क्या आप एक महिला हो, क्योंकि आज का हमारा यह लेख आपको बहोत मदद करेगा की महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए तो इसलिए आज मैं आपके लिए लेकर आया हूं घर बैठे पैसा कमाने का कुछ तरीका जिसमें खासकर महिलाएं घर से कुछ अपना बिजनेस या ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।
इससे ना ही उनको किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत है वह खुद ही आत्मनिर्भर बन सकते हैं, तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपका राय बताएगा।
क्या आपने फाल्गुनी नायर का नाम सुना है, वो एक सफल महिला उद्यमी हैं और संस्थापक है Nykaa के। यह एक इ कॉमर्स कंपनी है जहां पर आपको ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदने को मिलता है ऑनलाइन आप इसके माध्यम से खरीद सकते हो।
ऐसे आपको बहुत सारे महिला मिल जाएंगे जो कि खुद के दम पर कुछ ना कुछ करके आज लाखों करोड़ों रुपया कमा रहे हैं तो यह आप भी कमा सकते हो आप लाखों-करोड़ों की बात छोड़िए हजारों में भी कमाओ तो भी अब अपने घर संसार चला सकते हो इस कोविड-19 के समय पर।
लेकिन दो प्रकार काम होते हैं कुछ लोग ऑनलाइन काम करके पैसे कमाते हैं और कुछ ऑफलाइन तो आज मैं इन दोनों के बारे में बताऊंगा।
ऑनलाइन जहां से आप अपने मोबाइल से शुरुआत कर सकते हो वही ऑफलाइन मैं कुछ पैसा लगने की उम्मीद है, लेकिन मैं आशा करता हूं कि आज मैं आपको ऐसा कुछ तरीका बताऊँगा जहां से आप कम पैसा लगाकर ज्यादा पैसा कमा सकते हो
लेकिन उससे पहले जानते हैं की एक महिला को पैसे कमाना क्यूँ जरूरी है?
क्या आपको भी पूछा जाता है कि आप एक महिला हो और आपको पैसों की क्यों जरूरत है? तो यह एक बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न जरूर है इसका जबाब में कुछ इस तरीके से देना चाहता हूँ –
- महिलाएं अपने उज्जल भविष्य का खुद निर्माण कर सकें।
- इसलिए जरूरी है कि महिलाएं खुद आत्मनिर्भर बने।
- साथ ही अपने परिवार की हर छोटी-बड़ी जरूरत को पूरा करने के साथ अपनी इच्छा भी पूरा कर सकें।
- वह अपने जीवन में अपने शर्तों के अनुसार जिंदगी बिता सकें।
- हमारे समाज में महिलाओं के साथ हो रहे हैं अपराध के खिलाफ मजबूती के साथ आवाज उठा सकें साथ ही महिलाएं बिना किसी पर बोझ बने अपना पालन पोषण खुद कर सके।
तो चलिए बताता हूं ऐसा कुछ काम के बारे में जो कि महिलाएं घर बैठे उस काम को करके कुछ पैसा कमा सकें सबसे पहले बात करते हैं ऑफलाइन कुछ काम के बारे में क्योंकि ऑनलाइन ज्यादा तोर महिलाएं ऑनलाइन काम नहीं कर पाएंगे। इसके बाद में बताऊँगा ऑनलाइन के बारे में।
महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2021 में
ऑफलाइन महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2021 में इसमें मैं ऐसे पांच तरीके बताऊंगा जहां से आप हर दिन ₹500 से 5000 तक भी कमा सकते हैं। तो पहला तरीका यह रहा

1. महिलाएं ब्यूटी पार्लर का काम करके पैसा कमा सकते हैं
ब्यूटी पार्लर का काम ऐसा है यह आज, कल और आने वाले समय पर और भी ज्यादा तेजी से बढ़ने वाला है ऐसा आपने नहीं देखा होगा कि सिर्फ शहरों में ही ब्यूटी पार्लर चलता है।
