Google Kya Hai आज में आपको बताने की कोशिस करूंगा गूगल क्या है, कैसे काम करता है? शुरुआत से इसका इतिहास क्या रहा और कैसे बना दुनिया का सबसे बढ़ा और भरोसेमंद सर्च-इंजन. कुछ साल पहले यह माना जाता था बढ़े लोग यानि जो उम्र में बढ़ा है वही ज्यादा जानता है. लेकिन आज की तारीख पर यह बात उतना सही नहीं रहा. एक छोटे बच्चा भी जो गूगल सर्च करके यह बता सकता है ओके गूगल गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम क्या है? जिसको इंटरनेट से स्मार्टफोन चलाना आता है.
Google क्या है (what is Google)?
गूगल एक अमेरिकन मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है जो इंटरनेट रिलेटेड सर्विस और प्रोडक्ट बनाता है जैसे कि सर्च इंजन,क्लाउड कंप्यूटिंग,सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर।
साथ ही आप दुनिया में कहीं भी बैठे हो, आज आप वीडियो कल के जरिए दोस्त,रिस्तेदार, किसी को भी लाइव देख सकते हो, वो भी बहूत लोगों के साथ. कुछ भी खोजने के लिए गूगल सर्च, और वीडियो देखने के लिए यूट्यूब, ईमेल भेजने के लिए जीमेल, औडियो सुनने के लिए podcast, जैसे सर्विस का कोई भी उपभोक्ता आनंद ले सकता है और यह सब आपको गूगल के अंदर मिल जाएगा जो की मैं आपको आगे बताऊँगा।
अगर गूगल न होता तो क्या होता यदि गूगल न होता तो आज आप यह यह आर्टिकल आसानी से नहीं पढ़ पाते और कुछ जानकारी पाने के लिए बहूत सारे किताब की जरूरत होती हमारे पास कुछ भी Query(सवाल) के उत्तर के लिए बहोत मेहनत करना होता। जहां ईमेल सेकंड में पहुंच जाता है वहीं पर पोस्टऑफिस से पोस्ट भेजने पर 7 से 20 दिन या उससे ज्यादा लगता है।
लेकिन इस दुनिया में ऐसे भी बहोत लोग है जिन्हे पता नहीं है की गूगल क्या है और क्या करता है? इसका इस्तेमाल कैसे करते है तो आज आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना है ताकि आपको google के बारे में सबकुछ समझ आए।
गूगल क्या है इन हिन्दी- What is Google In Hindi
Google LLC (Limited liability company) एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय(Multinational) टेक्नॉलजी कंपनी है, जो की इंटरनेट से संबंधित सेवाओं और उत्पादों में रुचि रखता है, जहां आप ऑनलाइन बिज्ञापन, सर्च-इंजन, क्लाउड कम्प्यूटिंग, हार्डवेयर के साथ सॉफ्टवेयर उपयोग में देखने को मिलता। दुनिया का Top 5 Tech. कंपनियों में गूगल भी शामिल है जैसे कि Facebook, Amazon, Microsoft, Apple.
September 1998, में गूगल का स्थापना किया गया Larry Page और Sergey Brin के द्वारा। तब यह दोनों पीएचडी के छात्र थे स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय (Stainford University) कैलिफोर्निया में। और उस समय इन दो दोस्तों के पास 14% शेयर था।
सुपर-वोटिंग स्टॉक के माध्यम से 56% स्टॉककहोल्डर वोटिंग पावर को संभालते थे। 4 सितंबर 1998 को कैलिफोर्निया में शामिल किया गया था Google को। और दूसरी बार डेलाबेयर में शामील किया गया 22 अक्टूबर 2002 को।
2003 में 12 जुलाई गूगल का मुख्यालय माउंटेन व्यू, कैलिफ़ोर्निया में चल गया जिसको आज हम सभी Googleplex के नाम पर जानते है.
