Instagram Private Account की Post कैसे देखें ~ 3 तरीके से जाने

Instagram-Private-Account-की-Post-कैसे-देखें

दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा Instagram Private Account की Post देखने का 3 तरीका वैसे देखा जाए तो इंटरनेट में आपको बहुत सारे Content इस पर मिल जाएगा, लेकिन वहां पर जो तरीका बताया जाता है उनमें से कुछ तरीका अगर आप Follow करते हैं तो आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक भी हो सकता है।

आज के समय में Instagram पर बिलियन में उपभोक्ता मौजूद है, और जितने ज्यादा उपभोक्ता इसमें जुड़ते जा रहे हैं उतना ही लोग अपने insta प्रोफाइल Secure बनाने के लिए अपने अकाउंट को प्राइवेट कर रहे हैं।

और पढ़े – Instagram Account Private कैसे करें

Instagram Private अकाउंट क्या है? और Instagram पर अपने Account को Private कैसे करें? इसके लिए मैंने एक आर्टिकल भी लिखा है आप उसे पढ़ सकते हो जिसका लिंक ऊपर दिया गया है।

लेकिन आज मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा Instagram Private अकाउंट को कैसे देखें? इसका सही तरीका क्या है आप पूरा पोस्ट पढ़ने के बाद कोई भी इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट को देख सकते हैं।

आखिरकार आपके मन में भी यह सवाल रहेगा की प्राइवेट अकाउंट की पोस्ट को क्यों देखें जिसका भी प्रोफाइल हो। तो बता दूँ ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो कि चाहते हैं उनके दोस्त, रिश्तेदार या फिर किसी की शादी होने वाली है तो वो लोग उनका सोशल मीडिया चेक करते हैं

ऐसे में बहुत सारे अकाउंट प्राइवेट होने के कारण मन में एक सवाल मन में रहता है जैसे कि Instagram Private अकाउंट की Post कैसे देखें? Instagram Private अकाउंट की Photos कैसे देखें?

और यह सब सवाल हर किसी के मन में रहता है और काफी परेशानी होती है अंदर से। तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, और आज इसीलिए मैंने यह पोस्ट लिख रहा हूं, इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद सही तरीका का पता लगा लेंगे और किसी भी प्राइवेट अकाउंट को आप देख सकते हैं।

Instagram Private Account की Post कैसे देखें?

Instagram Private Account ki Post kaise dekhen

आपको इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट की जानकारी कुछ इसी तरीके से दिखाई देगा जैसे कि ऊपर की इमेज में दिख रहा है। लेकिन इंस्टाग्राम पर कोई भी प्राइवेट अकाउंट का जानकारी प्राप्त करना आसान बिल्कुल नहीं है,

किन्तु कुछ ऐसे तरीके या टिप्स हैं जिसके मदद से आप प्राइवेट अकाउंट का प्रोफाइल देख पाओगे तो चलिए मैं आपको बताता हूं Instagram Private Account देखने का तरीका क्या-क्या है?

Read More – WhatsApp से Train Live Status और PNR Check करने के लिए अपनाएं यह तरीका

स्टेप 1. दोस्तों की Instagram Account से follow करें

कोई भी प्राइवेट अकाउंट बनने के बाद पर कोई ना कोई तो फॉलो करता है और उस प्राइवेट अकाउंट का मालिक(जिसका Instagram अकाउंट है) उनका Follow Request भी Accept करता है, और आप इसका लाभ उठा सकते हो। क्या समझ में नहीं आया तो चले विस्तार से बताता हूं –

आपके साथ पढ़ती (या काम करती है ऑफिस में) है कोई लड़की अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कर लिया है। और वो लड़की नहीं चाहता कोई भी लड़का को फॉलो करें या फिर उसका Follow Request को Accept करें।

तो इस परिस्थिति में आप अपने किसी दूसरी Female Friends की मदद ले जो आपको और उस Instagram private acccount की लड़की को जानता हो, और उस महिला दोस्त की अकाउंट से आप उसे Follow Request भेजे

जब भी आपका भेजा हुआ Follow Request को Accept कर ले, उसके बाद उस अकाउंट से पोस्ट किया गया Photos, Videos, Reels आप देख सकते हो अपने Female Friends के अकाउंट से।

