Mobile में Hindi Typing कैसे करें?

 Mobile में Hindi Typing कैसे करें

Mobile में Hindi Typing कैसे करें? भारत एक भाषाओं का घर है, जहां पर 100 से भी ज्यादा भाषाएं बोली जाती है। और इनमें से कुछ मातृभाषा है हिंदी, बंगाली, मराठी, तेलुगू , तमिल, उर्दू, गुजराती, भोजपुरी, कनाडा, ऑडिया, पंजाबी, राजस्थानी, छत्तीसगढ़ी, मैथिली और भी बहुत सारे भाषा।

पूरे भारत की बात किया जाए तो यहां पर आपको हिंदी भाषा सबसे अधिक बोला जाता है उसके बाद इंग्लिश और बंगाली भाषाओं को ज्यादातर लोग मिल जाएंगे बोलते और लिखते हुए।

और इसी के साथ पूरे भारत में 528 मिलियन से भी ज्यादा लोग हिन्दी भाषा बोलने वाले लोग आपको मिल जाएंगे। हाँ बात दूँ अगर आपको million क्या है? आपको नहीं तो आप मेरा इस पोस्ट को पढ़ सकते हो – Million, Billion और Trillion का क्या मतलब होता है जानिए हिंदी में

यदि आपके पास एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन है या फिर आईफोन तो आज आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कर पाएंगे इसके लिए मैं आपको दो तरीके बताऊंगा जिसके मदद से यह हो पाएगा।

और पढ़े – WhatsApp से Train Live Status और PNR Check करने के लिए अपनाएं यह तरीका

Mobile में Hindi Typing करने का तरीका

वैसे तो आपको इंटरनेट पर बहुत सारे Website या Application मिल जाता है जहां से आप हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं लेकिन मैं आपको आज जो दो तरीके बताऊंगा उसके मदद से आप आसानी से और बहुत ही जल्दी Typing कर पाओगे साथ ही यह कोई Third Party Application नहीं है बल्कि यह गूगल का ही एप्लीकेशन है तो जानते हैं वह 2 तरीके कौन-कौन सा है –

  • Google Indic Keyboard
  • Google Translate

आपको इन दो तरीके का कैसे इस्तेमाल करना है यह आपको नीचे बिस्तार से बताऊँगा

और पढ़े – 7 दिन में बढ़ाए अपना Typing Speed.

Mobile में Hindi Typing कैसे करें?

Mobile में Hindi Typing करने के लिए जो सबसे पहले तरीका है वह है Google Indic Keyboard Application के माध्यम से तो चलिए स्टेप बाय स्टेप बताता हूं मोबाइल पर हिंदी टाइपिंग करने का तरीका जिसकी मदद से आप Whatsapp पर भी किसी को हिंदी में टाइपिंग करके रिप्लाई दे सकते हो।

1. डाउनलोड करें Google Indic Keyboard अपने मोबाईल पर

यदि आपके पास Android Smartphone है तो आप Google Play Store से Google Indic Keyboard को डाउनलोड करें। उसका लिंक यहां पर दे रहा हूं आप यहां से भी क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं

mobile से hindi typing कैसे करे

Android Mobile के लिए – download link – Google Indic Keyboard.

और आपके पास आईफोन है तो आप एप्स स्टोर से इसे डाउनलोड करें, डाउनलोड होने के बाद Install पर क्लिक करें।

यह भी पढ़े – Computer/Laptop me Whatsapp Kaise Chalaye जाने 2 सरल तरीका

2. Open करे Google Indic Keyboard

Install होने के बाद Open करें Google Indic Keyboard एप को

mobile पर Hindi Typing कैसे करें

3. Enable In Settings पर क्लिक करें

Open पर क्लिक करने के बाद आपको Enable In Settings पर क्लिक करना है।

एंड्राइड मोबाइल पर हिंदी में टाइपिंग कैसे करें

4. Language & Input के Option पर क्लिक करे

आपको Language & Input दिखाई देगा, उसमें आपको नीचे जाकर Google Indic Keyboard के ऑप्शन को Enable/On पर क्लिक करना है।

samrtphone par hindi typing karne ka tareeka

जैसे ही आप इस Option को On करेंगे उसके बाद आपको एक Pop Up Box ओपन होगा, जिसमें Attention लिखा होगा ऊपर उसमें आपको Ok पर क्लिक करना है।