google ने अपना ipo यानि Initial Public Offering लॉन्च किया 19 अगस्त 2004 को इसके चलते गूगल एक सार्वजनिक कंपनी बन गई। Google ने Alphabet Inc नामक एक समूह की सहायक कंपनी के रूप में पुनर्गठित किया अक्टूबर 2015 में। यह था गूगल क्या है इन हिन्दी के बारे में तो यह था संक्षेप में।
अब जानते हैं गूगल के बारे में कुछ अन्य तथ्य जैसे की गूगल का इतिहास
History of Google in Hindi – गूगल का इतिहास
लेरी पेज और सर्गेई ब्रिन के द्वारा एक रिसर्च के रूप मैं हुई थी सन 1996 में। उस समय लेरी पेज और सर्गेई ब्रिन स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय में पीएचडी की पढ़ाई कर रहे थे।
उस समय पर सर्च-रिजल्ट ऐसे तेय होता था की अगर एक Search Query को उस पेज पर कितना बार Add किया गया उसके आधार पर रिजल्ट दिखाया जाता है। और Backlink को दूसरा आधार माना जाता था, इस नए एल्गोरिदम को Pagerank का नाम दिया गया।
Larry Page और Sergey Brin के द्वारा नए सर्च-इंजन का नाम दिया गया था “BackRub”. यह इसलिए की तब को यह पता चला “Backlink” के आधार पर sites को रैंक करता है।
और अंतिम में पेज और Larry Page और Sergey Brin के द्वारा सर्च-इंजन का नाम “Google” रखा गया जो एक जो एक अंग्रेजी शब्द Googol जिसका मतलब होता है एक के पीछे 100 Zero. जैसे की आप इस चित्र मैं देख सकते हो –
गूगल का फुल फॉर्म क्या है – what is the full form of Google in HIndi
Google का Full Form है – “GLOBAL ORGANIZATION OF ORIENTED GROUP LANGUAGE OF EARTH”
हिन्दी मे –
GLOBAL – बिश्व
ORGANIZATION – संघठन
OF ORIENTED – उन्मुखी
GROUP – समूह
LANGUAGE OF – भाषाएं
EARTH – पृथ्वी
यह था गूगल का फूल फॉर्म हिन्दी में।
गूगल को किसने बनाया?
Who Made Google – तो इसका जबाब भी जान लीजिए लैरी पेज और सेर्गेई ब्रिन ने गूगल को बनाया सन 1995 में यह दोनों मिले थे स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, केलिफोर्निया में जब यह दोनों की पीएच.डी की डिग्री कर रहे थे।
किस देश का कंपनी है गूगल?
गूगल एक अमेरिकी कंपनी है जो कि अमेरिका के एक राज्य कैलिफ़ोर्निया के माउंटेन व्यू, में स्थित है। और गूगल का हेड ऑफिस को गूगलप्लेक्स GooglePlex के नाम से भी जाना जाता है।
वही गूगल की ब्रांच(Office Location) की बात करें तो 85 ग्लोबल लोकेशन पर है। वहीं भारत में गूगल का ऑफिस लोकेशन बेंगलुरु,हैदराबाद, गुड़गांव और मुंबई में है। तो इसका जबाब भी मिल गया की गूगल कंपनी कहाँ की है।
गूगल का सीईओ कौन है?
The current CEO of Google is – Sundar Pichai. सुंदर पिचाई 2015 से गूगल का CEO है,
सुंदर पिचाई का सैलरी कितनी है?
सुंदर पिचाई ने 52 करोड़ रुपया कुल कमाया 2020 में – आर्टिकल लिंक – सैलरी सुंदर पिचाई
मालिक कौन है गूगल का?
तो गूगल का मालिक है लेरी पेज और सेर्गेई ब्रिन। ब्रिन और पेज अल्फाबेट(Alphabet Parent Company of Google) के वोटिंग शेयरों के एक खास वर्ग के 51% को नियंत्रित करते हैं, जिससे उन्हें कंपनी की भविष्य की दिशा का अंतिम नियंत्रण मिलता है। वे 1.5 trillion dollar कंपनी के 11.4% के मालिक हैं।
GooglePlex क्या है?
