Amazon par Account Kaise Banaye – तो दोस्तों आज में आपके लिए लेकर आया हूँ एक और नया पोस्ट जिसमे में आपको बताऊँगा अमेज़न क्या है? अमेज़न अकाउंट कैसे बनाएं? लेकिन उससे पहले थोड़ा जान लेते है Amazon के बारे में यानि अमेज़न क्या है? और क्या काम करता है? तो चलिए जानते है.
Amazon क्या है?
Amazon एक बहुत बड़ा ई-कॉमर्स साइट है,जहां पर आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हो घर बैठकर। यह दुनिया भर में फैला हुआ है, जैसे कि भारत, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, चाइना, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, मेक्सिको, नीदरलैंड, सिंगापुर, यूनाइटेड किंगडम, USA इसके साथ-साथ और भी कई देशों में।
इसके साथ ही यह दुनिया का सबसे बड़ा इकॉमर्स प्लेटफॉर्म में जहां पर हर एक घंटा में लाखो लोग शॉपिंग करने के लिए ऑनलाइन आते हैं।
Amazon का इतिहास
History Of Amazon – अमेज़न एक अमेरिकन मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है। जो ई-कॉमर्स, क्लाउड कंप्यूटिंग, डिजिटल स्ट्रीमिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करता है यह दुनिया का टॉप फाइव टेक्नोलॉजी कंपनी में आता है जिसमें गूगल, apple, माइक्रोसॉफ्ट और फेसबुक भी शामिल है। जैफ बेजॉस के द्वारा जुलाई 1994 को अमेज़न का स्थापना किया गया था।
और पढ़े:- गूगल क्या है? और कैसे बना इतनी बड़ी कंपनी? और किसने बनाया Google को
Amazon अकाउंट कैसे बनाएं?
अब चलिए जानते है amazon par account kaise banate hai में आपको दो तरीका से बताऊँगा पहला तरीका यह रहा –
तो मोबाईल से अमेज़न अकाउंट बनाने के लिए बताया गया Seps को फॉलो करें –
1. Download करें Amazon App को Google Play Store से
Download करें Amazon App को Google Play Store से नहीं तो यहां क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हो Download Amazon App.
डाउनलोड करने के बाद आप इंस्टॉल(install) पर क्लिक करे, और इंस्टॉल होने पर Open पर क्लिक करे।
2. Sign in Amazon
Amazon App Open होने के बाद आपको ऐसा Sign In Page दिखाई देगा
ऐसा पेज अगर दिखाई दिया तो New to Amazon.in? Create an Account पर क्लिक करे। और नहीं तो आप Amazon के Home Page पर जाए जो की कुछ ऐसा दिखाई देता है।
नहीं तो आप ऊपर दिखाया हुआ चित्र जैसा पेज आए होंगे तो इसमे आपको यह करना है की Add To Cart के साइड पर Sign In पर क्लिक करे और नहीं तो Amazon. In के साइड पर hamburger menu icon पर क्लिक करे तो आपको Hello, Sign In का ऑप्शन दिखाई देगा।
2. अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाईल नंबर,और पासवर्ड दर्ज करें
सबसे पहले Name की जगह पर अपना पूरा नाम डालें नाम और टाइटल जैसे कि Rahul Gupta
आपके पास जो भी मोबाइल नंबर है उसे दर्ज करें. और साइड में देख ले IN +91 है की नहीं अगर नहीं है तो उसे सही करें और मोबाइल नंबर दर्ज करें
E-Mail(Optional) की जगह आपके पास अगर कोई ईमेल आईडी है तो उसे दर्ज करे। लेकिन अगर नहीं है तो भी चलेगा उसे छोड़ दें उस जगह पर कुछ भी दर्ज ना करें। अगर आप नहीं जानते हो Email id kaise banaye तो यहां क्लिक करें।
Set Password मैं आप अपना पासवर्ड डालें जो कि 6 कैरेक्टर से ज्यादा होना चाहिए। और Verify Mobile Number पर क्लिक करे।
3. Mobile Number को Verify करें otp से
अब आपके आपके मोबाईल नंबर पर आया हुआ OTP को यहाँ पर डालना है।
अपने जो भी मोबाइल नंबर दर्ज किया था उस पर एक ओटीपी(One Time Password) आया रहेगा उसे दर्ज करें।
अगर ओटीपी नहीं आया तो मोबाईल नंबर चेक कर ले एक बार और Resend OTP पर क्लिक करें।
OTP आने पर उसे दर्ज करे और Create Your Amazon Account पर क्लिक करे।
तो यह आपका बन गया Amazon Account Kaise Banaye 2021 में इस तरीके से आप बना सकते हो अमेज़न अकाउंट। लेकिन इसमे आपको अपना Address भी जोड़ना है तो इसके लिए आगे की प्रोसेस को फॉलो करे.
