कीपैड वाले – Jio Phone se Online Paise Kaise Kamaye – 1000 रुपया प्रतिदिन 2023 में

Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye 2023 में? सुनने में थोड़ा अजब नहीं लगता है, जहां पर हरकोई स्मार्टफोन से पैसे कैसे कमाए? यह जानना चाहते हैं, लेकिन वहीं पर बहूत लोग गूगल पर यह सर्च करते हैं जिओ फोन से पैसे कैसे कमाया जाता है? और उसके बाद आपको जो बात बताया जाता है, वो है Youtube (यूट्यूब पर वीडियो डालकर पैसा कमाना), Facebook (facebook page, Profile बनाकर पैसा कमाना), Paytm Recharge, Jio Chat, या फिर ब्लॉगिंग से पैसे कमाना।

इन सब तरीके से तो पैसा कमाया जा सकता है लेकिन क्या आपने एक भी बार इस बात पर ध्यान दिया है, हम जिस jio Phone की बात कर रहे है, क्या उस जिओ फोन यह सब करने के लिए सक्षम है भी या नहीं।

क्यूँ की यह आपने भी देखा होगा जिओ फोन से कोई भी काम करना कितना मुश्किल होता है ऐसे में जियो फोन से ब्लॉगिंग या फिर यूट्यूब चैनल खोलना उसके बाद उस चैनल पर वीडियो बनाकर अपलोड करना यह अपने आप ही एक बहुत बड़ा चैलेंज है।

हो सकता है आप बहुत सारी ब्लॉग पोस्ट पढे होंगे या फिर यूट्यूब वीडियोज़ देखे होंगे Jio Phone se Paise Kaise Kamaye Game Khel Kar इसके बारे में।

कहते हैं सब कुछ पाल लेना लेकिन गलतफहमी मत पालना यह भी कुछ वैसा ही है, जैसे की में अभी यह आर्टिकल लिख रहा हूँ, कहाँ पर ( मैं आपको बता दूं मेरे पास एक लैपटॉप है जिस पर मैं आर्टिकल लिखता हूं ) यह आर्टिकल लिखने का काम आप एक स्मार्टफोन पर भी कर सकते हो स्मार्टफोन पर आर्टिकल लिखना थोड़ा सा मुश्किल है लेकिन आप लिख सकते हो।

स्मार्टफोन से तो पैसा कमाया जा सकता है, लेकिन जिओ फोन का उपयोग करके पैसा कमाना समुंदर में मोती ढूंढने जैसा काम है। हालांकि अभी तक कोई भी Youtuber पर या फिर Blogger खुद jio phone se online कितना पैसा कमाया है इसका खुलासा नहीं हुआ है यह सिर्फ उन्ही लोग ही बता सकते हैं।

मेरा राय – अगर आप जिओ फोन से पैसे कमाना चाहते हो तो मेरे हिसाब से (Youtube, Blogging, Affiliate Marketting, Social Media Marketing) इन सब तरीके से आप जिओ फोन से पैसा नहीं कमा सकते हो।

में यहाँ पर आपको एक बात आपको स्पष्ट कर दूँ , ऊपर बताया गया तरीके से तो आप पैसा कमा सकते हो लेकिन जिओ फोन का इस्तेमाल करके आप यह सब काम नहीं कर पाओगे।

जैसे की यहाँ पर में आपको ब्लॉगिंग का उदाहरण देकर समझाता हूँ की कैसे? ब्लॉगिंग के लिए सबसे पहले आपको Domain और Hosting चाहिए, उसके बाद उसे डोमेन को होस्टिंग के साथ connect करना होता है, और थीम upload और आगे customization करना होता है। और यह सब काम आप उस चोटी सी Jio Phone पर नहीं कर पाओगे।

ठीक इसी तरीके से यदि आप यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमाना चाहते हो तो यह भी ना हो पाए, क्यूँकी यूट्यूब पर विडिओ अपलोड करना होता है जिसमे video पहले shoot करना और बाद में edit और आगे upload करने का काम भी आता है। क्या आपको लगता है यह सब काम आप जिओ फोन से कर पाओगे।

