तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ अच्छे ही होंगे, आज मे आपके लिए लेकर आया हूँ Godaddy se Domain Renewal kaise kare. ऐसे बहुत सारे लोगों को डोमेन रिनुअल करने में कठिनाई आता है और सही से नहीं जानते डोमेन को रिन्यू कैसे करना होता है, और डोमेन रिन्यू का प्राइस कितना होता है। तो आज मे आपको इसके बारे डिटेल्स मे बताऊँगा तो आर्टिकले को पूरा पढ़िए।
Domain Renewal Kaise Kare in Hindi 2021 इसे जानने से पहले यह जान लेते है की डोमेन को रिन्यू करवाना क्यूँ जरूरी है? और और डोमेन रिन्यू से जुड़ा कुछ अन्य बातें भी।
Domain Renewal क्यूँ करना है?
जैसे की हम सभी पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आपने ध्यान दिया होगा तो उसमें एक्सपायरी डेट रहता है उस एक्सपायरी डेट के बाद अगर आप उस चीज को इस्तेमाल करना चाहते हो तो आपको उसके लिए उसे रिनुअल करना होता है।
डोमेन नेम को कम से कम आप 1 साल के लिए खरीद सकते हो और ज्यादा से ज्यादा 5 साल के लिए खरीद पाओगे, यदि आप चाहतेज्यादा समय तक कुछ बिजनेस करना या ऑनलाइन कुछ काम करना जैसे कि ब्लॉगिंग तो आप 2 साल से 5 साल तक खरीद सकते हो डोमेन को।
अगर आप ब्लॉगिंग करते हो और अपने डोमेन को रिन्यू नहीं करते हो तो एक्सपायरी के बाद उस डोमेन को जो भी खरीदेगा उस डोमेन पर किया हुआ काम जैसे कि बैकलिंक जो भी डोमेन खरीदा उसके नाम पर हो जाता है। तो अब मे आपको बताता हूँ Godaddy domain Renewal Kaise Kare?
Godaddy Domain Renewal कैसे करे?
Godaddy.com से डोमेन रिन्यू करना काफी आसान है बस मेरा बताया हुआ इन स्टेप्स को फॉलो करें तो आप आसानी से डोमेन रिन्यू कर सकते हो।
#1 Sign in to Your Godaddy Account
Godaddy में डोमेन रिनुअल करने के लिए सबसे पहले आपको आपका अकाउंट पर लॉगइन करना है, आप अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सकते हो।
#2 Account Settings पर जाएं
My Products के साइड पर Account Settings रहगा उस पर क्लिक करे। अकाउंट सेटिंग पर क्लिक करने के बाद Renewals & Billings पर जाएं।
#3 Add to Cart पर क्लिक करे
जिस भी डोमेन को रिन्यू करना है उस पर टिक लगाएं और Add to Cart पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपको पेमेंट पेज पर redirect हो जाएंगे। अगर आपका पेमेंट मेथड ऐड नहीं रहगा तो आपको New Payment Method पर क्लिक करना है।
#4 Continue To Cart पर क्लिक करे
राइट साइट पर Continue to Cart पर क्लिक करे, वहा पर आप यह भी सिलेक्ट कर सकते हो कितने साल के लिए आप इसे रिन्यू करवाना चाहते हो। आप 1, 2, 3 या 5 साल के लिए डोमेन रिन्यू करा सकते हो। आप अपने हिसाब से सिलेक्ट करे और Continue to Checkout पर क्लिक करे।
#5 Payment Option सिलेक्ट करे
Godaddy मे Domain Renewal करने के लिए अब आप किसी भी एक payment Gateway का इस्तेमाल करे। यहाँ पर आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, वॉलेट, upi के सहायता से आप पेमेंट कर सकते हो। आप upi को सिलेक्ट करके Save Payment Method पर क्लिक कर सकते हो।
#6 Complete Purchase पर क्लिक करे
यहाँ पर आपको Complete Purchase पर क्लिक करना है, आगे आपको Cc Avenue का पेमेंट पेज ओपन होगा, जिसमें आपको कितना पैसा देना है वह दिखाई देगा। राइट साइड पर आपका बिलिंग ऐड्रेस, और नीचे आपको कुछ पेमेंट गेटवे दिखाई देगा।
जहां पर आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, मोबाइल पेमेंट, वॉलेट या यूपीआई से पेमेंट कर सकते हो। और नहीं तो अगर आप चाहते हो कि बारकोड से भी पेमेंट कर सकते हो। किसी भी एक तरीका को चुने और मेक पेमेंट पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद पेमेंट कर दीजिए।
जब भी पेमेंट हो जाएगा तो आपको Godaddy की ओर से एक कंफर्मेशन ईमेल आपका रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर आ जाएगा तो इस तरीके से आप Godaddy Domain Renewal कर सकते हो।
Godaddy Domain Renewal Price
अगर आप godaddy से डोमेन खरीदें(Godaddy se Doamin Kaise Kharide) तो यह सस्ता पड़ता है वही अगर domain Renewal की बात करे तो यह आपको दूसरे डोमेन प्रोवाइडर के मुकाबले थोड़ा ज्यादा पैसा देना पड़ता है, आप भी डोमेन को रिनुअल करने से पहले यह चेक कर लीजिए कि कहीं पर सस्ता में डोमेन ट्रांसफर हो सकता है क्या अगर हो सकता है तो आप ट्रांसफर कर लीजिए इससे आपको ही लाभ मिलेगा क्योंकि वहां पर कम पैसा देना होता है।
वैसे मे Godaddy Domain Renewal Price की बात किया जाए तो एक साल के लिए आपको gst मिलाकर 1000-1200 रुपया तक लगता है, और यह प्राइस कम या ज्यादा होता रहता है।
✔Domain कैसे खरीदें (Godaddy और Bigrock से)
✔2021 में गूगल से पैसे कैसे कमाए |ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
✔प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट ग्रामीण 2020-21 मे अपना नाम कैसे देखें?
