गांव में पैसे कमाने के तरीके ~ गांव में पैसे कैसे कमाए

क्या आप भी गांव में पैसे कमाने के तरीके ढूंढ रहे हो – नमस्कार दोस्त अगर आप भी ढूंढ रहे हो की कैसे गाँव में रहकर ऐसा क्या करे की कुछ पैसा कमाया जा सकता है, तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हो आज में आपको ऐसा 11+ पैसा कमाने के सरल उपाय बताऊँगा की आप अपने घर से प्रति महिना 20000-30000 तक या इससे ज्यादा भी कमा सकते हो।

गांव में पैसे कमाने के तरीके
Gaon mein Paise Kamane Ke Tareeke

इस कोरोना काल में शहर में रहकर कुछ काम करके पैसा कमाना कितना मुश्किल है यह वही बता सकता है जो कर रहा है।

यह सब मेरे साथ भी हो चुका है 2020 में, तो में आज आपको कुछ घर बैठे रोजगार के तरीके बताऊँगा की आप उसके मदद से महिना एक अच्छा पैसा कमा लो।

आप अपने गाँव में देखे होंगे की कुछ लोग घर में रहते हुए एक अच्छा पैसा कमा लेते है, और आप 10, 15 साल शहर में रहते हुए भी आपके पास उतना पैसा,घर,या खुद का बाइक भी नहीं होता है।

हो सकता है आप मेहनत भी ज्यादा करते हो उस इंसान से – लेकिन कुछ तो वजह होगा तो की वो इंसान कम मेहनत के बाबजुत आप से ज्यादा कमा रहा है।

इस पोस्ट पर में आपको गांव में पैसे कमाने के तरीके में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके बताऊँगा की आप ऑनलाइन चाहे तो ऑनलाइन और नहीं तो ऑफलाइन भी घर से पैसे कमा सकते हो।

गांव में पैसे कमाने के तरीके

पैसे कमाने का दो सरल उपाय यह रहा –

  • ऑनलाइन काम करके पैसे कमाए
  • ऑफलाइन काम करके पैसे कमाए

Gaon में पैसे कमाने के तरीके (11+ Proven ideas in 2021)

वैसे देखा जाए तो गांव में पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके होते हैं लेकिन उनमें से मैं आपको यह 11 तरीके यहां पर बता रहा हूं जो कि अगर आप इसको करेंगे तो नुकसान होने का चांस कम है

  1. ब्लॉगिंग करके पैसे कमाए
  2. यूट्यूब से पैसे कमाना
  3. वेबसाईट बनाकर लोगों की मदद करे
  4. Affiliate Marketing से कम समय में ज्यादा कमाए
  5. Freelancer बने
  6. Digital Marketing
  7. बैंकमित्र बनिए
  8. कोचिंग पढ़ाकर पैसे कमाए
  9. मुर्गी पालन का बिजनेस करे
  10. किराना की दुकान खोले
  11. कपड़े का दुकान खोलिए

1. ब्लॉगिंग से पैसे कमाए

video Credit goes to Satish K Videos

गांव में पैसे कमाने के तरीके में ब्लॉगिंग भी एक तरीका है ब्लॉगिंग, एक ऐसा माध्यम है जिसके मदद से आप एक अच्छा पैसा कमा सकते हो और बहूत लोग कमा रहे हैं

ऊपर दिया गया विडिओ में Satish भाई का एक हिन्दी ब्लॉग भी है जिसका नाम है Techyukti.com और Satish भाई यहाँ से महिना $1500(100000 Indian Rupees) blogging se paise kamate hai.

अगर आप ब्लॉगिंग क्या है? और कैसे एक ब्लॉग की शुरुआत करे? यह नहीँ जानते है तो आप Youtube और Google पर सर्च कर सकते हो, और सिख सकते हो।

ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के लिए यह एक अच्छा माध्यम है। जिसके मदद से आप लोगों से जुड़ सकते हो लोगों के समस्या को सुलझाके। आप इसके माध्यम से पैसा कमाने का सरल उपाय ढूंढ सकते हो।

ब्लॉगिंग से आप कितना पैसे कमा सकते है?

