Instagram यह एक Social Media Platform है, और लोग Reels video देखने के लिए इसका इस्तेमाल ज़्यादतोर करते हैं। और आज में आपको Instagram Account Private Kaise Kare यह बताऊँगा।
इंस्टाग्राम पर करोड़ों लोग इसका उपयोग करते हैं। और ऐसे भी बहुत सारे लोग हैं जो कि नहीं चाहते हैं कि कोई उनका इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखें। तो इसीलिए Instagram हर किसी Account Owner यह Option देता है, setting पर जाकर अपना अकाउंट को Private कर सकते हो।
Instagram अकाउंट को Private कैसे करें इसे जानने से पहले आपको यह जानकारी होना चाहिए क्यों लोग इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट करते हैं अगर एक इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है, तो क्या कोई भी नहीं देख सकता है उस अकाउंट को? यह सब आप को मैं बताता हूं।
आपको बहुत सारे इंस्टाग्राम अकाउंट देखने को मिल जाएगा जहां पर लोग अपने अकाउंट को प्राइवेट रखते हैं इसके पीछे कई कारण हो सकता है जैसे कि वह लोग नहीं चाहते अपने पब्लिसिटी हो, और यह सब अकाउंट अपने दोस्त और रिश्तेदारों के बीच ही सीमित रखने की कोशिश करते हैं।
तो आज के समय में इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट करने के पीछे बहुत सारे कारण हो सकता है तो चले आओ मैं आपको बताता हूं इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कैसे करें?
Instagram Private Account क्या है?
जब भी आप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते रहते हैं आपने देखा होगा बहुत सारे इंस्टाग्राम अकाउंट पर This Account is Private यह लिखा होता है, और यही होता है इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट।
अगर आपको किसी का प्राइवेट अकाउंट इंस्टाग्राम पर देखना है उसमें क्या प्रोफाइल फोटो है या फिर उनका पोस्ट, रील्स, Videos देखने के लिए आपका इंस्टाग्राम अकाउंट से उन्हें Follow Request भेजना होगा।
जब भी आप Follow Request भेजें उसके बाद अपने जिसे Follow Request भेजा है उस अकाउंट का मालिक अगर Request को Accept करता है तो आप उस इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया प्रोफाइल फोटो, वीडियो, रील्स,पोस्ट यह सब कुछ देख सकते हैं। और इस तरीके की अकाउंट को Instagram Private Account कहा जाता है।
और ऐसे प्राइवेट अकाउंट भी इंस्टाग्राम पर लाखों में देखने को मिल जाएगा इसका कुछ कारण भी है जैसा के बहुत सारे इंस्टाग्राम पेजेस पर जो इंफॉर्मेशन होता है वह काफी अच्छा होता है।
यह लोग किसी को फ्री में नहीं देना चाहते हैं जो भी उनका मेंबर होता है उन्हीं का Request accept करते हैं। तो अब जानते है कैसे होता है इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट
Instagram Account कितने प्रकार होता है?
इंस्टाग्राम पर मुख्य तौर पर तीन प्रकार का अकाउंट होता है जैसे की
- Personal Account
- Creator Account
- Business Account
इन तीन प्रकार के अकाउंट में से Business Account और Creator Account बनाने वाले लोग नहीं चाहते हैं कि उनका अकाउंट को प्राइवेट करें, क्योंकि जितने ज्यादा लोग उन्हें देखेंगे या फॉलो करेंगे उनका उतना ही प्रॉफिट है। और रहा पर्सनल अकाउंट तो इस अकाउंट को लोग प्राइवेट अकाउंट बनाते हैं जिन्हे जरूरत होता है।
Instagram अकाउंट Private कैसे करें?
