Bank Se Paise Kaise Kamaye ~ महिना 50000 रुपया

पैसा कौन नहीं कमाना चाहता है? बैंक से पैसे कैसे कमाए इसके लिए हम सभी के पास सही जानकारी नहीं है? कुछ दिन पहले तक मेरे पास भी Bank Se Paise Kaise Kamaye पूरा जानकारी नहीं था, लेकिन इस पोस्ट को लिखने के लिए जब मैं रिसर्च किया तो में कुछ 5 तरीका नजर आया जहां से आप काम करके बैंक से महिना 50,000 रुपया तक काम सकते हो।

आज की समय में भारत मे जिस तेजी से बेरोजगारी दर बढ़ रहा है, लोग मोबाईल से सर्च कर रहे हैं गांव में पैसे कमाने के तरीके, गूगल से पैसे कैसे कमाए, और अगर महिला है तो महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए, और इसके साथ यह भी बैंक से पैसे कैसे कमाया जाता है? तो आज मे आपको इसके बारे मे पूरे बिस्तार से बताऊँगा। और आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ेंगे तो आप भी Bank se Paise Kama Sakte Ho.

हम सभी जानते है बैंक से नौकरी करके ही पैसा कमाया जाता है। यह तो सही है लेकिन भारत मे बैंक बहोत ज्यादा है और जनशक्ति भी ज्यादा लगता है इसीलिए अब बैंक कुछ काम प्राइवेट कंपनी को देता है (जैसे की सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी) और वो कंपनी से आप और मे अगर चाहे तो जॉब ले सकते है, या फिर कुछ काम करके पैसे भी कमा पाएंगे।

आज की बात किया जाए तो सरकारी बैंक से ज्यादा भरोसा लोग प्राइवेट बैंक पर दिखा रहे हैं, इसके चलते सर्विस अच्छा देने के लिए banks केई सारे जॉब ऑफर करती है उन लोगों के लिए, जो उतना ज्यादा पढ़े लिखे ना हो, और गांव मे रहते हैं।

लेकिन में आपको यहाँ पर सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी करने के लिए नहीं बताऊँगा, आपको यहाँ कुछ और जानने को मिलेगा जहां से आप 40-50 हजार रुपया आसानी से कमा लोगे। तो चलिए जानते हैं।

और पढ़े – Jio का Number कैसे निकाले? ~ 3 तरीके से Jio Ka Number Nikale

बैंक से पैसे कैसे कमाए – पूरी जानकारी हिन्दी में

बैंक से आप 15000 से लेकर 70,000 या उससे अधिक कमाई कर सकते हो और आपके पास कुछ योग्यता होना चाहिए, जैसे कि आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री हो इसके अलावा आपको इंटरनेट और कंप्यूटर के बारे में कुछ जानकारी भी चाहिए और इंग्लिश थोड़ा बहुत आता हो यानी मीडियम लेवल पर तो चल जाएगा आपके लिए।

अगर आपको यह सब आता है तो बैंक समय-समय पर नौकरी (IBPS PO etc.) भी निकलता है आप उनमें परीक्षा देकर बैंक के साथ काम कर सकते हो और अच्छा पैसा कमा सकते हो इसमें प्रमोशन भी होता है और इसमे आप बैंक मैनेजर भी बन सकते हो।

यह भी पढ़े – Jio Caller Tune कैसे सेट करे 2021 में? 5 आसान तरीका जाने

बैंक से पैसे कैसे कमाए

भारतीय रेलवे, भारतीय पोस्ट ऑफिस और बैंकिंग के क्षेत्र में ज़्यादातर जॉब निकलते हैं और बैंकिंग में आप चाहे तो सरकारी और नहीं तो प्राइवेट बैंक से नौकरी करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। कुछ इन तरीकों से आप बैंक से पैसे कमाए –