भारत के टॉप हिन्दी ब्लॉग Hindime.net के फाउन्डर Chandan Prasad Sahoo sir का कहना है की वो महिना 4 लाख से 4.5 लाख रुपया कमाते है हिन्दी ब्लॉगिंग करके।

2. यूट्यूब पर विडिओ बनाकर पैसे कमाए

2021 में Youtube वीडियो बनाकर पैसे कमाए अपने घर में रहकर (Earn money by making a Youtube video in 2021 by staying in your home).

आज मेरे और आपके पास भी एक स्मार्टफोन है और उस स्मार्टफोन से विडिओ बनाकर हम यूट्यूब पर डाल सकते है, जब भी 1000 Subscriber और 4000 Hours(घंटे) Watchtime चाहिए।

और इसके बाद आपका चैनल को Youtube Monetization के लिए भेज सकते हो, Monetization Criteria पूरा होने के बाद आपका चैनल पर Advertisement आने लगता है, और आप इस तरीके से यूट्यूब पर विडिओ डालकर पैसे काम सकते हो।

अगर आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप गूगल या यूट्यूब पर सर्च कर सकते हो और नहीं तो आप इस विडिओ को देख सकते हो।

Video Credit Goes To Aksh Verma – गाँव में पैसे कमाने के तरीके

आप एक यूट्यूब चैनल बनाकर गाँव में पैसे कमाने के आसान तरीके ढूंढ सकते हो। जिससे आपको कहीं शहर में जाकर काम करना ना पड़े।

3. वेबसाईट बनाकर लोगों की मदद करे

हर कोई चाहता है digitally अपना बिजनेस को ले जाना, चाहे आपके एक किराना की दुकान हो या होटल, resturant, कपड़े का दुकान, जिससे आपका व्यापार को लोग अपने मोबाईल से कहीँ दूर बैठे भी देख पाए।

ऐसे लोगों की वेबसाईट बनाकर आप कम समय में ज्यादा पैसा कमा सकते हो, आपके पास वेबसाईट बनाने की कला होना चाहिए, नही तो आप यह सिख सकते हो।

आप वॉर्डप्रेस के माध्यम से वेबसाईट बना सकते हो।

4. Affiliate Marketing से कम समय में ज्यादा कमाए

यह मेरा पसंदीदा तरीका है जिसे आप कम समय में गाँव में सरल उपाय में पैसे कमाए कम समय में।

तो आपके मन में भी एक सवाल हो सकता है इसका शुरुआत कैसे करे, बता दूँ इसे आप बहोत तरीके से कर सकते हो लेकिन दो पोपुलर तरीके के बारे में में आपको बताऊँगा 1. Blogging 2. Youtube

आप इसको ब्लॉगिंग या यूट्यूब के जरिये प्रमोट कर सकते हो आपके दर्शक के साथ और जब भी प्रोमोट किया हुआ लिंक से आपके दर्शक कोई सामान खरीदेगा तो आपको कुछ प्रतिशत दिया जाएगा। यह 1% – से लेकर 9% तक या उससे भी ज्यादा होता है।

Popular Affiliate Sites

कुछ लोकप्रिय affiliate साइट जैसे की Amazon, Flipkart, Click Bank, Commission Junction.

