अगर आपके पास भी एक (Four Wheeler) कार है और वह ज्यादा इस्तेमाल नहीं होता है आप चाहते हैं कि कार से पैसे कैसे कमाए तो आज मैं आपके लिए ऐसा 6 तरीके लेकर आया हूं जिसके जरिए आप अपनी कार से पैसे कैसे कमाए यह आप जान पाएंगे।
2020 में कुल 3000000 कार बेचा गया है भारत में। तो इसका मतलब है 30 lakh लोगों ने कार खरीदा 2020 में इस लॉकडाउन में भी लोग कार खरीदते रहे।
आज ऐसे भी लोग हैं जो महीना ₹100000 तक कमा लेते हैं अपने कार बिजनेस है तो आज मैं इन सब के बारे में बताऊंगा कि आप महीना 50000 से लेकर ₹100000 तक एक कार कैसे कमा सकते हैं।
और इसके लिए अगर आपके पास अपनी कार है तो ड्राइवर भी रख सकते हो, वरना अपनी कार चलाकर पैसे काम सकते हो। तो चलिए जानते हैं 10 तरीकों के बारे में।
और पढ़े – कार से पैसे कैसे कमाए? | कार चलाकर पैसे कैसे कमाए 2021 में
अपनी कार से पैसे कैसे कमाए 2021 में?
अगर आप भी चाहते हो अपनी कार से पैसे कैसे कमाए तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज चाहिए जैसे कि
- पहचान पत्र
- पुलिस सत्यापन/पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वाहन बीमा
- vehicle permit
- certificate of registration (rc)
- आपका फोटो
- स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन
तो सबसे पहले आप इन डॉक्यूमेंट को देख ले कि आपके पास है कि नहीं। अगर नहीं है तो आप इसे बना सकते हो। तो चलिए मैं आपको बताता हूं और 10 तरीका जिसकी मदद से आप अपने कार से पैसे कमा सकते हो।
आपको ऐसा तरीका बताऊंगा ना ही आपका कार को किसी को देना है रेंट पर या कुछ और लेकिन आप महीना लाखों रुपए कमा सकते हो कैसे जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
#1 Uber में जुड़कर कार से पैसे कैसे कमाए
Uber यह एक ऑनलाइन पैसेंजर ट्रांसपोर्टेशन प्लेटफार्म में जहां पर अगर आपके पास एक कार है, तो uber.com पर आप ऐड कर सकते हो अपने कार को। आप जैसे ही अपनी कार को ऊबेर पर ऐड करेंगे।
उसके बाद आपके लोकेशन पर अगर कोई लोग उबर के माध्यम से बुक करेंगे ऑनलाइन टैक्सी/कार तो आपके पास ऊबेर के माध्यम से सूचना जाएगा मोबाइल पर।
जब भी आप उस कस्टमर को उसका लोकेशन पर छोड़ देंगे उसके बाद कस्टमर के द्वारा किया गया पेमेंट का कुछ हिस्सा ऊबेर रखता है बाकी का पैसा आपके बैंक अकाउंट पर ट्रांसफर किया जाता है।
uber में आपके कार को ऐड करने के लिए जो भी जरूरी दस्तावेज लगेंगे मैंने आपको ऊपर ही बताया है आप उसको देख ले।
यदि आप चाहे आप यहां से हर दिन का पेमेंट भी ले सकते हो या सप्ताह में भी आप निकल सकते हो आपका पेमेंट, तो यह था पहला तरीका और चलते हैं दूसरे तरीके की ओर।
☑ WhatsApp से पैसे कमाने का 5+ आसान तरीका 2021 में
#2 Ola में अपनी प्राइवेट कार लगाकर पैसे कमाए 2021 में
ओला में कार कैसे लगाये? Drive With Ola अगर आपके पास कार है तो आप ओला पर भी अपने कार्य को ऐड कर सकते हो, जिससे आपको कमाई का बहुत सारे माध्यम मिल जाए, ओला भारतीय मल्टीनैशनल ride-sharing कंपनी है जो कि बेंगलुरु में स्थित है। इसके साथ ola भारत में सबसे बढ़ी कंपनी है Ride-Sharing की बात किया जाए तो।
