मेरा बेटा दिल्ली में पड़ता है उसे अभी पैसों की जरूरत है, और मुझे उसे पैसा भेजना है कि तभी मैंने देखा मेरे पास तो IFSC CODE नहीं है क्या आपको भी यह दिक्कत होता है। तो आज मैं आपके लिए इस पोस्ट में बताने वाला हूं ifsc code क्या है? और ifsc code कैसे पता करें?
अगर हम सब कुछ साल पहले की बात करें तो उस समय पर यदि हमें किसी को पैसा भेजना होता था, तो हमें बैंक में जाकर पैसा भेजना पड़ता था।
जिसमें समय के साथ साथ बैंक मे लाइन देकर पैसा भेज सकते थे, उसके बाद किसी-किसी दिन बैंक का सर्वर डाउन रहने के कारण काम नहीं होता था बहुत कुछ परेशानियों का सामना हर एक आदमी को करना पड़ता था।
यह तो बस कुछ परेशानियां थी इसके साथ साथ हर कोई घर में नहीं रहता है कोई शहर जाता है, और उसके लिए और भी ज्यादा परेशानियां इस आई.एफ.एस.सी कोड को ढूंढने में होता है क्योंकि उसका खाता अपने गांव में किसी एक ब्रांच में होता है तो आज आप यह सब जान पाएंगे। ifsc code पता करने का तरीके आपको आगे बताऊंगा
ifsc code कैसे पता करे? यह जानने से पहले आपको यह जानकारी होना चाहिए ifsc code क्या होता है?
और पढ़े – Bank Se Paise Kaise Kamaye महिना 50000 रुपया
IFSC Code क्या होता है?
IFSC Code यानि “Indian Financial System Code” यह कोड हर एक ब्रांच का एक यूनिक कोड होता है जिसके माध्यम से आप यह पता लगा सकते हो। कौन सा बैंक (State Bank of India, Punjab National Bank, Axis Bank, ICICI Bank) का ब्रांच है किस जगह पर यह ब्रांच स्थित है यानी इस ब्रांच का लोकेशन कहां पर है (मुंबई में स्थित है या फिर बेंगलुरु और नहीं तो कोलकाता) कहां पर है पूरे भारत में यह पता लगाया जा सकता है।
IFSC Code 11 संख्या का एक unique Code होता है, जिसके माध्यम से खुद RBI (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) भी पता लगा सकता है। यह शाखा कहां पर स्थित है और इसके माध्यम से यह भी पता लगाया जा सकता है कोई भी ट्रांजैक्शन होने के बाद और ट्रांजैक्शन किस ब्रांच से किया गया है।
आज के समय की बात करूं तो यह को आईएफएससी कोड का इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट के लिए किया जाता है जैसे कि RTGS, NEFT, IMPS, CFMS, यह कुछ इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट माध्यम है। Internet Banking से इन माध्यम से पेमेंट किया जाता है।
एक लाइन में IFSC Code क्या है यह बताऊँ तो भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा हर एक बैंक को एक यूनिक कोड दिया जाता है जिसके माध्यम से रिजर्व बैंक या कोई भी इंसान यह पता लगा सकता है उस ब्रांच का लोकेशन क्या है, Transaction Details इसके अलावा भी बहुत कुछ यह होता है IFSC Code.
यह भी पढ़े – 5 तरीके – एयरटेल पेमेंट बैंक से पैसे कैसे कमाए? जानिए हिंदी में पूरी जानकारी
IFSC Code कौन जारी करता है?
जैसे कि मैंने आपको आपको ऊपर बताया है IFSC Code हर एक बैंक को दिया जाता है। तो आपके मन में एक सवाल जरूर रहेगा आखिरकार यह IFSC Code कौन जारी करता है, यानी कौन देता है हर एक बैंक को?
तो आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं IFSC Code RBI (Reserve Bank of India) के द्वारा हर एक बैंक को दिया जाता है इसमें सभी तरीके का बैंक आता है, चाहे आप ( State Bank of India, Punjab National Bank, Axis Bank, ICICI Bank ) कोई भी बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अंदर आता है, तो उसके अंदर हर एक ब्रांच को Ifsc Code दिया जाता है।
बैंक नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हो तो इस बात को खास ध्यान रखें आप से पूछा जा सकता है Ifsc Code कौन जारी करता है? इसका जवाब है Ifsc Code को Reserve Bank of India(RBI) के द्वारा जारी किया जाता है।
Ifsc code का full form क्या है?