✔बाइक से पैसे कैसे कमाए? (जाने 5 नए तरीके)
अंतिम राय
Godaddy se Domain Renewal kaise kare 2021 mein यह तो आपने जान लिया, मुझे उम्मीद है आप जब भी डोमेन रिनूअल करेंगे मेरा लिखा गया यह आर्टिकल आपको काफी मदद करेगा। इसके साथ मैंने आपको यह भी बताने की कौसिस क्या है अगर आप godaddy Domain Renewal Price कितना हो सकता है? अगर आपको domain Renewal से जुड़ा कुछ भी जानकारी चाहिए तो आप कमेन्ट करना ना भूले, अच्छा लगा तो बार-बार आते रहिए हमारे वेबसाईट उत्तमहिंदी.कॉम पर, मिलते हैं अगले आर्टिकल मे।
Mobile में Hindi Typing कैसे करें?
Mobile में Hindi Typing कैसे करें? भारत एक भाषाओं का घर है, जहां पर 100 से भी ज्यादा भाषाएं बोली जाती है। और इनमें से कुछ मातृभाषा है हिंदी, बंगाली, मराठी, तेलुगू , तमिल, उर्दू, गुजराती, भोजपुरी, कनाडा, ऑडिया, पंजाबी, राजस्थानी, छत्तीसगढ़ी, मैथिली और भी बहुत सारे भाषा। पूरे भारत की बात किया जाए तो…
WhatsApp से Train Live Status और PNR Check करने के लिए अपनाएं यह तरीका
अपने मोबाईल के Whatsapp से Real Time Train Live Location और Live Pnr Status कैसे चेक करें?: भारत में सबसे बड़े यातायात माध्यम है ट्रेन और इस ट्रेन से हर दिन लाखों लोग एक जगह से दूसरी जगह सफर करते हैं, ऐसे में कोई भी अगर ट्रेन से सफर करता है उसके लिए दो बातों…
E Shram Card Registration अनलाइन 2021 – ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? क्या होंगे इसके फायदे, अभी Apply करे
E-Shram Card Registration 2021 : ऑनलाइन कैसे बनाएं ई – श्रम कार्ड यहां जानें आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया जो की आज में आपको बताऊँगा आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको E-Shram card के बारे में आज जो जानकारी मिलेगा उसके बाद आपको और कहीं नहीं जाना पढ़ेगा। 26 August 2021 को…
Mobile Phone को Reset कैसे करें | Soft Reset और Factory Reset करना सीखें
क्या आप भी परेशानी में हो, और अपने mobile Phone को Reset कैसे करें?और हाँ अगर आप नीचे लिखा गया इस स्टेप्स को फॉलो करते हो तो आपका मोबाईल पर कोई भी डाटा Delete नहीं होगा। यह जानना चाहते हो कैसे मोबाइल को Hard Reset या फिर Factory Reset किया जाता है तो चिंता ना…
My Jio app से Jio Sim me Data Loan कैसे ले?
आज के समय में करोड़ों लोग Jio Sim का उपयोग करते हैं, अगर आपके पास भी Jio sim है, तो आज आपको यह आर्टिकल Jio सिम से Data Loan कैसे ले? जरूर पढ़ना चाहिए। Jio Sim Emergency Data Loan लेने का प्रोसेस बस कुछ दिन पहले ही शुरुआत किया गया है। इसका मूल उद्देश्य है…
Million, Billion और Trillion का क्या मतलब होता है जानिए हिंदी में
भाई साब जब से मैंने Amit Bhadana का यूट्यूब चैनल देखा तो उस चैनल पर 23 Million सब्स्क्राइबर था तब से मेरे दिमाग मे कुछ सवाल घूम रहा है जैसे की Million means in hindi यानि मिलियन क्या है? और एक मिलियन सब्स्क्राइबर या फॉलोवर्स का क्या मतलब होता है, ठीक वैसे ही आपने यह…
मेरा नाम Uttam है, मैं इस ब्लॉग का फाउंडर और कंटेंट राइटर भी हूं।इस ब्लॉग को बनाने का मुख्य कारण हिंदी भाषा जानने और पढ़ने वाले लोगों के लिए है हिन्दी में जानकारी मिल सके। यहां पर आपको इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करता रहूंगा जैसे की आपको शिक्षा, कंप्यूटर, तकनीकी और ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, ऑफलाइन पैसे कैसे कमाए, इससे जुड़े हर तरीके का जानकारी हिंदी भाषा में मिलेगा।