गूगल का हेड्कॉर्टर को ही कहा जाता है “The GooglePlex” जो की Mountain View, California में है, यह रहा चित्र
गूगल में कितने कर्मचारी काम करते है?
How many employees work in Google इसका जबाब है 2020 के अंत तक गूगल में 135,301 फूल-टाइम कर्मचारी काम कर रहे थे। अब में आपको बताऊँगा Google Products और services के बारे में।
गूगल का उत्पाद और सेवाएं – Google Products & services
इसमे में आपको उन Product और Services के बारे में बताऊँगा जो की Google के द्वारा चलाया जाता है जैसे की –
1. Google Search
कंपनी का सबसे भरोसेमंद और लोकप्रिय है Google Search जहां हर दिन 3.5 बिलीयन सवाल पूछे जाते है, उसमे Google Lens के माध्यम से 1 बिलियन क्वेश्चन पूछे जाते है, 65% के साथ गूगल सर्च इंजन पहले नंबर पर आता है यूएस में।
साथ ही गूगल न्यूज़ को 2002 में गूगल सर्च के साथ जोड़ा, अभी आपको बुक्स, इमेजेस, न्यूज़, मैप्स, वीडियो, फ्लाइट,शॉपिंग और फाइनेंस के सेक्शन देखने को मिलता है गूगल सर्च में।
2. Google Ads
Google Ads Google का ऑनलाइन विज्ञापन कार्यक्रम है, इस कार्यक्रम के जरिए आपको उन दर्शकों तक पहुंचने के लिए ऑनलाइन विज्ञापन बनाने की अनुमति देता है गूगल।
जो आपके द्वारा ऑफ़र किए जाने वाले उत्पादों और सेवाओं (Product & Services) में रुचि रखते हैं। Google Ads प्लेटफॉर्म पे-पर-क्लिक (PPC) विज्ञापन पर चलता है, यानी हर बार जब कोई विज़िटर आपके विज्ञापन पर क्लिक करता है तो आपको भुगतान करना होगा।
जहां सिर्फ भारत में 200 बिलियन इंडियन रुपया का डिजिटल ऐड में खर्चा किया गया।
तो आपके मन में भी एक सवाल आया रहगा की Google इतने पैसा क्या खुद रखता है? तो इसका जबाब है नहीं गूगल google AdSense, AdMob के माध्यम से Creater को कुछ प्रतिशत पैसा देता है।
गूगल ने 2017 में 109 मिलियन US Dollar से ज्यादा revenue गूगल ads के माध्यम से कमाया था ।
और पढ़े-
महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए | घर बैठे पैसे कैसे कमाए
Jio Balance Check कैसे करे? जिओ डाटा, टॉक टाइम बैलेंस, वैलिडिटी Online and Using USSD Number
3. Blogger
अगर आप चाहते हो की घर बैठे पैसे कैसे कमाए वो भी ऑनलाइन, मजे की बात यह है की गूगल आपको उसके बदले पेमेंट करे तो आप ब्लॉगर के मदद से आप इंटरनेट पर कंटेन्ट बनाने के साथ-साथ प्रकाशित करने का भी अनुमति भी देता है जिसके मदद से आप ऑनलाइन भी पैसे काम सकते हो – ब्लॉगिंग क्या है? और ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए?
ब्लॉगर को अगस्त 23 सन 1999 में लॉन्च किया गया इसे पाइथन मैं लिखा गया है। pyra Labs ने विकसित किया। और 2003 में गूगल ने अधिग्रहण किया
Founder of Blogger – Evan Williams and co-founder- Meg Hourihan.