जहां पर लोग यह सब काम स्मार्टफोन या अधिकांश लोग computer या Laptop पर करते हैं। लेकिन आज में आपको ऐसा कुछ तरीके बताऊँगा जहां पर आप एक जिओ फोन जितना पैसों में आता है और कुछ पैसा लगाकर आप Jio Phone Next खरीद सकते हो।

इस Jio Phone Next Model बर्तमान दाम 4500 रुपया है, जो की एक Touchscreen वाला Smartphone है, और यह Jio Phone Next का इस्तेमाल करके आप Jio Phone Next se Paise Kaise Kamaye 2022 me इसका उत्तर में दे सकता हूँ।

जिओ कंपनी के द्वारा अभी तक जो दो फोन लांच किया गया उसका चित्र मैं नीचे दे रहा हूं ताकि आपको अच्छे से समझ में आए।

Jio Phone Next और Old Jio Phone model

यदि आपके पास कुछ पैसा है, लगभग 4000 से 5000 तो सबसे पहले आप एक touchscreen वाला Smartphone खरीदें और यह जरूरी है, अगर आप 4500 रुपया से जिओ फोन नेक्स्ट या कोई भी फोन खरीदे।

और अगर आपके पास अब एक smartphone है, तो अभी में जो तरीके आपको बताऊँगा आप इन तरीके से कम से कम 10000 महिना से लेकर 20000 हजार रुपया या उससे भी ज्यादा कमा सकते हो।

तो चलिए जानते हैं जिओ फोन से पैसे कैसे कमाए ऐसे 7 तरीके जहां से आप महीना 10000 या फिर उससे ज्यादा पैसा कमा सकते हो।

मन में यह सवाल ना रखें?

आगे जब भी मैं आपको जिओ फोन के बारे में बताऊंगा तो आपके मन में यह सवाल नहीं रहे कि मैं पुराने वाला जिओ फोन की बात आपसे कर रहा हूं, यहां पर मैं JIO Phone Next की बात आप से कर रहा हूं या फिर स्मार्टफोन के बाद बताऊंगा अगर आपके पास वह है तो भी आप यह सब काम कर सकते हो

Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye (Jio Phone Next)

अब यहां पर मैं आपको कुछ ऐसे 7 तरीके बताऊंगा जिसका इस्तेमाल करते हुए 2022 में भी जिओ फोन नेक्स्ट की मदद से आप जियो फोन में पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन यह जान पाएंगे कृपया मेरे द्वारा बताया गया इन पॉइंट्स को आप अच्छे से पढ़िए और आपका राय comment में जरूर दीजिए। तो अब इसके अनुसार पहला पॉइंट को देखते हैं –

1. Sim Card बेचकर जिओ फोन से पैसे कमाए

आपने इससे पहले बहुत सारे आर्टिकल पड़े रहेंगे लेकिन किसी पर भी आपको यह तरीका नहीं बताया गया रहेगा, अगर आपके पास 5000 से 10000 के बीच कोई भी स्मार्टफोन है तो आप सिम बेचकर जियो फोन से महीना अच्छा खासा 15000 से ₹20000 रुपया कमा सकते हो।

भारत में कुल मोबाइल उपभोक्ता हैं 1.2 बिलियन यानि 1200000000 लोग और यह भी 2021 के डाटा के अनुसार इतने लोग भारत में मोबाईल इस्तेमाल करते हैं, और आज की समय मे यह और ज्यादा है।

कुछ इस तरीके से सबसे पहले आपको जिओ रिटेलर बनना पड़ेगा और इसके लिए आपके एरिया में जो भी डिस्ट्रीब्यूटर है जिनके पास जिओ का डिस्ट्रीब्यूटरशिप है उनसे आप संपर्क करके जिओ रिटेलर आईडी ले सकते हैं।

