बैंक को ओपन करें यानी एयरटेल थैंक्स एप को उसके बाद आप ऑफर का सेक्शन में जाइए यहां पर आपको बहुत सारे ऑफर मिलते हैं समय-समय पर जिसके जरिए आप उन सारे ऑफर को इस्तेमाल करके बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
जानते हैं कैसे? एयरटेल थैंक्स एप आपको सर्विसेस में क्लिक करना है जहां पर Manage Account है उसके नीचे और अब आपको भी Offer का ऑप्शन दिखाई देगा इसे क्लिक जैसे ही आप करेंगे उसके बाद एक नया पेज खुलेगा और इस पेज में आपको कई सारे ऑफर दिखाई देंगे आप अपने पसंदीदा ऊपर को सिलेक्ट करके उस ऑफर का लाभ ले सकते हैं।
हो सकता है आपको यह तरीका जो मैंने आपको बताया उतना अच्छा ना लगे लेकिन मैं अपने कई सारे दोस्तों को देखता हूं और इस तरीके से हर दिन 100 से ₹150 आसानी से कमा लेते हैं।
Refer And Earn करके यहाँ से पैसे कमाए
जी हां एयरटेल पेमेंट बैंक में भी यह ऑप्शन दिया गया है जिसकी मदद से एयरटेल पेमेंट बैंक से पैसे कमा सकते हैं
आपको क्या करना है यह जान लीजिए सबसे पहले आप एयरटेल थैंक्स के होम पेज पर जाने के बाद नीचे More के Icon पर क्लिक करें जैसे ही आप क्लिक करेंगे उसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहां पर आपको देखना है Refer And Earn का ऑप्शन और उस पर क्लिक करना है।
जैसे ही आप यहां पर क्लिक करेंगे एक दूसरा पेज खुल जाएगा आपको नीचे दिया गया Start Referring Now इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इसके बाद आप इस लिंक को व्हाट्सएप, फेसबुक, टि्वटर, युटुब कहीं पर भी रेफर कर सकते हो आपके द्वारा भेजे गए इस मैसेज के लिंक से कोई भी पहली बार एयरटेल थैंक्स एप को डाउनलोड करता है तो एयरटेल पेमेंट बैंक में आपको ₹50 का मिलेगा।
अगली बार कोई भी रिचार्ज करें वहां पर आपको छूट मिल जाएगा ₹50 का इस तरीके से आप एयरटेल पेमेंट बैंक जानी एयरटेल थैंक्स एप को शेयर करके प्रतिदिन ₹200 से 300 रुपया आसानी से कमा सकते हो।
200 से ₹300 कमाने के लिए आपको करीब 5 लोगों का इसमें डाउनलोड करना होता है और उसके बाद एयरटेल थैंक्स को इस्तेमाल करना है
एयरटेल पेमेंट बैंक में पैसे कैसे डाले?
एयरटेल पेमेंट बैंक में पैसे कैसे डालें? इसके लिए सबसे पहले आप एप्लीकेशन के होम पेज पर जाइए और नीचे बैंकिंग का ऑप्शन दिखाई देगा आपको वहां पर क्लिक करना है।
जैसे ही आपके सामने बैंकिंग का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे उसके बाद Add Money के ऑप्शन पर क्लिक करें अब आपको एयरटेल पेमेंट बैंक का सेविंग अकाउंट में कितना रुपए ऐड करना है।
जितना भी आपको ऐड करना है उसे डालें इसके बाद आपके सामने पेमेंट पेज आएगा आप यहां पर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग यूपीआई, गूगल पे, या फोन पे के माध्यम से भी पैसा ऐड कर सकते हैं।
यहां पर आप एक बात का जरूर ध्यान रखें अगर आप Savings अकाउंट में पैसा ऐड करते हैं तो उसके ऊपर आपको 6% का इंटरेस्ट भी मिलता है, आपने जितना भी रुपए का पैसा जमा किया एयरटेल पेमेंट बैंक में वह खाते में ऐड हो जाता है तुरंत और इसके लिए आपको मैसेज या ईमेल भी आता है।
Airtel Payment Bank ke Kya Fayde Hain
एयरटेल पेमेंट बैंक का क्या-क्या फायदा है? यहाँ मैं आपको बताता हूं एयरटेल ने अपना Airtel Safe Pay निकाला है जिससे कि आपका पैसा और भी जय सुरक्षित रहता है, और यह आपके बिना अनुमति के पैसा यहां से नहीं निकाला जा सकता है।
इसके साथ ही आप यहां से शॉपिंग, रिचार्ज, पैसे का ट्रांसफर, डीटीएच का रिचार्ज, पानी और बिजली का बिल भी जमा कर सकते हैं और यहां पर आपको एक अच्छा खासा कैशबैक भी मिलता है।
आपकी दोस्त रिश्तेदार किसी को भी पैसों की जरूरत हो तो आप अपने अकाउंट से पैसा ट्रांसफर करने का भी सुविधा मिलता है
इसके साथ ही आपको एक Digital मास्टर कार्ड मिलता है, जो कि डिजिटल है एक डेबिट कार्ड जैसा ऑनलाइन कहीं पर भी उपयोग कर सकते हैं।
Airtel payment bank se aadhar Card se paise kaise nikale?