अभी गांव में भी बहुत सारे ब्यूटी पार्लर आपको देखने को आपको मिल जाएगा लेकिन अभी के समय पर घर में ब्यूटी पार्लर खोल कर बहुत सारे महिलाएं पैसा कमाते आपको दिखेंगे आपको।
इसमें आपको ज्यादा जानकारी की भी जरूरत नहीं है आप किसी भी एक जगह से ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर सकते हो और नहीं तो आप यूट्यूब में देख कर सीख सकते हो उसके बाद आप इस काम को शुरुआत केरे। आपका इस काम से हर दिन का कम से कम ₹100 से लेकर 1000 रूपया तक बनने का उम्मीद है।
Pro. Tips:- ब्यूटी पार्लर के साथ-साथ कॉस्मेटिक्स के प्रोडक्ट को भी रख सकते हो और कुछ imitation jewellery भी रख लो जो कि कम दाम में मिलता है आज काल। यह था पहला तरीका जिसकी मदद से महिलाएं घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
2. महिलाएं सिलाई का काम शुरू करके पैसे कमा सकते हैं
सिलाई या Tailoring भला इस काम को कौन नहीं जानता। जी हां दोस्तों आप अपने घर के आस-पास या गांव के आस पास जो भी महिलाएं लड़की छोटे बच्चे इन सब का कपड़े सिल कर एक अच्छा पैसा कमा सकते हो।
और इसके लिए आपको ज्यादा पूंजी की भी जरूरत नहीं है यह आप ₹10000 से एक सिलाई का मशीन खरीद कर इस काम की शुरुआत कर सकते हो।
बिजनेस है कुछ पैसा आने लगे तो आप अलग-अलग मशीन खरीद सकते हो जिसमें आपको और भी ज्यादा काम मिलेगा।
मैं अगर अपने गांव की बात करूं तो यहां पर दो तीन महिलाएं मिलकर एक छोटा सा दुकान खोले हैं जिस पर यह तीनों सिलाई का काम करते हैं। और महिना 6000 रुपया एक-एक महिला की कमाई हो जाता है।
अगर आप सिलाई का काम गांव में कर रहे हो तो आपको इस बात का ध्यान रखना है कि सिलाई अच्छे से हो यानी कस्टमर को जैसा चाहिए और आप उनसे ज्यादा पहचाना ले नहीं तो और दोबारा नहीं आएंगे आपके पर्स सिलाई करने में इस बात का खास ध्यान रखें।
3. ट्यूशन पढ़ा कर पैसे कमाए
अगर आप पढ़ाई में अच्छे हो तो आप ट्यूशन पढ़ा सकते हो बच्चों से लेकर बढ़ा दो आप जिसे भी चाहो पढ़ा सकते हो। कम पढ़े लिखे हो तो आप छोटे बच्चों का जरूर पढ़ाइए।
ट्यूशन एक बहुत अच्छा ऑप्शन है पढ़ाने का पढ़ाने के साथ-साथ आपको समाज से सम्मान भी मिलता है।
बच्चों के ज्ञान और बुद्धि विकसित होने के साथ-साथ या आपको भी आपका ज्ञान को भी बढ़ाने में मदद करता है।
4. खाना बनाएं और पैसे कमाए
अगर आप गांव में रहते हो तो हो सकता है गांव में इसका प्रचलन ज्यादा नहीं है, लेकिन अगर आप शहर में रहते हो तो आप खाना बनाकर जो भी ई-कॉमर्स साइट है जैसे कि Zomato, Swiggy, इसमें भेज सकते हो अपना खाना क्योंकि आप खुद घर में बना रहे हो तो स्वादिष्ट होगा रेस्टोरेंट से भी ज्यादा इससे आपको अच्छा कस्टमर मिल सकता है और इससे बहुत लोग अभी कमाई का एक जरिया भी बना रहे हैं घर से।
यह भी पढ़े :-
गांव में पैसे कमाने का 11+ तरीके
2021 में गूगल से पैसे कैसे कमाए |ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
5. महिलाएं कॉस्मेटिक की दुकान खोले