इसके लिए आपको कुछ भी पैसा नहीं देना होता है जो भी पैसा आपको लगेगा वो सिर्फ आपके Jio Pos पर जमा रहेगा, आप Jio Pos में 1000 रुपया या उससे भी ज्यादा रख सकते हो।

Jio Pos Retailer id लेने के बाद जिओ डिस्ट्रीब्यूटर से कुछ जिओ सिम और बैनर मिल जाएगा उसे आप भीड़भाड़ वाले जगह पर लगा सकते हो या फिर अगर आपके पास दुकान है तो वहां पर भी लगा सकते हैं चाहे किसी भी तरीके का दुकान क्यों ना हो।

यहां पर एक बात है जो आपके मन में भी सवाल पैदा कर रहा होगा वह है कि हमने जिओ रिटेलर आईडी तो ले लिया उसके बाद यहां से पैसे कैसे कमाए?

जिओ सिम बेचकर पैसे कैसे कमाए?

आज के समय में जियो टेलीकॉम इंडस्ट्री में सबसे ऊपर है और इसका उपभोक्ता सबसे ज्यादा है, इस कारण से आपको लोग ढूंढने को जरूरत नहीं है, क्योंकि आज के समय मे हर कोई जिओ सिम चलाना चाहता है क्योंकि इसका रिचार्ज प्लेन भी सस्ता आता है दूसरा सिम कंपनियों के मुकाबले। इसका नेटवर्क भी बहतोर है।

अब आपको जिओ सिम बेचने पर कितना रुपया मिलेगा यह मैं आपको बताता हूं अगर आप एक नया जिओ सिम कस्टमर को बेचते हो तो आपको ₹143 कमीशन के तौर पर मिलेगा।

आपने जो नया सिम कस्टमर को बेचा है उसका चार्जेस आप ले सकते हैं जैसे कि हम लोग जो भी रिचार्ज प्लेन होता है सिर्फ वहीं लेते हैं ₹240 और 1 महीने का रिचार्ज कर देते हैं।

लेकिन इससे भी ज्यादा इनकम आप Sim Port करके कर सकते हो अगर आप किसी दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर( Jio, airtel, vodafone) से जिओ में कस्टमर लाते हो तो यहां पर आपको सबसे ज्यादा कमीशन मिलता है।

यहां पर आपको एक सिम कार्ड किसी दूसरे ऑपरेटर से जिओ में लाने के लिए ₹5 से लेकर ₹20 तक खर्च आता है और बदले में उस कस्टमर का पहले जो सिम कार्ड जिस भी ऑपरेटर ( Jio, Vi, Bsnl) के पास था वहां से 3 से 4 दिन में जिओ में आ जाता है, और एक महीना का रिचार्ज करके देना होता है 239 का, इसके बदले आप कस्टमर से ₹50 से लेकर ₹100 या फिर ₹150 तक ले सकते हो।

इसके बाद भी आप Jio Phone या फिर Jio Phone Next Model बेचकर ज्यादा पैसा कमा पाओगे। यदि आप हर दिन एक बाइक या साइकिल लेकर भीड़-भाड़ वाले जगह पर जाकर बेच सकते हो।

ऐसे मे यदि आप हर दिन 3 से 5 नया जिओ सिम बेचते हो तो भी आपका 500 रुपया कहीं नहीं गया। और पूरे महिना में 20 से 25 दिन भी काम करते हैं तो jio phone se 10000 से 15000 आप सिर्फ सिम कार्ड बेचकर कमा लोगे

और अगर आपके पास पैसा है तो आप Jio Distributorship ले सकते हो और महिना लाख रुपया कमा सकते हो।

Pro Tips:- आप हर दिन एक जगह जाकर सिम कार्ड नहीं बेचना है, बल्कि अलग अलग जगह पर जैसे की (Railway Station, Bus stand, School, College, Market, Bank) ऐसे ही भीड़भाड़ वाले जगह जाकर सिम कार्ड बेच सकते हो, क्यूँकी ऐसे जगह पर लोग ज्यादा जाते हैं, और आप ज्यादा सिम बेच पाओगे। यह भी पढ़े – Bank se Paise Kaise Kamaye

