Google/Gmail 2 step Verification on kaise kare in hindi? आज मैं आपको इसी के बारे में बताऊंगा, की कैसे आप इसे ऑन करेंगे, और यह टू स्टेप वेरिफिकेशन क्या है? इसे क्यों बनाया गया है और आपको क्या गूगल टू स्टेप वेरीफिकेशन ऑन करना चाहिए कि नहीं?
जैसे की हम सभी जानते हैं इंटरनेट की दुनिया पूरी तरह सुरक्षित नहीं है, इससे और भी बेहतर बनाने के लिए जो भी बड़ी कंपनी है जैसे कि गूगल, फेसबुक,इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, ऐमेज़ॉन यह सब कंपनियां अपने एप्लीकेशन पर two factor Authentication on करने का ऑप्शन देता है।
जिसकी मदद से कोई अगर आपकी बिना अनुमति से किसी दूसरे मोबाइल या स्मार्टफोन पर आपके अकाउंट पर लॉगइन करता है तो उससे टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन के तहत मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना होता है ओटीपी के माध्यम से जिससे कि उपयोग करने वाला उपभोक्ता का अकाउंट सुरक्षित रहे, और अकाउंट की जानकारी कोई भी ना चुरा पाए।
पूरी दुनिया में 2 बिलियन से भी ज्यादा गूगल अकाउंट मौजूद है, आप इससे समझ सकते हो दुनिया का सबसे ज्यादा जनसंख्या पाए जाने वाले देश चीन से भी ज्यादा गूगल अकाउंट उपभोक्ता है।
और आज भी इंटरनेट में मौजूद इतने सारे अकाउंट सुरक्षित नहीं है, इसके लिए गूगल ने 2010 में Google two Factor Authentication को लॉन्च किया जिसके मदद से आपका गूगल अकाउंट हैक होने से बचाया जा सकता है अगर आप इसे ऑन रखते हो तो।
यह भी पूरी तरह सुरक्षित नहीं है, लेकिन अगर आप इसे ऑन रखते हो तो कुछ प्रतिशत कम चांस है कि आपकी अकाउंट को हैक किया जा सकता है।
Google Two-step Verification क्या है?
आए दिन हम सुनते हैं किसी का यूट्यूब चैनल हैक या फिर किसी का जीमेल अकाउंट हैक हो गया इससे यह पता चलता है गूगल अकाउंट इंटरनेट की इस दुनिया में इतना सुरक्षित नहीं है, इसके लिए गूगल ने खुद 2010 में गूगल टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को लॉन्च किया गया।
जिसकी मदद से अगर हम किसी दूसरे अकाउंट की जानकारी को हासिल करना चाहते है तो जीमेल आईडी और पासवर्ड डालने के बाद भी हमें टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के तहत 6 डिजिट का ओटीपी भी डालना होता है, यह वही ओटीपी होता है जब हम Google अकाउंट में Two-Step Authentication on करने के समय मोबाईल नंबर देते हैं, यह otp उस मोबाईल नंबर पर ही आता है। और उसे यहाँ पर डालना होता है।
Google Two-Step Verification का इस्तेमाल आपको करना चाहिए कि नहीं?
जैसे कि मैंने आपको ऊपर ही बताया था इंटरनेट पर कुछ भी पूरी तरह सुरक्षित नहीं है यहां पर hackers के द्वारा आपके अकाउंट को हैक करने के बाद उसका गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है जिसमें उनको तो कुछ नहीं होता परंतु आपको बहुत सारे समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
इसीलिए गूगल अपने उपभोक्ताओं के लिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन करने का मौका देता है, जिसे आप ऑन कर सकते हो, अगर आप मुझे पूछो की इसे ऑन करना चाहिए कि नहीं तो मेरा राय है आपको जब आप गूगल अकाउंट बना रहे हो यानी जीमेल अकाउंट तभी आपको on कर देना चाहिए।
आपको यहां पर एक बात का ध्यान रखना है इसे बहुत सारे लोग google two factor authentication बोलते हैं, और gmail two-step authentication भी बोलते हैं लेकिन यह एक ही है गूगल टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन तो आप उलझन में ना रहे।
तो अब चलिए बताता हूं कैसे mobile me Google/Gmail 2 step Verification on करते हैं?