Read More – महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए ~ घर बैठे पैसे कैसे कमाए

5. Select Input Method पर क्लिक करे

Mobile से Hindi Typing कैसे करें? दोस्तों यहां पर मैं आपको जैसे स्टेप बाय स्टेप बता रहा हूं आप उसे सही से फॉलो करें। अब आप स्टेप 2 में Select Input Method पर क्लिक करें।

Hindi Typing कैसे करें

जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक पॉपअप बॉक्स ओपन होगा जिसमें कुछ ऑप्शन रहेंगे और यहां पर आपको क्लिक करना है English & Indic Languages और इसके नीचे लिखा होगा Google Indic Keyboard इस option पर टिक (✔) लगाना है।

यह भी पढ़े – 2021 में गूगल से पैसे कैसे कमाए |ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

6. Set Permission में क्लिक करें

Set Permission पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपसे कुछ Permission मांगेगा जिसमें आपको Allow करना है।

Allow पर क्लिक करने के बाद Accept पर टिक लगाना है और दाएं साइड की ओर Scroll करना है।

Google Indic Keyboard की मदद से mobile में Hindi Typing कैसे करें

अब आपको All Set लिखा हुआ दिखाई देगा उसके नीचे Blue Colour का Icon दिखेगा उस पर क्लिक करें।

7. Choose Your Theme से कोई भी एक थीम का चयन करें

Choose Your Theme यहां पर आपको चार Theme मिलेगा, जिसमें किसी भी एक theme को आपको सिलेक्ट करना है उसके बाद Get Started पर क्लिक करें।

android mobile पर हिन्दी टायपिंग कैसे करें

8. Select Input Language पर क्लिक करें

Get Started पर क्लिक करने के बाद आपको बहोत सारे ऑप्शन यहाँ पर मिलता है लेकिन Select Input Language का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

mobile में Hindi Typing कैसे करें

9. Use System Language को off करें

यहाँ पे आपको Use System Language को Off करना है। बस इतना करते ही आपका Mobile में Hindi Typing कैसे करें? इसका पूरा Setting अपने कर लिया है, Google Indic Keyboard में।

System Language को Off करें हिन्दी में टायपिंग करने के लिए

10. Whatsapp को Open करे और Hindi में Typing करें

अब आप whatsapp पर Message box पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया Mobile Keyboard Open होगा, जो की Google Indic Keyboard जो की आपको कुछ ऐसा दिखता है –

  • आपको whatsapp पर हिन्दी में टायपिंग करने के लिए कुछ ऐसा Keyboard दिखेगा आप यहाँ पर ऊपर की और 2 Option दिखाई देता है पहला यही abc और दूसरा Box पर आपको कुछ और Icon दिखेगा।
  • आपको उसपर क्लिक करना है, क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारा Language का ऑप्शन दिखाई देगा जैसे कि असमिया, बंगाली, गुजराती, Hindi (हिंदी) कनाडा, मलयालम, इनमें से आपको हिंदी पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको और 3 Option दिखाई देगा जिसमें आपको कैसे लिखना है यह बताया गया है जैसे कि Likhen – लिखें आपको इसको सिलेक्ट करना है।
Whatsapp पर mobile से Hindi Typing करें

इतना करते ही आप Whatsapp पर या फिर कहीं पर भी मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कर पाएंगे। तो यह था Google Indic Keyboard के माध्यम से Hindi में Typing करना

Instagram Private Account की Post कैसे देखें ~ 3 तरीके से जाने

Google Translate की मदद से Mobile पर Hindi Typing करें

दूसरा तरीका – क्या आप जानते हैं Google Translate की मदद से भी आप Mobile से Hindi Typing करें 2021 में ? तो चलिए मैं आपको बताता हूं स्टेप बाय स्टेप कैसे गूगल ट्रांसलेट से हिंदी टाइपिंग कर सकेंगे-