Instagram पर Private अकाउंट बनाने के लिए इन steps और Images को फॉलो जरूर करे
- अपने मोबाइल पर इंस्टाग्राम ओपन करें उसके बाद आप आपके Profile के ऑप्शन पर जाएं
- Profile में क्लिक करने के बाद आपको ऊपर की ओर 3 Line दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
- Setting के ऑप्शन पर क्लिक करे
- सेटिंग में क्लिक करने के बाद अब आपको Privacy का ऑप्शन पर क्लिक करना है
- अब आपको Private Account का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और Enable करें
- Enable पर क्लिक करने के बाद आप को Switch to Private का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
जैसे ही आप Switch to Private पर क्लिक करेंगे उसके बाद आप का इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट अकाउंट में बदल जाएगा जिससे कि कोई भी आपके बिना अनुमति के आपका फोटो, वीडियो, रील्स, पोस्ट नहीं देख पाएगा। तो आपने जान लिया कैसे Instagram पर Private Account बनाया जाता है।
और पढ़े – महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए ~ घर बैठे पैसे कैसे कमाए
Instagram पर Private Account को Public Account में कैसे बदलें
यदि आप चाहते हैं इंस्टाग्राम पर प्राइवेट अकाउंट को पब्लिक अकाउंट में बदलना तो आपको मैंने ऊपर बताया Private Account के Option पर जाना है, उसके बाद उस ऑप्शन को Disable पर यानी Off कर देना है। तो आप फिर से Public Account में आ जाएंगे आपका पोस्ट और वीडियो कोई भी देख सकता है।
Read More – कार से पैसे कैसे कमाए? कार चलाकर पैसे कैसे कमाए 2021 में
Instagram पर Business Account को Private कैसे करें
दोस्तों अगर आप भी चाहते हैं Instagram पर Business Account को Private कैसे करें? यह जानना तो चले आप मैं आपको बताता हूं इंस्टाग्राम पर बिजनेस अकाउंट को प्राइवेट नहीं किया जा सकता है।
लेकिन इसका एक उपाय है सबसे पहले आप Instagram पर Business Account को Personal Account में बदलिए उसके बाद उस Personal Account को Private Account बना सकते हैं।
Instagram Business Account को Personal Account में कैसे बदलें
इंस्टाग्राम पर बिजनेस अकाउंट को पर्सनल अकाउंट में बदलने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें –
- सबसे पहले इंस्टाग्राम पर Profile Open करें
- इसके बाद आपको Right Side में दिख जाएगा 3 Line का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें
- अब आपको जाना है Setting के ऑप्शन पर
- Setting का ऑप्शन में जाने के बाद अकाउंट पर क्लिक करें उसके बाद आप Switch to Personal Account पर क्लिक करें बस इतना करते ही आपका Instagram Business Account Personal Account में बदल जाएगा।
यह भी पढ़े – Online Shopping Karna Hai ~ ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे?
Instagram पर Private Account का पहचान कैसे करे?
दोस्तों अगर आप भी जाना चाहते हो कौन से अकाउंट प्राइवेट है और कौन सा पब्लिक अकाउंट है तो यह आप आसानी से जान पाओगे, सबसे पहले आप आपको जिस भी अकाउंट के बारे में जानकारी लेना है उसके प्रोफाइल पर जाएं जाने के बाद Follow बटन के नीचे आपको यह लिखा दिखाई देगा This Account is Private.
तो आप इस तरीके से पहचान करते हो इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट के बारे में।
इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट करने का क्या फायदा है
Instagram अकाउंट Private करने का सबसे बड़ा फायदा यह है आपके बिना अनुमति के कोई भी आपका पोस्ट, वीडियो, रील्स इसको नहीं देख पाएगा जिसकी एक सिक्योरिटी मिलता है अपने आप में कि कहीं उसका कोई गलत इस्तेमाल ना करें।
और पढ़े – गांव में पैसे कमाने के तरीके~सरल उपाय में पैसे कैसे कमाए जाने 11+ तरीके
इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट करने का क्या नुकशान है
अगर आप Instagram Influencer बनना चाहते हैं तो आपको इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट नहीं करना चाहिए इससे आपके द्वारा किया गया पोस्ट, वीडियो या रील्स यह सब ज्यादा लोगों तक नहीं पहुंचेगा।
और पढ़े मेरा यह पोस्ट – WhatsApp से Train Live Status और PNR Check करने के लिए अपनाएं यह तरीका
इंस्टाग्राम पर प्राइवेट अकाउंट कैसे देखे
Instagram पर Private Account देखने के लिए उस अकाउंट पर जाए आपको जिस प्राइवेट अकाउंट का जानकारी चाहिए उसके नीचे Follow Button का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें अब इसके बाद उस अकाउंट का मालिक Follow Request को Accept करने के बाद आप उस Instagram Private Account को देख सकते हो
मेरा राय
तो दोस्तों Instagram अकाउंट Private कैसे करें आज की इस पोस्ट में मैंने आपको बताया है। उम्मीद करता हूं मेरा यह लेख आप को पढ़कर काफी कुछ जानने को मिला होगा, आर्टिकल पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले, इसके बारे में कुछ जानकारी चाहिए तो कमेंट जरुर करें
मेरा नाम Uttam है, मैं इस ब्लॉग का फाउंडर और कंटेंट राइटर भी हूं।इस ब्लॉग को बनाने का मुख्य कारण हिंदी भाषा जानने और पढ़ने वाले लोगों के लिए है हिन्दी में जानकारी मिल सके। यहां पर आपको इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करता रहूंगा जैसे की आपको शिक्षा, कंप्यूटर, तकनीकी और ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, ऑफलाइन पैसे कैसे कमाए, इससे जुड़े हर तरीके का जानकारी हिंदी भाषा में मिलेगा।