Google Two-Step Verification on Kaise Kare
जीमेल या गूगल टू-स्टेप वेरीफिकेशन को on करने के लिए आप अपने मोबाइल पर जाए और इंटरनेट को ऑन करें इसके बाद जैसे ही मैं बता रहा हूं स्टेप बाय स्टेप आप उन प्रोसेस को फॉलो करें।
Step #1 मोबाइल पर जीमेल एप्लीकेशन को ओपन करें
आप जीमेल टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को मोबाइल के माध्यम से फोन करना चाहते हो तो आप अपने मोबाइल में जीमेल एप्लीकेशन को ऑन करें।
नहीं तो गूगल में क्रोम ब्राउजर को ओपन करें और गूगल माय अकाउंट सर्च करें नहीं तो आप इस Click Here पर क्लिक करके जा सकते हो जाने क्या बात वहां पर अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें और आगे बताया हुआ प्रोसेस को फॉलो करो।
Step #2 क्लिक करे My Account icon पर
जैसे ही आप वहां पर जाएंगे तो आपको राइट साइट पर कोने में एक आईकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
इस चित्र में दिखाया गया है उसमें क्लिक करने के बाद आप मैनेज योर गूगल अकाउंट पर क्लिक करें।
Step #3 Security option पर क्लिक करे
जैसे ही आप मैनेज योर गूगल अकाउंट पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने गूगल अकाउंट का Home दिखाई देगा उसके साइड में Personal Info उसको राइट साइड की और थोड़ा स्क्रोल करेंगे तो आपको Security के ऑप्शन दिखाई देगा जैसे कि इस चित्र में भी बताया गया है।
Security के ऑप्शन पर पहुंचने के बाद थोड़ा स्क्रोल करें और आपको नीचे दिखने लगेगा 2-Step Verification इसमें आपको off दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
Step #4 Get Started पर क्लिक करे
जैसे ही आप टू स्टेप वेरीफिकेशन off पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज खुलेगा, आपको Get Started का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
Step #5 Sign in Your Account
यहां पर आपको जीमेल अकाउंट का पासवर्ड डालकर लॉगइन करना है फिर से। आगे आपको get Prompt पर आपका मोबाइल का मॉडल नंबर दिखाई देगा, वहाँ पर Next पर क्लिक करे।
Step #6 अपना Mobile Number भरे
यहाँ पर आप डिटेल्स भरे जैसे की
- अपना Country यानि देश को देख ले, अगर इंडिया सिलेक्ट नहीं है, तो सिलेक्ट करे।
- अब आप जो भी मोबाइल नंबर रखना चाहते हो two-step authentication के लिए उसे डाले।
- Text Message या Phone Call में किसी एक option को सिलेक्ट करे और Send पर क्लिक करे।
अभी आपको sms के माध्यम से 6 डिजिट का otp मिलेगा, उस otp को डाले और Next पर क्लिक करे।
Step #7 ऑन करे Turn On option को
जैसे ही आप Next पर क्लिक करेंगे तो आपको Turn on Button मिलेगा, अब आपको उस पर क्लिक करना है।
Turn On पर क्लिक करने के बाद, अब आपने Gmail Two-step Verification on कर लिया है सफलतापूर्वक।
यदि आप इसे चेक करना चाहते हो तो आप किसी अलग ब्राउजर या दूसरे की मोबाईल मे जाकर जीमेल पर लॉगिन करे, तब आपको user id, password डालने के बाद भी google आपको Two-Factor Authentication के तहत 6 डिजिट का OTP आपके मोबाइल नंबर पर भेजेगा, जिसे आपको डालने के बाद ही आप गूगल अकाउंट एक्सेस कर पाएंगे। google account ko verify kaise kare तो अब आपने जान लिया है। अगर आप नहीं जानते हो gmail account kaise banaye तो मेरा यह लेख को भी पढ़ सकते हो।
- कीपैड वाले – Jio Phone se Online Paise Kaise Kamaye – 1000 रुपया प्रतिदिन 2023 में
- IPL Match Live कैसे देखें? ~ 2021 में बेस्ट तरीका
- Jio का Number कैसे निकाले? ~ 3 तरीके से Jio Ka Number Nikale
- Mobile में Hindi Typing कैसे करें?
