में कमा सकता हूँ तो आप क्यूँ नहीं, जी हाँ आज में आपको ऐसे 5 सरल तरीका बताऊँगा जहां कोई भी Amazon Se Paise Kaise Kamaye यह जान सके।
हम सभी को पता है कि आज अमेज़न कितने बड़ी कंपनी है, और यह सिर्फ भारत में नहीं बल्कि अलग-अलग 18 देशों में फैला हुआ है, तो यहीं से अब उम्मीद लगा सकते हो इस कंपनी के बारे में।
ट्रिलियन डॉलर की कंपनी है अमेज़न और कुछ दिन पहले तक अमेज़न के मालिक जैफ बेजॉस दुनिया के सबसे अमीर इंसान भी थे अभी वह दूसरे नंबर पर है।
amazon में 8 लाख लोग काम करते हैं पूरे विश्व में, और भारत में 1लाख लोग अमेज़न में नौकरी करता है यह तो है डायरेक्ट कंपनी में काम लेकिन बहोत सारा ऐसा काम होता है जो की आप अमेज़न के साथ जुड़कर कर सकते हो। आज आपको वो 6 तरीके बताऊँगा जहां से आप Amazon से पैसे कैसे कमाए? इसके बारे में जान पाएंगे।
अमेज़न से पैसे कमाने का तरीके
वैसे तो आपको इंटरनेट पर बहोत सारे जानकारी मिल जाएगा अमेज़न से पैसे कमाने का तरीके के बारे में , लेकिन में आपको ऐसा कुछ तरीका बताने की कोसिस करूंगा जिसके मदद से आप महिना कुछ पैसा कमा सकते हो।
इसमे सबसे लोकप्रिय है Amazon Affiliate जिसके बारे में आपको आगे बताऊँगा। और आप अमेज़न के साथ कैसे काम कर सकते हो यह जानकारी भी दूंगा।
कैसे आप प्रतिदिन Amazon का प्रोडक्ट delivery करके आप महिना 50,000 कैसे कमा सकते हो यह आप आगे जान पाओगे। तो चलिए जानते है
Amazon से पैसे कैसे कमाए
2021 में Amazon से पैसे कैसे कमाए? इसके लिए आज में आपको यह 5 तरीका बताऊँगा यह रहा लिस्ट
- Amazon Affiliate Marketing से पैसे कमाएं
- Product Sell करके पैसे कमाए
- Delivery Boy का काम करके Amazon से पैसे कमाए
- Amazon Mtrunk
- Amazon Data Entry का काम करे
1. Amazon Affiliate से पैसे कैसे कमाए?
अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Amazon Affiliate Account बनाना होगा जो कि बहुत ही आसान है और यह अकाउंट कोई भी बना सकता है।
☑ Amazon Affiliate Account बनाने के लिए यहाँ क्लिक करे.
Amazon एफिलिएट क्या है? इसके बारे में थोड़ा सा जानकारी आपको होना चाहिए अमेज़न एक इकॉमर्स प्लेटफॉर्म है जहां पर ऑनलाइन कोई भी सामान को खरीदा जा सकता है।
इसी तरह अमेज़न पर जो भी प्रोडक्ट को लिस्ट किया गया है, अगर आप उनमें से किसी भी प्रोडक्ट को सेल करने में मदद करते हो तो Amazon आपको 1% से 10% तक उस प्रोडक्ट का कमीशन देता है। और इस तरीके को एफिलिएट मार्केटिंग कहा जाता है।
एफिलिएट अकाउंट बनाने के बाद आप वहां पर कोई भी प्रोडक्ट को यूट्यूब, ब्लॉग, वेबसाइट, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप इस पर कॉन्टेंट पब्लिश कर सकते हो।
उस प्रोडक्ट के बारे में लोगों को बता सकते हो, अगर लोगों को अच्छा लगा और लोग आपके दिया हुआ लिंक से उस सामान या फिर कोई भी सामान खरीदें 1 दिन के अंदर तो आपको उसका कमीशन मिलता है और वैसे ही ₹1000 होने पर दूसरे महीना में आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करता है Amazon.
