बाइक से पैसे कैसे कमाए जी हां दोस्तों आज मैं आपके लिए लेकर आया हूं कैसे आप बाइक चलाकर पैसे कमा सकते हो, ऐसे पांच तरीका बताऊंगा जहां पर आप अपने बाइक के माध्यम से महीना 20000 रुपए कमा सकते हो या उससे भी ज्यादा।
अगर आप कोई नौकरी कर रहे हो जहां पर महीना ₹30000 कमा रहे हो तो आपको यह काम करने की जरूरत नहीं है ना ही मैं आपको सलाह दूंगा यह काम करने की लेकिन अगर आप एक बेरोजगार हो और आपको नौकरी मिलने में दिक्कत हो रहा है तो आप आसानी से 15 से ₹20000 रुपया कमा सकते हो।
लेकिन इससे पहले आपके मन में भी कुछ सवाल रहेगा जैसे कि लोग कार टैक्सी से नहीं जाकर बाइक टैक्सी में क्यों जाना पसंद करते हैं वह भी धूप में अगर आप कार में जाओगे तो आपको Ac भी मिलता है। तो इसका जवाब मैं आपको देता हूं
अगर आप किसी बड़े कंपनी पर काम कर रहे हो और tier 1 सिटी में रहते हैं तो आपको हर दिन घर/रूम से जाना पड़ता है और काम खत्म होने के बाद आना भी होता है ऐसे में अगर आप 15 से 16 किलोमीटर तक का सफर करते हो हर दिन तो आपके लिए कार टैक्सी मे जाना लिए कम से कम 1.5 से 2 घंटे लगेगा लेकिन वही अगर आपको बाइक टैक्सी का इस्तेमाल करते हो तो आप 45 मिनट में पहुंच सकते हो।
इसके साथ ही अगर आप कार टैक्सी में जाते हो तो आपको लगभग 15 से 20 किलोमीटर के लिए ₹200 तक देना पड़ सकता है वहीं पर अगर आपको बाइक टैक्सी का ऑप्शन को चॉइस करते हो तो आपको 90 से ₹100 के अंदर हो जाएगा, तो ऐसे ही कस्टमर अपना समय के साथ-साथ पैसा भी बचा पाता है।
अब मैं ऐसे 5 तरीके बताता हूं कैसे आप मोटरसाइकिल या स्कूटी चलाकर महीना 20000 रुपए कमा सकते हो। तो चलिए मैं एक-एक करके तेरी के बताता हूं।
#1 Rapido बाइक से पैसे कैसे कमाए
Rapido.bike रैपीडो एक भारतीय कंपनी है जोकि ऑनलाइन बाइक टैक्सी और लॉजिस्टिक सेवा प्रदान करता है। 2015 में इस कंपनी को बेंगलुरु में स्थापित किया गया और यह कंपनी मुख्य रूप से ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम पर बाइक टैक्सी उपलब्ध करवाता है कुछ ही शहरों में।
लेकिन अगर आप चाहते हो कि मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करके किन तरीकों से पैसा कमाया जा सकता है? तो कुछ जरूरी दस्तावेज भी होना चाहिए जो कि मैं अभी लिस्ट में बता रहा हूं आप एक बार जरूर चेक कर ले कर आपके पास है कि नहीं अगर नहीं है तो आप उनको बनाए पहले फिर अप्लाई करें
बाइक टैक्सी के लिए जरूरी दस्तावेज जो आपके पास होना चाहिए
- आपके पास एक एंड्राइड स्मार्टफोन होना चाहिए जिसमें 3G कनेक्शन हो।
- बाइक/मोटरसाइकिल/स्कूटी चाहिए जो कि 2009 के बाद का हो यानी 2009 के बाद उस मॉडल को लॉन्च किया गया।
- आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
- रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी उसके लिए लगता है जिसे हम आरसी बुक कहते हैं।
- बाइक इंश्योरेंस वैलिड होना चाहिए।
- इसके साथ पैन कार्ड और आधार कार्ड भी होना चाहिए।
- आपके पास दो हेलमेट होना चाहिए क्योंकि एक आपके लिए और जो यात्री आपके पीछे बैठेंगे उनके लिए।
- 10th पास सर्टिफिकेट लगेगा।
- बैंक अकाउंट
Rapido Captain Application को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें नहीं तो इस लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर पाओगे Click Here. आगे आपको इस पर अकाउंट बनाना है।