4. Google Classroom
Google Classroom यह टीचिंग प्लेटफॉर्म है जहां पर शिक्षक और स्टूडेंट एक दूसरे के ऑनलाइन टीचिंग के माध्यम से पढ़ और पढ़ा सकते है. अगस्त 2014 में गूगल क्लासरूम को रिलीज किया गया।
5.Google Docs
Google Docs एक ऑनलाइन वर्ड प्रोसेसर जिसमें गूगल शीट्स, गूगल स्लाइड, गूगल ड्राइंग, गूगल फॉर्म्स, गूगल साइट्स, गूगल कीप शामिल है इसे 9 मार्च 2006 में रिलीज किया गया और जावास्क्रिप्ट,जावा मैं लिखा गया।100 से ज्यादा लैंग्वेज में यह उपलब्ध है।
6. Google Drive
Google Drive गूगल के द्वारा बनाया गया एक ऑनलाइन फाइल संग्रहण और सिंक्रोनाइजिंग परिसेबा है जिसे 2012 में 24 अप्रैल को लॉन्च किया गया था।
इसमें उपभोक्ता क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें की फोटो, वीडियो, फाइल, इमेजेस आप गूगल ड्राइव पर अपलोड कर सकते हो कहीं भी कभी भी आप इसको आप इसे ईमेल आईडी के थ्रू गूगल ड्राइव से डाउनलोड कर सकते हो।
अगर मैं संक्षेप में बताऊं तो यह आपके फाइल को क्लाउड सर्वर पर स्टोर करके रखता है। गूगल ड्राइव 15gb तक फ्री में स्टोरेज का सुविधा देता है अगर आपको ज्यादा चाहिए तो आपको Paid Plan लेना पड़ेगा। अब आपको समझ में आया रहेगा ही गूगल क्या है और कितना बड़ा है
7. Google Duo
Google Duo गूगल के द्वारा विकसित किया गया एक वीडियो कॉलिंग एप्स जो मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. लेकिन इसे डेस्कटॉप और लैपटॉप पर गूगल क्रोम ब्राउजर के माध्यम से इस्तेमाल कर सकते हो।
गूगल डेवलपर सम्मेलन में 18 मई 2016 को इसका घोषणा किया गया और इसका विश्वव्यापी रिलीज 16 अगस्त 2016 को शुरू हुई।
8. Earth
गूगल अर्थ जिसे पहले Keyhole EarthViewer से भी जाना जाता था जिसका मुख्य काम धरती पर 3D प्रतिनिधित्व प्रस्तुत करता है।
यह कार्यक्रम के द्वारा उपग्रह छवियों, हवाई फोटोग्राफी, और जीआईएस data को 3d ग्लोब पर सुपरइम्पोज़ करके पृथ्वी को मैप करता है। C++ language पर लिखा गया है। 20 अप्रैल 2020 को इसका प्रीव्यू रिलीज किया गया।
9. Google Gmail
Gmail गूगल के द्वारा निशुल्क ईमेल सर्विस उपलब्ध करवाया जाता है और इसमें 2019 तक 1.5 बिलीयन उपभोक्ता था, जो की अब और बढ़ चुका है।
इसमे आप किसी को ईमेल भेजना या प्राप्त कर सकते हो। अगर आपके पास Gmail account है तो आप किसी भी service(सेबा) को प्राप्त कर सकते हो जो की गूगल के अंदर आता है।
105 भाषाओं में जीमेल को उपलब्ध कराया जाता है,1 अप्रैल 2004 को लॉन्च किया गया जीमेल।
10. One
Google One यह एक क्लाउड स्टोरेज सर्विस है, जिसमें आप किसी भी डॉक्यूमेंट को जैसे कि इमेज, वीडियो, ऑडियो को क्लाउड स्टोर में इस पर अपलोड कर सकता हूं और जब भी जाए वहां से डाउनलोड भी कर सकते हो।
इसमें 15gb फ्री में हर उपभोक्ता को दिया जाता है लेकिन अगर आपको इससे ज्यादा स्टोरेज चाहिए तो इसका पैड प्लान लेना होगा,जिसमें आपको हर महीना $2 और साल में $20 देना होता 100gb के लिए।
