गूगल से पैसे कमाने के तरीके 2021: क्या आप भी यह ढूंढ रहे हो की Google Se Paise Kaise Kamaye तो आज यह आर्टिकल पूरा पढ़ना चाहिए, आज में आपको वो 5 तरीका बताऊँगा जिसके मदद से आप एक अच्छा पैसे की राशि कमा सकते हो गूगल से जो की लोग कमा भी रहे है।
लेकिन उससे पहले यह जानना पड़ेगा की आखिर Google आपको क्यों पैसा देगा, और आपसे उसके बदले क्या करवाना चाहता है? ताकि गूगल आपको पैसे दे, तो इसका जबाब में आपको दूंगा लेकिन उससे पहले आपको यह जानना है की गूगल क्या है? और कैसे काम करता है?
और पढ़े – कार से पैसे कैसे कमाए ~ कार चलाकर पैसे कैसे कमाए 2021 में
घर बैठे पैसे कमाने के लिए बहूत सारे तरीके है मिल जाएंगे लेकिन हरकोई यह जानना चाहता है की गूगल से पैसे कैसे कमाए इसका कुछ कारण भी है जैसे की गूगल एक बहुराष्ट्रीय सार्वजनिक कम्पनी है अमेरिका की, साथ ही में विश्वास और भरोसा की। और यही बात है की अगर आप सही से काम करे तो गूगल से आप बहोत पैसा कमा सकते हो जो की एक साधारण नौकरी करके उतना पैसा नहीं कमा सकते हो।
तो अब में आपको बताता हूँ की गूगल क्या है? और किसलिए अपने क्रीऐटर को पैसा क्यूँ देता है? यह जानते हैं
गूगल क्या है?
गूगल एक बहुराष्ट्रीय सार्बजनिक कंपनी है, जो की माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है, और यह गूगल का मुख्यालय है, जिसको आप Googleplex के नाम से जानते है।
गूगल इंटरनेट पर आधारित कई प्रकार सेबाएं जैसे की Search Engine, Consumer Services, Online Advertisement, Software, Hardware, Internet Services, और भी बहूत कुछ प्रदान करता है।
इसमे सबसे बड़ा है सर्च-इंजन जिसके मदद से आप और में कुछ सवाल सर्च करते है तो उसका जबाब गूगल हमे दिखाता है, लेकिन गूगल जिससे कमाता है वो है Google Advertising Platform के माध्यम से जैसे की Google AdSense दूसरा Admob.
✔ बाइक से पैसे कैसे कमाए? (जाने 5 नए तरीके)
और सरल से समझने के लिए आप यह समझिए की आप कभी भी गूगल या यूट्यूब पर कुछ सर्च या वीडियो देखते हो तो बिज्ञापन आता है, जब भी हम उस बिज्ञापन पर क्लिक करते है तो कुछ पैसा गूगल खुद रखता है और बाकी पैसा Content Creator को देता है, तो ऐसे ही गूगल सर्च-इंजन काम करता है
अब में बताता हूँ गूगल को कब और किसने बनाया सन 1998, September में Larry Page और Sergey Brin के द्वारा बनाया गया था। जो की California में स्थित Stanford University में पढ़ाई कर रहे थे Ph.D की। वही गूगल 149 भासाओं में सर्च-रिजल्ट प्रकाशित कर सकता है। जैसे की हिन्दी, English, ऑडिया, Bengali, etc.
