IPL Season 14 का 2nd Phase बस शुरू होने की कगार पर है, ऐसे में हर एक क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक त्यौहार आ रहा है। जिसमे मेरे बहुत सारे भाइयों को यह जानकारी चाहिए Free me Live IPL Match kaise dekhen? तो आज में आपके लिए यह पोस्ट लेकेर आया हूँ
इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप लाइव आईपीएल मैच कैसे देखें अपने Mobile पर इसके बारे में आपको और कहीं पर जाने की जरूरत नहीं पढ़ेगी।
दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट प्रीमियर लीग है IPL (Indian Premier League). और इसे दुनिया भर से लोग Live Match देखते हैं, आईपीएल सीजन 14 का लगभग आधा से ज्यादा मैच का खेल हो चुका था और तब बीच में Covid के चलते आईपीएल को स्तगीत कर दिया गया।
और अब सितंबर 19 तारीख से दुबई में आईपीएल को दोबारा शुरुआत किया जा रहा है। जिसमें 19 तारीख को आज का मैच Chennai Super Kings & Mumbai Indians के बीच खेला जाएगा, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर जो कि भारत के समय अनुसार रात 7:30 बजे से शुरुआत होगा।
ऐसे में जो सबसे बड़ा सवाल हर एक क्रिकेट प्रेमियों के मन में ही रहता है कि IPL Match लाइव कैसे देखें फ्री में। और इसका जवाब भी आप सभी के पास पहले से होता है कि Disney+ Hotstar में आप आईपीएल देख सकते हैं लेकिन यहां पर आप सिर्फ 5 मिनट का आईपीएल मैच लाइव फ्री में देख सकते हैं।
✔ कार से पैसे कैसे कमाए? ~ कार चलाकर पैसे कैसे कमाए 2021 में
और पूरा मैच देखने के लिए आपको Disney+ Hotstar का Premium खरीदना होता है, इसके लिए आपको साल का कुछ 400 रुपया तक भी देना होता है।
तो फिर आप फ्री में आईपीएल मैच लाइव कैसे देखें? तो बिल्कुल चिंता ना करें आज में आपको वो तरीका भी बताऊँगा जहां से आप live ipl match देख सकते सकते हो।
और इसके साथ यह भी बताऊँगा क्या आपको यह जो free में Ipl match देखने के लिए कोई भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहिए या फिर नहीं अगर आप डाउनलोड करते हो और आप उसमें फ्री में आईपीएल देखते हो तो इससे आपको लाभ क्या होता है और नुकसान क्या क्या होता है यदि आप आज इस आर्टिकल में जान पाएंगे तो पूरा पढ़ना इस पोस्ट को
क्या आपको Free Application पर IPL Match देखना चाहिए
सबसे पहले आपके पास कुछ जानकारी होना चाहिए जैसे कि आईपीएल फ्री में क्यों नहीं लाइव स्ट्रीमिंग किया जाता है इसका कारण क्या है तो चले सबसे पहले इसे जानते हैं।
तो दोस्तों किसी भी क्रिकेट मैच को कराने के लिए बहुत सारा खर्चा होता है यह तो आप जानते ही हो। और इस खर्चा को उठाने के लिए कैसे भी करके जहां से भी हो सके पैसा कर पैसा जुगाड़ करना पड़ता ।
और इसीलिए यह जो लाइव स्ट्रीमिंग या फिर हम जैसे केबल टीवी, OTT Platform, और डिश टीवी इस पर क्रिकेट मैच या फिर किसी भी तरीके का प्रोग्राम को देखते हैं उसके लिए हमें Direct या फिर Indirect तौर पर पैसा देना पड़ता है अगर आपका केबल टीवी है तो उसके लिए महीना का बिल हर महीने देना होता है।