ओला आपको हर एक सिटी में मिल जाएंगे तो आपके पास भी कार है तो ओला पर जरूर ऐड करें ताकि आपको ज्यादा कस्टमर मिले।
यहां पर भी आपको कमीशन के हिसाब से काम करने को देखने को मिल जाएंगे जैसे कि आपने अगर एक कस्टमर को ride किया उसके गंतव्य स्थल पर।
तो आपका जो भी पेमेंट है उसका कुछ प्रतिशत हिस्सा ओला अपने पास रखेगा बाकी का आपको बैंक अकाउंट पर ट्रांसफर किया जाएगा।
आपके मन में भी कुछ सवाल रहेगा कि Ola अपने पास कुछ प्रतिशत पैसा क्यों रखेगा? तो इसका सीधा सा जवाब है कस्टमर उसके माध्यम से आपके पास आया है तो उसका कुछ प्रतिशत हिस्सा अपने पास रखेगा। अब जानते हैं ओला, ऊबेर को छोड़कर क्या कोई और तरीका है जिसके माध्यम से कार से पैसा कमाया जा सके। तो जानते हैं चलिए
इसमें अगर आपके पास ऑटो, ई-रिक्शा है तो भी आप ओला पर ऐड कर सकते हो आप ऑटो या ई-रिक्शा को।
Ola ड्राइवर सैलरी 50000 तक महिना हो सकता है यह लोकैशन पर भी कम या ज्यादा होता है।
Ola Mein Apni Car Kaise Lagaye – इस विडिओ को देखे
#3 रेंट में देकर कार से पैसे कमाए
इसमें आपको कुछ अलग करना है जैसे कि अपने कार को किसी एक फिक्स जगह पर रेंट में देना है। जैसे कि प्राइवेट स्कूल, कॉलेज या किसी कोचिंग सेंटर को ढूंढना है जिसे चाहिए। इसमें अच्छी बात यह है कि उनको एक से दो घंटा फिक्स समय पर प्रतिदिन चाहिए होता है।
जैसे कि अगर आप किसी को रेंट तो कर दे रहे हो सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक उसके बाद आप ओला,ऊबेर के माध्यम से आप जितने भी टाइम चाहिए उसमें आप कस्टमर ढूंढ सकते हो, और अपनी कमाई दुगना कर सकते हो।
इसमें आपको महीना 15 से 20000 तक कमाई हो सकता है।
#4 office या company में लगाएं अपना कार को।
अगर आपके पास एक बड़ी कारें कार है सेवन सीटर या 8 सीटर तो आप किसी एमएनसी(मल्टीनेशनल कंपनी) ऑफिस में अपने कार लगाकर पैसे कमा सकते हो।
उनको एक फिक्स टाइम पर लेकर जाना है और लेकर आना है इसके बदले आपको महीना कुछ पैसा मिलेंगे यह आप उन कंपनी या आपके कार में जाने वाले कस्टमर से बात कर सकते हो।
आपको कितना पैसा चाहिए तो आप यह काम करोगे अगर सात आठ लोग हो गया और 5 से 10 किलोमीटर हर दिन जाना और आना है तो आप अपने हिसाब से 15000 से ₹20000 बता सकते हो प्रति महिना। कंपनी में कार कैसे लगाये अब आपको पता चल गया।
✔ 2021 में गूगल से पैसे कैसे कमाए ~ ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
#5 कॉल सेंटर में कार लगाकर पैसे कमाए
कॉल सेंटर में कार लगाकर पैसे कमाए 2021 में अगर आप किसी बड़े शहर या थ्री टियर सिटी में रहते हो तो आपके वहां जरूर किसी ना किसी कंपनी का कॉल सेंटर रहा होगा आप कल सेंटेर management से बात करके आपके कार रेंट पर दे सकते हो यहां पर भी आपको महीना के हिसाब से पैसे मिलेंगे।
कॉल सेंटर पर अपने कार लगाने का आपको जो लाभ मिलेगा वो है आपको एक किसी एक समय पर लेकर जाना होता है और उसके बाद शाम के समय पर लेकर आना होता है।
बाकी का पूरा दिन आप किसी दूसरे कस्टमर/कंपनी के लिए अपना कार दे सकते हो और नहीं तो जैसे कि मैंने ऊपर बताया है कि आप ओला/ऊबेर के माध्यम से भी पैसा कमा सकते हो।
तो अब आप जान गए हो Call Center par apni Car lagakar paise kamaye.
