E-Shram Card Registration 2021 : ऑनलाइन कैसे बनाएं ई – श्रम कार्ड यहां जानें आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया जो की आज में आपको बताऊँगा आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको E-Shram card के बारे में आज जो जानकारी मिलेगा उसके बाद आपको और कहीं नहीं जाना पढ़ेगा।
26 August 2021 को केंद्र सरकार की ओर से जो ई-श्रम कार्ड का शुभारंभ किया गया, तो यहाँ पर बहूत सारा जानकारी अभी गूगल पर भी नहीं है और जो है वो English पर लिखा गया है।
ज्यादातर भाइयों को भी समझ में सही से नहीं आ रहा है, और वह लोग गलती भी कर रहे हैं Registration करने में। इसलिए आज मैंने इसके ऊपर आर्टिकल लिखने को सोच रहा हूं हिंदी में लिख रहा हूं ताकि सभी को अच्छे से समझ में आए और वह लोग कहीं गलती ना करें।
इसमे आज आप जानने बाले हैं E -Shram Card Registration कैसे करें? ई-श्रम कार्ड apply कैसे करे? ई -श्रम कार्ड आवेदन करने के लिए आपकी योग्यता क्या होना चाहिए? E-Shram Card का लाभ क्या है? E-Shram card Online Apply कैसे करें? E-Shram Card Online Download कैसे करें?
आज आपको में यह सब पूरा बताऊँगा आप सिर्फ इस आर्टिकल को पूरा पढ़ेंगे तो आपने मोबाइल या Computer से भी ई-श्रम कार्ड बना सकते हो।
E Shram Card Registration 2021 – ई श्रम कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2021
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के द्वारा E Shram Portal को लांच किया गया 26 August 2021 को। इस पोर्टल को बनाने का मुख्य कारण जो भी लोग असंगठित क्षेत्र (hotel,Factory,Farmer,etc.) से काम करते हैं उनका एक डाटाबेस बनाने का।
इस पोर्टल से पूरे देश में लगभग 38 करोड लोगों का आधार कार्ड के माध्यम से एक डाटाबेस बनाने का लक्ष्य है।
जिससे कि पूरे भारत में कोई भी असंगठित खेत हो जैसे घरेलू कामगार, मजदूर, खेती-बाड़ी करने वाले लोग, शहर में मजदूरी करने वाले लोग, यह सब को एक ही जगह पर इकट्ठा किया जा सके ऑनलाइन माध्यम से। इससे जो डेटाबेस बनेगा उसे सरकार को और कंपनियों को भी लाभ मिलेगा।
और पढ़े – बाइक से पैसे कैसे कमाए? (जाने 5 नए तरीके)
E Shram कार्ड बनाने के लिए आपको यहां पर कुछ डाटा शेयर करना होगा जैसे कि आपका नाम आप कहां से हो किस गांव, जिले, शहर कौन सा राज्य में रहते हैं यह सबकुछ।
अपने कितनी तक पढ़ाई की आप महीना कितना कमा रहे हो सरकार कोई ट्रेनिंग दे तो क्या आप करने के लिए राजी हो इसी से यह डेटाबेस को तैयार किया जाएगा।
इसका ऑफिशियल जानकारी केंद्रीय मंत्री Prakash Javadekar अपने ट्विटर माध्यम से ट्वीट किए थे, जिसका स्क्रीनशॉट यहां पर देख सकते हैं।
असंगठित क्षेत्र से जो भी यहां पर पंजीकृत करेंगे उनको एक डिजिटल ई – श्रम कार्ड दिया जाएगा जो कि आप ऑनलाइन भी डाउनलोड कर पाएंगे मैं आपको आगे इसके बारे में बताऊंगा कैसे डाउनलोड करना है उसमें 12 अंकों का एक नंबर रहेगा साथ ही आपके फोटो, नाम, एड्रेस, आपका उम्र मोबाइल नंबर यह सब भी पंजीकृत रहेगा उस डिजिटल E – Shram Card में।
E Shram Card क्या है?
ई – श्रम (E Shram Card) एक Portal है जहां पर असंगठित क्षेत्र से आने वाले श्रमिक, कामगारों को लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने इस पोर्टल को शुरुआत किया है। जहां पर 38 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिलेगा और सरकार का यह कहना है इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले को एक डिजिटल E Shram Card डाउनलोड कर पाएंगे। इस कार्ड से जो भी रजिस्टर्ड किए रहेंगे उन कामगारों को देश में कहीं भी कभी भी विभिन्न सामाजिक सुरक्षा, योजनाओं, का लाभ भी मिलेगा।
E Shram कार्ड क्या फायदा होगा?