आप इनका product सेल करके घर बैठे रोजगार के तरीके ढूंढ सकते हो।

और पढ़े :-

2021 में गूगल से पैसे कैसे कमाए | 5 तरीके जाने

Email id कैसे बनाते है? How to create Email id using Gmail

Jio Balance Check कैसे करे? जिओ डाटा, टॉक टाइम बैलेंस, वैलिडिटी Online and Using USSD Number

5. Freelancing से सरल उपाय में पैसे कमाए

अगर आप चाहते हो की आप रोज पैसे कैसे कमाए तो आप घर बैठे Freelancing का काम शुरुआत कर सकते हो। Student हो या कहीँ पर नौकरी कर रहे हो, बेरोजगार हो, तो आप कोई भी एक skill सीखे और काम करना चालू करे।

  • Skill क्या सीखना है? जैसे की Translate करना English to Hindi, Hindi To English, Video Editing, Logo बनाना, वेबसाईट बनाना, voice Over, और भी बहोत सारे काम आप सिख सकते हो।
  • Skill सीखने बाद क्या करे? आपको कोई भी स्किल आ गया अब आपको कुछ Trusted प्लेटफॉर्म है जिसके जरिये आप अपने ग्राहक ढूंढ सकते हो। उन साइट/प्लेटफॉर्म बीच का काम करता है जिसमे एक और आप और दूसरे और आपका ग्राहक रहता है । और बीच में कुछ प्रतिशत वो साइट रख लेता है।
  • Trusted Freelancing Site क्या-क्या है? अगर आपको में Trusted Freelancing Site के बारे में बताऊँ तो यह रहा – 1. Upwork और दूसरा है 2. Fiverr. और भी कुछ site है लेकिन में खुद काम नहीं किया तो आप थोड़ा गूगल कर सकते हो।

6. Digital Marketing से पैसे कमाएं

शहर में पैसे कमाने के तरीके  क्या है? आप भी ढूंढ रहे हो तो आप डिजिटल मार्केटिंग(Digital Marketing) की और आगे बढ़ सकते हो जिसमे आज-कल-या आने बाले समय पर आपकी भूक मिटा सकता है।

जैसे नाम है डिजिटल मार्केटिंग तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है, आप सबकुछ digitally चला सकते हो ।

Digital Marketing में क्या करना होता है?
1. इसका जबाब में संक्षेप में दूँ तो आप किसी ग्राहक(Client) के लिए उनका business(व्यापार) को ऑनलाइन ले आ सकते हो वेबसाईट, सोशल मीडिया के माध्यम से या Application बनाकर।

2. आप किसी यूट्यूब चैनल के लिए YouTube Thumbnail, Video Editing, Advertisement, या उस चैनल का सोशल मीडिया पेज का विकास(Growth) में योगदान दे सकते हो और बदले आप आपको पैसा मिलेगा।

3. आज सभी के पास मोबाईल है, और हम यूट्यूब भी देखते है जब भी कोई विडिओ ओपन करते है तो पहले बिज्ञापन आता है, तो आप उसमे भी काम कर सकते हो। कोई कंपनी का ad चलाने के लिए, या किसी और का इसमे Google Adword का जानकारी अच्छा होना चाहिए।

4. किसी वेबसाईट के लिए Seo(Search Engine Optimization)कर सकते हो, की कैसे आपका क्लाइंट का वेबसाईट गूगल या किसी दूसरे सर्च इंजन में टॉप पर रैंक करे।

5. Social media Facebook,Instagram,Twitter, पेज आप चला सकते हो – पोस्ट करना, रिप्लाइ देना। और इसके मदद से आप digital markrting से बहोत कुछ सिखने के साथ ही कमा पाओगे।

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए ~ घर बैठे पैसे कैसे कमाए

7. बैंकमित्र बनकर गाँव में पैसे कमाए

पहला तारीख को सैलरी आए यानि कोई ऐसा काम करे की हर महीने कुछ fixed पैसा आने लगे बैंक से तो आप बैंकमित्र बन सकते हो और 20000-30000 उससे भी ज्यादा कमा सकते हो।

BankMitra बनने के लिए किसी भी बैंक से एक CSP(Common Service Point) चाहिए। जिसके सहायता से आप अपने गाँव में लोगों का पैसा जमा-निकाशी करोगे। और आपको उसके बदले एक commission मिलता है। इसमे 20000-30000 तक सैलरी मिल सकता है।

बैंक मित्र बनकर गांव में पैसे कमाए

इसमे आपको Transaction के ऊपर कमिशन आता है। जितना ज्यादा Transaction उतनी ज्यादा कमिशन।

बैंकमित्र बनने के लिए आपको क्या-क्या चाहिए?