बैंक से पैसे कैसे कमाए जानिए 7 तरीका
  • बैंक मे करे नौकरी (सरकारी या प्राइवेट बैंक के साथ)
  • किसी भी बैंक के थ्रू एक स्पेसिफिक ब्रांच से आप मिनी बैंक खोल सकते हो।
  • इन्वेस्टमेंट करके बैंक से पैसे कमाए
  • क्रेडिट कार्ड सेल करके पैसे कमाए
  • एसबीआई यूथ फैलोशिप प्रोग्राम के साथ जुड़ा और महीना ₹15000 कमाए
  • किसी भी बैंक ब्रांच का हेल्पर बनकर पैसा कमाए
  • लोगों को लोन दिलाने में मदद करें और पैसे कमाए

ऊपर बताया गया इन 7 तरीकों से बैंक से पैसे कमा सकते हैं, यह सब तरीका भरोसेमंद है इसके माध्यम से आप पैसा कमा सकते हैं अगर आप अच्छे से काम करें तो।

गांव में पैसे कमाने के तरीके क्या क्या है जानिए

बैंक मे करे नौकरी (सरकारी या प्राइवेट बैंक के साथ)

Bank चाहे प्राइवेट है या सरकारी हर साल लाखों नौकरियां निकलता है आप इन सब जॉब्स में अप्लाई कर सकते हो और परीक्षा होने के बाद अगर आप सिलेक्ट होते हो तो आपको नौकरी मिल जाएगी।

बैंक नौकरियों के प्रकार:-

  1. Bank Clerk
  2. Bankruptcy Specialist
  3. Senior Bank Official
  4. Banking Associate
  5. Assistant Underwriter
  6. Personal Banking Manager
  7. Senior Banker
  8. Credit Analyst
  9. Associate Broker
  10. Bank Officer
  11. Fraud Specialist
  12. Loan Manager
  13. Portfolio Analyst
  14. Loan Officer

आप इन तरीकों से बैंक के साथ सरकारी या प्राइवेट में जुड़ सकते हो परीक्षा देकर यहां पर क्वालिफिकेशन आपके लिए ग्रेजुएशन के साथ इंग्लिश आना चाहिए और कंप्यूटर, इंटरनेट के बारे में जानकारी रहना चाहिए तो आप इन परीक्षा में बैठ कर इन सब एक पोस्ट के लिए परीक्षा देकर क्वालीफाई कर सकते हैं।

क्या यह सोच रहे हैं यह सब जॉब्स सभी बैंक के लिए क्या है? तो मैं आपको बता दूं सरकारी बैंक जैसे की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया हो या फिर प्राइवेट आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक सभी बैंक के लिए यह सब पोस्ट होता है और आप परीक्षा देकर क्वालीफाई करने के बाद इन सभी में नौकरी कर सकते हो।

IPL Match Live कैसे देखें? ~ 2021 में बेस्ट तरीका

इन जॉब मे 20,000 से लेकर 80000 तक हो महिना सैलरी हो सकता हैं, यह तो था सरकारी बैंक या प्राइवेट बैंक से कैसे पैसे कमाए तो चलिए अब मैं कुछ ऐसा तरीका बताता हूं जहां पर आपको थोड़ा बहुत इंग्लिश आता है या अब 12th या 10th पास हो तो भी आप बैंक के साथ जुड़ सकते हो और महीना 50000 तक कमा सकते हो तो चलिए जानते हैं।

Common Service Center खोलें और महीना ₹50000 कमाए

जैसे कि हम सभी जानते हैं भारत में एक ब्रांच किसी भी बैंक का बहुत सारे एरिया में मिलकर होता है, इसीलिए उस ब्रांच में बहुत कस्टमर हर दिन आते जाते हैं और इन सभी को संभालने के लिए कहीं पर सर्विस अच्छे से नहीं मिलता, तो कहीं पर सही से काम नहीं होता।