एयरटेल पेमेंट बैंक से आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले? अगर आप भी चाहते हो अपना आधार कार्ड से एयरटेल पेमेंट बैंक से पैसा निकालना तो आपको किसी नजदीकी एयरटेल पेमेंट बैंक रिटेलर के पास जाना है। आधार कार्ड लेकर आप नजदीकी एयरटेल रिटेलर के पास जाइये वो आपको पैसे निकल कर दे सकता है बस शर्तें आपके अकाउंट पर उतना पैसा होना चाहिए जितना कि आप निकलना चाहते हो।
Airtel Bank kahan per hai
एयरटेल बैंक कहां पर है इसे जानने के लिए आप अपने स्मार्टफोन में गूगल मैप को ओपन करें, ओपन करने के बाद वहां पर टाइप करें “Airtel Payment Bank Near Me” और लोकेशन को ऑन करें इसके बाद आपके नजदीकी जो भी एयरटेल पेमेंट बैंक होगा वो सब दिखाई देगा आप किसी भी एक लोकेशन पर जा सकते हैं।
Account Opening Commission कितना होता है?
अगर आपके पास एयरटेल बैंकिंग प्वाइंट है और आप किसी एक कस्टमर को सेविंग्स बैंक अकाउंट ओपन करते हो तो उसके बदले आपको ₹120 मिलता है।
मेरा राय
तो दोस्तों आज की आर्टिकल में मैंने आपको बताया एयरटेल पेमेंट बैंक क्या है? एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट कैसे बनाये? और इसके साथ ही ऐसा 5 तरीके बताया है जिसकी मदद से एयरटेल पेमेंट बैंक से पैसे कैसे कमाए यह आप जान सकते हो। उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट पढ़ने के बाद अच्छा लगा होगा अगर कुछ सवाल है तो कमेंट करना ना भूलें पोस्ट अच्छा लगा तो शेयर जरूर करें।
कीपैड वाले – Jio Phone se Online Paise Kaise Kamaye – 1000 रुपया प्रतिदिन 2023 में
Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye 2023 में? सुनने में थोड़ा अजब नहीं लगता है, जहां पर हरकोई स्मार्टफोन से पैसे कैसे कमाए? यह जानना चाहते हैं, लेकिन वहीं पर बहूत लोग गूगल पर यह सर्च करते हैं जिओ फोन से पैसे कैसे कमाया जाता है? और उसके बाद आपको जो बात बताया जाता है,…
IPL Match Live कैसे देखें? ~ 2021 में बेस्ट तरीका
IPL Season 14 का 2nd Phase बस शुरू होने की कगार पर है, ऐसे में हर एक क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक त्यौहार आ रहा है। जिसमे मेरे बहुत सारे भाइयों को यह जानकारी चाहिए Free me Live IPL Match kaise dekhen? तो आज में आपके लिए यह पोस्ट लेकेर आया हूँ इस पोस्ट को…
Jio का Number कैसे निकाले? ~ 3 तरीके से Jio Ka Number Nikale
jio Sim ka number kaise nikale जब मैं यह ढूंढ रहा था Google पर जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले तो मुझे Google में जो Search Result दिखाई दिया। और उसमें बताया जा रहा था कि आप Ussd Code के माध्यम से यह पता कर सकते हैं, और वह Ussd Code था यह *1# और…
Mobile में Hindi Typing कैसे करें?
Mobile में Hindi Typing कैसे करें? भारत एक भाषाओं का घर है, जहां पर 100 से भी ज्यादा भाषाएं बोली जाती है। और इनमें से कुछ मातृभाषा है हिंदी, बंगाली, मराठी, तेलुगू , तमिल, उर्दू, गुजराती, भोजपुरी, कनाडा, ऑडिया, पंजाबी, राजस्थानी, छत्तीसगढ़ी, मैथिली और भी बहुत सारे भाषा। पूरे भारत की बात किया जाए तो…
Ifsc Code क्या है और Ifsc Code कैसे पता करे?
मेरा बेटा दिल्ली में पड़ता है उसे अभी पैसों की जरूरत है, और मुझे उसे पैसा भेजना है कि तभी मैंने देखा मेरे पास तो IFSC CODE नहीं है क्या आपको भी यह दिक्कत होता है। तो आज मैं आपके लिए इस पोस्ट में बताने वाला हूं ifsc code क्या है? और ifsc code कैसे…
Instagram Private Account की Post कैसे देखें ~ 3 तरीके से जाने
दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा Instagram Private Account की Post देखने का 3 तरीका वैसे देखा जाए तो इंटरनेट में आपको बहुत सारे Content इस पर मिल जाएगा, लेकिन वहां पर जो तरीका बताया जाता है उनमें से कुछ तरीका अगर आप Follow करते हैं तो आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक भी…
मेरा नाम Uttam है, मैं इस ब्लॉग का फाउंडर और कंटेंट राइटर भी हूं।इस ब्लॉग को बनाने का मुख्य कारण हिंदी भाषा जानने और पढ़ने वाले लोगों के लिए है हिन्दी में जानकारी मिल सके। यहां पर आपको इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करता रहूंगा जैसे की आपको शिक्षा, कंप्यूटर, तकनीकी और ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, ऑफलाइन पैसे कैसे कमाए, इससे जुड़े हर तरीके का जानकारी हिंदी भाषा में मिलेगा।
I learned a lot from your post, thank you