  1. 100-150 फीट की जगह आपके पास होना चाहिए कम से कम
  2. लैपटॉप/कंप्युटर
  3. इंटरनेट कनेक्शन
  4. प्रिंटर
  5. स्कैनर

8. कोचिंग सेंटर खोलकर पैसे कमाए

अपने गाँव में शिक्षक की कमी को दूर कर सकते हो, अगर आप एक अच्छे छात्र थे या हो किसी भी बिषय(Subject) का तो उस subject में आप बच्चों को पढ़ा सकते हो। पढ़ाने में खुद का और स्टूडेंट्स का ज्ञान बिकशीत में मदद कर सकते हो।

लेकिन इंग्लिश,गणित यह दो सब्जेक्ट में पढ़ाने से ज्यादा पैसा मिलता है। अगर आप 100 स्टूडेंट्स को शिक्षा देते हो तो आप 30000 या उससे ज्यादा पैसा गाँव में रहकर कमा सकते हो।

Bonus Tips:- कोचिंग के साथ-साथ आप एक यूट्यूब चैनल खोलकर ऑनलाइन भी पढ़ा सकते हो। और वहाँ भी ऑनलाइन कमा पाओगे।

और पढ़े:-
Google क्या है? किसने बनाया और इसका इतिहास
Google Se Paise Kaise Kamaye – गूगल से पैसे कैसे कमाए

9. मुर्गी पालन का बिजनेस करे गांव में

गांव में पैसे कमाने के तरीके में ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आपने बहोत कुछ किया लेकिन आपसे नहीं हुआ या इन सब में दिलचस्पी नहीं है तो आपके लिए मुर्गी पालन(Poultry Farming) एक जरिया बन सकता है। जहां से आप अपने बिजनेस या कमाना स्टार्ट करो।

क्या-क्या जरूरत है?
1. सबसे पहले जगह की जरूरत होगी आपको 1 से 3 बर्गफुट जमीन की जरूरत होगी।
2. आपको इसे गाँव या शहर के बाहर फ़ार्मिंग करना होगा।
3. noc (No Objection Certificate) चाहिए।

कितना पैसा आपको चाहिए?
आपको एक मध्यम साइज़ का पोल्ट्री फार्म बनाने के लिए 2.5 – 3 लाख रुपया तक खर्चा आ सकता है।

मुर्गियों के प्रकार?
आप शुरुआत पर तीन प्रकार के मुर्गी को रख सकते हो जैसे की – 1. ब्रायलर 2. लेयर 3. देसी मुर्गी

मुनाफा कितना कमा सकते हो?
अगर आप retailer को बेचते हो तो आपका मुनाफा कम रहगा, लेकिन खुदका चिकन शॉप खोलते हो तो मुनाफा के साथ-साथ कमाई का एक और रास्ता मिल सकता है।

जैसे की आप 1 किलो ब्रायलर retailer को बेचते हो तो 70-80 रुपया प्रति किलो बेचोगे, लेकिन खुद का चिकन शॉप खोलने के बाद आप 100-120 में बेच सकते हो।