गांव हो और नहीं तो शहर कॉस्मेटिक्स की दुकान आपको हर गली में देखने को मिल जाता है इसीलिए अगर आप गांव में भी रहते हो तो आपको कॉस्मेटिक्स का दुकान गांव में नहीं है तो आपको एक खोलना चाहिए एक अच्छा जरिया है आप अपने घर से मैं इसको शुरुआत कर सकते हो।
इसमें आप ब्यूटी प्रोडक्ट्स रख सकते हो साथ ही चूड़ियां बॉडी स्प्रे, साथ ही आप इसमें इमिटेशन के ज्वेलरी इमिटेशन कंगन और जो लड़कियां सजने-सबरने के लिए जो भी इस्तेमाल करती है उसे आप अपने दुकान पर रख सकते हो इससे आपको ज्यादा मुनाफा होने की उम्मीद है।
एक बात का जरूर ध्यान दें ज्यादा उधारी ना देना अच्छा रहेगा आपके लिए साथ ही कम दाम पर बेचे।
6. बच्चों को घर पर कंप्यूटर सिखाना शुरू करें
अगर आपको कंप्यूटर में रूचि है यानी MS PAINT, MS POWERPOINT, MS EXCEL, VISUAL FoxPro 6.0 आता है तो आप इसके जरिए महीना हजारों रुपया कमा सकते हो।
आज हम सब देखते हैं कि अगर आपको कंप्यूटर का बेसिक फंडामेंटल्स भी आता है तो आप एक छोटे से शॉप से लेकर कहीं पर भी काम कर सकते हो और आज की तारीख पर यह जरूरत भी बन गई है उन दुकानों के लिए जहां पर जीएसटी नंबर होता है।
कोई भी छात्र जब 10th क्लास पास करता है तो पहले किसी भी एक कंप्यूटर कोर्स को करने को सोचता है जैसे की सर्टिफिकेशन कोर्स, डिप्लोमा कोर्स करने को ढूंढता है आप यह उनको घर बैठे सिखा सकते हो बदले में जो भी पैसा है और चार्ज कर सकते हो। महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए यह एक अच्छा तरीका है।
ऑनलाइन महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
mahila online paise kaise kamaye 2021 में अगर आप चाहते हो कि अपने मोबाइल या कंप्यूटर, लैपटॉप के माध्यम से कुछ पैसा कमाना तो आज की तारीख पर बिल्कुल भी संभव है आप अपने घर में ही इसकी शुरुआत कर सकते हो इंटरनेट के माध्यम से।
इसमें मैं आपको कुछ तरीका बताऊँगा जिसके माध्यम से आप कुछ समय काम करने के बाद महीना 20,000 से लेकर 100000 तो कमाई कर सकते हो। और ऐसे महिलाएं का नाम भी बताऊँगा। घर बैठे पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन यह कुछ तरीके मैंने नीचे बताया जो की आपको मदद करेगा गांव में पैसे कमाने के तरीके | सरल उपाय में पैसे कैसे कमाए जाने 11+ तरीके।
1. महिलाएं यूट्यूब पर कुकिंग चैनल बनाएं
जैसे की हम सभी जानते हैं आप और हमारे घर में महिलाओं के द्वारा खाना बनाया जाता है, आप अपने घर में जो भी खाना बना रहे हो उसे एक यूट्यूब चैनल बनाकर आप उसमें अपलोड कर सकते हो।
हर घर में एक स्मार्टफोन तो जरूर होता है आप उसी से यूट्यूब चैनल बनाकर उस पर खाना बनाने का वीडियो अपलोड कर सकते हो।
और ऐसा वीडियो बनाते बनाते जब भी आपका चैनल में 4000 घंटा Watchtime और 1000 Subscribers हो जाएंगे इसके बाद गूगल में आप ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हो आपका मोनेटाइजेशन ऑन हो जाएगा।
आगे जब भी कोई वीडियो डालेंगे आपके सभी वीडियोस पर ऐडसेंस के माध्यम से ऐड दिखाया जाएगा और उसका कुछ % हिस्सा आपको के बैंक अकाउंट में हर दूसरे महीने के 23 तारीख को ट्रांसफर किया जाता है इसी तरह आप यूट्यूब चैनल बनाकर पैसा कमा सकता हूं।