What is the Benefits of E Shram Card in Hindi : ई श्रम कार्ड आगर आपके पास होगा तो आपको क्या-क्या लाभ मिलेगा यह जानिये
- जब भी आप असंगठित ई – श्रम पोर्टल में अपना पंजीकरण करा लेंगे तो आपको सरकार के द्वारा शुरू किया गया सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए अलग से पंजीकृत नहीं करना पड़ेगा।
- ई – श्रम कार्ड में पंजीकृत जितने भी असंगठित श्रमिक रहेंगे उन सभी को कवर किए जाएंगे। और यह पूरे देश में मान्यता प्राप्त होगा जहां पर प्रवासी श्रमिक, निर्माण श्रमिक, घरेलू कामगार, बस चालक, ट्रक चालक, मछली पालन करने वाले कृषि श्रमिक भी शामिल होंगे।
- इसमें पंजीकृत सभी लोगों को 365 दिनों के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत आकस्मिक बीमा कवरेज भी दिया जाएगा सभी को।
- E Shram Portal में ना केबल सामाजिक सुरक्षा लाभ प्रदान करेगा, इसके साथ केंद्र और राज्य सरकारों को महामारी या आपदाओं में भी मामले पर सभी पात्र असंगठित श्रमिकों की सहायता करने में भी सहायता करेगा।
- अगर कोई भी श्रमिक का हटात मीतू और स्थाई विकलांग हो जाता है तो उसके लिए ₹200000 और अगर आंशिक विकलांगता के लिए ₹100000 दिया जाएगा इसके माध्यम से।
- इस पोर्टल के माध्यम से प्रवासी श्रमिकों का ट्रेक रिकॉर्ड रखने में भी मदद करेगा और यहां से अधिक रोजगार कैसे प्राप्त हो सके उसमें भी यह E Shram Portal मदद करेगा, और यहाँ से डाटा इस्तेमाल किया जाएगा।
यहां पर यह कुछ 6 Benefits E Shram Card से प्राप्त कर सकते हैं, बाकी आगे भी जोड़ा जा सकता है जब भी सरकार को लगेगा।
यह जाने – ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे?
E Shram Card की कुछ खास बातें?
अब बताता हूँ इस ई श्रम कार्ड की कुछ खास बातें जो की हर किसी को जानना चाहिए जैसे की
1. मिलेगा एक Unique नंबर 12 अंकों का
केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय के माध्यम से लगभग 38 करोड़ लोगों का बनाया जाने वाला है, हर एक को E Shram Card डिजिटल डाउनलोड करना होगा।
इस कार्ड में 12 अंकों का एक Unique UAN (Universal Account Number) नंबर मौजूद रहेगा जैसे की हम सभी आधार कार्ड पर देखते हैं कुछ उसी तरीके से।
यहां पर एक बार में सभी मजदूरों को लाभ मिल पाए इसलिए ऐसा किया जा रहा है जैसे कि पूरे भारत में आधार कार्ड का को एक व्यक्ति एक पहचान करने के लिए अलग-अलग आधार नंबर होता है। यह भी कुछ उसी प्रकार से एक श्रमिकों का पहचान बनेगा।
2. सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए मदद मिलेगा
केंद्र सरकार या फिर राज्य सरकार समय-समय पर किसान, मजदूर, मछुआरे,ड्राइवर के लिए योजना भी चलाता है, जिससे कि इन सभी को इसका लाभ मिल सके।
लेकिन सही तरीका ना होने से किसी को यह फायदा मिलता है तो किसी को नहीं यह ई – श्रम कार्ड बनने के बाद इसमें रजिस्टर्ड किए गए सभी श्रमिकों को इसका फायदा मिल सकेगा और डायरेक्ट लिंक किया गया बैंक अकाउंट पर पैसा भेज पाएगा सरकार।
3. नेशनल टोल फ्री नंबर से आप सूचना ले सकते हैं
श्रमिकों को कोई भी परेशानी ना हो इसके लिए नेशनल टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है। यहां पर आप किसी भी प्रकार का जानकारी के लिए यानी ई – श्रम कार्ड के लिए कॉल कर सकते हैं कॉल करने के लिए नंबर है 14434
E Shram Card में पंजीकरण करने के लिए क्या योग्यता होना चाहिए?