गूगल का फूल फॉर्म क्या है? ~ Google Full Form in Hindi
Google Full Form in Hindi – Global Organization of Oriented Group Language of Earth
G – Global – वैश्विक
O – Organization – संघटन
O – Of Oriented – उन्मुखी
G – Group – समूह
L – Language – भाषा
E – Earth – पृथ्वी
तो अब आपको गूगल का फूल-फॉर्म भी पता चल गया। लेकिन अगर यह जानना है की कैसे आप गूगल का उपयोग करके पैसे कमा सकते हो तो आगे जरूर पढ़ना चाहिए।
गूगल से पैसे कैसे कमाए 2021 में
गूगल से पैसे कमाने के तरीके जहां से आप बहुत तरीके से पैसे कमा सकते हो लेकिन में आज आपको वो 5 तरीका के बारे में बताऊँगा जहां से आप लगातार अच्छा पैसा कमा सकते हो तो
2021 में घर से ऑनलाइन काम करके इन 5 तरीके से गूगल से पैसे कमाए
- ब्लॉगिंग से पैसे कमाए
- यूट्यूब से पैसे के साथ नाम भी कमाए
- Application बनाकर पैसे कमाए
- Adword से बिजनेस का मदद करे और बदले में पैसे ले
- vlogging से पैसे कमाए
1. ब्लॉगिंग करके गूगल से पैसे कमाए
ब्लॉग या वेबसाईट जिसके मदद से आप घर बैठे (Work From Home) आर्टिकल लिखकर लोगों की मदद करने के साथ-साथ पैसा कमाना भी चालू कर सकते हो। लेकिन सबसे पहले आपको जानना है की एक वेबसाईट कैसे बनाए, और उसमे आर्टिकल/पोस्ट कैसे लिखते है।
तो ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए इसके लिए सबसे पहले आपको एक वेबसाईट/ब्लॉग बनाना जरूरी है और इसके लिए आप गूगल का Blogger या WordPress का मदद से एक ब्लॉग बना सकते हो।
अगर आप इस ब्लॉगिंग के फील्ड में नया हो तो आप गूगल का फ्री प्लेटफॉर्म Blogger का इस्तेमाल कर सकते हो। बस आप एक डोमेन खरीदे। डोमेन को blogger से कनेक्ट करे, कुछ जरूरी सेटिंग करे और पोस्ट लिखना शुरू करे।
यदि आप WordPress पर अपना ब्लॉग बनाते हो तो आपको सबसे पहले एक Domain और Hosting खरीदना पढ़ेगा। लेकिन यह फ्री का नही है, इसके लिए आपको पैसा देना होता है। अब आपको Hosting के CPanel पर WordPress को install करना है । अपनी साइट को Customize करना है।
आपको उसके बाद चाहे Blogger हो या WordPress 40-50 पोस्ट लिखने के बाद AdSense के लिए अप्लाई करे। adsense approve होने के बाद जबभी कोई visitor कुछ Query के लिए आपके वेबसाईट पर आएगा और आपके साइट पर दिखाया हुआ विज्ञापन पर क्लिक करेगा तो आपकी कमाई भी शुरू हो जाएगी। तो यह था Google se Paise Kaise Kamaye पहला तरीका।
☑ WhatsApp से पैसे कमाने का 5+ आसान तरीका 2021 में
2. यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
गूगल से पैसे कैसे कमाए इसमे यह रहा दूसरा तरीका जो की है YouTube. जी हाँ अगर आप सिर्फ कुछ मूवी या song देखने के लिए इस्तेमाल करते हो तो में आपको बात दूँ की ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आप इससे लाखों रुपया महिना कमा सकते हो।
तो अब आपके मन में एक सवाल जरूर होगा की में ऐसा क्या करना होगा तो में आपको क्रमशः बताता हूँ –
सबसे पहले आपको एक यूट्यूब चैनल खोलना है। साथ ही में आपका चैनल का नाम, प्रोफाइल पिक्चर, चैनल आर्ट, description, और जो भी setting है उसको एकबार देख लेना है।
सबकुछ हो जाने के बाद आपको कोई एक विशिष्ट श्रेणी (Specific category) जैसे की (News, Teaching, Unboxing, Comedy, YouTube Tips & Tricks, Reviews, Cooking,) या आपकी रुचि जिसमे हो उसके हिसाब से Videos बनाना है। इसे इंग्लिश में Niche भी कहा जाता है.
दो बात का ध्यान रखे की आप जिस विषय पर वीडियो बनाना चाहते हो उसमे क्या Google AdSense का Approval मिलता है, और दूसरा है Copyright किसी दूसरा का नही हो यानि उस वीडियो पर पूरा कॉपीराइट आपका हो इस बात का खास ध्यान रखे।
वीडियो लगातार एक सूची यानि (Schedule) पर बनाते रहे इसका मतलब हरदिन एक वीडियो या दो दिन मे एक वीडियो, या हप्ता में एक वीडियो बनाना है इससे आपका users को यह पता चलेगा आपका वीडियो कब आनेवाला है, इससे आपका Watchtime भी बढ़ेगा। अच्छा लगेगा तो लोग चैनल को Subscribe भी करेंगे।
✔ WhatsApp से Train Live Status और PNR Check करने के लिए अपनाएं यह तरीका
आप सोच रहे होंगे की ठीक है चैनल बना लिया और साथ ही में वीडियो भी बना लिया बहूत सारे अब पैसा कैसे मिलेगा अब आपको YouTube Partner Programme की मानदंड (Criteria). जो की है 4000 hours Public Watchtime और 1000 Subscribers.
उसके बाद चैनल को Monetization के भेजा जाता है अगर सब कुछ सही रहा तो आपका चैनल को monetize कर दिया जाता है, अब आपके वीडियो पर बिज्ञापन आने पर users के द्वारा क्लिक किए जाने पर आपको उसका कुछ प्रतिशत मिलेगा.