अगर आपको यह पढ़कर समझ नहीं आया Amazon Affiliate Programme किया है? और अमेज़न एफिलिएट से पैसे कैसे कमाए? तो आप इस वीडियो को देख सकते हो
तो आप भी एफिलिएट मार्केटिंग से महीना ₹50000 कमा सकते हैं। तो यह था Amazon से पैसे कमाने का पहला तरीका अब जानते हैं दूसरा तरीके के बारे में
2. Amazon पर सामान बेचेकर पैसे कमाए
कैसे में इस तरीके से महिना 30000 रुपया कमाता हूँ आप भी जानिए-
कोविड-19 के कारण बहोत सारा ऑफलाइन बिजनेस खत्म ही हो गया लेकिन जिसने भी ऑनलाइन मैं अपना प्रोडक्ट सेल किया उसने लाखों रुपए मुनाफा कमाया ठीक उसी तरह आप भी इसका लाभ उठा सकते हैं।
आप चाहे गांव में रहते हो या फिर शहर में आपके नजदीकी जो भी सामान आपको दिखे उसे आप एक बार ऑनलाइन अमेजॉन पर चेक करके जरूर देख सकते हैं।
ऐसा भी बहुत सारा सामान आपको देखने को मिल जाएगा जहां पर आपको ऑफलाइन कम दाम पर मिल रहा है आप उस प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल कर सकते हो।
मेरा कहानी –
यह बात 2020 का है जब मेरा मोबाइल पर (टेंपर्ड ग्लास/स्क्रीन गार्ड) टूट गया था तो मैंने ऑनलाइन सर्च किया जो कि मुझे करीब करीब 250 रुपया का दिखाई दिया।
और मैंने ऑफलाइन भी जानकारी ली कुछ दुकान से तो मुझे यह 50 रुपया का पड़ा तो मैंने सोचा कि क्यों न इसे ऑनलाइन बेचा जाए मैंने उस दुकानदार से 10 पीस लेकर अपने पास रखा।
और उसे प्रोडक्ट को अमेज़न पर लिस्ट किया। 2 महीना बाद मुझे वहां अमेज़न से सेल मिलना शुरू हुआ, और धीरे-धीरे यह बढ़ता रहा।
आज मैं होलसेल पर स्क्रीन गार्ड अपने पास मंगा लेता हूं China Market से उसके बाद उसे ऑनलाइन ज्यादा दाम में बेचता हूँ। और यह सब में खुद कर लेता हूँ।
June 2021 इस महिना मैंने 37000 रुपया मुनाफा कमाया, तो आप भी ऐसे करके अमेज़न से घर बैठे पैसे कमा सकते हो।
और पढ़े-
☑ महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
☑ मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए
☑Bank Se Paise Kaise Kamaye महिना 50000 रुपया
3. Product का Delivery करके अमेज़न से पैसे कमाए 2021 में
जैसे की हम सभी जानते हैं अमेज़न से जब भी कोई कस्टमर कोई भी प्रोडक्ट खरीदता है, तो उस कस्टमर तक पहुंचाने के लिए प्रोडक्ट को बहुत सारे तरीके होता है।
इनमें से एक तरीका है डिलीवरी बॉय का जो कि अमेज़न वेयरहाउस से उस प्रोडक्ट को लेकर जिस भी कस्टमर ने खरीदा था उस तक पहुंचाना होता है, और इसके लिए आपको Amazon अच्छा पैसा देता है।
इस तरीके से आप महिना Delivery Boy का काम करके प्रतिदिन 500 से ₹700 तक कमा सकता है।
लेकिन आप इससे भी ज्यादा कमा सकते हैं अगर आप Amazon से कुरियर फ्रेंचाइजी लेते हो तो। अगर आपके एरिया में अमेज़न का कुरियर फ्रेंचाइजी नहीं होगा तो आपको यह आसानी से मिल सकता है।
या फिर जो भी फ्रेंचाइजी है वो सही से काम नहीं कर रहा है और आप अप्लाई करते हैं तो भी आपको भी यह मिल सकता है।
