Jio Caller Tune Kaise Set Kare 2022 में – भारत में सबसे ज्यादा जिओ सिम का उपयोग होता है, jio भारत में No1 टेलीकॉम ऑपरेटर है 420 मिलियन से भी ज्यादा कस्टमर के साथ और हर दिन यह बढ़ रहा है, साथ ही धमाकेदार ऑफर भी जिओ में आपको मिल जाएगा, ऐसे ही jio आपको Free Caller Tune लगाने के मौका भी देता है, और इसीलिए बहूत सारे उपभोक्ता Jio Caller Tune Kaise Set Kare यह भी जानना चाहते है, इसलिए आज में जिओ कॉलर ट्यून कैसे लगाएं इसके ऊपर एक फूल आर्टिकल लिखा हूँ अगर आप जानना चाहते हो तो पूरा पढ़ें।
Jio caller tune kaise set kare free mein इससे पहले यह जान लेते है की Caller Tune क्या होता है? और Ringtone और Caller Tune के बीच अंतर क्या होता है? तो चलिए जानते है-
Caller Tune क्या होता है?
जब भी किसी को आप कल करते हो तो, कल किया हुआ नंबर पर रिंग नहीं होता इसके बदले कुछ Tune या गाना/Song बजता है इसे ही Caller Tune/कॉलर ट्यून कहते है।
Ringtone और Caller Tune के बीच अंतर क्या होता है?
रिंगटोन और कॉलर ट्यून के बीच क्या अंतर होता है इसे समझते है –
Ringtone आपके मोबाईल पर कल आते ही बजता है, जिसने कल किया उसे यह रिंगटोन सुनाई नहीं देता है, और रिंगटोन को आप अपने मोबाईल की Setting से बदला जा सकता है। अगर कोई गाना लगाना चाहते हो तो गाना या Tune भी लगा पाओगे। इसके लिए आपको कोई भी पैसा नहीं लगता है।
जबकि Caller Tune आप जिसको कल करेंगे वो नहीं सुन सकता है सिर्फ आप/जो भी कल करेगा उस नंबर पर वही सुन सकता है। लेकिन कॉलर ट्यून/Caller Tune लगाने के लिए आपका सिम पर उपयुक्त रिचार्ज होना चाहिए। Caller Tune को Sim Providers के द्वारा आपके मोबाईल नंबर पर set किया जाता है।
तो अब आप समझ गए होंगे की रिंगटोन और कॉलर ट्यून के बीच क्या अंतर होता है? अब में आपको बताऊँगा की कैसे आप जिओ कॉलर ट्यून लगाएंगे।
Jio Caller Tune Set Kaise Kare
कॉलर ट्यून सेट करने के लिए आज में आपको इन 5 तरीका के बारे में बताऊँगा जहां आप आसानी से caller Tune को सेट कर सकते हो चाहे वो एप के द्वारा या sms से और नहीं तो किसी को कल करके। तो आपके सामने पहला तरीका यह रहा-
Caller Tune सेट करे My Jio App से
My Jio से जिओ कॉलर ट्यून सेट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर My Jio app का होना चाहिए अगर नहीं है तो गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे और डाउनलोड होने के बाद Install पर क्लिक करे।
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में माय जिओ ऐप को ओपन करें।
इसके बाद ऊपर की ओर लेफ्ट साइड में मैनु के ऑप्शन पर क्लिक करें जो कि आपको Home के ऊपर दिखाई देगा 3 बार की तरह इसे Hamburger Menu Icon भी कहा जाता है।
क्लिक करने के बाद आपको Mobile के सेक्शन में जाना है जिसमें My Coupons के नीचे Jio Tunes दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने ही ऐसा ही एक पेज ओपन होगा जैसा कि ऊपर के चित्र में दिखाई दे रहा है
1. अब आपको सर्च के आइकन पर क्लिक करके आपको जो भी गाना/ट्यून चाहिए उसको लिखना होगा सर्च बॉक्स पर।
2. दूसरे नंबर पर आपको दिखाई देगा जिओ सिम पर अभी कोई दूसरा Current Jio Tune चालू है तो वहां पर दिखाई देगा ।
जैसे कि आपको पहले नंबर पर दिखाया गया है मैंने यहां पर Nadiyon Paar गाना को सर्च किया
और उसके नीचे उसका रिजल्ट आ गया Set as Jio Tune लिखा दिखाई दिया आपको उस पर क्लिक करना है।
जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो दूसरे नंबर पर आपको एक Jio Tune Set Successfully का मैसेज दिखाई दिखाई देगा।जिओ सिम पर एक मैसेज भी आया रहगा,
तो इस तरीके से माइजियो ऐप की मदद से जिओ ट्यून सेट कर सकते हो बिल्कुल फ्री में वह भी अपने मोबाइल से यह था पहला तरीका।
Jio Caller Tune kaise Copy kare
आप अपने दोस्त,रिश्तेदार या किसी जान पहचान वाले से यह तरीका इस्तेमाल कर सकते हो। या आपने जिसे कल लगाया हुआ है
इसे Jio Caller Tune Copy करना भी कहते हैं, में इसको थोड़ा और आसानी से समझाता हूँ जैसे की आपने किसी को Call किया तो उस नंबर पर caller tune बज रहा है, आपको भी वही कॉलर ट्यून चाहिए तो आप * दबाएं।