तो अभी तक मैंने आपको बताया है की आप Jio Phone me paise kaise kamaye 2022 सिर्फ यही नहीं आप कुछ इसी तरीके Airtel और VI का रीटैलर आईडी ले सकते हो और आप अपने मुनाफा को दुगना कर सकते हो।

आपको एक बात बताया दूँ में जब कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था तो में खुद भी यह काम करता था इसीलिए मुझे थोड़ा बहूत जानकारी है, आप इसके साथ मोबाईल चार्जर, headphone, screen guard, मोबाईल cover भी बेच सकते हो।

और अब में आपको दूसरा पॉइंट बताता हूँ।

2. Jio Phone Se Train Ticket काटकर Paise kamaye Online

पूरे भारत में हर दिन केई लाख लोग देश के एक कोने से दूसरे कोने में ट्रेन से सफर करते हैं, ऐसे में हर एक ब्यक्ति को ट्रेन टिकट लेना जरूरी है जो भी ट्रेन में सफर करता है।

भारतीय रेल्वे की और से एक कस्टमर के पास दो बिकल्प मौजूद होता होता है टिकट लेने का 1. Ticket Counter से टिकट 2. Online Ticket Booking यानि e ticket आप यहाँ पर इन दो ऑप्शन का इस्तेमाल करते हुए Jio Phone Next की मदद से Customer का टिकट बुक करके दे सकते हो। तो चलिए बिस्तार से बताता हूँ।

अगर आप जियो फोन से online टिकट बुक करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले आईआरसीटीसी का एजेंट बनना पड़ेगा इसमे आप कुछ पैसा देकर irctc का Agent id ले सकते हो।

ऐसे बहुत सारे कंपनी है, जो कि आईआरसीटीसी का एजेंट आईडी प्रदान करता है, आप उन कंपनियों से भी आईआरसीटीसी एजेंट बन सकते हो इसके लिए कुछ पॉपुलर कंपनी भी है जहां से आईआरसीटीसी एजेंट बन सकते हो जैसे कि ( My Oxigen, Pay Point India, Csc E Governance)

आईआरसीटीसी के एजेंट आईडी क्यों लेना जरूरी है यह भी जान लीजिए?

आईआरसीटीसी एजेंट आईडी लेना जरूरी इसलिए है क्योंकि आप अपने खुद के लिए टिकट नहीं बुक कर रहे हो बल्कि इसके अलग आप कस्टमर लोगों के लिए टिकट बुक कर रहे हो। जहां से आप पैसे कमाओगे तो यह जरूरी है

ध्यान दे :- यदि आप Personal id का उपयोग करते हुए इंडियन रेल्वे से आरक्षित टिकट, अनारक्षित टिकट ( Resevation Ticket/ Tatkal Ticket) ऑनलाइन बुक करते हो और उस टिकट को किसी दूसरे को बेचते हो, तो आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। क्यूँकी

इस अनधिकृत रूप से आरक्षित टिकट खरीदना या बेचना रेलवे अधिनियम की धारा 143 के अंतर्गत एक अपराध होता है। टिकटों की अनधिकृत खरीद और बिक्री करने पर सजा के तौर पर 10,000/- रुपया जुर्माना वसूला जाएगा या तीन वर्षों तक की जेल होगी।

Irctc Agent id लेने के लिए आप Csc E Governance से ले सकते हो, इसके लिए आपके पास csc id होना जरूरी है, अगर csc id नहीं है तो आप अपने नजदीकी किसी भी csc सेंटर मे जाकर csc सेंटर के संचालक से बात कर सकते हो, इससे आप दोनों को ही लाभ मिलेगा।

csc center के मालिक को transction मिलेगा और आपको customer उसके बदले आप चाहे तो csc center के मालिक को 1000-2000 रुपया से सकते हो, और नहीं तो यदि आपके पास 5000 – 100000 रुपया है तो आप My Oxigen, Pay Point India से एजेंट आईडी ले पाओगे।

अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, काम करने के लिए Jio Phone Next और Irctc agent id है, बारी है अब ग्राहक खोजने की, 10 – 20 banner बनाकर भीड़ भाड़ वाले जगह पर लगाना है, और उसमे आपको लिखना है यहाँ पर Reservation Train Ticket बुक किया जाता है।

अब जिसे भी ट्रेन से सफर करना होगा हो सकता है वो आपसे कल करके संपर्क करे, या आपके पास खुद आ जाए, ऐसे में उस व्यक्ति का Reservation Ticket बुक करके दे सकते हो, और ticket Price से 50 रुपया या 100 रुपया ज्यादा ले सकते हो। और ज़्यादातोर लोग ऐसे ही काम करते हैं।

महीने में 300 टिकट भी बुक करते हो 50 रुपया ज्यादा लेकर तो आप 15000 कमा लोगे, जैसे लोग आपको पहचानने लगेंगे तो आपका कमाई भी ज्यादा होगा।

एक बात को याद रखे – किसी की बात मे मत आना और Tatkal टिकट Personal id से बुक नहीं करना है, और दूसरे को बेचना भी नहीं है यहाँ पर भी Railway Act 143 लागू होता है।

तो यह था जिओ फोन से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ट्रेन टिकट काटकर भी आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो।

3. Mobile Recharge करके Jio Phone Next से पैसे कमाए 2022 में

जी हां आज के समय में आप Airtel, VI (Vodafone and Idea) और Jio सिम रिचार्ज करके हर दिन ₹100 से भी ज्यादा आसानी से कमा सकते हो। अगर आप एक छात्र हो तो आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है। आपके पास Airtel, VI (Vodafone and Idea), Jio का रिटेलर आईडी है तो इसके लिए आपको कहीं पर भी जाना नहीं आप वहीं से मोबाइल रिचार्ज कर सकते हो और अच्छा पैसा भी कमा सकते हो तो चलिए मैं आपको बताता हूं कैसे आप जिओ फोन से रिचार्ज करके पैसे कमाएंगे।

एयरटेल सिम का रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाए?

जैसे ही आप एयरटेल का रिटेलर आईडी लेते हो उस समय आपके वॉलेट पर एक हजार रुपया रखना होता है,1000 रुपया जमा करने पर आपको ₹1030 मिलेंगे यहां पर आपको डायरेक्ट ₹30 का प्रॉफिट हो रहा है,

इसके बाद आप किसी का मोबाईल रिचार्ज करते हो तो उसके ऊपर भी Commission मिलता है, 4% लेकर 20% तक जैसे की अगर आप किसी का 155 रुपया का रिचार्ज करते हो तो 4% के हिसाब से 1.48 रुपया का कमिशन मिलेगा।

ठीक इसी तेरह 239 रुपया का रिचार्ज करते हो और यहाँ पर 6% दिखता है तो 7 रुपया कमिशन मिलेगा, ऐसे ही जो लोग हर महिना रिचार्ज नहीं करते हैं ऐसे मोबाईल नंबर रिचार्ज करके आप अच्छा Commission कमा सकते हो।

और यहाँ पर आपको 20% तक commission मिल सकता है। यदि आप हर दिन 25 लोगों का मोबाईल रिचार्ज भी करते हो तो आप 150 200 से 300 रुपया कमा सकते हो।

आजकाल smartphone उपभोक्ता की संख्या लगातार बढ़ रहा है ऐसे में कस्टमर को 200 रुपया से ज्यादा रिचार्ज करना पड़ता है वो भी एक महिना के लिए, ऐसे मे जो भी कस्टमर आपके पास recharge करने के लिए आएंगे आप कोशिश करें उनका 3 महिना या उससे ज्यादा का रिचार्ज करे, इससे ग्राहक का भी फायदा और आपका भी।

कुछ इसी तेरह आप jio और Vi का mobile रिचार्ज करके भी पैसा कमा सकते हो, और इसके साथ आप पहला पॉइंट Sim कार्ड बेचने का काम कर सकते हो।

Airtel Payment Bank se paise kaise kamaye आप उसे भी पढ़ सकते हो।

जिओ फोन से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?