अगर आपको अमेज़न कुरियर फ्रेंचाइजी मिल जाता है तो आप यहां से महीना 50000 से ₹100000 तक आसानी से कमा सकते हैं घर बैठे।
बस आपको दो-तीन लोग ढूंढना है, जो कि अपने बाइक के मदद से सामान को उस कस्टमर तक पहुंचा दें जिन्होंने आर्डर किया है अमेज़न से। आप उन्हे महिना सैलरी पर रख सकते हो और आपको पूरा management देखना होगा। यह रहा लिंक Amazon Courier
ऐसे अपने अमेज़न से गांव में पैसे कमाने के तरीके ढूंढ सकते हो और लोग भी ऐसे ही तरीके से पैसे कमा रहे हैं।
4. Amazon mTurk में शामिल होकर पैसे कमाए
“Amazon Mechanical Turk” के नाम से इस कार्यक्रम को चलता है। जैसे की हम सभी जानते हैं या अमेज़न पर होने वाले बहुत सारे काम टेक्नोलॉजी पर निर्भर करता है।
लेकिन आज भी ऐसे बहुत सारे काम होता है जो कि एक इंसान ही कर सकता है, जैसे कि सही प्रोडक्ट को ढूंढना, कौन सा प्रोडक्ट सही है और कौन सा सही नहीं? इसे जांच करना जो कि कंप्यूटर या किसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा संभव नहीं होता है।
Amazon Mturk Members Amazon और अमेज़न के साथ जुड़ा हुआ कंपनी के लिए काम करते है। अगर काम की बात किया जाए तो – data analysis, data transcription, find duplicate product, social media management, creating video और इसके अलग और भी बहूत काम करते हैं।
अगर आपको ऐसा काम करने में पसंद आता है तो आप जोड़ सकते हैं और अमेजॉन से पैसे भी कमा सकते हैं।
5. Data Entry का काम करे Amazon में
वैसे तो अमेज़न Data Entry का कोई भी काम ऑफिशियल तरीके से नहीं निकलता है, लेकिन अमेज़न से जुड़ा हुआ बहुत सारी कंपनियां ऐसा काम करने के लिए आपको पैसा देता है। तो आप उन कंपनियों से जुड़कर अमेजॉन में डाटा एंट्री का काम कर सकते हो और घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते हो।
मेरा राय :-
तो दोस्तों अब आप जान गए होंगे कि Amazon से पैसे कैसे कमाए 2021 में और मैंने आपको यहां पर बताया है कि मैं कैसे पैसा कमाता हूं अमेज़न से तो आप भी उस तरीके को पढ़कर अपने हिसाब से और भी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। उम्मीद करता हूं आज का यह पोस्ट (How to Make Money With Amazon)आप को पढ़कर अच्छा लगा होगा, अगर अच्छा लगा है अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और कुछ जानना है इसके बारे में तो कमेंट करे।
मेरा नाम Uttam है, मैं इस ब्लॉग का फाउंडर और कंटेंट राइटर भी हूं।इस ब्लॉग को बनाने का मुख्य कारण हिंदी भाषा जानने और पढ़ने वाले लोगों के लिए है हिन्दी में जानकारी मिल सके। यहां पर आपको इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करता रहूंगा जैसे की आपको शिक्षा, कंप्यूटर, तकनीकी और ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, ऑफलाइन पैसे कैसे कमाए, इससे जुड़े हर तरीके का जानकारी हिंदी भाषा में मिलेगा।