आपके * दबाने के कुछ समय के बाद आपको एक Confirmation Message जिओ की और से आया रहगा आपके मोबाईल पर।
ध्यान दे:- इसमे आपके पास और आप जिसे कल किया उसके पास भी Jio का Sim होना चाहिए, आपने जिसे कल किया उसके नंबर पर कॉलर ट्यून activate होना चाहिए। तो आप कल करके ऐसे ही Jio Caller Tune Lagate Hain
और पढ़े:- jio ka data balance kaise check kare 5 second mein
Sms के द्वारा Caller Tune कैसे लगाते है
क्या आप जानते हो Sms के सहायता से भी जिओ कॉलर ट्यून सेट कर सकते है तो चलिए अब में आपको बताता हूँ की कैसे? तो यह आप अपने मोबाईल की message application की मदद से कर पाओगे।
और इसमे कोई भी एप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है तो जानते है की कैसे –
1. सबसे पहले आप अपने mobile के Message Box पर जाए।
2. जाने के बाद टाइप करे कैपिटल अक्षर में JT और 56789 इस नंबर पर भेजे।
3. इसके बाद आपके नंबर पर जिओ की और से एक ऐसा मैसेज आएगा –
4. अब आपको यहां पर 3 Option दिया जाता है जैसे की 1 नंबर पर Bollywood. 2 नंबर पर Regional और 3 नंबर पर International का चॉइस दिया जाता है।
5. अब आपको इनमें किसी एक option को Select करना होता है, जैसे की में यहां पर 1 नंबर को select करता हूँ Bollywood को। आप regional यानि किसी लोकाल भाषा को भी सिलेक्ट कर पाओगे जैसे (Bengali, Punjabi, Tamil, Telegu etc..). और International का मतलब (अमेरिका,ब्रिटेन,चीन,पाकिस्तान etc..) जो किसी भी गाना को Internationally रिलीज किया जाता है।
6. No. 1 को सिलेक्ट करने के बाद कुछ ऐसा मैसेज आपके मोबाईल आया रहगा जो की इस तेरह दिखाई देगा।
7. अब में यहां से No. 3/ Popular Songs का चयन करता हूँ, और 3 Type करके jio से send करूंगा।
8. उसके बाद मुझे कुछ ऐसा Result दिखाई दिया –
9. जहां पर आपको पोपुलर 10 गाना दिखाई देगा और इस पर में 1. Khairiyat को Select करता हूँ, और मैसेज बॉक्स पर 1 टाइप करके भेजता हूँ।
10. अब आपके पास इसे सभी caller के लिए activate करने के लिए एक मैसेज आया रहगा जैसे की यह रहा –
11. अब आपको All Callers के लिए 1 select करना है और 1 Type करके send करे।
12. Received Requested Message का एक Confirmation Message आया है।
13. आपके पास एक और मैसेज आया होगा जिसमे आपको Y लिखकर भेजना है। इस तेरह से
Y लिखकर भेजने के बाद आपके जिओ नंबर पर अगले आधा घंटा में जिओ कॉलर ट्यून activate कर दिया जाएगा। तो आपने पढ़ा की कैसे आप अपने मोबाईल के Message Application के माध्यम से Jio Caller Tune Kaise laga sakte ho वो भी बिलकुल फ्री में।
Change Jio Tune through Jio Saavan App
जी हाँ, अगर आप Jio Saavan एप/application का इस्तेमाल करते हो तो आप यहां से भी Jio Tune Set कर सकते हो और जिओ ट्यून को बदल भी पाओगे।
Jio Saavan एप के माध्यम से कैसे Jio Tune set kare आप यह जान लीजिए
1. सबसे पहले आप आपके मोबाइल पर चेक कीजिए Jio Saavan ऐप है कि नहीं अगर नहीं है तो उसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल कीजिए और ओपन कीजिए। ओपन करने के बाद आपको सबसे पहले जिओ सावन का होमपेज दिखाई देगा जो की कुछ ऐसा है-
2. Home Page पर सर्च का आइकॉन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक कीजिए आपको जो भी गाना जिओ कॉलर ट्यून में रखना चाहते हो उसको सर्च करें जैसे कि मैंने सर्च किया Nadiyon Paar
3. उस गाना पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ऐसा एक पेज ओपन होगा –
4. अब उस गाने के साइट पर 3 dot में क्लिक करें जैसे कि आपको ऊपर के चित्र में दिखाया गया है।
5. Three Dot पर Click करने के बाद आपको Set As Jio Tune पर 2 बार click करना है, अब आपका जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून activate हो गया है।
तो आप भी अब दूसरों का Jio caller Tune set kar sakte हो Jio Saavan app की मदद से।
जिओ मोबाइल में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?