Jio Phone se Paise Kaise Kamaye

तो इसका उत्तर है हाँ, आप जिओ फोन नेक्स्ट का उपयोग करते हुए Jio Phone se Paise कमा सकते हो, बस आपको सही तरीके पता हो, इसमे कुछ तरीके आपको में यहाँ पर बता रहा हूँ, जैसे की
1. Sim Card बेचकर jio phone se paise kamaye
2. Train Ticket काटकर पैसे कमाए
3. Mobile Recharge करके पैसे कमाए Jio phone से 2022 में
4. Youtube Channel बनाकर पैसे कमाए Trending Topic
5. Blogging से पैसे कमाए
आप इन तरीके को इस्तेमाल करते हुए Jio Phone से कमा सकते हो 2022 में

4. Youtube चैनल बनाकर Jio Phone Se Paise Kamaye

जियो फोन में यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए यह प्रश्न आपके मन में ना हो यह कैसे चलेगा तो अब में आपको बताता हूँ अगर आप के पास जिओ फोन नेक्स्ट है तो आप अपने जिओ फोन से एक यूट्यूब चैनल बनाकर Jio फोन से पैसे कमा सकते हो।

Jio Phone से Youtube चैनल बनाकर लोग लाखों कमा रहे हैं, और ऐसे में आज की समय में यह एक Trending Topic है यूट्यूब चैनल बनाना और यह काम आप jio Phone next से कर सकते हो।

सबसे पहले आपको एक Youtube Channel Create करना होगा, जिसके लिए आपको एक gmail id की जरूरत होगी अगर आपके पास जीमेल आईडी नहीं है तो आप बना लीजिए अगर कैसे gmail id बनाते हैं यह आपको जानना है तो आप मेरे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट को पढ़ सकते हो – Email id या Gmail id कैसे बनाएं 2022 में

यहाँ पर आप इन स्टेप्स को फॉलो करें और आसानी से आप अपने मोबाईल के माध्यम से यूट्यूब चैनल बना सकते हो।

  1. सबसे पहले अपने मोबाईल से Youtube Application को ओपन करे, और जीमेल के द्वारा Sign in करें, आगे आपको अपना Profile Picture पर click करें।
  2. Create a Channel पर क्लिक करे।
  3. अब आप Create a Channel पर Click करें, और यह सुनिश्चित करे आप अपना नाम और प्रोफाइल फोटो
  4. आगे आप Create a Channel पर click करके Youtube channel बना सकते हो।

जैस ही यूट्यूब चैनल बन जाए उसके बाद आप Creator Studio में जाकर जरूरी Setting कर सकते हो, ऐसे करते ही आपका Youtube Channel बनाने का काम खत्म हो जाएगा।

एकबार चैनल बन जाए आगे आपको Videos बनाना है Editing करने के बाद Upload करना होता है, जैसे ही आप Videos अपलोड करते रहँगे और views आने पर आपका चैनल Grow होता रहगा।

जैसे ही आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्स्क्राइबर और और 4000 घंटे का वॉचटाइम पूरा हो जाएगा तो आपके चैनल पर Monetization On हो जाएगा।

google adsense monetization on होने के बाद आपके चैनल पर जो भी views आएंगे उसके अनुसार Google के द्वारा दिखाया जाता है कोई भी विजिट विजिटर जब उस एडवर्टाइजमेंट पर क्लिक करेगा उसके बदले आपको कुछ पैसे मिलेंगे और ऐसे करते हुए आपके ऐडसेंस अकाउंट पर $100 पूरे होने के बाद अगले महीने को आपका पेमेंट आपके बैंक अकाउंट में मिल जाएगा।