और केबल ऑपरेटर उसके ऊपर जो रहता है उसे पैसा देता है और ऐसा कर कर के ब्रॉडकास्ट को भी पैसा मिलता है और उस पैसों का खर्चा भी होता है अब कुछ इसी तरीके से समझ लो।
☑ WhatsApp से Train Live Status और PNR Check करने के लिए अपनाएं यह तरीका
ठीक ऐसा ही हर 5 साल आईपीएल को भी ब्रॉडकास्टर राइट के लिए नीलामी की जाती है, जैसा आपने देखा होगा हर साल प्लेयर की ऑक्शन पर नीलामी होती है चाहे वह वहां पर कोई भीफ्रेंचाइजी खरीद सकता है।
उसी तरीके से 2018-2022 तक स्टार स्पोर्ट्स ने 16,348 करोड़ रुपया में आईपीएल की टेलीविजन और डिजिटल राइट को खरीदा है तो आप खुद ही यहां पर देख सकते हो कितना बड़ा अमाउंट है 16,348 करोड़ रुपया।
तो ठीक है इसे ही अगर आपको टेलीविजन पर आईपीएल लाइव मैच देखना है तो आपको स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर ही दिखेगा आईपीएल लाइव मैच और अगर आपको मोबाइल पर देखना है तो आईपीएल लाइव स्ट्रीमिंग ब्रॉडकास्टर राइट Disney+Hotstar के पास है तो आपको हॉटस्टार पर ही दिखेगा आईपीएल का लाइव मैच।
तो आपको यह तो साधारण सा गणित समझ में आ गया रहेगा आईपीएल देखने के लिए जो हॉटस्टार या फिर स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर दिखाया जाता है उसके लिए भी वह लोग आईपीएल बॉडी को पैसा देते हैं।
अब सवाल आता है कि आप जैसे बहुत सारे लोग इंटरनेट पर इधर-उधर एक का एप्लीकेशन डाउनलोड करके आईपीएल का लाइव मैच देखते हैं आपको भी वही करना चाहिए फ्री में आईपीएल देखने के लिए या फिर हॉटस्टार पर आपको देखना चाहिए तो चले इसके बारे में भी मैं आपको बताता हूं।
Ipl देखने के लिए Free Application का इस्तेमाल क्यूँ नहीं करना चाहिए
अगर आप इंटरनेट पर ढूंढोगे Free me IPL Dekhne Wala App जहां से आपको कोई नहीं कोई ना पैसा देना पड़ेगा इसके लिए बहोत सारा एप्लीकेशन देखने को मिल जाएगा, लेकिन यह सब गैरकानूनी तरीके से काम करते हैं यह तो आपको फ्री में कुछ समय के लिए जैसे ही आधा घंटा या फिर 2 घंटे के लिए आईपीएल मैच दिखा देंगे।
इसके बदले में आपके मोबाइल पर मौजूद आपका पूरा डाटा यानी इंफॉर्मेशन जो जानकारी है मोबाइल पर जैसे कि फोन नंबर, इमेजेस, वीडियोस, एटीएम कार्ड का इनफार्मेशन यह सब आपके मोबाइल से चुरा लेते हैं।
और इसके नतीजों कुछ ऐसा निकलता है आपके मोबाइल पर रखा गया Personal Photos, गूगल पर दिखने लगता है। यह तो कुछ भी नहीं है आपको Fraud Call आना शुरू हो जाता है, इसके साथ ही आपके Account Number से अचानक पैसा ही गायब हो गया ऐसा कुछ होता है अगर आप इस तरीके का एप्लीकेशन को डाउनलोड करते हो आपकी जानकारी के लिए बता दूं ऐसा एप्लीकेशन गूगल पर आपको बहुत सारा मिल जाएगा सर्च करेंगे तो।
लेकिन आपको यह सब application को डाउनलोड नहीं करना है भूल करके भी, बल्कि क्या करना है आपको में आगे बताऊँगा तो चलिए जानते हैं।
✔मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए?~ मोबाइल से पैसे कमाने का तरीके
IPL Match Live कैसे देखें?