जिसमें आप अपना मोबाइल नंबर आपका शहर मतलब आप कहां से चलाना चाहते हो बाइक, सिटी के नाम डालें। इसके साथ जन्म तारीख, रेफरल कोड अगर है तो उसको भी डालें, और आपका प्रोफाइल फोटो भी ऐड करना है।
इसके बाद Next Page में आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस का एक्सपायरी डेट भी दर्ज करना होता है।
यह सारे स्टेप पूरा होने के बाद लोगों को राइड के लिए ऑफर कर सकते हो और जैसे ही आपका राइड पूरा होगा तो आप यहां से आपका कमाया हुआ पैसा अपने बैंक का अकाउंट पर ट्रांसफर हो जाएगा आप इस ऐप के माध्यम से Refer & Earn भी कर सकते हो यानी आप किसी को रेफर करोगे तो वहां से भी आपको एक कमीशन मिलेगा।
तो आपने देखा कितनी आसानी से आपके घर में पड़ी हुई बाइक, मोटरसाइकिल या स्कूटी से भी एक कमाई का अच्छा जरिया बना सकते हो बस अगर आप इस माध्यम से हर दिन 8 से 9 घंटा भी काम करें तो आपको महीना 15 से ₹20000 कहीं पर नहीं गए।
Rapido में अपना बाइक कैसे लगाए इस विडिओ को जरूर देखें
#2 लोगों को लिफ्ट देकर पैसा कमाए बाइक के माध्यम से
अगर आप कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हो या किसी ऑफिस में काम कर रहे हो और हर दिन आपको कॉलेज/ऑफिस जाना पड़ता है अपने ऑफिस में।
तो आप लोगों को लिफ्ट देकर भी बाइक के माध्यम से आप एक अच्छा खासा इनकम कर पाओगे, यह कुछ इस तरीके से काम करता है जैसे कि समझो आपको हर दिन कॉलेज या ऑफिस जाना पड़ता है उसी रास्ते में आपको ऐसे भी लोग दिख जाएंगे जो भी हर दिन आपके ऑफिस के आसपास जाते रहेंगे आप उनको अपने बाइक में लिफ्ट देकर पैसा कमा सकते हो।
हां वह बस से जाते रहेंगे जो कि भारत में एक परेशानी है एक घंटा का बाइक और 2 घंटा का बास जाहिर सी बात है अगर आप उन्हे उनके ऑफिस/कॉलेज में पहुंचा दो तो थोड़ा सा ज्यादा पैसा लो।
मान लो हर दिन वही रास्ता जाने के लिए बस में ₹10 लग रहा है तो आप उनसे ₹12 या ₹15 भी ले सकते हो क्योंकि इससे उनका समय भी बज जाता है लगभग आधा समय यह अच्छा माध्यम है आपका भी काम होता रहेगा और उनका भी।
क्या आपने पढ़ा है कार से पैसे कैसे कमाए अगर नहीं पढ़ा तो इस लिंक पर क्लिक करें
- कीपैड वाले – Jio Phone se Online Paise Kaise Kamaye – 1000 रुपया प्रतिदिन 2023 में
- IPL Match Live कैसे देखें? ~ 2021 में बेस्ट तरीका
- Jio का Number कैसे निकाले? ~ 3 तरीके से Jio Ka Number Nikale
- Mobile में Hindi Typing कैसे करें?
- Ifsc Code क्या है और Ifsc Code कैसे पता करे?
#3 Ola बाइक से पैसे कैसे कमाए
यह तीसरा तरीका है बाइक से पैसे कमाने के लिए जो कि आपको ओला कंपनी की ओर से दिया जा रहा है, अगर आपके पास एक बाइक है तो आप ओला पार्टनर प्रोग्राम अपने बाइक को ऐड करके पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आप ओला के पार्टनर प्रोग्राम पर जाए जिसका लिंक में दे रहा हूं Click Here. उसके बाद Contact Us पर क्लिक करें और उनसे कांटेक्ट करें।
ओला बाइक टैक्सी पर अपने बाइक को लगाने के लिए आपको जो भी दस्तावेज लगेंगे मैंने ऊपर बताया है उसको फॉलो करें।
और पढ़े:- Ola में अपनी प्राइवेट कार लगाकर पैसे कमाए?