Ifsc Code का Full Form होता है English में – “Indian Financial System Code”
Ifsc Code का Full Form होता है हिन्दी में – “भारतीय वित्तीय प्रणाली संहिता“
ध्यान रखे – यहां पर जरूर ध्यान दें IFSC का फुल फॉर्म आपको ऊपर बताया गया और बाद में आने बाली शब्द “Code” इसका फुल फॉर्म नहीं होता है जबकि IFSC में अंतिम अक्षर C का फुल फॉर्म “Code”पहले से ही होता है।
तो आप ऐसा उत्तर दे सकते है – सर Ifsc का फूल फॉर्म है – Indian Financial System Code
Read More – WhatsApp से Train Live Status और PNR Check करने के लिए अपनाएं यह तरीका
✔ मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए? Mobile se Paise Kaise Kamaye
क्यूँ आपको और बैंक को Ifsc Code जरूरी होता है?
Ifsc Code के माध्यम से यह पता लगाया जा सकता है किस बैंक से पैसा किस बैंक को transfer किया गया है। जान लीजिये आपको अपने बच्चे को पैसा भेजना है।
यहां पर आपके पास State Bank of India का खाता है और आपके बच्चे के पास Axis Bank का खाता है तो यहां पर आपके बच्चे के पास पैसा भेजने के लिए उस Axis Bank( karnataka, Banglore,No. 9, M.G. Road, Block ‘A’) का ब्रांच जहां पर है उस ब्रांच का आईएफएससी कोड की जरूरत होता है पैसा भेजने के लिए।
सिर्फ आपको ही नहीं बैंक को भी आईएफएससी कोड का जरूरत होता है बैंक का जो आंतरिक कामकाज होता है उसके लिए Ifsc Code चाहिए।
अभी तक आपने जान लिया है Ifsc Code क्या है? किस लिए इस्तेमाल होता है? Ifsc Code फुल फॉर्म क्या है? अब में आपको बताता हूँ Ifsc Code कैसे पता करें?
Ifsc Code पता कैसे करें?
Ifsc Code पता करने का 3 तरीके हैं जैसे की –
- Website से पता करे Ifsc Code
- Account खाता से भी Ifsc Code जाने
- Cheque Book में देखें Ifsc Code
1. Website से पता करे Ifsc Code
यदि आपके पास एक स्मार्टफोन है और उसमें इंटरनेट है तो आप Website के माध्यम से IFSC Code पता लगा सकते हैं, भारत में किसी भी बैंक का इसके लिए आपको क्या करना है मैं बताता हूं –
इसके लिए आपको जाना है रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल वेबसाइट पर जिसका लिंक मैं यहां पर दे रहा हूं आप इस लिंक पर भी क्लिक करके जा सकते हैं यह रहा लिंक – RBI Official Website to Check IFSC Code.
यहां पर जाने के बाद आपको सबसे पहले अपना Bank Select करना है जैसे कि – State Bank of India, Punjab National Bank, ICICI Bank, Axis Bank, etc.
आपको यहां पर RBI (भारतीय रिजर्व बैंक) के द्वारा मान्यता प्राप्त सभी बैंक का लिस्ट दिख जाएगा आप अपने बैंक का नाम सिलेक्ट करें।
बैंक का नाम सिलेक्ट करने के बाद आपको ब्रांच का नाम लिख देना है, ब्रांच का नाम आपको Bank Passbook पर मिल जाएगा।
उसके बाद Get Bank Details पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Ifsc Code दिखाई देगा उसे कहीं पर Note कर लें।
☑WhatsApp से पैसे कमाने का 5+ आसान तरीका 2021 में
2. Bank Passbook से पता करे Ifsc Code
किसी भी बैंक ब्रांच पर हम Savings या Current अकाउंट खोलने के बाद उस ब्रांच के द्वारा हमें पासबुक दिया जाता है, जिसमें प्रथम पेज पर अकाउंट नंबर, हमारा नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, ब्रांच का नाम रहता है।
और इसके साथ ही Ifsc Code भी वहां पर लिखा रहता है आप ध्यान से देखेंगे तो मिल जाएगा तो आप यह Ifsc Code अपने बैंक ब्रांच का Bank Passbook से पता कर सकते हो।
☑ मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
3. Cheque Book के माध्यम से पता करे Ifsc Code
बहुत सारे लोगों के पास चेक बुक होता है, उन्हें पता नहीं होता है कि चेक बुक में भी आईएफएससी कोड अपने ब्रांच का दिया जाता है। यानी आपके खाता जिस ब्रांच है उसी ब्रांच का Ifsc Code आपके चेक बुक पर रहता है।
वैसे देखा जाए तो हर एक बैंक का चेक बुक बताइए जो कि बैंक अपने ग्राहकों को जिसे भी जरूरत होता है उन्हें देते हैं, लेकिन हर एक बैंक का चेक बुक में Ifsc Code रहता है।
किसी बैंक का चेक बुक पर ऊपर की ओर लाल कलर के बॉक्स में दिखाई देता है ifsc Code, तो किसी किसी बैंक का चेक बुक में नीचे की ओर आईएफएससी कोड रहता है।
4. अपने Bank से पता लगाए Ifsc Code क्या है आपके बैंक का
हर एक बैंक में एक कस्टमर केयर नंबर दिया जाता है आप उस नंबर पर कॉल करके भी जान सकते हो आपके बैंक का Ifsc Code क्या होता है? नहीं तो आप जब भी आगे बैंक में जाएंगे किसी काम पर तो वहां से आपको किसी एक बैंक के ऑफिसर को पूछना है तो वह लोग बता देंगे Ifsc Code क्या है आपके Branch का।
आप अपने पासबुक में उसे लिख लीजिए पीछे की ओर ताकि जब भी आपको जरूरत पड़े वहां से कॉपी करके आप कहीं दूसरे जगह पर लिख सकते हैं।
☑ 2021 में गूगल से पैसे कैसे कमाए
बैंक ऑफ इंडिया का आईएफएससी कोड क्या है?