हम सबको जो भी छोटा काम होता है जैसे कि पैसे निकालना, पैसे जमा करना, पासबुक अपडेट, अकाउंट खोलना यह सब काम सभी बैंकों ने सी.एस.पी(CSP – Common Service Centre) को दे रखा है। यानी आप CSP सेंटर खोल कर यह सब काम कर सकते हैं बदले में आपको कमीशन मिलता है।

5 तरीके – एयरटेल पेमेंट बैंक से पैसे कैसे कमाए? जानिए हिंदी में पूरी जानकारी


CSP सीएसपी सेंटर जो चलाते हैं उन्हें हम बैंक मित्र से नाम से भी जानते हैं, इसके लिए आपको किसी एक अच्छे लोकेशन पर यानी जिस जगह में कॉमन सर्विस सेंटर नहीं है वहां पर आप सीएसपी सेंटर खोल सकते हो।

अगर जगह की बात करूँ तो आपके पास 100 से 150 फीट की जगह चाहिए, और इसके साथ एक कंप्यूटर या लैपटॉप एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन एक प्रिंटर की जरूरत होगी।

इसके साथ साथ ही आप अपने आसपास के एरिया में पानी का बिल मोबाइल का रिचार्ज डीटीएच रिचार्ज यह सब करके भी पैसा कमा सकते हो ज्यादा जानकारी के लिए गूगल पर सर्च कर सकते हो बैंक मित्र कैसे बने या फिर यूट्यूब में।

बैंक में इन्वेस्ट करें और पैसे कमाए

बैंक में इन्वेस्ट करके भी पैसे कमाया जा सकता है कुछ इस तरीके से जैसे कि आपके पास अगर कुछ पैसा है तो आप फिक्स्ड डिपॉजिट कर सकते हो जिससे कि 9 से 10 साल में जो भी पैसे अपने लगाया उसका डबल आता है। इसके अलावा बहुत सारे बैंक मैं शेयर खरीद सकते हो चाहे वह भारत का हो या विदेशों का।

Instagram Private Account की Post कैसे देखें ~ 3 तरीके से जाने

बैंक के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड सेल करें और पैसे कमाए

क्रेडिट कार्ड बेचकर Bank से पैसे कैसे कमाए? कुछ साल पहले तक इसका प्रचलन भारत में कम था लेकिन अगर आज की तारीख पर देखा जाए तो बहुत सारे लोगों के पास क्रेडिट कार्ड आपको देखने को मिलता है।

क्योंकि बैंक हर किसी का क्रेडिट कार्ड नहीं देता है सिर्फ जिनके पास ज्यादा पैसा है या बड़े-बड़े कंपनी पर नौकरी करते हैं बैंक उन्हीं लोगों को ढूंढता है वह और उनको क्रेडिट कार्ड ऑफर करता है।

इसीलिए बैंक समय-समय पर क्रेडिट कार्ड बेचने के लिए सेल्समैन ढूंढता है और आप यहां पर स्थाई तौर पर या फिर कमीशन बेसिस पर काम कर सकते हो आपको बस क्रेडिट कार्ड सेल करना है जितना ज्यादा क्रेडिट कार्ड सेल करोगे आपको उसके हिसाब से कमीशन मिलेगा।

SBI Youth Fellowship Program के साथ जुड़े और महीना ₹15000 तक कमाए गांव में रहकर

एसबीआई यूथ फैलोशिप प्रोग्राम के साथ गांव में जाकर समाज सेवा करना है, आप सोच रहे होगे कि कहीं आपको नेता तो नहीं बना दे जाएगा तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है मेरा दोस्त

यहां पर आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ मिलकर कैसे आप गांव का विकास करेंगे गांव का आगे लेकर जाना होगा इसे समाज सेवा कहते हैं यानी किसी एक गांव को कैसे आप आगे बढ़ाएंगे।

सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना है इस वेबसाइट पर SBI Youth Fellowship Program और आगे आपको ट्रेनिंग भी मिलेगा कैसे काम करना है और जब नौकरी मिलेगा आपको नौकरी मिलने के बाद महीना ₹15000 दिया जाएगा आने जाने के लिए अलग से पैसे दिए जाते हैं।