How to Set Caller Tune In Jio Mobile Phone In 2022 तो इसका जबाब भी में दे देता हूँ आप सबसे पहले जो कॉलर ट्यून लगाना चाहते हो
उस कॉलर ट्यून को आपके जान पहचान मेसे किसी ने लगाए तो उसे कल करे और जब भी ट्यून बजे उस समय पर अपने जिओ मोबाईल के Keypad से * दबाए बस आपका कॉलर ट्यून चालू हो जाएगा।
दूसरा तरीका है की आप Message का उपयोग करे जैसे की मैंने ऊपर बताया हुआ है उसे भी फॉलो कर सकते हो।
नहीं तो आप अपने मोबाईल से Jio Saavan के मदद से Jio Caller Tune Activate कर सकते हो अपने Jio Mobile पर। एक ही तरीके से जैसे की ऊपर बताया है Change Jio Tune through Jio Saavan App.तो आप इस तरीके से अपने Jio Mobile par Jio Caller Tune Set kar sakte ho
जिओ कॉलर ट्यून डीएक्टिवेट कैसे करें?
How to Deactivate Jio Caller tune in 2022 – तो अगर आपको जिओ कॉलर ट्यून नहीं चाहिए या आपको किसी ने बताया की आप उसका जिओ कॉलर ट्यून बंद कर दे तो आप इस स्टेप को फॉलो करे –
सबसे पहले आप मोबाईल के Message Box पर जाए और Type करे STOP और भेज दे 56789 इस नंबर पर।
आपका कॉलरट्यून deactivate हो जाएगा कुछ समय के बाद। और आपके मोबाईल पर एक sms भी आ जाएगा। तो आप इस तरीके से जिओ कॉलरट्यून को डीएक्टिवेट कर सकते हो।
jio caller tune set toll-free number
56789 जिओ कॉलरट्यून सेट टोल-फ्री नंबर है, अपनी पसंद के एल्बम/गाने/फिल्म/ के पहले 3 शब्दों के साथ 56789 (टोल-फ्री) पर एक sms भेज दे। अपनी पसंद के गाने को अपने JioTune के रूप में सेट करने के निर्देशों का पालन करे। वैकल्पिक रूप से, आप “JT” को 56789 पर sms कर सकते हैं और निर्देशों का पालन कर सकते हैं।
कॉलर ट्यून कैसे चेंज करें?
कॉलर ट्यून चेंज करने के लिए आप Jio Saavan app को डाउनलोड करे और ओपन करने के बाद गाना सर्च करे और उस गाना को Play करे, आगे three dot पर क्लिक करे और set Jio Tune में दोबारा क्लिक करे ऐसे ही jio Saavan app के माध्यम से आप जिओ कॉलर ट्यून चेंज कर सकते हो।
आज अपने जो सीखा
में उम्मीद करता हूँ की अगर आपने यह पोस्ट पूरा पढ़ा होगा और Jio caller tune kaise set kare इसके ऊपर कोई भी प्रश्न अगर आपके पास है कमेन्ट करके पूछना न भूले अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।
मेरा नाम Uttam है, मैं इस ब्लॉग का फाउंडर और कंटेंट राइटर भी हूं।इस ब्लॉग को बनाने का मुख्य कारण हिंदी भाषा जानने और पढ़ने वाले लोगों के लिए है हिन्दी में जानकारी मिल सके। यहां पर आपको इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करता रहूंगा जैसे की आपको शिक्षा, कंप्यूटर, तकनीकी और ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, ऑफलाइन पैसे कैसे कमाए, इससे जुड़े हर तरीके का जानकारी हिंदी भाषा में मिलेगा।
Hello,
you have written good content thanks for sharing this with us…
धन्यवाद आपका इस पोस्ट को पढ़ने के लिए।