बाकी आपको जो भी प्रक्रिया का पालन करना है वह आप ओला की ओर से बताया जाएगा, सब कुछ सही होने के बाद आप ओला में बाइक लगाकर पैसे कमा सकते हैं।
#4 खाना पहुंचा कर मोटरसाइकिल से पैसे कमाए
जैसे कि आप सभी जानते हो भारत में Zomato और Swiggy यह दो कंपनी ऑनलाइन खाना को अपने घर तक पहुंचाने का काम करता है।
आज की तारीख पर किसी को रेस्टोरेंट में जाने के जरूरत ही नहीं है किसी भी रेस्टोरेंट का खाना को ऑर्डर करते हो Zomato और Swiggy से अपने घर तक डिलीवरी ब्वॉय के द्वारा खाना को पहुंचाया करता है इसके बदले में जो भी डिलीवरी का चार्ज होता है ऑनलाइन या ऑफलाइन कस्टमर देता है।
अगर आप मोटरसाइकिल के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हो तो आपको यहां पर वही डिलीवरी ब्वॉय का काम करना होता है।
जहां पर कस्टमर ऑनलाइन खाना को ऑर्डर करता है जिस भी होटल/रेस्टोरेंट से आपको उस होटल या रेस्टोरेंट से खाना/पार्सल लेकर उस कस्टमर की एड्रैस पर देना होता है बदले में आपको कंपनी हर एक आर्डर का कुछ पैसा देता है ऐसे ही जोमैटो और swiggy के माध्यम से आप पैसे कमा सकते हो डिलीवरी ब्वॉय का काम करते हुए। बाइक से पैसे कमाने का तरीका यह भी है जो की आप इस्तेमाल कर सकते हो।
#5 बाइक किराये पर देकर पैसे कैसे कमाए?
बाइक से पैसे कैसे कमाए – अगर आप किसी टूरिस्ट प्लेस पर रहते हैं तो आपके लिए यह एक सुनहरा मौका बन सकता है ना ही आपको बाइक चलाने की जरूरत है और ना ही कुछ आप सिर्फ बाइक अपने पास रखें कस्टमर खुद आएगा।
अगर आपने टूरिस्ट प्लेस पर बाइक को रेंट पर देने का काम शुरू किया तो यह आपके लिए बहुत अच्छा बात है क्योंकि अब इसके माध्यम से खुद का एक बिजनेस भी खड़ा कर सकते हो सिर्फ बाइक रेंट पर देने के लिए।
जब भी हम कहीं पर घूमने के लिए जाते हैं तो वहां पर हम किसी टैक्सी से जाते हैं और नहीं तो अगर गांव से थोड़ा आसपास कहीं घूमने जाते हैं तो बाइक से,
मुझे सबसे अच्छा लगता है बाइक से जाना, क्योंकि आपको कुछ भी कहीं पर भी देखना हो, बाइक को खड़ा कर दीजिए और देखने के लिए जा सकते हैं इसके लिए आपको कोई तीसरे आदमी की जरूरत नहीं है जैसे की टैक्सी ड्राइवर।
ठीक वैसे ही जहां पर टूरिस्ट प्लेस होता है वहां पर बहुत लोग पूरे दिन के लिए बाइक किराए पर लेते हैं आप अपने बाइक को किराए पर देकर उनसे पूरा दिन का एक अच्छा पैसा ले सकते हो जिसमें ना ही आपको बाइक चलाने का जरूरत है।
और इस तरीके से आप दो से तीन बाइक से महीना ₹50000 तक कमा सकते हैं। यह मेरा सबसे फेवरेट तरीका था बाइक से पैसे कैसे कमाए 2021 मे।
मेरा राय
मैंने आज के इस पोस्ट में आपको बताया ऐसे पांच तरीका जिसकी मदद से बाइक से पैसे कैसे कमाए? यह आप खुद ही पड़े हैं मैं उम्मीद करता हूं आपको मेरा यह पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा अगर कुछ जानना है तो कमेंट जरूर करें पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।
Bike se Paise Kaise Kamaye के लिए आपको कुछ अलग करने की जरूरत नहीं है आप अगर किसी के घर खाना का ऑर्डर लेकर जा रहे हैं उस समय पर आप किसी इकॉमर्स साइट जैसे अमेजॉन और फ्लिपकार्ट का पार्सल अपने डिस्ट्रीब्यूटर से ले सकते हैं और उसको भी उसी रास्ते में किसी दूसरे व्यक्ति को दे सकते हैं, इससे आपको दुगनी कमाई हो सकता है बस आपको थोड़ा सा दिमाग लगाने की जरूरत है बाकी मैंने इस पोस्ट में बताया है।
मेरा नाम Uttam है, मैं इस ब्लॉग का फाउंडर और कंटेंट राइटर भी हूं।इस ब्लॉग को बनाने का मुख्य कारण हिंदी भाषा जानने और पढ़ने वाले लोगों के लिए है हिन्दी में जानकारी मिल सके। यहां पर आपको इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करता रहूंगा जैसे की आपको शिक्षा, कंप्यूटर, तकनीकी और ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, ऑफलाइन पैसे कैसे कमाए, इससे जुड़े हर तरीके का जानकारी हिंदी भाषा में मिलेगा।