आप कुछ ऐसा करके Instagram Private Account की Post देखने का तरीके ढूंढ सकते हो। अब में आपको और एक नया

यह भी पढ़े – WhatsApp से पैसे कमाने का 5+ आसान तरीका 2021 में

स्टेप 2. अकाउंट को फॉलो करें और Private Account की Photos, Post देखें

Instagram पर ऐसे भी आपको बहुत सारे प्राइवेट अकाउंट पेज मिल जाएंगे देखने को जिसमें बहुत सारा अच्छा जानकारी मौजूद है और यह लोग नहीं चाहते कोई भी आकर उस जानकारी को प्राप्त करें, बदले में उल्टा सीधा कमेंट करें यह भी एक कारण है जिससे कि बहुत सारे लोग अपना अकाउंट प्राइवेट रखते हैं।

जैसे की छोटे बच्चों से संबंधित जानकारी, कोई ऑर्गेनाइजेशन की जानकारी हो सकता है, या फिर मेडिकल संबंधित काम की जानकारी को प्राइवेट रखा जाता है।

इस तरह Instagram Private Account की post देखने के लिए आपको सबसे पहले follow Request भेजना है। उसके बाद अगर वह लोग आपका Request Accept कर लेते हैं तो यह अच्छी बात है अगर नहीं करते हैं तो आप उनका ईमेल आईडी पर Email कर सकते हैं और आप यह भी पूछ सकते हैं क्यों नहीं Accept किया गया आपका Follow Request.

गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता कैसे करें ऑनलाइन – पूरी जानकारी हिन्दी में

स्टेप 3. Fake Instagram अकाउंट बनाएं

जी हाँ! आपको नकली इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना है जिसकी मदद से आप इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट देख सकें। यहाँ पर इस बात का जरूर ध्यान रखे,

  • किसी लड़की दोस्त का अकाउंट देखने के लिए आपको लड़की के नाम पर इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना चाहिए
  • और लड़का दोस्त का अकाउंट देखने के लिए आप पहले लड़के का नाम पर कोई इंस्टाग्राम अकाउंट बनाएं, और वहां से Follow Request भेजें।
  • अगर रिक्वेस्ट आपका Request Accept नहीं करता है, तो आप किसी लड़की के नाम पर अकाउंट बना सकते हो उसके बाद Instagram पर Follow Request भेजें इसमें हो सकता है कि वह आपका Instagram Follow Request को Accept कर ले।
  • अगर आपको ऐसे Instagram Private Account को देखना है जहां पर सूचनात्मक जानकारी मौजूद है तो आप उसी तरीके से एक अकाउंट बनाएं और उसे भी प्राइवेट कर दें। और आगे उस अकाउंट से दूसरे अकाउंट जिसे आप देखना चाहते हैं उसमें Follow Request भेजें इस तरीके से आप इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट की फोटो देख सकते हो 2021 में

Online Shopping Karna Hai| ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे?

स्टेप 4. Instagram Private Account Viewer की मदद से

कुछ साल पहले भारत में बहुत से राज्य में यह स्कीम आप लोगों ने सुना ही होगा 1 साल में पैसा डबल यह भी कुछ उसी तरीके से काम करता है।

जिसने भी सुना पहले तो विश्वास ही नहीं किया लेकिन एक-दो साल जाने के बाद हर गांव और जिले में ऐसे कुछ गिने चुने लोग थे जिन्हें 1 साल में डबल पैसा मिला। और इसे दिखाते हुए पूरे गांव और जिला सब लोग इस स्कीम पर आने लगे और यह एक फ्रॉड कंपनी थे थी जब ज्यादा लोग हो गए तो पैसा हो गया और सभी का पैसा लेकर यह कंपनी भाग गया।

कुछ इस तरीके से काम करता है यह Instagram Private Account Viewer यह internet पर मौजूद ऐसा माध्यम जहां से आप कोई भी इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट को देख सकते हैं। क्या यह सच है?