4. अपने घर/ऑफिस का Address को डालें Amazon पर
Amazon par apna Address add kaise kare? अपने अकाउंट तो बना लिया लेकिन जब भी कोई ऑनलाइन कुछ खरीदेंगे तो वो सामान जाएगा कहाँ यानि आपको आपके अकाउंट पर Address को जोड़ना है तभी कोई सामान आपके घर/ऑफिस तक पहुंचेगा। तो चलिए जानते है
सबसे पहले आप अपने अमेज़न के होम पेज पर Amazon.in के साइड पर Hamburger menu icon/Three Line पर क्लिक कीजिए।
क्लिक करने के बाद आपको बहोत सारे ऑप्शन दिखाई देगा (your orders, subscribe and save, login and security, manage addresses) जहां पर आपको manage Address पर क्लिक करना है
क्लिक करने के बाद अब आपको Add a New Address पर क्लिक करना है और इसके साथ ही एड्रेस का फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसे आपको सही से भरना है।
- Full Name – Add a New Address पर सबसे पहले आप अपना पूरा नाम डालें Full Name की जगह पर।
- Mobile Number – 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- Pin Code – अब जहां पर रहते हो वहां का पिन कोड डालें
- House No – House Number,Building,Company,Apartment के नंबर या नाम दर्ज करें।
- Area – area, Colony, street, village, sector डाले।
- Near Landmark – Landmark की जगह पर आपका नजदीकी कुछ खास हो जैसे कि अपोलो हॉस्पिटल, नियर शिव मंदिर, प्राइमरी स्कूल, कॉलेज मस्जिद तो आप डाल सकते हो, जैसे की मार्केट, ऐसा कुछ की वहाँ वही एक ही मौजूद है।
- Town/city – टाउन और सिटी की जगह पर अगर आप टाउन या सिटी में रहते हो तो दर्ज करें,और नहीं तो आपका पुलिस स्टेशन जहां है उस जगह का नाम भी डाल सकते हो।
- Select State – आगे आपको स्टेट को चुनना है आप कौन सा स्टेट में रहते हो Select State पर क्लिक करके दर्ज करें। जैसे कि मैं मुंबई में रहता हूं तो मैं महाराष्ट्र पर क्लिक करूंगा।
- Select an Address Type – एड्रेस टाइप में यहां पर दो ऑप्शन दिया जाता है Home Address के लिए सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक डिलीवरी मिल सकता है। लेकिन अगर आप ऑफिशियल या कमर्शियल एड्रेस को चुनते हैं तो सुबह 10:00 बजे से शाम के 6:00 बजे के अंदर आपको डिलीवरी मिलेगा। तो आपके हिसाब से सेलेक्ट कीजिए चाहे तो होम को सेलेक्ट कीजिए और नहीं तो कमर्शियल एड्रेस को भी चुन सकते हो।
यह सब हो जाने के बाद अब आपको नीचे Add Address पर क्लिक करना है जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपका यह एड्रेस Save हो जाएगा।
5. Amazon पर Payment Method add कैसे करे
अमेज़न अकाउंट पर Payment Option Add करने के लिए सबसे पहले आप अमेज़न के होम पेज पर जाएं और साइड में 3 लाइन पर क्लिक करें।
क्लिक करने के बाद Account Settings के नीचे आपको amazon pay का ऑप्शन दिखाई देगा थोड़ा सा स्क्रोल करें और Manage Payment Option पर क्लिक करें।
Manage Payment Option पर क्लिक करने के बाद वहां पर आप अपना डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके पेमेंट मेथड add कर सकते हो।
जहां पर आप अपने डेबिट कार्ड के ऊपर लिखा गया नाम,नंबर और एक्सपायरी डेट को दर्ज करके पेमेंट ऑप्शन को सक्सेसफुली ऐड कर सकते हो।
Website से Amazon अकाउंट कैसे बनाएं
How to Create an Amazon Account Through the Website – वेबसाइट के माध्यम से अमेज़न अकाउंट बनाने के लिए आप अपने मोबाइल या डेक्सटॉप / लैपटॉप में जाइए गूगल क्रोम ओपन कीजिए और सर्च बार में टाइप कीजिए amazon.in और Enter दबाएं।
अब आपको राइट साइड पर Hello!Sign In का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिए करने के बाद आपके सामने और एक नया पेज ओपन होगा उसके नीचे Create Your Amazon Account लिखा होगा उस पर क्लिक कीजिए। उसके बाद आप ऊपर बताया हुआ इस स्टेप से फॉलो करें
