My Jio app से Jio Sim me Data Loan कैसे ले?

jio sim se data loan kaise len

आज के समय में करोड़ों लोग Jio Sim का उपयोग करते हैं, अगर आपके पास भी Jio sim है, तो आज आपको यह आर्टिकल Jio सिम से Data Loan कैसे ले? जरूर पढ़ना चाहिए।

Jio Sim Emergency Data Loan लेने का प्रोसेस बस कुछ दिन पहले ही शुरुआत किया गया है। इसका मूल उद्देश्य है की अगर आपके पास इंटरनेट डाटा खत्म हो गया है, तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं।

आप यहाँ पर 1 gb करके 5 Packs का उपयोग कर पाएंगे, जिसके लिए आपको 11 रुपया प्रति पैक का देना होगा कुल 55 रुपया।

और इसका भुगतान आप बाद में कर सकते हैं। अब जानते हैं इसका सुरुआत क्यूँ किया गया है –

जैसे की अभी के समय में कोविड-19 के चलते बहुत सारे कंपनी अपने कर्मचारियों को घर से ही काम करने के लिए कह रहा है, इसके चलते इंटरनेट का डाटा कंज्यूम भी ज्यादा हो रहा है और यही कारण है बहुत सारे इंटरनेट प्रोवाइडर बहुत ही सस्ते दामों पर ज्यादा डाटा ऑफर भी कर रहे हैं।

और ज्यादातर लोग अभी घर में रह रहे हैं इसीलिए मूवी, वीडियो, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक इन सभी का उपयोग भी लोग आज के समय पर ज्यादा करने लगे हैं। ऐसे में हर दिन का 1.5 से 2GB डाटा भी कम हो रहा है, और यही कारण है जिओ ने अपने उपभोक्ता के लिए “Jio Emergency Data Loan” नाम से एक ऑप्शन को My Jio application पर जोड़ा है।

और पढ़े – 5 सेकंड में चेक करे ऐसे – Jio Balance Check कैसे करे? जिओ डाटा, टॉक टाइम बैलेंस, वैलिडिटी

जिसके सहायता से आप Jio Internet Data Loan ले पाएंगे, और बाद में इसका पेमेंट करना होगा। यानि एक तेरह से Credit Card जैसा विशेषताएं यहाँ दिया गया है।

Jio Data Loan पाने के लिए इस बात का ध्यान रखे

अगर आप भी जिओ एमरजैंसी डाटा लोन लेना चाहते हैं तो एक बात का ध्यान रखें आपके पास एक जिओ प्लेन होना चाहिए, हाँ उस दिन का डाटा खत्म हो गया है तो आपको Jio data loan मिल जाएगा।

तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं जिओ सिम में डाटा लोन लेने का तरीका क्या है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस हिंदी में।

Jio Sim में Data Loan लेने का तरीका

आपके सिम पर Jio Data Loan कैसे ले? इसके लिए आपको आपके स्मार्टफोन पर My Jio एप्लीकेशन का इंस्टॉल होना जरूरी है, अगर आपके मोबाइल पर My Jio एप नहीं है तो सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से एप्लीकेशन को डाउनलोड करें नहीं तो यहां क्लिक करे Download My Jio.

क्योंकि जिओ सिम पर Jio Emergency Data Loan लेने के लिए आपको यहां पर सिर्फ एक ही ऑप्शन दिया गया है। जिसे My Jio के एप्लीकेशन से ही कर सकते हैं, USSD कोड या फिर कोई नंबर नहीं दिया गया है, जहां पर आप कॉल करके या फिर s.m.s. के माध्यम से लोन ले पाए।

तो चलिए My Jio App के मदद से कैसे जिओ इमरजेंसी डाटा लोन कैसे ले सकते हैं बताता हूं स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें इस प्रोसेस को।

स्टेप 1. सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन पर My Jio Application को Open करें, उसके बाद Login कर ले अगर लॉगिन नहीं है तो.

Jio sim me Data Loan kaise le

स्टेप 2. जिओ अकाउंट पर लॉगिन हो गए हैं तो वहां पर आपका जिओ नंबर दिखेगा। माय जियो एप्लीकेशन में लेफ्ट साइड (3 Line Menu) पर क्लिक करना है, जैसे ऊपर के image पर दिखाया गया है।

स्टेप 3. जैसे ही आप 3 लाइन मेनू पर क्लिक करेंगे, आपको बहुत सारा ऑप्शन दिखाई देगा इसमें आप Emergency Data Loan पर क्लिक करना है।

jio sim me data loan kaise le 2021

स्टेप 4. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Pop Up Box ओपन होगा, जिसमें आपको Emergency Data Loan लिखा दिखाई देगा और उसके नीचे Know More लिखा होगा। उस पर क्लिक करके आप बिस्तर से जान सकते हैं इमरजेंसी डाटा लोन के बारे में।

जो की मे आपको बाद में बताऊँगा अब आप Proceed पर क्लिक करे।

जिओ सिम पर इमरजेंसी डाटा लोन कैसे ले

स्टेप 5. अब आपके सामने और एक पॉप अप बॉक्स ओपन होगा जिसमें Get Emergency Data लिखा हो रहेगा उस पर क्लिक करें।

Jio data loan lene ka tareeka

स्टेप 6. Get Emergency Data पर क्लिक करने के बाद आपको Activate Now का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे। क्लिक करते ही आपके मोबाईल नंबर पर Jio Emergency Data Loan 1gb add हो गया है। जिसमे आपका 5 इमरजेंसी डाटा पैक में से एक खत्म हो गया और अभी आपके पास चार इमरजेंसी डाटा पैक मौजूद है।

तो पढ़ा ना आपने My Jio Se Emergency Data Loan कैसे ले? अब मैं आपको बताता हूं आपने जो 1GB का डाटा लोन लिया है, इसका पेमेंट आप कैसे कर पाएंगे? हां यह अभी नहीं करना होगा लेकिन आप चाहो तो एक-दो दिन बाद कर सकते हो।

Jio Data Loan कैसे चुकाये?

