Jio Balance Check कैसे करे? Jio डाटा, टॉक टाइम बैलेंस, वैलिडिटी कैसे जानें?

Jio डाटा, टॉक टाइम बैलेंस, वैलिडिटी कैसे जानें

Jio का Data, TalkTime, Balance, Validity कैसे जानें? आज की तारीख पर jio भारत का No1 टेलीकॉम ऑपरेटर है, अगर में उपभोक्ता की बात करू तो 420 मिलियन (1 मिलियन = 10 लाख) से भी ज्यादा कस्टमर सिर्फ जिओ के पास है।

और हर दिन यह बढ़ रहा है इसी के साथ हर किसी को यह भी जानना है की कैसे वो अपना Jio का Data Balance कैसे चेक करें?अपने मोबाईल से या My Jio एप के माध्यम से। तो चलिए आज में आपको बताऊँगा Jio Data, Talktime Balance, Net balance, Data Add On, Mobile Number कैसे चेक कर सकते हो बस कुछ सेकंड में।

आप SMS, कॉल या Jio वेबसाइट के माध्यम से बैलेंस, डेटा का उपयोग और प्लान की समाप्ति तिथि की जांच कर सकते हैं। अपने Jio बैलेंस और वैधता की जांच के लिए 1299 पर मिस कॉल दें या 1800 889 9999 डायल करें। आप my Jio ऐप भी इंस्टॉल कर सकते हैं या Jio.com पर जाकर बैलेंस चेक कर सकते हैं।

Jio Balance Check Kaise Kare

जिओ डाटा, टॉक टाइम, बैलन्स, वैलिडिटी चेक करने के लिए में आपको 3 तरीके बता रहा हूँ – इसमे पहला तरीका यह रहा

1. Jio डाटा, टॉक टाइम, बैलन्स, वैलिडिटी जाने Call करके

चलिए जानते है की आप कैसे कल करके जान सकते हो अपना जिओ बैलन्स,डाटा,वैधता-

check jio data balance through missed call 1299

आपको सबसे पहले आपके मोबाईल पर जाकर डायल करना है 1299 और आपका जिओ सिम से कल करना है, यह कल खुद ब खुद कट जाता है कल काटने के बाद जी की और से आपके जिओ सिम पर एक मैसेज आया रहगा।

जहां आपको सबसे पहले आपका मोबाईल नंबर दिखाई देगा।

आगे पहला नंबर पर वर्तमान प्लान दिखाई देगा साथ ही आपका उस दिन का कितना इंटरनेट बैलन्स/Data Balance,और sms भी बचा हुआ है। Plan Expiry date और समय भी जान सकते हो।

अगर कोई Top -Up Balance रहगा तो वो भी दिखाई देगा, अब जानते है कुछ और तरीका के बारे में।

Read More:- घर बैठे पैसे कैसे कमाए

2. Sms से Jio Balance चेक करे ~ 2021 में

Call करके जान सकते हो अपना डाटा कितना बचा हुआ है ठीक वैसे ही आप Sms के माध्यम से भी पता कर पाओगे अपना नंबर, प्लान, वैधता तो जानते है की कैसे –
आप मोबाइल में Message application को ओपन करे और टाइप कीजिएमैसेज बॉक्स में Bal और उसे भेजें 199 पर।

sms se jio balance check kare in hindi

जैसे की आपको ऊपर की चित्र पर दिखाया गया है सबसे पहले आप जिसे भेजना चाहते हो यानि 199 डाले और Message Box पर Bal टाइप करे और जिओ सिम से भेजे।

भेजने के कुछ समय के बाद आपको एक Sms आप मैसेज बॉक्स पर दिखाई देगा जिसमे आपको पूरा जानकारी दिया गया है जैसे की मोबाईल नंबर, रिचार्ज प्लान, Expiry Date, Top-Up Balance, Add-on Data के बारे में और नीचे ज्यादा जानकारी के लिए आपको एक लिंक भी दिया गया है जहां क्लिक करके आप विस्तार से जान सकते हो।

तो यह था sms से Jio Balance कैसे चेक करे 2021 में?

और पढ़े – 5 तरीके – एयरटेल पेमेंट बैंक से पैसे कैसे कमाए? जानिए हिंदी में पूरी जानकारी

3. Jio sim ka Balance चेक करे My Jio app से

सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से my Jio app डाउनलोड करे My Jio एप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करे Click Here

सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करके My Jio ऐप को Download करें, डाउनलोड होने के बाद Install पर क्लिक करें और इंस्टॉल हो जाने पर Open पर क्लिक करें।

jio app se jio data, balance, Validity check kare

Open होने के बाद आप अपने मोबाईल नंबर से Login करे और लॉगिन होने के बाद आपको आपके Home Page पर आपका उस दिन का बचा हुआ Data Balance और Plan Expiry Date दिखाई देगा।

नहीं तो आप Left-Side के कोने पर Three Dot पर क्लिक करे और Plan पर क्लिक करे तो भी आपको वर्तमान के बारे में जान सकते हो। jio ka balance kaise dekhte hain तो अब आप जान गए हो। माइजियो ऐप का उपयोग करके अपना जिओ बैलेंस डाटा और वैधता जान सकते हो।

4. Jio Website से पता करे जिओ बैलन्स

मोबाईल/कंप्युटर से गूगल पर सर्च करें jio.com और मोबाईल से otp के माध्यम से लॉगिन करे login करने के बाद आपको कुछ इस तेरह दिखेगा –

Check Jio Balance through Jio.com website

आप ऊपर दिया गया Screenshot में भी देख सकते हो आपका Data Balance, Plans की Expiry Date दिखाई दे रहा है, आप यहां से रिचार्ज भी कर पाओगे, आपका पिछला Recharge History देख सकते हो और पिछला बिल भी निकाल पाओगे।

यह था jio Website के सहायता से आप कैसे जिओ बैलन्स चेक कर सकते हो।

Jio Phone में balance कैसे चेक करे?