2 साल पहले 15 अगस्त 2018 को शुभारंभ किया गया था।
11. Maps
Google Maps एक वेब मैपिंग प्लेटफॉर्म है, और गूगल द्वारा पेश किया जाने वाला कंज्यूमर एप्लीकेशन है। इस पर उपग्रह इमेजरी, सड़क के नक्शे, हवाई फोटोग्राफी, सड़कों के 360 ° वास्तविक समय यातायात की स्थिति और पैदल, कार, हवाई और सार्वजनिक परिवहन द्वारा यात्रा के लिए मार्ग योजना प्रदान करता है।
इसे लांच किया गया 8 फरवरी 2005 को।
12. Google News
गूगल न्यूज़ गूगल के द्वारा बनाया गया एक समाचार सेवा है, इसमें हजारों पत्रकार और पत्रिका मैं लिखा गया news Article को अपने उपभोक्ताओं के लिए दिखाया जाता है।
गूगल न्यूज़ Andriod, ios और वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। सन 2002 में सितंबर उसका बीटा वर्जन लॉन्च किया गया और 2006 में आधिकारिक तौर पर सार्बजनिक किया गया।
13. Photos
Google Photos इस पर आप अपने इमेजेस को स्टोर कर सकते हो और कभी भी डाउनलोड कर सकते हो 15gb तक मुफ़्त स्टोर करने का मिलता है आपको।
14. Google Podcast
हम लोग सर्च करने के लिए सर्च इंजन का इस्तेमाल करते हैं, वीडियो देखने के लिए हम यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं म्यूजिक सुनने के लिए हम किसी मीडिया प्लेयर का इस्तेमाल करते हैं ।
लेकिन अगर आपको कुछ सुनना है औडियो इसके लिए गूगल ने बनाया गूगल पॉडकास्ट जिसमें आप कुछ सुन सकते हो जो आपको पसंद हो यह एंड्रॉयड,आईओएस,वेबसाइट पर उपलब्ध है। कुछ साल पहले 2018 में रिलीज किया गया।
15. Shopping
Google Shopping इसमें कोई भी उपभोक्ता को किसी भी सामान का खरीदारी करना है तो इसमें सर्च कर सकता है, जिससे उस सामान का अलग-अलग जगह कितना दाम है यह पता चलता है और आपको वही सामान सस्ता मैं भी मिल सकता है ऑनलाइन। यह रहा लिंक गूगल शॉपिंग।
16. Stadia
Stadia Google द्वारा विकसित और संचालित एक क्लाउड गेमिंग सेवा है।गूगल कई डेटा केंद्रों के माध्यम से उच्च-गतिशील-रेंज के समर्थन के साथ 60 फ्रेम प्रति सेकंड पर 4K resolution तक के खिलाड़ियों को वीडियो गेम स्ट्रीमिंग करने में सक्षम होने के लिए विज्ञापित किया गया है।
17. Google Translate
एक भाषा से किसी दूसरे भाषा में अनुवाद करने के लिए बनाया गया है। जिसे आप हिंदी से इंग्लिश या इंग्लिश से हिंदी किसी क्षेत्रीय भाषा और नहीं तो किसी फॉरेन लैंग्वेज(Language) में भी ट्रांसलेट कर सकते हो किसी वेबसाईट पर इंग्लिश पढ़ने में दिक्कत हो रहा है तो उसको अपने इसे क्षेत्रीय भाषा में ट्रांसलेट करके पढ़ सकते हो गूगल ट्रांसलेट (Google Translate) की मदद से।यह एंड्रॉयड आईओएस और और वेबसाइड में उपलब्ध है
18. Youtube
Google Products & Services में दूसरा सबसे बढ़ा वीडियो प्लेटफार्म में। यूट्यूब दुनिया में सबसे दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है.