#6 Zoomcar से पैसे कमाए
आपके कार को जूमकार में ऐड कर सकते हो यह भी ओला उबर की तरह ही है। आपको सभी शहरों में देखने को नहीं मिलेगा लेकिन 24 से 25 शहरों में आपको देखने को मिलता है जैसे कि बेंगलुरु,पुणे,मुंबई,कोलकाता,दिल्ली बड़े-बड़े शहरों में Zoomcar का सर्विस अवेलेबल है।
इस कंपनी की शुरुआत 2013 में हुई थी और इसमें आपको इलेक्ट्रिक कार भी देखने को मिल जाएगा। तो आप इस पर भी अपने कार्य को जरूर ऐड करें।
#7 ट्रैवल एजेंसी में कार लगाकर पैसे कमाए
अगर आप किसी ऐसे जगह में रहते हो जहां पर टूरिज्म प्लेस है और बहुत सारे लोग देखने आते हैं जैसे की Taj Mahal तो आप अपने कार को ट्रैवल एजेंसी को दे सकते हो यानी वहां पर रजिस्टर करने के बाद अपने ट्रैवलर्स को अपने कार में घुमा कर शहर या टूरिज्म प्लस दिखाएं जिसकी मदद से आप पैसा कमा सकते हो।
आप गूगल पर सर्च करके देख सकते हो आप के आस-पास अगर कोई ट्रैवल एजेंसी है तो आपको दिख जाएंगे बस आपको वहां पर जाकर जानकारी लेना है।
कैसे आप अपने car को ट्रैवल एजेंसी में लगा सकते हो और वहां से आपको कैसे और कितना पैसा मिल सकता है यह जानकारी लेने के बाद आप अपना कार से ट्रैवल एजेंसी के माध्यम से Car se Paise Kamaye.
✔ मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए? Mobile se Paise Kaise Kamaye
कार बिजनेस को कैसे आगे बढ़ाए
चाहे बिजनेस कार का हो या किसी और सामान का यह पूरा डिपेंड करता है आपके ऊपर कि आप कैसे लगन,मेहनत के साथ उस पर काम करते हो इसके बाद आपके स्ट्रेटजी इन सब को मिला के आप अपने कार के बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हो।
बेंगलुरु के एक नाई रमेश बाबू जो कि ₹75 पर बाल काटने का काम करते थे आज उनके पास 75 से ज्यादा लग्जरी कार अवेलेबल है, यह उनका कार का बिजनेस है जिनमें एक रोल्स रॉयस, 11 मर्सिडीज़ और 10 बीएमडब्ल्यू, 3 ऑडी, और दो jaguar भी है।
तो आप देख सकते हो कि कैसे एक नाई ने इतना बड़ा कार बिजनेस को खड़ा किया तो यह आप भी कर सकते हो बस आपको सही लक्ष का पता होना चाहिए।
अगर आपको यह सब झूठ लगता है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हो यह इकोनामिक टाइम्स के द्वारा लिखा गया है This barber just bought a Maybach for Rs 3.2 crore
Private Car से पैसे कैसे कमाए
अगर आपके पास भी एक प्राइवेट कार है और आप नहीं चाहते हो क्या Ola,Uber में अपने कार को ना लगाए उसके अलावा आप कैसे पैसे कमा सकते हो तो इसके लिए इसके लिए आपको सबसे पहले एक यूट्यूब चैनल स्टार्ट करना होगा।