How to pay jio data loan? तो जिओ डाटा लोन चुकाना भी बेहद आसान है आपको Get Emergency Data ऑप्शन तक आना है। यहां पर और उसके नीचे आपको Clear Due का ऑप्शन दिख जाएगा तो उस पर क्लिक करे।

Jio Sim में Data Loan कैसे ले

Clear Due के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद पेमेंट का ऑप्शन सिलेक्ट करें और पेमेंट कर दीजिए, यहां पर आप फोन पे, गूगल पे, से पेमेंट कर सकते हैं।

*यह भी पढ़े – Jio Caller Tune कैसे सेट करे 10 सेकंड में

Jio इमरजेंसी डेटा लोन सुविधा क्या है?

जिओ एमरजैंसी डाटा लोन सुविधा हर एक प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए jio के द्वारा शुरुआत किया गया है, यानी अगर आपके पास इंटरनेट डाटा खत्म हो गया है तो (अभी रिचार्ज करें और बाद में इसका पेमेंट करें) इसमें आपको 1GB डाटा के लिए ₹11 देना होता है।

और 5 पैक आता है 5 पैक खत्म हो जाने के बाद आपको इसका पेमेंट करना होगा, उसके बाद फिर से आपके आपके अकाउंट पर एमरजैंसी डाटा लोन की सुविधा दी जाएगी।

यह सुविधा हर एक प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए दिया जा रहा है जिनके पास अनलिमिटेड जिओ प्लान है।

जिओ इमरजेंसी डाटा लोन की वैलिडिटी कितनी होती है?

Jio Emergency Data Loan Validity आप के वर्तमान प्लेन के हिसाब से होता है इसे कुछ इस तरीके से समझें –

आप अपने मोबाइल नंबर पर आज ही रिचार्ज किया है, तो इसके हिसाब से अगले 84 दिन तक आपका रिचार्ज का वैलिडिटी है, इसी 84 दिन के अंदर आपने जिओ एमरजैंसी डाटा लोन लिया है तो उसका वैलिडिटी भी इसे 84 दिन पर ही खत्म हो जाएगी।

जिओ सिम से टॉकटाइम लोन कैसे ले सकते हैं

जिओ सिम से टॉकटाइम लोन लेने का कोई भी ऑप्शन नहीं दिया गया है जिओ कंपनी के द्वारा इसमें आपको Unlimited Plan, Unlimited Calling और हर दिन आपको 100 s.m.s. मिलता है।

कौन-कौन उपभोक्ता जिओ इमरजेंसी डाटा लोन ले सकते हैं?

आज के समय में हर एक प्रीपेड जिओ यूजर्स इमरजेंसी लोन ले सकता है। अगर आपको प्रीपेड यूजर्स का क्या मतलब पता नहीं तो मैं आपको बता दूं पहले पेमेंट करके रिचार्ज करते हैं, और बाद में उसका इस्तेमाल करते हैं उसे प्रीपेड यूजर्स कहा जाता है।

क्या मैं अपने ओटीटी ऐप्स का उपयोग जियो इमरजेंसी डेटा लोन सुविधा के साथ कर सकता हूं?

तो इसका उत्तर है हां, आप ‘जियो इमरजेंसी डाटा लोन’ सुविधा मैं हाई स्पीड इंटरनेट डाटा प्रदान किया जाता है जियो की ओर से, जिसका उपयोग आप ओटीटी एप्स के साथ कहीं पर भी कर सकते हैं जहां पर इंटरनेट डाटा की जरूरत होता है।

में Jio Emergency Data Loan सुविधा के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूँ?

Jio Sim में Data लोन लेने के लिए My Jio App में जाएं, जाने के बाद आप लेफ्ट साइड में Three Menu Line पर क्लिक करें जैसे ही आप क्लिक करेंगे उसके बाद आपको नीचे बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देगा यहां पर आपको Emergency Data Loan का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें और Get Emergency Data के ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद Activate पर क्लिक करके जियो सिम में डाटा लोन ले सकते हैं।

क्या जियो इमरजेंसी डेटा लोन सुविधा के लिए कोई Extra Charges लगता है?

नहीं, अगर आपने 1GB का डाटा पैक लिया है तो आपको ₹11 देना है। और अगर दो डाटा पैक लिया है तो आपको ₹22 देना है। ऐसे ही यदि आप 5 डाटा पैक ले चुके हो तो आपको ₹55 पेमेंट करना है।

एक बार में देख ले Jio Data Loan कैसे ले?

  • ओपन करे My Jio App
  • Top Left Menu पर क्लिक करे
  • Emergency Data Loan के option पर क्लिक करे
  • Proceed के ऑप्शन में क्लिक करे
  • Get Emergency Data के Option पर क्लिक करे
  • Activate Now के ऑप्शन मे क्लिक करे
  • अब आपका Jio Emergency Data Loan Activate हो गया।

मेरा राय

तो दोस्तों जियो इमरजेंसी डाटा लोन कैसे ले यह अब आप जान गए हैं आप इस तरीके से लोन ले सकते हैं आपको जब भी भी चाहिए अगर आपको मेरा लिखा हुआ यह आर्टिकल अच्छा लगा हर एक जिओ को वक्ता हो तो शेयर जरूर करना अगर इसके बारे में कुछ जानकारी और चाहिए तो कमेंट करना ना भूलें।

1 thought on “My Jio app से Jio Sim me Data Loan कैसे ले?”

Leave a Comment