हाँ इसके लिए आपको Swift Code अपने बैंक अकाउंट का देना पड़ता है google AdSense अकाउंट में तो बस आप Jio Phone Next से Paise Kaise Kamaye वो भी Youtube के माध्यम से यह मैंने आपको संक्षेप में बताया यहाँ पर।

जिओ फोन से ₹ 1000 रोज कैसे कमाए?

जिओ फोन से ₹ 1000 रोज कैसे कमाए? लिए आप Youtube Channel बनाकर जिओ फोन से रोज पैसे कमा सकते हो 2022 में यह यूट्यूब चैनल आप अपने हिसाब से किसी भी टॉपिक पे बना लो, यूट्यूब से रोज पैसे कमाने के लिए जब आपका चैनल नया है तब आपको हर दिन काम करना होता है, ताकि आपके चैनल पर views के साथ साथ Subscribers भी आए ताकि आप रोज पैसे कमा पाओ।

5. Blogging से पैसे कमाए जिओ फोन से 2022 में

आप 2022 में भी Jio Phone Next से ब्लॉगिंग करके पैसे कमा सकते हो ब्लॉगिंग मोबाईल से ब्लॉगिंग कैसे करें इसके लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें – ब्लॉगिंग करके मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाए?

यदि आप blogging के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो ऐसे में आप Youtube या Google पर सर्च कर सकते हो blogging kaise kare? इसके बारे में।

आज के समय में यदि आप ब्लॉगिंग से पैसे कमाना चाहते हो तो आप इन दो Platform का उपयोग करके blogging कर सकते हो।

इसमे पहला है 1. Google का Blogger और 2. WordPress

हालांकि मोबाईल से ब्लॉगिंग करना इतना आसान नहीं होता है, इसके पीछे का कारण भी जान लीजिए क्यूँकी mobile का स्क्रीन साइज़ इतना बड़ा नहीं होता है, और आप एक साथ बहोत सारे काम नहीं कर सकते हो।

आसान नहीं है मोबाईल से ब्लॉगिंग करना फिर भी ऐसे बहोत सारे ब्लॉगर आपको मिल जाएंगे जिन्होंने मोबाईल से अपना ब्लॉगिंग करके पैसा भी कमाया है।

जिओ फोन में Whatsapp से पैसे कैसे कमाते हैं?

जिओ फोन में व्हाट्सएप्प से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Whatsapp Application पर कुछ ग्रुप बनाना होगा, जीतने ज्यादा ग्रुप होगा, उतना ही आसान रहगा आपके लिए व्हाट्सएप्प से पैसा कमाना।

आजके समय पर आप Whatsapp से पैसे कमाने के लिए आप इन तरीके का उपयोग कर सकते हो।

1. आप Affiliate Marketing का उपयोग करें। ( Amazon Affiliate, Meesho)
2. खुद का कोई भी प्रोडक्ट बेचें।
3. Youtube या Blogging करके Post,Videos को शेयर करके Views लेकर आयें और ads के जरिये पैसे कमायें।
यह कुछ तरीके से आप 2022 में व्हाट्सएप्प से पैसे कमाने के लिए आप इस्तेमाल कर सकते हो।

6. Instagram Reels बनाकर पैसे कमाए

2022 में अगर आप नहीं जानते हैं की Instagram Reels बनाकर कर भी आप पैसे कमा सकते हो तो आपको में बता दूँ आज के समय में आपको पूरे भारत में ऐसे बहुत सारे instagram influencers मिल जाएंगे देखने को जिन्होंने इंस्टाग्राम Reels बनाकर आज बहुत ज्यादा पैसा कमा रहे हैं।

Instagram Reels se Paise Kaise Kamaye?