मेरा राय
इसमे कमाई के लिए बहोत पैसा है लेकिन आपको सबसे पहले किसी दूसरे पोल्ट्री फार्म पर 6 महीने से 1 साल काम करना है, जिससे आपको यह पता चले की मुर्गी पालन या उसका बिजनेस कैसे क्या जाता है।
आप इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हो विडिओ

https://www.youtube.com/watch?v=YZP3Qfr7t2E

10. किराना दुकान खोलेकर गांव से पैसे कमाने का तरीका खोजें

किराना दुकान खोलकर घर से कमाना चालू करे। किराना दुकान (General Store) जहां पर हर दिन उपयोग में आने बाले सामान मिलता है जैसे की चीनी(Sugar), नमक, तेल, चाय, से लेकर छोले, मटर, साबुन, इत्यादी रख सकते हो। और अपने ग्राम के नजदीकी गाँव में भी बेच सकते हो।
दुकान कहाँ खोले?
यह पूरी तेरह आप पर निर्भर है, लेकिन जहां ज्यादा भीड़ होता है जैसे की बैंक, स्कूल, मार्केट, के नजदीक खोल सकते हो।
कितना पैसा लगाना होगा?
आप इस व्यपार में 1लाख की शुरुआती invest कर सकते हो।

और पढ़े – 5 तरीके – एयरटेल पेमेंट बैंक से पैसे कैसे कमाए? जानिए हिंदी में पूरी जानकारी

गाँव-में-पैसे-कमाने-के-तरीके-2021

11. कपड़े का दुकान खोलिए

कहते है एक इंसान को रहना,खाना, और कपड़ा चाहिए पहनने के लिए तो आपके पास कम पैसे है तो आप छोटे स्तर पर कपड़े का दुकान खोल सकते हो।

कपड़ा चाहे 100 का ही क्यों ना हो आप सटीक अनुमान नहीं लगा सकते हो, तो इस व्यवसाय पर अच्छा लाभ होता है।
अगर आप इसको छोटे स्तर पर शुरुआत करते हो तो 1 लाख से 2 लाख रुपया लगाकर महिना 15000 से 20000 घर बैठे काम सकते हो।

क्या जरूरत है आपको?
एक दुकान की जरूरत है अगर पैसा कम है तो आप घर सही बेच सकते हो जैसे की आप एक बाइक पर अपना कपड़ा ले कर घर-घर गए और लोगों को दिखाया चॉइस होने पर लोग उसे खरीदेंगे। जैसे ही शाम होने को लगे वैसे घर पर वापस लौटे। जैसे की फेरीवाला करते है।

कौन सा काम में ज्यादा पैसा है?

वैसे देखा जाए तो सभी काम में पैसा है लेकिन बिजनेस पर सबसे ज्यादा पैसा होता है। लेकिन आजकाल आप यूट्यूब, ब्लॉगिंग करके भी लाखों रुपया कमा सकते हो।

फ्री में पैसे कैसे कमाए?

आप फ्री में Amazon Affiliate पर जुड़ सकते हो और उहाँ से कोई भी सामान का लिंक, इमेज, फोटो, अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हो। उहाँ से अगर कोई सामान खरीदता है तो आपको कुछ पैसा मिलता है इस तरीके से घर बैठे फ्री में पैसे कमा सकते हो।

पैसे कमाने के लिए कौन सा बिजनेस करें?

अगर आपके पास कम पैसा है तो आप मुर्गी पालन (Poultry Farming) का बिजनेस कर सकते हो, लेकिन अगर थोड़ा ज्यादा पैसा है तो किराना का दुकान(General Store) खोल सकते हो।

मेरा अंतिम राय

आज मैंने गांव में पैसे कमाने के तरीके (Gaon mein paise kamane ka tereeke) के बारे में बताया आप इन मेसे कोई भी एक शुरुआत कर सकते हो चाहे वो ऑनलाइन हो या ऑफलाइन। ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? कुछ सरल तरीका भी बताया लेकिन करना है आपको और करने से पहले आप एकबार जरूर सोचे, जैसे की – कुछ साल पहले एयरटेल का बोलबाला था लेकिन जिओ का सस्ता प्लान, मार्केटिंग, समय-समय पर ऑफर के चलते आज majority of Customer उनके पास है। अगर इस पोस्ट को पढ़कर अच्छा लगा या कुछ जानने/सीखने को मिला तो कमेन्ट जरूर करे।

Leave a Comment