IPL Match Free Me Kaise Dekhen 2021? तो दोस्तों Jio भी अब फ्री का नहीं रहा तो आप आईपीएल फ्री में देखने की बात जितना जल्दी भूल जाओ उतना ही आपके लिए अच्छा है।
तो अब चलिए मैं आपको बताता हूं Ipl Live Match 2021 September में जो हो रहा है उसे देखने के लिए आपको किस एप्लीकेशन या फिर कौन सा माध्यम है जिससे कि आप लाइव मैच देख सकते हो, तो सबसे पहला माध्यम यह रहा आपके सामने –
1. Disney+Hotstar
अगर आप एक स्मार्टफोन उपभोक्ता हैं तो आपको पता होगा हॉटस्टार एक OTT Platform के साथ यहां पर बहुत सारे क्रिकेट मैच Football, कबड्डी यह सब मैच आज का लाइव स्ट्रीमिंग किया जाता है।
सिर्फ यही नहीं आपको यहां पर बहुत सारे मूवी, सीरियल यह भी देखने को मिल जाता है। और इसके लिए आपको यहां पर कुछ पैसा साल का देना होता है अगर आप सिर्फ क्रिकेट मैच देखना चाहते हो तो इसके लिए ₹399 का रिचार्ज कर सकते हो इसका वैलिडिटी 1 साल तक रहेगा।
इसमें आपको एक ही बार 399 का रिचार्ज करना होता है उसके बाद 1 साल तक कोई भी स्पोर्ट्स आप यहां पर देख सकते हो सिर्फ यही नहीं यहां पर आपको पूरा मैच बेझिझक होकर देखने को मिलता है आपको कोई चिंता नहीं रहता है कि आपने इस एप्लीकेशन को डाउनलोड किया है।
गूगल प्ले स्टोर से जो कि खुद देखता रहता है कोई भी एप्लीकेशन में गलत काम नहीं हो रहा हूं इसके साथ ही यह एक ट्रस्टेड एप्लीकेशन है जिस पर आप भरोसा कर सकते हो आपके डाटा को नहीं चोरी किया जाएगा आपके बिना अनुमति के।
☑ Amazon से पैसे कैसे कमाए जानिए 5 आसान तरीका
स्टेप 1. Computer/Laptop पर Live IPL Match कैसे देखें?
- Computer या Laptop पर IPL Live Match देखने के लिए सबसे पहले Hotstar की ऑफिशियल वेबसाइट hotstar.com पर जाए।
- अब आपको Menu पर क्लिक करना है और उसके बाद Sports पर क्लिक करें जैसे आप Sports में क्लिक करेंगे तो आगे आपको Cricket का Option दिखाई देगा उस पर Click करें।
- यहां पर आप को दिख जाएगा उस दिन का जो भी Live Cricket Match हो रहा होगा उस पर Click करें।
- इतना करते हैं आपके सामने Live Cricket Match चालू हो जाएगा अब आप निश्चिंत होकर आईपीएल लाइव मैच देख सकते हो।
स्टेप 2. Mobile से कैसे देखें IPL Live Match जानिए
- सबसे पहले आप Google Play Store से Hotstar app को Download करें
- डाउनलोड करने के बाद Install करें और उसके बाद ओपन पर क्लिक करें
- अब आप Sports में जाए Menu पर ऊपर उसके बाद Cricket का चयन करें
- बस अब आपके मोबाइल पर भी Live Cricket Match दिखने लगेगा।
तो आप इस तरीके से Disney+Hotstar के मदद से IPL Live Match ₹399 का रिचार्ज करके 1 साल तक कोई भी स्पोर्ट्स चाहे आईपीएल हो या फिर आने वाला वर्ल्ड कप T20 आसानी से देख पाएंगे और आपको यह भी परेशानी नहीं आएगी आपका डाटा चोरी हो रहा है या फिर आपके अकाउंट से पैसा गायब हो जा रहा है जैसे की थर्ड पार्टी एप्लीकेशन डाउनलोड करने पर होता है।
यह भी पढ़े – जिओ सिम से Data Loan कैसे लें?
JIO TV से आईपीएल लाइव मैच कैसे देखें जानें
अगर आपके पास जियो का सिम कार्ड है और तो फिर आप लाइव आईपीएल मैच देख सकते हैं जिओ टीवी के माध्यम से इसके लिए आपको कुछ स्पेशल रिचार्ज पैक है उस प्लान को लेना होता है।
जैसे कि ₹401 में 28 दिन, ₹499 में 56 दिन, ₹777 में 84 दिन, और ₹2599 में 365 दिन अगर आप इनमें से कोई भी एक्सप्लेन लेते हो तो आप हॉटस्टार तो आप जिओ टीवी एप्लीकेशन के माध्यम से लाइव आईपीएल मैच देख सकते हो।
यहां पर कुछ इस तरीके से काम किया जाता है जो भी प्लेन होता है उसमें कुछ और पैसा ज्यादा ऐड किया जाता है, और ज्यादा ऐड किया गया पैसा को स्टार ब्रॉडकास्ट को वहां से कुछ पैसा दिया जाता है। और यह कुछ इसी तरीके से काम करता है बदले में आप जियो में भी आईपीएल लाइव मैच देख सकते हो तो चले अब जानते हैं Jio Tv के माध्यम से Live IPL Match कैसे देखें?