टॉप फाइव कुकिंग चैनल में आपको 2 चैनल महिलाओं का देखने को मिल जाएगा पहला है निशा मधुलिका यूट्यूब चैनल और दूसरा है कविता किचन यूट्यूब चैनल।
मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए? इनके चैनलों पर आपको 10 मिलियन से भी ज्यादा यानी एक करोड़ सब्सक्राइबर्स देखने को मिल जाएंगे। इस तेरह
2. ब्लॉगिंग शुरू करें
अगर आपको वीडियो बनाना अच्छा नहीं लगता और लिखना या पढ़ना अच्छा लगता तो आप ब्लॉगिंग के फील्ड में आ सकते हो इसमें आपको एक वेबसाइट या ब्लॉग बनाना है।
इसमे मैं आपको टेक्नोलॉजी,ब्यूटी, होम डेकोर, कुकिंग (किसी भी क्षेत्र में आपके महारत हासिल हो आप उस फील्ड पर भी काम कर सकते हो ब्लॉगिंग का) इसके बारे में लिख सकते हो जैसे ही आपको डिजिटस आएंगे आपके वेबसाइट पर ओक गूगल ऐडसेंस अप्रूवल लेकर अपना वेबसाइट पर ऐड दिखा कर पैसा कमा पाओगे।
इसके अलावा एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सरशिप के माध्यम से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप यूट्यूब पर सर्च कर सकते हो ब्लॉगिंग किया है और कैसे करें या गूगल पर।
रोज पैसे कैसे कमाए? आप ब्लॉगिंग के माध्यम से रोज पैसे काम सकते हो।
3. यूट्यूब चैनल बनाए
यूट्यूब पर आप सिर्फ कुकिंग चैनल ही नहीं बना सकते हो इसके अलावा बहुत सारे चैनल बना सकते हो जैसे कि –
- Start Vlog Channel :- ब्लॉगिंग चैनल में आप अपना बारे में दिखा सकते हो, जैसे कि आप उस दिन क्या कर रहे हो, कहां जा रहे हो आपका घर फैमिली के बारे में दिखा सकते हो अगर आपके ही मंदिर, मस्जिद, चर्च, या कहीं पर घूमने जा रहे हो तो भी दिखा सकते हो इसमें ज्यादा चांसेस है आपका चैनल grow होने का।
- Yoga Channel :- 21वीं सदी में हर कोई चाहता है अपना सेहत का ध्यान रखना और ज्यादा दवाई नहीं खाने का इसलिए हर कोई सुबह उठकर जिम जाता है तो कोई अपने घर के चार पास दौड़ लगाता है यानी आप एक Yoga Channel की शुरुआत कर सकते हो यूट्यूब के माध्यम से जहां से आप लोगों को बता सकते हो योगा करने का कुछ फायदा क्या-क्या होता है? कैसे आप स्वस्थ रह सकते हो तन और मन से।
- YouTube पर एक कोचिंग चैनल शुरू करें:-आप विश्वास करें या नहीं आप अपनी जिंदगी में ऑफलाइन ट्यूशन पढ़ाकर या कोचिंग करके जितना बच्चों को नहीं पढ़ा सकेंगे आज ऑनलाइन के माध्यम से आप केई सारे बच्चों को एक साथ पढ़ा सकते हो वह भी फ्री में यानी यूट्यूब के माध्यम से साथ ही आप इससे एक मोटा कमाई का जरिया भी बना सकते हो और लोग कमा भी रहे हैं लाखों करोड़ों में। इससे आपको लोग पहचानने लगेंगे और अगर आप अच्छे पढ़ाते हो तो लोग आपको मानेंगे भी।
- Home Decor चैनल बनाए:- इसमें घर को कैसे सजा के रखे इसके बारे में आप अपने यूट्यूब चैनल पर भी जानकारी दे सकते हो। कौन से सामान कहां रखें कैसे साफ सफाई करें इसके बारे में बता सकते हो अपने दर्शकों को।
4. महिलाएं Freelancing करके पैसे कमाए
अगर आप Freelancing का काम कर सकते हो तो आप Fiverr, Upwork जैसे साइटों में जाकर रजिस्टर करके वहां से कुछ काम ले सकते हो।