  1. Jio Phone में balance Check करने के लिए 1299 पर कॉल करना है अपने जिओ नंबर से, कुछ समय के बाद आपके जिओ मोबाइल पर एक SMS आ जाएगा जिसमें आपको पूरी जानकारी दिया जाता है आपका कितना बैलेंस बचा हुआ है और प्लान की एक्सपायरी डेट, वैधता सबकुछ जानने को मिलता है।
  2. दूसरा तरीका है आप अपने जियो फोन में Message Application में जाइए और मैसेज में Bal लिखिए और उसे 199 पर भेज दे। 1 मिनट के अंदर आपका मोबाइल में एक SMS आएगा जिसमें आपको आपका जिओ फोन का Data, Balance, Validity के बारे में जानने को मिलेगा।

इन दो तरीका से जान सकते हो अपनी Jio Phone का Balance.

मेरा डाटा कितना बचा है?

जिओ नंबर पर डाटा चेक करने के लिए 1299 पर कॉल करें। कॉल करने के बाद ऑटोमेटिक कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगा। और कुछ समय के बाद आपके मोबाइल पर एक एसएमएस आएगा जिसके जरिए आप देख पाएंगे कि आपका डाटा कितना बचा हुआ है

jio का बैलन्स कब खत्म होगा कैसे पता करे?

  1. Jio का बैलन्स कब खत्म होगा? जानने के लिए गूगल प्ले स्टोर से माय जिओ ऐप डाउनलोड करें डाउनलोड होने के बाद इंस्टॉल करें और लॉगइन भी करे अपने मोबाइल नंबर से जैसे ही आप लॉगिन होंगे होम पेज पर आपको नीचे आपका Current Plan का Expire Date दिखाई देगा वही है बैलेंस खत्म होने का तारीख और समय।
  2. 1299 पर कल करके भी जान सकते हो
  3. sms के माध्यम से भी जानकारी ले सकते हो Type करे Bal और 199 पर भेज दें

और पढ़े – My Jio app से Jio Sim me Data Loan कैसे ले?

Jio Offer कैसे चेक करे?

  • jio SIM का recharge ऑफर जानने के लिए My Jio एप डाउनलोड करे और login करने के बाद recharge/Plans पर क्लिक करे वहाँ आपको दिख जाएगा Prepaid/Postpaid Plan, आप जैसे भी चाहे वैसे रिचार्ज प्लान ले सकते हो।
  • और नहीं तो Jio Customer Care Number पर call करके जानकारी ले सकते हो यह रहा नंबर – 1800 889 9999.
  • jio.com पर जाकर भी देख सकते हो Jio Offer के बारे में।

जिओ नंबर का वैलिडिटी चेक कैसे करें?

जिओ वैलिडिटी चेक करने के लिए अगर आपके पास Jio Sim (Jio Number) है तो आप अपने मोबाइल के Call Dialler पर जाएं और जाने के बाद 1299 डायल करें। जैसे ही आप dial करेंगे दो से 3 सेकंड के बाद कॉल खुद-ब-खुद कट जाएगा। अब आपको एक Message आपके Inbox पर आएगा आप उसे Open करके यह देख सकते हैं जिओ वैलिडिटी चेक कर पाएंगे, इसके साथ डाटा, टॉक टाइम, बैलन्स यह सब भी देख सकते हैं।

आज का डाटा बैलेंस कितना बचा है?

अगर आपके पास भी जिओ का सिम है 1299 पर कॉल करें कॉल करने के बाद ऑटोमेटिक कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगा। और कुछ समय के बाद आपके मोबाइल पर एक एसएमएस आएगा जिसके जरिए आप देख पाएंगे कि आपका डाटा कितना बचा हुआ है

जिओ का बैलन्स कैसे देखते है?

1299 पर कल करके Jio Balance देखते है।

मेरा अंतिम राय

तो दोस्तों आज मैंने आपको Jio बैलन्स कैसे चेक करें? में इसके ऊपर इस आर्टिकल में बताया हुआ है, साथ ही आप कैसे अपने Jio डाटा, टॉक टाइम, बैलन्स, वैलिडिटी जान सकते हो। के बारे में भी जान सकते हो यह भी बताया हुआ है। Jio Sim की Validity कब खत्म होगा यह भी अपने मोबाईल से देख सकते हो।

1 thought on “Jio Balance Check कैसे करे? Jio डाटा, टॉक टाइम बैलेंस, वैलिडिटी कैसे जानें?”

Leave a Comment