जब भी आप E SHRAM Card में Registration करने जाएं उससे पहले यह जान ले। अगर आप इसमे दिया गया योग्यता के ऊपर हैं तो आपका card नहीं बन पाएगा। तो जानते हैं E Shram Card में Registration करने के लिए Eligibility Criteria यह होना चाहिए
- कोई भी असंगठित क्षेत्र का श्रमिक, मजदूर, मछुआरे, बस ड्राइवर से बहुत सारा कैटेगरी है जो कि आप को मैं नीचे बताऊंगा यह सब यहां पर E Shram Card online Registration कर सकते हैं।
- यहां पर उम्र 16 वर्ष से लेकर 59 वर्ष के बीच होना चाहिए जो भी apply कर रहे हैं।
- EPFO, ESIC का सदस्य नहीं होना चाहिए आपको
- आयकर दाता में भी आपका नाम नहीं होना चाहिए।
इसको भी पढ़े – WhatsApp से पैसे कमाने का 5+ आसान तरीका 2021 में
E Shram Card के लिए Application Fee कितना है?
E Shram Card के लिए आपको कोई भी एप्लीकेशन फी नहीं देना होता है, यह बिल्कुल मुफ्त है।
क्या-क्या होना चाहिए डॉक्यूमेंट लगेगा ई – श्रम कार्ड के लिए?
documents required for E Shram Card? यानि इ श्रम कार्ड के लिए आपके पास यह सब डॉक्यूमेंट आपके पास होना चाहिए
- Aadhar link mobile number
- Bank passbook
- Electricity bill or ration card
- Active mobile number
यदि यह सब डॉक्युमेंट्स है तो भी आप E Shram card Apply कर पाएंगे।
E Shram कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
How to do E Shram Card Registration In Hindi : ई – श्रम कार्ड के बारे में मैंने आपको ऊपर बहुत सारी जानकारी दिया है, आप उसे सही से पढ़ लिए हैं तो अब आपको यह जानना है ई – श्रम कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इसके लिए भी बहुत सारे स्टेप्स है जो की आपको एक-एक करके फॉलो करना होगा।
स्टेप 1. Visit करें Official Website eshram.gov.in
सबसे पहले आपको ई – श्रम का ऑफिशियल वेबसाइट जो कि गवर्नमेंट के द्वारा बनाया गया है,जिसका लिंक या रहा E Shram Official Website
स्टेप 2. क्लिक करे Register on E-Shram पर
ई श्रम के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको राइट साइड में Register on E-Shram लिखा हुआ दिखाई देगा अब आप उस पर क्लिक करें। जैसे आपको में नीचे की चित्र में दिखाया है
स्टेप 3. Mobile Number और Captcha Code डालें
आपका आधार नंबर से link किया गया मोबाइल नंबर यहां पर डालें। Captcha Code को डालें। आगे आप Employees’ Provident Fund Organization (EPFO), Employees’ State Insurance Corporation (ESIC) इन दो ऑप्शन में No ☑ select करे।
अब आपको Send OTP पर क्लिक करना है।
स्टेप 4. Otp डालें और Submit बटन पर क्लिक करे
अपना जो मोबाइल नंबर दर्ज किया था उस मोबाइल नंबर को आप यहां पर देख सकते हो
अब आपके मोबाइल नंबर पर आया हुआ ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड उसे यहां पर दर्ज करें, और Submit Button पर क्लिक करे।
स्टेप 5. 12 अंकों का आधार नंबर डालें सबमिट बटन पर क्लिक करें
आपके आधार कार्ड पर मौजूद 12 अंकों का Aadhaar Number डालें i am Agree ☑ पर क्लिक करें उसके बाद Submit पर क्लिक करें
स्टेप 6. Registration Form में आप अपना Personal details भरे
इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको अपना पर्सनल डिटेल Automatic आ जाएगा
I Agree पर tick ☑ लगाएं और Continue To Enter Other Details पर क्लिक करे।
स्टेप 7. Mobile Number के साथ Nominee Details को भरे
अब आपको यहां पर आपका मोबाइल नंबर और नॉमिनी डीटेल्स भरना पड़ेगा
- Registered Mobile Number – आधार कार्ड पर जो भी मोबाइल नंबर लिंक है उसे डालें
- Emergency Mobile Number – आपके घर में अगर कोई दूसरा नंबर है तो यहां पर इमरजेंसी नंबर की जगह में उसे दर्ज करें
- Email ID – ईमेल आईडी डालें, अगर आप नहीं जानते कैसे बनाए तो यहां पर पढ़ें ईमेल आईडी कैसे बनाएं
- Marital Status – अगर आप शादीशुदा है तो Married पर क्लिक करें और नहीं है तो unMarried पर सिलेक्ट करे
- Father Name – आपके पिता का नाम भरे
- Social Category – सोशल कैटिगरी में SC, ST, OBC or General मे select करे
- Blood Group – आपका blood Group पता है तो उसे डालें