आपके ज्ञान के लिए बता दूं ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि आप किसी सॉफ्टवेयर की मदद से किसी इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट का पोस्ट या वीडियो देख पाए।

अगर ऐसा होता तो Instagram अपने एप में क्यूँ यह Features लेकर आया है, और सबसे बढ़ी बात यह है इन Instagram Private Account Viewer या फिर ऐसे application पर किसी भी Private account को देखने के लिए आपको अपना Instagram user id और Password डालकर Login करना होता है।

और यही से शुरू होता है असली खेल आप किसी और का प्राइवेट अकाउंट देखना चाहते थे लेकिन अब कोई आपका अकाउंट देख रहा है, इसीलिए में कहता हूँ आपको अगर किसी का Instagram Private Account को देखना है तो आप ऊपर में दिया गया 3 तरीके को Follow करे।

आप मेरे बात अगर नहीं सुनते हो और 4 no. तरीके से किसी का अकाउंट देखने की कोसिस करते हो आपका Instagram Account Hack हो सकता है, इसीलिए में आपको साबधान करता हूँ इस 4 no. तरीके से न देखें।

या फिर आपको इंटरनेट में कुछ ऐसे जानकारी मिल जाएगा वहां पर बताया जाता है इंस्टाग्राम अकाउंट हैक करके आप उसका जानकारी देख सकते हो तो मैं यहां पर आपको बता दूं आप इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को हैक नहीं कर सकते क्योंकि यहां पर बहुत सारे लोग काम करते हैं सिर्फ इसीलिए ताकि कोई इस एप्लीकेशन को हैक ना कर पाए।

और रहा बात कोई User अगर अपनी ओर से कोई गलती ना करें अपने ही मोबाइल पर तो लगभग उसका अकाउंट को भी हैक कर पाना बेहद मुश्किल काम है।

Read Moreमोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए? Mobile se Paise Kaise Kamaye

क्योंकि इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर, अमेज़न, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल यह कुछ ऐसा एप्लीकेशन है जिसे हैक कर पाना किसी अकेला का बात नहीं है। और इनके सिक्योरिटी के लिए हर साल कंपनियां हजारों लोगों को काम देता है और उनको लाखों-करोड़ों में उनका सैलरी भी देता है, एप्लीकेशन के साथ-साथ user का अकाउंट को भी सुरक्षित रखा जा सके यह लोग उसके पीछे दिन रात काम करते हैं।

तो यह था Instagram Private Account Viewer से किसी का Instagram Private account ki post kaise dekhen आपको समझ आया होगा। अब में आपको कुछ संक्षिप्त प्रश्न का उत्तर

Instagram Private Account का Profile कैसे देखें

Instagram Private Account का Profile Photo देखने के लिए आपको यह यूट्यूब वीडियो देखने होंगे

Instagram पर Private Account की Profile Photo कैसे देखें वीडियो credit goes to – Tricky Studio

Instagram पर Account Private कैसे करें?

इंस्टाग्राम पर अकाउंट प्राइवेट करने के लिए मेरे द्वारा बताया गया इन स्टेप्स को फॉलो करें-
पहले आप Instagram Profile Open करें, उसके बाद Right Side में ऊपर दिखाया गया Three Dot पर क्लिक करें। अब आपको क्लिक करना है Setting Option पर, इसके बाद आपको Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करें। जैसे ही आप प्राइवेसी का ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपको Private Account का ऑप्शन मिलेगा इसे On या Enable करें।
बस इतना करते ही आपका इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट हो गया है।

इंस्टाग्राम पर डीएम क्या होता है?

इंस्टाग्राम पर DM का मतलब होता है Direct Message.

मेरा राय

तो दोस्तों आज किस पोस्ट में मैंने आपको बताया है Instagram Private Account की Post कैसे देखें? और ऊपर चार तरीका बताया है लेकिन उन 4 तरीकों में से ऊपर के 3 तरीके को आप को फॉलो करना चाहिए, यह मेरा मानना है चौथे तरीका को आपको फॉलो नहीं करना है। यह मैंने आपकी जानकारी के लिए लिखा हूं उम्मीद करता हूं मेरा यह पोस्ट Instagram Private Account kaise Dekhen आपको काफी पसंद आया होगा और बहुत कुछ जानने को भी मिला होगा अगर अच्छा लगा तो दोस्तों के बीच शेयर करना ना भूले कुछ जानना चाहते हो तो कमेंट करें।

गांव में पैसे कमाने के तरीके | सरल उपाय में पैसे कैसे कमाए जाने 11+ तरीके

2021 में गूगल से पैसे कैसे कमाए |ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

3 thoughts on “Instagram Private Account की Post कैसे देखें ~ 3 तरीके से जाने”

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Reply

Leave a Comment