✔ Bank Se Paise Kaise Kamaye महिना 50000 रुपया
स्टेप 1. Jio Tv के माध्यम से Live IPL Match कैसे देखें?
JIO TV App से Live IPL Match 2021 में देखने के लिए आपके पास ऊपर में जो प्लेन मैंने आपको बताया उनमें से कोई भी एक्सप्लेन एक्टिव होना चाहिए और आगे आपको उसी नंबर से जिओटीवी पर लॉग इन कर लेना है लॉग इन करने के बाद आप इन स्टेप्स को फॉलो करें –
- Google Play Store से Jio Tv App को Download करें
- डाउनलोड होने के बाद Jio Tv एप को Open करें
- अब आपको नीचे आना है और Sports को Select करें
- जैसे ही आप स्पोर्ट्स को सिलेक्ट करेंगे आपको यहां पर Live Cricket दिख जाएगा, और उस पर क्लिक करके Live Ipl Match देख सकते हैं।
तो आप इस तरीके से Jio Tv के माध्यम से Live IPL Match देख सकते हो।
✔ 5 तरीके – एयरटेल पेमेंट बैंक से पैसे कैसे कमाए? जानिए हिंदी में पूरी जानकारी
TV Channel पर Live Ipl Match इस Channel पर देखें
अगर आप चाहते हैं आपके TV Channel पर Live IPL Match देखना, तो यह बिल्कुल ही संभव है इसके लिए आपको Star Sports का चैनल आपके पास होना चाहिए।
इसके साथ-साथ अगर आपके पास कोई इंटरनेशनल चैनल है तो भी आप उससे भी देख सकते हैं। सबसे पहले आपको अपना रिचार्ज कर लेना है सेट टॉप बॉक्स का, यह रहा चैनल का लिस्ट –
- Star Sports – India
- Lemar tv – Afghanistan
- Sky Sports – UK and Ireland
- Willow TV, ESPN – USA
- Fox Sports – Australia
- Channel 9 – Bangladesh
ऊपर जो मैंने आपको टीवी चैनल उसका लिस्ट बताया आप इन टीवी चैनल्स के माध्यम से लाइव आईपीएल मैच 2001 किसका जोकि सितंबर 19 से शुरुआत होने जा रहा है दुबई में आप उसे देख सकते हैं
और पढ़े – Mobile में Hindi Typing कैसे करें?
Google पर Live Ipl Match कैसे देखें?
ऐसे बहुत सारे दोस्तों का मानना है कि हम Google पर Live Cricket Match देख सकते हैं तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, मेरा दोस्त आप गूगल पर लाइव क्रिकेट मैच नहीं देख सकते बल्कि लाइव क्रिकेट स्कोर देख सकते हैं।
अगर आप आईपीएल का लाइव क्रिकेट स्कोर देखना चाहते हैं तो आप यह बिल्कुल फ्री में बस आपके पास इंटरनेट कनेक्शन और एक मोबाइल होना चाहिए तो आप लाइव क्रिकेट स्कोर गूगल पर देख सकते हो।
मेरा राय
Live Ipl Match Kaise Dekhen अगर आप भी चाहते हैं 2021 का IPL जोकि खेला जाने वाला है दुबई में सितंबर 19 को, तो आप मेरे द्वारा बताया गया इन तरीकों का इस्तेमाल करके Live Ipl Match देख सकते हो।
- कीपैड वाले – Jio Phone se Online Paise Kaise Kamaye – 1000 रुपया प्रतिदिन 2023 में
- IPL Match Live कैसे देखें? ~ 2021 में बेस्ट तरीका
- Jio का Number कैसे निकाले? ~ 3 तरीके से Jio Ka Number Nikale
- Mobile में Hindi Typing कैसे करें?
- Ifsc Code क्या है और Ifsc Code कैसे पता करे?
मेरा नाम Uttam है, मैं इस ब्लॉग का फाउंडर और कंटेंट राइटर भी हूं।इस ब्लॉग को बनाने का मुख्य कारण हिंदी भाषा जानने और पढ़ने वाले लोगों के लिए है हिन्दी में जानकारी मिल सके। यहां पर आपको इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करता रहूंगा जैसे की आपको शिक्षा, कंप्यूटर, तकनीकी और ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, ऑफलाइन पैसे कैसे कमाए, इससे जुड़े हर तरीके का जानकारी हिंदी भाषा में मिलेगा।