Nominee Details – अब आपको नॉमिनी डिटेल भरना है। मेरा राय यहां पर आपको नॉमिनी डिटेल जरूर भरना है ताकि बाद में कुछ होता है तो उसका लाभ आपके परिवार के सदस्यों को मिले।
- Name – Nominee का नाम दर्ज करे।
- Nominee Date of Birth – Nominee का जन्म तारीख डालें
- Gender – male/Female select करे,
- Relationship With You – आपके साथ नॉमिनी का क्या रिश्ता है उसे सेलेक्ट करें।
आगे बढ़ने के लिए Save & Continue पर क्लिक करें।
स्टेप 8. Residential details को दर्ज करे यहाँ पर
यहां पर मैं आपको बता दूं Residential details या नहीं यानी आप अभी कहां पर रहते हैं उसका एड्रेस डालना है। और Residential details भरने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे
House Number | हाउस नंबर की जगह पर आप अभी जहां पर रह रहे हो, उस घर का नंबर डालें |
Locality | आप कौन से इलाका,क्षेत्र में रहते हो उसे दर्ज करें |
State | कौन से राज्य में रहते हो उस राज्य का नाम सिलेक्ट करें। |
District | जिला का नाम डालें, आप अभी जहां पर रहते हो। |
Sub District/Tehsil | उप जिला या फिर तहसील का नाम दे सकते हो यहां पर |
Pin Code | पिन कोड डालें |
Staying at Current Location | जिस location पर रहते हो हो उसे सिलेक्ट करे |
Migrant Worker | Migrant Worker की जगह में अगर आप एक राज्य से दूसरे राज्य में काम करने के लिए जाते हो और फिर से घर आते हो तो Yes करें वरना No पर क्लिक करें |
Is Permanent Address Current Address | अगर आपका Permanent और Current Address एक ही है तो ठीक ☑ लगाए |
अब आप यहाँ पर Save & Continue में क्लिक करे।
स्टेप 9. E Shram Online Registration करने के लिए Educational Qualification को भरे
आपका शैक्षिक योग्यता भरना होगा यहाँ पर जैसे की
- Educational Qualification – आप कितने क्लास तक पढ़ाई किए हैं उसे सेलेक्ट कर सकते हैं
- Education Certificate – अगर आपके पास Educational Certificate है, तो आप यहां पर दे सकते हैं नहीं तो ऐसे ही छोड़ सकते हैं।
- Monthly Income Slab – Monthly Income Slab यहां पर आप महीना कितने रुपए कमाते हैं उसे भरे.
- Income Certificate – अगर आपके पास इनकम सर्टिफिकेट है तो उसे यहां पर अपलोड कर सकते हो वरना ऐसे ही छोड़ सकते हो
Save & Continue पर क्लिक करे।
स्टेप 10. Occupation और Skill को डालें
Occupation और Skill में आप क्या कर रहे हो और आपका skill कुछ है तो उसे यहाँ भर सकते हो।
- Primary Occupation – असंगठित क्षेत्र में आप अभी कौन से काम कर रहे हो उसे सिलेक्ट करें जैसे कि कृषि काम, बस ड्राइवर, टैक्सी चालक, इत्यादि। Note:- (i) जहां पर लिखा है उस जगह पर क्लिक करके आप यह देख सकते हो असंगठित क्षेत्र में कौन-कौन से काम को यहां पर शामिल किया गया है लगभग डेढ़ सौ से भी ज्यादा काम को यहां पर शामिल किया गया है
- Working Experience in Primary Occupation in Years – अपने जो ऊपर काम कर रहे हो उसका अनुभव कितना साल का है, यहां पर दर्ज करें।
- Secondary Occupation – क्या आप कोई दूसरा काम भी करते हैं और संगठित क्षेत्र का तो यहां पर सेलेक्ट कर सकते हैं
- Occupation Certificate – अगर कोई काम करने का सर्टिफिकेट आपके पास है तो यहां पर सिलेक्ट करके उसे अपलोड कर सकते हो
- How did you Acquire Skills – क्या आपने कहीं से कोई ट्रेनिंग प्राप्त किया है, अगर हां है तो Yes पर सिलेक्ट करें अगर ना है तो no पर सेट करें
- Sub -Skills – ऊपर में आपने जो भी काम सिलेक्ट किया है, क्या आप वो काम खुद सीखे हैं, या फिर किसी के माध्यम से सीखा है अगर खुद सीखे तो Self Learning पर क्लिक करें।
- Skills to be Upgraded – यदि आपको सरकार के द्वारा कोई भी ट्रेनिंग दी जाती है कि आप लेने के लिए इच्छुक हैं तो आप यहां पर सिलेक्ट कर सकते हैं।
Save & Continue पर क्लिक करे और आगे बढ़े।
स्टेप 11. Bank Account Details को भरें
आधार कार्ड में अगर पहले से बैंक अकाउंट लिंक है तो ऊपर आपको दिख जाएगा, जहां पर Yes लिखा होगा और आपका कौन सा बैंक में खाता है उस Bank का नाम जैसे की State Bank of India.