अगर आपको जानना है बैंक ऑफ़ इंडिया का आईएफएससी कोड क्या है? तो इसके लिए आपको मैंने ऊपर जो इस तरीके से आईएफएससी कोड कैसे पता करें? यह बताया है आप उसी तरीके से पता कर सकते हैं बैंक ऑफ़ इंडिया का आईएफएससी कोड।
बैंक ऑफ़ इंडिया का आईएफएससी कोड में शुरुआती 4 अक्षर होता है – “BKID“
Sbi का IFSC कोड क्या है?
Sbi का IFSC कोड क्या है? भारतीय स्टेट बैंक का अगर आपको Ifsc Code जानना है तो आप ऊपर में जो मैंने चार तरीका बताया है आप उसे फॉलो करेंगे तो आसानी से यह जान पाएंगे sbi का Ifsc कोड क्या है?
Sbi का Ifsc Code मैं शुरुआती चार अक्षर होता है – “SBIN“
पंजाब नेशनल बैंक का आईएफएससी कोड क्या है
पंजाब नेशनल बैंक का आईएफएससी कोड पता करने के लिए आप इस टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं 1800 180 2222 और जान सकते हैं पंजाब नेशनल बैंक का आईएफएससी कोड क्या है?
पंजाब नेशनल बैंक में आईएफएससी कोड का शुरुआती चार अक्षर होता है – “PUNB”
Ifsc Code कितने नंबर का होता है?
Ifsc Code में 11 अक्षर होता है, जिसमे कुछ Alphabet और कुछ Number का मिश्रण रहता है।
मेरा राय
यह पोस्ट Ifsc Code क्या है? लिखने के बाद उम्मीद करता हूं कि आपको पसंद आया होगा। इसमें मैंने आपको बताया है Ifsc Code क्या होता है? आईएफएससी कोड कौन जारी करता है? Ifsc Code का Full Form क्या है? क्यों आपको और बैंक को दोनों को ही आईएफएससी कोड चाहिए रहता है। और Ifsc Code पता करने का तरीका जिनमें 4 तरीके शामिल है यह भी मैंने आपको बताया। यदि इस पोस्ट के बारे में कुछ जानकारी चाहिए तो कमेंट करना ना भूलें पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा तो दोस्तों के बीच शेयर करें।
- कीपैड वाले – Jio Phone se Online Paise Kaise Kamaye – 1000 रुपया प्रतिदिन 2023 में
- WhatsApp से पैसे कमाने का 5+ आसान तरीका 2021 में
- Amazon से पैसे कैसे कमाए जानिए 5 आसान तरीका
- Youtube की Search History और Watch History कैसे डिलीट करें? जानिए 1 मिनट में
- 5 तरीके – एयरटेल पेमेंट बैंक से पैसे कैसे कमाए? जानिए हिंदी में पूरी जानकारी
मेरा नाम Uttam है, मैं इस ब्लॉग का फाउंडर और कंटेंट राइटर भी हूं।इस ब्लॉग को बनाने का मुख्य कारण हिंदी भाषा जानने और पढ़ने वाले लोगों के लिए है हिन्दी में जानकारी मिल सके। यहां पर आपको इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करता रहूंगा जैसे की आपको शिक्षा, कंप्यूटर, तकनीकी और ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, ऑफलाइन पैसे कैसे कमाए, इससे जुड़े हर तरीके का जानकारी हिंदी भाषा में मिलेगा।