जिसमें आप आपके पास जो भी कार है उसका किया अच्छा ही है? यह बताना है उसको अगर कोई भी खरीदे तो कौन सा मॉडल लेना है? कौन सा नहीं लेना है? कौन सा लेने से सस्ता होगा? यह सब के बारे में बताना है जैसे ही आपका चैनल में 4000 घंटे बाद टाइम और 1000 Subscriber पूरा हो जाएंगे उसके बाद गूगल ऐडसेंस की ओर से आपको आपके हर महीने पेमेंट भेज दिया जाता है।
संक्षेप में बताऊं तो आपको एक Car Review Youtube Channel बनाना है जिसमें आप डिफरेंट model कार का रिव्यू करेंगे और यह बताएंगे उस कार को लेना है कि नहीं लेना है अगर लेना है तो कौन सी बात को ध्यान में रखना है, इन सब के बारे में आपको बताना है ज्यादा जानकारी के लिए अब यूट्यूब पर सर्च कर सकते हो कार रिव्यू चैनल।
Youtube se paise kaise kamaye
- कीपैड वाले – Jio Phone se Online Paise Kaise Kamaye – 1000 रुपया प्रतिदिन 2023 में
- WhatsApp से पैसे कमाने का 5+ आसान तरीका 2021 में
- Amazon से पैसे कैसे कमाए जानिए 5 आसान तरीका
- Youtube की Search History और Watch History कैसे डिलीट करें? जानिए 1 मिनट में
- 5 तरीके – एयरटेल पेमेंट बैंक से पैसे कैसे कमाए? जानिए हिंदी में पूरी जानकारी
उबर/ओला ड्राइवर एक दिन में कितना पैसा कमा सकता है?
उबर/ओला चलाकर एक ड्राइवर एक दिन में 1000-3500 रुपया तक कमा सकता है
क्या पोर्ट ब्लेयर में उबर और ओला उपलब्ध है?
तो इसका जबाब है नहीं! अगर आपको पोर्ट ब्लेयर पर टैक्सी चाहिए तो आप प्राइवेट टैक्सी बुक कर सकते हो।
मेरा राय
मुझे पूरा भरोसा है की आज अपने मेरे लिखा हुआ कार से पैसे कैसे कमाए इस पोस्ट को अपने जरूर पूरा पढ़ा होगा, जिसमे आपको यह पता चला है अगर आपके पास भी कार है तो आप कैसे Car se paise kamaya जा सकता है। वैसे तो इंटरनेट पर आपको बहूत सारे आर्टिकल मिल जाएंगे इसके ऊपर।
लेकिन मैंने कोसिस किया है आपको पूरा जानकारी देने की अगर आपको इसके इसके अलावा कुछ पूछना हो तो आप कमेंट करें, पोस्ट अच्छा लगा तो आप अपनों के बीच Share जरूर करे।
मेरा नाम Uttam है, मैं इस ब्लॉग का फाउंडर और कंटेंट राइटर भी हूं।इस ब्लॉग को बनाने का मुख्य कारण हिंदी भाषा जानने और पढ़ने वाले लोगों के लिए है हिन्दी में जानकारी मिल सके। यहां पर आपको इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करता रहूंगा जैसे की आपको शिक्षा, कंप्यूटर, तकनीकी और ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, ऑफलाइन पैसे कैसे कमाए, इससे जुड़े हर तरीके का जानकारी हिंदी भाषा में मिलेगा।