लेकिन आपके आधार नंबर से बैंक अकाउंट लिंक नहीं है तो No दिखाएगा, और आपको यहां पर Bank Account Details को भरना है ई श्रम कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए
- Bank Account Number – बैंक पासबुक को देखकर वहां से बैंक अकाउंट नंबर यहां पर दर्ज करें।
- Confirm Bank Account Number – अकाउंट नंबर को कंफर्म करने के लिए दोबारा डालें अपना बैंक अकाउंट नंबर
- Account Holder Name – Account Holder यानी बैंक के खाता जिसका नाम पर है उसका नाम डालें
- IFSC code – आईएफएससी कोड आपको आपके खाते में मिल जाएगा, नहीं तो राइट साइट मे सर्च आइकन पर क्लिक करें और वहां से ढूंढ सकते हो।
- Bank Name – बैंक का नाम डालें जैसे कि- (State Bank of India, Punjab National Bank, Axis Bank ICICI Bank, etc).
- Branch Name – जिस भी ब्रांच में अब तक बैंक खाता है उस ब्रांच का नाम डालें यह भी आपको पासबुक में ही देखने को मिल जाएगा।
Save & Continue पर क्लिक करे।
स्टेप 12. Self Declaration Form को सही से देखें
यहां पर आपको Self Declaration Form दिखाई देगा यानी अभी तक आपने जो भी Form Fill Up किया है, वह पूरा एक-एक करके एक ही पेज में दिखेगा अगर सब कुछ सही रहा तो आगे बढ़े।
नहीं तो आप दोबारा Edit कर सकते हो। अब Declaration पेज में नीचे की और आना है ☑ I Undertake That पर क्लिक करे।
और आप Submit पर क्लिक करेंगे तो यहाँ पर आपके आधार लिंक mobile Number पर एक One Time Password(OTP) भेज दिया जाएगा उसे इस Box पर डालना है।
ओटीपी डालने के बाद Verify पर क्लिक करें। अब आपको यहां पर Submit पर क्लिक करना है।
बस इतना करते ही अब आपका UAN Card (Universal Account Number) वाला डिजिटल कार्ड तैयार हो गया है, अब आपको इसे डाउनलोड करना है।
तो E Shram कार्ड कैसे ऑनलाइन Registration करना है यह अब आपने जान लिया है।
E Shram कार्ड डाउनलोड कैसे करते हैं जानिए?
जैसे ही आप Self Declaration Form को Submit करेंगे उसके बाद आपकी स्क्रीन पर UAN नंबर दिखाई देगा, जहां पर ई – श्रम कार्ड का एक डिजिटल कॉपी दिखेगा वहां से आपको डाउनलोड कर लेना है।
download करने के बाद आपको कुछ इस तरीके से दिखाई देगा E Shram card का डिजिटल Download Copy.
E Shram कार्ड में क्या डाटा दिखाई देता है?
इस कार्ड पर आपका नाम, आपके पिता का नाम, आपका जन्म तारीख, लिंग मेल है कि फीमेल और नीचे UAN Number जो कि 12 डिजिट का है वो रहेगा।
अगर कार्ड के पीछे की ओर देखा जाए तो यहां पर आपका Primary Occupation अपने जो सिलेक्ट किया था और रहेगा फिर बर्तमान पता, यानी अभी के समय जहां पर रहते हो।
आगे आपका मोबाइल नंबर यह रहेंगे और एक QR Code कोड यहां पर दिया गया है, जहां से स्कैन करके लेटेस्ट कॉपी चेक कर सकते हैं ऊपर की और आपकी फोटो भी रहेगा, बिल्कुल आधार कार्ड जैसा ही होगा।
E Shram Card Registration Official Website?