- Ifsc Code क्या है और Ifsc Code कैसे पता करे?
मेरा राय
इंटरनेट जो की पूरी तेरह सुरक्षित नहीं है, जिसे हैकर हैक कर लेता है, तो आपको आपकी जानकारी सुरक्षित रखने के लिए Google two-step Verification on रखना चाहिए। मेरा लिखा गया यह आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेन्ट करके जरूर बताये।
Ifsc Code क्या है और Ifsc Code कैसे पता करे?
मेरा बेटा दिल्ली में पड़ता है उसे अभी पैसों की जरूरत है, और मुझे उसे पैसा भेजना है कि तभी मैंने देखा मेरे पास तो IFSC CODE नहीं है क्या आपको भी यह दिक्कत होता है। तो आज मैं आपके लिए इस पोस्ट में बताने वाला हूं ifsc code क्या है? और ifsc code कैसे…
Instagram Private Account की Post कैसे देखें ~ 3 तरीके से जाने
दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा Instagram Private Account की Post देखने का 3 तरीका वैसे देखा जाए तो इंटरनेट में आपको बहुत सारे Content इस पर मिल जाएगा, लेकिन वहां पर जो तरीका बताया जाता है उनमें से कुछ तरीका अगर आप Follow करते हैं तो आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक भी…
Instagram Account Private कैसे करें
Instagram यह एक Social Media Platform है, और लोग Reels video देखने के लिए इसका इस्तेमाल ज़्यादतोर करते हैं। और आज में आपको Instagram Account Private Kaise Kare यह बताऊँगा। इंस्टाग्राम पर करोड़ों लोग इसका उपयोग करते हैं। और ऐसे भी बहुत सारे लोग हैं जो कि नहीं चाहते हैं कि कोई उनका इंस्टाग्राम प्रोफाइल…
Paytm (पेटीएम) क्या है? हिंदी में पूरी जानकारी
Paytm (पेटीएम) यानि (Pay Through Mobile) यह एक भारतीय मल्टीनैशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो कि नोएडा भारत में स्थित है । पेटीएम के संस्थापक(Founder) है विजय शेखर शर्मा। पेटीएम को साल 2010 में उद्घाटन किया गया था विजय शेखर शर्मा के द्वारा, तो आज मे आपको Paytm Kya Hai इसके बारे में बताऊँगा। पेटीएम इसका…
Google/Gmail 2 step Verification कैसे ऑन करे?
Google/Gmail 2 step Verification on kaise kare in hindi? आज मैं आपको इसी के बारे में बताऊंगा, की कैसे आप इसे ऑन करेंगे, और यह टू स्टेप वेरिफिकेशन क्या है? इसे क्यों बनाया गया है और आपको क्या गूगल टू स्टेप वेरीफिकेशन ऑन करना चाहिए कि नहीं? जैसे की हम सभी जानते हैं इंटरनेट की…
Jio Balance Check कैसे करे? Jio डाटा, टॉक टाइम बैलेंस, वैलिडिटी कैसे जानें?
Jio का Data, TalkTime, Balance, Validity कैसे जानें? आज की तारीख पर jio भारत का No1 टेलीकॉम ऑपरेटर है, अगर में उपभोक्ता की बात करू तो 420 मिलियन (1 मिलियन = 10 लाख) से भी ज्यादा कस्टमर सिर्फ जिओ के पास है। और हर दिन यह बढ़ रहा है इसी के साथ हर किसी को…
मेरा नाम Uttam है, मैं इस ब्लॉग का फाउंडर और कंटेंट राइटर भी हूं।इस ब्लॉग को बनाने का मुख्य कारण हिंदी भाषा जानने और पढ़ने वाले लोगों के लिए है हिन्दी में जानकारी मिल सके। यहां पर आपको इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करता रहूंगा जैसे की आपको शिक्षा, कंप्यूटर, तकनीकी और ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, ऑफलाइन पैसे कैसे कमाए, इससे जुड़े हर तरीके का जानकारी हिंदी भाषा में मिलेगा।