ऐसे ही आपको हर महीना $100 कंप्लीट करना है और अगले महीने को 23 तारीख को आपके बैंक खाता में आ जाता है जितना भी पैसा अपने कमाया रहेगा।
गूगल से पैसा कमाने के लिए यह था दूसरा तरीका यूट्यूब के माध्यम से।
3. Application बनाकर पैसे कमाए
आज की तारीख पर आप और मैं ही नहीं पूरी दुनिया में 72% उपभोक्ता एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल करता है। एंड्रॉयड मतलब गूगल प्ले स्टोर रहगा तो आप एंड्राइड एप डेवलपर बन सकते हो। और खुद पैसा काम सकते हो या किसी कंपनी को बेचकर पैसे कमा सकते हो।
एप डेवलपर बनने के लिए आपके पास क्या होना चाहिए?
एंड्राइड एप्लीकेशन बनाने के लिए आपके पास एक अनोखा आइडिया होना चाहिए जैसे कि फोटो एडिटिंग एप, MP3 प्लेयर एप, वीडियो प्लेयर ऐप।
एप्लीकेशन बनाएं?
इसका जवाब मैं आपको सरलता से समझाता हूं, या तो आप खुद एप्लीकेशन बनाएं या किसी एप्लीकेशन डेवलपर के द्वारा बनाया जा सकता है।
इससे पैसे कैसे कमाए?
अगर आप खुद एप्लीकेशन बना रहे हो तो किसी दूसरे को या किसी दूसरे कंपनी को बेचकर पैसा कमा लोगे, और नहीं तो खुद गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश करके प्रोमोशन के द्वारा यूजर्स के मोबाइल पर इंस्टॉल होने पे गूगल एडमॉब का विज्ञापन चलाकर उससे पैसा कमा सकते हो।
और पढ़े – गांव में पैसे कमाने के तरीके
4. Adword से बिजनेस का मदद करे और बदले में पैसे ले
चाहे हम कुछ Query गूगल में सर्च करें या यूट्यूब पर वीडियो देख रहे हैं उस बीच में कुछ ऐड/ विज्ञापन हमारे मोबाइल पर दिखाया जाता है।
लेकिन क्या आपने सोचा कभी भी की यह गूगल नहीं करता है बल्कि यह आप भी कर सकते हो Google Adwords के जरिए।
आजकल ज्यादातर बिजनेस ऑनलाइन हो रहा है और इसलिए कोई भी बिजनेसमैन/client यह चाहता है ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट को बेच पाए और मुनाफा कमाया जाए।
और उस बिजनेसमैन को चाहिए एक ऐसा बंदा कि वह उसके लिए ऑनलाइन एडवर्टाइजमेंट का काम कर सकता हो।
यूट्यूब या वेबसाइट वर विज्ञापन चलाना जानता है और इसमें आप विज्ञापन चलाने में उनका मदद कर सकते हो बदले में आपको पैसा मिलेगा।
☑ Amazon से पैसे कैसे कमाए जानिए 5 आसान तरीका
Adword के लिए ग्राहक/client कैसे ढूंढे?
ग्राहक ढूंढने के लिए सबसे पहले आप यूट्यूब चैनल बनाये और उसमे यह बताइए कि आप कैसे कम पैसों में गूगल एडवर्ड रन कर सकते हो और किसी भी प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा सेल कर सकते हो।
जिसमें की आप यूट्यूब पर वास्तव में यह करके दिखाएंगे गूगल एडवर्ड कैसे रन किया जाता है।
इसी तरह लिंक्डइन इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पेज बनाए और यह बताइए अपने दर्शकों को, कि आप कैसे उनके लिए गूगल एडवर्ड्स कैंपेन चला सकते हो।
कहाँ सीखे
अगर आप इस फील्ड में नए हो, सीखना चाहते हो गूगल एडवर्ड के बारे में या फिर कोई कोर्स करना चाहते हो तो गूगल आपको बिल्कुल फ्री में यह उपलब्ध करवाता है जिसका नाम है Google Digital Garage.
यहां से डिजिटल मार्केटिंग पर जाकर यह कोर्स बिल्कुल फ्री में पूरा कर सकते हो और ऑनलाइन एग्जाम देने के बाद आपको गूगल की ओर से एक सर्टिफिकेट भी मिलेगा जिसको दिखाकर आप कहीं नौकरी भी कर सकते हो।
Course Link:- Fundamentals of Digital Marketing Created by Google
यह भी पढ़े – महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए | घर बैठे पैसे कैसे कमाए
5. Vlogging से पैसे कमाए
जब कुछ ना कर सकते ही तो बोलो लाइट,कैमरा,एक्शन और आजाओ Vlogging में। आपके पास क्या है, क्या नहीं है, कहाँ जा रहे हो, कहाँ से आ रहे हो, अगर कहीं कुछ काम कर रहे हो तो उसको भी वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर दिखा सकते हो।
जैसे की कहीं नौकरी कर रहे हो या किसी लॉरी का ड्राइवर हो और नहीं तो डिलीवरी मैन हो आप यह भी आप अपने Vlogging चैनल पर दिखा सकते हो।
यूट्यूब पर अगर आप अपने लाइफस्टाइल के बारे में कुछ भी वीडियो बनाकर अपलोड करते हो तो उसे Vlogging कहा जाता है।
Vlogging से पैसे कमाने के लिए वही यूट्यूब monetization Criteria को पूरा करना है 4000 hours Watchtime और 1000 सब्स्क्राइबर उसके बाद आपका earning शुरू हो जाएगा।
आप क्या करते हो, क्या कर रहे हो, अपने लाइफस्टाइल(जैसे भी आप हो) को दिखाकर घर बैठे पैसे कमा सकते हो गूगल से।
गूगल से पैसा कमाने का और क्या-क्या तरीका है?