E Shram Card Online Apply करने के लिए यह रहा गवर्नमेंट की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट https://eshram.gov.in/
मेरा राय
E Shram Card Online Apply kaise kare उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट पढ़कर कुछ ना कुछ तो सीखने को मिला होगा जैसे कि मैंने आपको यहां पर बताया है E -Shram Card Registration कैसे करें? ई-श्रम कार्ड apply कैसे करे? ई -श्रम कार्ड आवेदन करने के लिए आपकी योग्यता क्या होना चाहिए? E-Shram Card का लाभ क्या है? E-Shram card Online Apply कैसे करें? E-Shram Card Online Download कैसे करें इन सभी के बारे में।
अगर इसके अलावा आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स पर पूछ सकते हैं यह पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले जिसे उनका भी कुछ मदद हो सके।
कीपैड वाले – Jio Phone se Online Paise Kaise Kamaye – 1000 रुपया प्रतिदिन 2023 में
Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye 2023 में? सुनने में थोड़ा अजब नहीं लगता है, जहां पर हरकोई स्मार्टफोन से पैसे कैसे कमाए? यह जानना चाहते हैं, लेकिन वहीं पर बहूत लोग गूगल पर यह सर्च करते हैं जिओ फोन से पैसे कैसे कमाया जाता है? और उसके बाद आपको जो बात बताया जाता है,…
IPL Match Live कैसे देखें? ~ 2021 में बेस्ट तरीका
IPL Season 14 का 2nd Phase बस शुरू होने की कगार पर है, ऐसे में हर एक क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक त्यौहार आ रहा है। जिसमे मेरे बहुत सारे भाइयों को यह जानकारी चाहिए Free me Live IPL Match kaise dekhen? तो आज में आपके लिए यह पोस्ट लेकेर आया हूँ इस पोस्ट को…
Jio का Number कैसे निकाले? ~ 3 तरीके से Jio Ka Number Nikale
jio Sim ka number kaise nikale जब मैं यह ढूंढ रहा था Google पर जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले तो मुझे Google में जो Search Result दिखाई दिया। और उसमें बताया जा रहा था कि आप Ussd Code के माध्यम से यह पता कर सकते हैं, और वह Ussd Code था यह *1# और…
Mobile में Hindi Typing कैसे करें?
Mobile में Hindi Typing कैसे करें? भारत एक भाषाओं का घर है, जहां पर 100 से भी ज्यादा भाषाएं बोली जाती है। और इनमें से कुछ मातृभाषा है हिंदी, बंगाली, मराठी, तेलुगू , तमिल, उर्दू, गुजराती, भोजपुरी, कनाडा, ऑडिया, पंजाबी, राजस्थानी, छत्तीसगढ़ी, मैथिली और भी बहुत सारे भाषा। पूरे भारत की बात किया जाए तो…
Ifsc Code क्या है और Ifsc Code कैसे पता करे?
मेरा बेटा दिल्ली में पड़ता है उसे अभी पैसों की जरूरत है, और मुझे उसे पैसा भेजना है कि तभी मैंने देखा मेरे पास तो IFSC CODE नहीं है क्या आपको भी यह दिक्कत होता है। तो आज मैं आपके लिए इस पोस्ट में बताने वाला हूं ifsc code क्या है? और ifsc code कैसे…
Instagram Private Account की Post कैसे देखें ~ 3 तरीके से जाने
दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा Instagram Private Account की Post देखने का 3 तरीका वैसे देखा जाए तो इंटरनेट में आपको बहुत सारे Content इस पर मिल जाएगा, लेकिन वहां पर जो तरीका बताया जाता है उनमें से कुछ तरीका अगर आप Follow करते हैं तो आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक भी…
मेरा नाम Uttam है, मैं इस ब्लॉग का फाउंडर और कंटेंट राइटर भी हूं।इस ब्लॉग को बनाने का मुख्य कारण हिंदी भाषा जानने और पढ़ने वाले लोगों के लिए है हिन्दी में जानकारी मिल सके। यहां पर आपको इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करता रहूंगा जैसे की आपको शिक्षा, कंप्यूटर, तकनीकी और ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, ऑफलाइन पैसे कैसे कमाए, इससे जुड़े हर तरीके का जानकारी हिंदी भाषा में मिलेगा।