इन साइट्स पर बहुत सारे काम आपको मिल जाएंगे जैसे कि ट्रांसलेट करना किसी दूसरे लैंग्वेज पर कंटेंट राइटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, बॉयस ओवर, वर्डप्रेस वेबसाइट बनाना, लोगो डिजाइन करना। आप इन सब कामों में लोगों को मदद करके अच्छा पैसा कमा सकते हो। लॉकडाउन में घर बैठे क्या करें? तो आप Freelancing का काम कर सकते हो।
मेरा राय महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2021 में
तो दोस्तों अभी तक मैंने आपको बताया कि महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2021 में यह कुछ 10 तरीका मैंने आपको बताया इनमें से आपको जो भी अच्छा लगे आप और चुन सकते हैं।
इन तरीकों में से मैंने ऐसा तरीका बताने की कोशिश की जिसमें आपको ज्यादा पैसा खर्च करने की जरूरत ही ना पड़े, साथ ही जो आसानी से किया जा सकता है, तो आज आपको यह पोस्ट कैसा लगा अगर कुछ जानना है तो कमेंट करें अच्छा लगा तो अपने और अपने दोस्तों के बीच शेयर करना ना भूले।

कीपैड वाले – Jio Phone se Online Paise Kaise Kamaye – 1000 रुपया प्रतिदिन 2023 में
Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye 2023 में? सुनने में थोड़ा अजब नहीं लगता है, जहां पर हरकोई स्मार्टफोन से पैसे कैसे कमाए? यह जानना चाहते हैं, लेकिन वहीं पर बहूत लोग गूगल पर यह सर्च करते हैं जिओ फोन से पैसे कैसे कमाया जाता है? और उसके बाद आपको जो बात बताया जाता है,…

IPL Match Live कैसे देखें? ~ 2021 में बेस्ट तरीका
IPL Season 14 का 2nd Phase बस शुरू होने की कगार पर है, ऐसे में हर एक क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक त्यौहार आ रहा है। जिसमे मेरे बहुत सारे भाइयों को यह जानकारी चाहिए Free me Live IPL Match kaise dekhen? तो आज में आपके लिए यह पोस्ट लेकेर आया हूँ इस पोस्ट को…

Jio का Number कैसे निकाले? ~ 3 तरीके से Jio Ka Number Nikale
jio Sim ka number kaise nikale जब मैं यह ढूंढ रहा था Google पर जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले तो मुझे Google में जो Search Result दिखाई दिया। और उसमें बताया जा रहा था कि आप Ussd Code के माध्यम से यह पता कर सकते हैं, और वह Ussd Code था यह *1# और…

Mobile में Hindi Typing कैसे करें?
Mobile में Hindi Typing कैसे करें? भारत एक भाषाओं का घर है, जहां पर 100 से भी ज्यादा भाषाएं बोली जाती है। और इनमें से कुछ मातृभाषा है हिंदी, बंगाली, मराठी, तेलुगू , तमिल, उर्दू, गुजराती, भोजपुरी, कनाडा, ऑडिया, पंजाबी, राजस्थानी, छत्तीसगढ़ी, मैथिली और भी बहुत सारे भाषा। पूरे भारत की बात किया जाए तो…

मेरा नाम Uttam है, मैं इस ब्लॉग का फाउंडर और कंटेंट राइटर भी हूं।इस ब्लॉग को बनाने का मुख्य कारण हिंदी भाषा जानने और पढ़ने वाले लोगों के लिए है हिन्दी में जानकारी मिल सके। यहां पर आपको इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करता रहूंगा जैसे की आपको शिक्षा, कंप्यूटर, तकनीकी और ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, ऑफलाइन पैसे कैसे कमाए, इससे जुड़े हर तरीके का जानकारी हिंदी भाषा में मिलेगा।