तो बैंक से पैसे कैसे कमाए? आपको इसके बारे में कुछ आइडिया हो गया है आप ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हो तो भी आप बैंक के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं आगे मैं आपको और भी बता रहा हूं आप पढ़ते रहिए।

WhatsApp से Train Live Status और PNR Check करने के लिए अपनाएं यह तरीका

तो बैंक से पैसे कैसे कमाए? आपको इसके बारे में कुछ आइडिया हो गया है आप ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हो तो भी आप बैंक के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं आगे मैं आपको और भी बता रहा हूं आप पढ़ते रहिए।

बैंक के हेल्पर बनें और बैंक से पैसे कमाए

Bank se Paise Kaise Kamaye एक बैंक को चलाने के लिए बहुत सारे सामान का जरूरत पड़ता है जैसे कि कागज, कलम इसके बाद प्रिंट करने का पेपर, रबर, नोटबुक, डायरी, अटेंडेंस खाता, स्टांप और यह बहुत ज्यादा मात्रा में जरूरत होता है आप इन सब का सप्लाई कर सकते हो बैंक में और बदले में वहां से पैसे कमा सकते हो।

लोगों को लोन दिलाने में मदद करें और बैंक के माध्यम से पैसे कमाए

जहां पर यह देखने को मिलता है पूरे भारत में अमीर लोग बैंक से लोन लेकर विदेश भाग जाते हैं वही पर गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए बैंक से लोन मिलना कितना कठिन है।

इसके चलते सरकार ने भी बहुत सारी स्कीम समय-समय पर लाता है, किसी भी बैंक के आसपास आपका घर है तो आप लोगों को भी पहचानते हो कि कौन कैसा है लोन लेकर लोन चुकाएगा या फिर नहीं आप उनके मदद कर सकते हो यानी बैंक और कस्टमर के बीच आप रह सकते हो।

और उसके बदले में कुछ छोटे अमाउंट आप ले सकते हो और ऐसे लोग कमा भी रहे हैं मान लीजिए 50,000 का लोन दिलाने में अगर आपने मदत किया तो आप ₹500 चार्ज कर सकते हो।

लोग 500 तो छोड़िए बहुत पैसा देते हैं बस आपको कम ही लेना है ताकि आपका भी कस्टमर बढ़ते रहें और नाम होता रहे तो बैंक से लोन दिलाने में मदद करें और Bank se paise kamaye.

Amazon से पैसे कैसे कमाए जानिए 5 आसान तरीका

अंतिम राय

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कैसे आप बैंक से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में इसमें कुछ अच्छा तरीका बताया जिसके साथ आप पैसे कमा सकते हो। पैसा कमाना बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं है हमें सिर्फ से ही रास्ता नहीं पता होता है नहीं तो कुछ लोग चाय बेचकर भी लाख रुपया कमा लेते हैं, और कुछ लोग इंजीनियरिंग करके महीना 10,000 भी कमा रहे हैं।

यहां पर मैंने आपको कुछ रास्ता बताया Bank Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में आप इसमें देख सकते हो कोई भी एक सही तरीके। इनमें से सबसे फेवरेट मेरा तरीका है – बैंक मित्र बनकर पैसा कमाना, मेरा गांव के पास एक लोग हैं जोकि बैंक मित्र से महीना 70 से ₹80000 कमा लेते हैं और उन्होंने दो लड़के को भी काम दिया है वह खुद अभी काम ज्यादा नहीं करते तो आप बैंक से काम करके स्थाई तौर पर जितना पैसा नहीं कमा सकते यहां पर बैंक मित्र बनकर पैसा कमा सकते हैं बस मैंने अपनी राय दिया है आगे आपकी चॉइस। अगर आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को शेयर कीजिए, कुछ जानकारी चाहिए तो कमेंट करना ना भूलें।

WhatsApp से पैसे कमाने का 5+ आसान तरीका 2021 में

Leave a Comment