तो अब आप Amazon Account Kaise Banate Hain 2021 में यह अब जान चुके हो।
यह भी पढ़े – Amazon से पैसे कैसे कमाए जानिए 5 आसान तरीका
Amazon अकाउंट बनाने का फायदे
Benefits of creating an Amazon account – अमेज़न अकाउंट बनाने का सबसे ज्यादा लाभ मिलता है जब कोई ऑनलाइन शॉपिंग करता है, जैसे की मुझे एक router चाहिए तो अभी मुझे घर से बाहर जाना पढ़ेगा, उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए साथ ही उस सामान का जितना price/दाम है वो मुझे दुकानदार को भी देना है।
लेकिन अगर में ऑनलाइन खरीदता हूँ तो उससे भी कम दाम पर मिलने का ज्यादा ज्यादा चांस होता है, और ऊपर से cashback भी मिलता है कभी कभी। तो इस हिसाब से भी ऑनलाइन शॉपिंग करना एक लाभजनक सौदा है।
आजकल Amazon अपना प्राइम मेंबरशिप के जरिए Same Day Delivery का भी ऑप्शन दे रहा है, अगर आपके पास प्राइम मेंबरशिप है तो आप इसका लाभ ले सकते हो।
✔ Amazon Affiliate Account कैसे बनाएं
Jio Phone में Amazon Account कैसे बनाए
Jio Phone पर Amazon Account बनाने के लिए सबसे पहले अपने Jio Phone का Data को ऑन कीजिए उसके बाद आप जिओ फोन के ब्राउजर पर जाए, जाने के बाद सर्च कीजिए Amazon पहले लिंक पर क्लिक करें यानि Amazon.in पर। क्लिक करने के बाद आप अमेज़न के होम पेज पर।
होम पेज पर पहुंच जाओगे जाने के बाद amazon.in के साइड में 3 Line पर आपको क्लिक करना है, क्लिक करने के बाद Account पर क्लिक करना है, अब Create Account. New To Amazon पर क्लिक करे। आगे की जानकारी के लिए ऊपर दिया गया स्टेप्स को फॉलो करे
ज्यादा जानकारी के लिए आप इस विडिओ को देख सकते हो
तो अपने देखा की कैसे आप अपने Jio Phone Amazon Account Bana Sakte Ho.
Amazon Account Kaise Banaye Pdf
अगर आप पढ़ना चाहते हो पीडीएफ के रूप में अमेजॉन अकाउंट कैसे बनाएं तो इस लिंक पर क्लिक करके पीडीएफ डाउनलोड करें और जब भी मान जाए तब पड़े Download pdf Link
✔Jio का Number कैसे निकाले? ~ 3 तरीके से Jio Ka Number Nikale
How to Register Amazon in hindi
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र ओपन करें और टाइप करें amazon.in और enter प्रेस करे। अब आपको राइट साइड पर Hello!Sign In का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिए करने के बाद आपके सामने और एक नया पेज ओपन होगा उसके नीचे Create Your Amazon Account लिखा होगा उस पर क्लिक कीजिए. आगे की जानकारी के लिए ऊपर के लिखा गया पोस्ट को पूरा पढ़े।
मेरा राय
तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैंने आपको बताया कि आप Amazon Account kaise Banate Hai mobile से और website के माध्यम से साथ ही अपना एड्रेस को भी ऐड कर सकते हो। अगर आपको पेमेंट ऑप्शन भी ऐड करना हो वह भी मैंने बताया तो आज का यह पोस्ट कैसा लगा, अगर कुछ पूछना हो या कुछ और जानकारी चाहिए कमेंट करके जरूर बताएं
☑ My Jio app से Jio Sim me Data Loan कैसे ले?
अगर आपको सुनना है की Amazon Account kaise Banaye तो आप इसे Spotify के माध्यम से सुन सकते हो.
मेरा नाम Uttam है, मैं इस ब्लॉग का फाउंडर और कंटेंट राइटर भी हूं।इस ब्लॉग को बनाने का मुख्य कारण हिंदी भाषा जानने और पढ़ने वाले लोगों के लिए है हिन्दी में जानकारी मिल सके। यहां पर आपको इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करता रहूंगा जैसे की आपको शिक्षा, कंप्यूटर, तकनीकी और ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, ऑफलाइन पैसे कैसे कमाए, इससे जुड़े हर तरीके का जानकारी हिंदी भाषा में मिलेगा।