इसके साथ ही आपको अगर और भी तरीके के बारे में जानना है तो में आपको शॉर्ट में बताता हूँ जैसे की Google Pay, Google Task Mate, Google Opinion Reward से भी आप कुछ पैसा कमा सकते हो लेकिन अगर आप मुझसे पूछे तो में आपको बताऊँगा की अप ऊपर के दिया हुआ 5 तरीके से ही कमाई करे।
ज़्यादतोर पूछे जाने बाले सवाल
गूगल से पैसे कमाने का 10 तरीके
Earn money from Google in these 5 ways by working online from home in 2021 ( 2021 में घर से ऑनलाइन काम करके इन 5 तरीके से गूगल से पैसे कमाए )-
1. ब्लॉगिंग से पैसे कमाए
2. यूट्यूब से पैसे के साथ नाम भी कमाए
3. Application बनाकर पैसे कमाए
4. Adword से बिजनेस का मदद करे और बदले में पैसे ले
5. vlogging से पैसे कमाए
6. Google pay से हरदिन पैसे कमाए
7. Google Taskmate
8. Google Opinion Rewards
9. Google पर नौकरी करे
फ्री में पैसे कैसे कमाए?
फ्री में पैसे कमाने के लिए सबसे पहले Blogger.com पर जाए, एक domain खरीदे और connect करे ब्लॉगर से, जरूरी सेटिंग करे। हरदिन एक पोस्ट publish करे, जैसे ही visitors आपके साइट पर आएगा वैसे ही आप पैसे कमाने लग जाओगे.
मोबाइल से पैसे कैसे कमाए घर बैठे?
मोबाईल से पैसे कैसे कमाए घर बैठे इसके लिए यह करना है आपको
1. ब्लॉगिंग से पैसे कमाए
2. मोबाईल से यूट्यूब वीडियो बनाकर पैसे कमाए घर बैठे
यह था मेरे हिसाब से दो ऐसा जरिया जिसके मदद से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हो।
मेरा अंतिम राय
इस पोस्ट पर में आपको Google se paise kaise kamaye 2021 in hindi इसके बारे में बताया ऐसा 5 तरीका जिसके मदद से आप घर बैठे और ऑनलाइन काम करके एक अच्छा पैसा कमा सकते हो।
- कीपैड वाले – Jio Phone se Online Paise Kaise Kamaye – 1000 रुपया प्रतिदिन 2023 में
- IPL Match Live कैसे देखें? ~ 2021 में बेस्ट तरीका
- Jio का Number कैसे निकाले? ~ 3 तरीके से Jio Ka Number Nikale
- Mobile में Hindi Typing कैसे करें?
- Ifsc Code क्या है और Ifsc Code कैसे पता करे?
मेरा नाम Uttam है, मैं इस ब्लॉग का फाउंडर और कंटेंट राइटर भी हूं।इस ब्लॉग को बनाने का मुख्य कारण हिंदी भाषा जानने और पढ़ने वाले लोगों के लिए है हिन्दी में जानकारी मिल सके। यहां पर आपको इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करता रहूंगा जैसे की आपको शिक्षा, कंप्यूटर, तकनीकी और ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, ऑफलाइन पैसे कैसे कमाए, इससे जुड़े हर तरीके का जानकारी हिंदी भाषा में मिलेगा।
आपका पोस्ट बहुत ही अच्छा है
धन्यवाद प्रदीप कुमार जी इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आशा करता हूँ काफी कुछ सिखने को मिला होगा इस पोस्ट से
nice info sir thanks
sir apane bahot accha se yah blog likha hai yah blog padhakar bahot logoko fayada hone wala hai sir very useful blog hai
धन्यबाद Sanket Gavhane जी, आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा है मुझे लगता है आपको मेरे द्वारा लिखा गया Google Se Paise Kaise Kamaye इसे पढ़कर काफी कुछ जानने को मिला होगा।
ऐसे ही आप हमारे आर्टिकल पढ़ते रहिए।