आप एक क्रिएटर के तौर पर Youtube के साथ जुड़ सकते हैं, यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए इसके लिए मैं एक आर्टिकल भी लिखा हूं जिसको आप को पढ़ना चाहिए इसमें बताया गया है कि आपके हिस्से घर बैठे पैसा कमा सकते हो।
यूट्यूब एक सोशल मीडिया और ऑनलाइन वीडियोशेयरिंग मंच है जिसको गूगल चलाता है, इसमें हर दिन 1 बिलियन घंटे से भी ज्यादा देखा जाता है।
यह था गूगल का Consumer Services में Web-based services पर आता है।
Google Software Products
Google ने Android मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम, के साथ-साथ अपनी स्मार्टवॉच, स्मार्ट डिवाइस भी विकसित की हैं। यह Google क्रोम वेब ब्राउज़र,और क्रोम ओएस, क्रोम पर आधारित एक ऑपरेटिंग सिस्टम।
Google Hardware
गूगल सिर्फ सॉफ्टवेयर नहीं हार्डवेयर भी बनाता है गूगल ने 2010 में Google Nexus Android Phone को शुभारंभ किया,गूगल का और भी हार्डवेयर प्रोडक्ट है जैसे कि-
गूगल क्या है तो चलिए जानते है कुछ और जानकारी
तो आब आप जान गए होंगे की Google kya Hai और कितनी बढ़ी कंपनी है? और सिर्फ यही नहीं इंटरनेट मार्केट पर गूगल कितना महत्व है इसके अलग गूगल का और भी प्रोडक्ट है जैसे की Google Wallet (Google Pay), Internet Service, एंटरप्राइज सर्विसेस में गूगल क्लाउड प्लेटफार्म।
गूगल कंपनी में सबसे ज्यादा शेयर बस तीन लोगों के पास ही है देखा जाए तो लेकिन इसके बिपरित बहोत छोटे-छोटे शेयर अनेक लोगों के पास है सबसे ज्यादा शेयर है –
- Larry Page – 27.4%
- Sergey Brin – 26.9%
- Eric Schmidt – 5.5%
Freequently Asked Questions
गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम क्या है?
तो क्या आप भी ढूंढ रहे थे की OK Google Goldfish ka Scientific Naam kya hai तो इसका उत्तर यह रहा “Carassius auratus“
प्रथम सर्च इंजन कौन सा है?
शायद आप नहीं जानते पहले गूगल पहला सर्च इंजन नहीं था। 1990 में लांच किया गया था Archie को और 1996 में Google को लॉन्च किया गया Archie सर्च इंजन की खोज Alan Emtage ने की जो कि दुनिया का पहला सर्च इंजन था।
आज अपने क्या सीखा?
तो आज मैंने आपको बताया की Google क्या है? (What is Google in Hindi) Google Se Paise Kaise Kamaye और कैसे बना दुनिया का सबसे बढ़ा और भरोसेमंद सर्च इंजन।
गूगल आज करोड़ों लोगों का मदद हर दिन कर रहा है ऑनलाइन के माध्यम से साथ ही गूगल उन पांच बड़ी टेक कंपनियों में से एक है जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के ऊपर काम कर रहा हैं अगर अच्छा लगा मेरा आर्टिकल या कुछ पूछना है तो कमेन्ट जरूर करे ।
मेरा नाम Uttam है, मैं इस ब्लॉग का फाउंडर और कंटेंट राइटर भी हूं।इस ब्लॉग को बनाने का मुख्य कारण हिंदी भाषा जानने और पढ़ने वाले लोगों के लिए है हिन्दी में जानकारी मिल सके। यहां पर आपको इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करता रहूंगा जैसे की आपको शिक्षा, कंप्यूटर, तकनीकी और ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, ऑफलाइन पैसे कैसे कमाए, इससे जुड़े हर तरीके का जानकारी हिंदी भाषा में मिलेगा।