Instagram Reels से पैसे कमाने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा

  • सबसे पहले आपको अपने Content के ऊपर ध्यान देना है जैसे कि आप किस Content (जैसे की fitness, dance, motivation, etc.) यानि आप किस टॉपिक में रील्स बनाओगे।
  • Instagram Reels se Paise Kamane ke Liye 2022 में आपको थोड़ा सा समय भी लगेगा क्यूँकी आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए Popular होना पड़ेगा।
  • यहाँ पर Youtube की तेरह Monitization का ऑप्शन देखने को नहीं मिलता है, बल्कि यहाँ पर आप Brand Collaboration किया जाता है और पैसा कमाया जाता है।
  • इसके अलग कुछ लोग Sponsorship से भी पैसा कमाते हैं, जैसे Sponsored post, Sponsored videos को reels की तेरह बनाकर पैसे कमाते हैं।
  • बस आपको यहाँ पर आपके Instagram Account पर ज्यादा Followers होना चाहिए, जितना ज्यादा Followers आपके Instagram Account पर होंगे उतना पैसा आप कमा सकते हो।

यदि आप एक कामयाब Instagram Influencer बनना चाहते हो तो आपको इन बातों का खास ध्यान रखना होता है। जैसे की

  • daily विडिओ आपको बनाना पड़ेगा।
  • Quality Video बनाने पर ध्यान दे, और रोज एक या दो विडिओ जरूर डालें।
  • Content की Quality अच्छा हो

जैसे ही आपका चैनल पर Followers बढ़ने लगेगा वैसे ही आपको affiliate Marketing, Paid Sponsorship से आपको पैसा आना स्टार्ट हो जाएगा।

तो आप Instagram Video को भी Youtube shorts पर upload कर सकते हो और उहाँ से भी आप पैसे कमा सकते हो।

instagram की तेरह और भी बहोत सारा प्लेटफॉर्म है जैसे की Moz.

7. Facebook से पैसे कमाए Jio Phone Next की मदद से

Jio Phone me Paisa Kaise kamaya Jaata Hai 2022 में? जिओ फोन नेक्स्ट से आप फेसबुक का इस्तेमाल करते हुए पैसे कमा पाओगे, बस इसके लिए आपके पास एक Facebook Account का होना चाहिए।

account बनाने के बाद आप उस अकाउंट को आप फेसबुक पेज में convert करें, आगे आप उस पेज पर किसी भी Niche पर Content Publish करें।

Content आप Image, या Video भी हो सकता है, अगर आप विडिओ बनाकर अपने फेसबुक पेज पर अपलोड करना चाहते हो तो आप वो भी कर सकते हो।

आप Youtube की तेरह Facebook पर भी Video डालकर पैसे कमा सकते हो, इसे Facebook Watch के नाम से भी जाना जाता है, आप

Jio Phone se Paise Kamane की सच्चाई क्या है?

जिओ फोन से पैसे कमाने के आपको थोड़ा ज्यादा मेहनत करना पड़ेगा। क्यूंकी यह keypad वाला मोबाइल है, इसमे आपको यह सब काम करने के लिए आपको धैर्यपूर्वक काम करना पड़ेगा। जब आप कुछ पैसा कमा लो उसके बाद एक अच्छा Smartphone खरीद सकते हो।

और उससे आप यह सब काम कर पाओगे। और रहा बात जिओ फोन से पैसे कमाने की तो आप आजके तारीख पर आसानी से Jio Phone Next की मदद से पैसे कमा सकते हो।

आज अपने क्या सीखा?

तो दोस्तों आज मैंने आपके लिए Jio Phone se Paise Kaise Kamaye इस पोस्ट में बिस्तार से बताया हुआ हूँ। मुझे उम्मीद है आपको काफी कुछ जानने को मिला होगा, अगर कुछ आप भी जानते हो जिओ फोन से पैसे कैसे कमाए इसके ऊपर तो Comment में लिखना ना भूले।

Leave a Comment