Google Translate से mobile पर Hindi Typing करें
  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में google का Chrome Browser या कोई भी Internet Browser को ओपन करें, ओपन करने के बाद translate.google.co.in पर जाएं। आप यहां पर भी क्लिक करके जाएं Google Translate
  • यहां पर जाने के बाद सबसे पहले आपको देखना है जैसे कि ऊपर के इमेज पर दिखाया गया है left Side पर हिंदी लिखा है, आपको जिस भी भाषा में टाइपिंग करना है उसे सिलेक्ट करें।
  • अगर आपको हिंदी में चाहिए तो उसके ऊपर क्लिक करके Hindi Select करें, नहीं तो बहुत सारा लैंग्वेज है आपको जिस भी वहां Language में टाइपिंग करना है उस पर क्लिक करके उसे सिलेक्ट करें।
  • इसके बाद Voice Icon पर क्लिक करें और अगर आपको Hindi Typing चाहिए तो हिंदी में बोलिए English में चाहिए तो आपको English में Typing करना होगा और ऊपर भी आपको इंग्लिश सेलेक्ट करना होगा।
  • जैसे ही आप Voice Icon पर क्लिक करके बोलते जाएंगे वैसे ही Google Translate मैं आपका टाइपिंग होता रहेगा एक बार टाइपिंग खत्म होने के बाद आप उस टेक्स्ट को कॉपी कर सकते हैं वहां पर और आप कहीं पर भी (Whatsapp) चाहे उसे पेस्ट करके भेज सकते हैं।

इस तरीके को फॉलो करके आप गूगल ट्रांसलेट की मदद से हिंदी में टाइपिंग कर सकते हैं मोबाइल पर और चाहे तो आप वहां से कॉपी करके व्हाट्सएप पर पेस्ट करके किसी को भेज भी सकते हैं।

और हां आप इस तरीके को फॉलो करके Computer या Laptop में Hindi Typing कर पाएंगे।

5 तरीके – एयरटेल पेमेंट बैंक से पैसे कैसे कमाए? जानिए हिंदी में पूरी जानकारी

Google Indic Keyboard कैसे चलाएं?

गूगल इंडिक कीबोर्ड चलाने के लिए आपको मैंने ऊपर बताया है पहला तरीका अब उस तरीके को अगर सही से फॉलो करेंगे तो आप आसानी से गूगल इंडिक कीबोर्ड चला पाएंगे मोबाइल में।

Jio mobile में Hindi Typing कैसे करें?

  1. Jio Mobile में Hindi Typing करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Mobile Data को On कर लेना है।
  2. उसके बाद इंटरनेट ब्राउज़र पर जाए और Google Translate लिखकर टाइप करें, टाइप करने के बाद पहले रिजल्ट translate.google.co.in पर click करें।
  3. अब आपको जिस भी Language में टाइपिंग करना है उसे सिलेक्ट करें यहां पर बहुत सारे language मौजूद है।
  4. Language Select करने के बाद Voice Icon पर क्लिक करना है, आपको और अब आपको बोलते जाना है जो भी आप टाइप करना चाहते हैं।
  5. जब भी आपको लगे आप जो Typing करना चाहते हैं वह पूरा हो गया बोलना, तो आप उस से Copy करके कहीं पर भी जैसे कि WhatsApp, Facebook या फिर Notepad पर Paste कर सकते हैं

तो आप इस प्रोसेस को फॉलो करके जिओ मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं

Jio Balance Check कैसे करे? जिओ डाटा, टॉक टाइम बैलेंस, वैलिडिटी

इंडिया को हिंदी में कैसे लिखे?

India हिंदी में Bharat – “भारत” Google Translate की मदद से लिख सकते हैं।

मेरा अंतिम राय

वैसे देखा जाए तो इंटरनेट पर बहुत सारा तरीका है जिसके मदद लेकर Mobile से Hindi Typing कैसे करें? यह जान सकते हो। लेकिन मैंने आज जो दो तरीका बताया है वह गूगल का खुद का है और इंटरनेट की दुनिया में गूगल पर बिश्वास करना ज्यादा बेहतर है। अगर आप इस तरीके को फॉलो करते हैं और इन एप्लीकेशन को डाउनलोड करते हैं तो आपके मोबाइल को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचेगा।

तो आज का यह लेख Mobile पर Hindi Typing कैसे करें? आपको यह कैसा लगा कमेंट करना ना भूलें अगर आर्टिकल अच्छा लगा तो दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें क्योंकि जानकारी हर किसी को जानना चाहिए।

Leave a Comment