मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए?~ मोबाइल से पैसे कमाने का तरीके

मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए
मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए

क्या आप भी मेरे तेरह घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो, वो भी अपने मोबाइल के माध्यम से तो आज आप सही जगह पर आए हो। आपको इंटरनेट पर बहूत सारे आर्टिकल मिल जाएंगे कैसे मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए इसके ऊपर लेकिन कुछ लोग बताएंगे गूगल पे एक माध्यम मोबाइल से पैसे कमाने का।

लेकिन मेरे दोस्त यह खुद सोचिए आपने 1 दिन किसी को गूगल पर रेफर करके या मानी ट्रांजैक्शन कर के सो रुपया कमाया तो क्या आप सारी जिंदगी में कमाते रहोगे ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।

तो आज इसीलिए मैं आपको मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2021 में इसके ऊपर ऐसा 10 तारीख को बताऊंगा जिनके मदद से आपको आज नहीं आपको हर महिना पैसा कमा सकते हो।

और पढ़े – WhatsApp से पैसे कमाने का 5+ आसान तरीका 2021 में

मैंने जून महीने में 30260 रुपया हिंदी ब्लॉगिंग से कमाया। हो सकता है आपको यह रकम कम लगे लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है यह 1 साल भी नहीं हुआ इस वेबसाइट को तो आप ब्लॉगिंग करके एक अच्छा पैसा कमा सकते हो। जो कि मैं आगे आपको बताऊंगा इसके बारे में कैसे करते है ब्लॉगिंग?

लेकिन सबसे पहले यह जान लेते हैं की मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आपको क्या चाहिए, और कितना पैसा लगेगा।

मोबाइल से पैसा कमाने के लिए आपके पास क्या होना चाहिए?

इसके लिए आपको कुछ चीजों की आवश्यकता है जैसे कि –

  • सबसे पहला आता है एक स्मार्टफोन, जो आपके पास होना चाहिए।
  • एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन आपको लगेगा।
  • कुछ पैसा भी इसमें लगेगा तो आपके बैंक अकाउंट में रहना चाहिए, और आपके बैंक खाता पर एटीएम कार्ड या फोन पे और नहीं तो गूगल पे लिंक रहना चाहिए ताकि आप पेमेंट कर लो।
  • मोबाइल से पैसा कमाने के लिए आपको डिजिटल मार्केटिंग का कुछ जानकारी होना चाहिए बाकी जैसे आप उसमें काम करते रहोगे तो आप खुद ब खुद सीख जाओगे।
  • सबसे ज्यादा जो आपके पास होना चाहिए वो है धैर्य। इसके बिना आप मोबाइल से या फिर ऑनलाइन पैसा नहीं कमा सकते हो।

तो दोस्त अब समय हो गया उन 10 तरीकों के बारे में जानने का जिसके मदद से मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए जा सकता है-

WhatsApp से Train Live Status और PNR Check करने के लिए अपनाएं यह तरीका

1. ब्लॉगिंग करके मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाए

Hindime.net के फाउन्डर Chandan Prasaad Sahoo Sir का कहना है वो monthly हिंदी में ब्लॉगिंग करके 4 – 4.5 लाख रुपया कमाते हैं।

क्या आपने कभी google पर सर्च किया है? गांव में पैसे कमाने के तरीके या कुछ और जैसे की जिओ का डाटा बैलन्स कैसे चेक करे? और नहीं तो महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2021 में

गूगल सर्च के ऊपर आपको जो भी रिजल्ट दिखाई देता है और उस सर्च रिजल्ट पर क्लिक करके आप जिस भी साइट में जाकर इसके जबाब पढ़ेंगे उसे वेबसाईट/ब्लॉग कहते है, और जो लोग उसमे कंटेन्ट कंटेंट राइटिंग या आर्टिकल राइटिंग करते हैं उन्हें हम ब्लॉगर कहते हैं और इस प्रोसेस को ब्लॉगिंग कहा जाता है।

अब मोबाईल से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक वेबसाईट बनाना होता है, इसके लिए गूगल का फ्री प्लेटफार्म ब्लॉगर और वर्डप्रेस इस्तेमाल करके वेबसाईट बना पाओगे। हालांकि बता दूँ वर्डप्रेस फ्री का नहीं है यहां पर आपको डोमेन और होस्टिंग चाहिए होगा वेबसाइट बनाने के लिए।

अगर आप बिल्कुल भी नए हो और वेबसाइट बनाकर उसमें कंटेन्ट लिख कर पैसा कमाना चाहते हो तो मैं आपको गूगल का प्लेटफॉर्म ब्लॉगर से शुरुआत करने को बताऊंगा यहां पर आप एक डोमेन खरीद कर ब्लॉगर से कनेक्ट करें और वेबसाइट बना सकते हो।

अगर आप हिंदी भाषा में ब्लॉगिंग करना चाहते हो तो आप एक .in एक्सटेंशन वाला domain ही खरीदें अगर आपको नहीं पता है डोमेन कैसे खरीदे तो हमारा इस पोस्ट को पढ़ सकते हो Domain कैसे खरीदें (Godaddy और Bigrock से)

डोमेन खरीदने के बाद आप उससे blogger.com पर कनेक्ट करें। अब आप blogger.com पर डैशबोर्ड में जाइए जाने के बाद अपने थीम को कस्टमाइज करें सब कुछ हो जाने के बाद आर्टिकल लिखना शुरु करें।

Apne Name Ki Ringtone Kaise Banaye – और डाउनलोड कैसे करे 2021 में

इसके लिए आप यूट्यूब पर सर्च कर सकते हो blogger.com पर वेबसाईट कैसे बनाये?

इसमें आप हर दिन एक आर्टिकल लिख सकते हो या उससे भी ज्यादा जैसे ही आप 50 से 60 आर्टिकल लिख डालो उसके बाद आपको गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई करना है।

जब भी आप गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई करो उस समय पर आपके वेबसाइट में (Contact us, Privacy Policy, About Us) page होना चाहिए।

गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिलने के बाद आप अपने वेबसाईट में ऐड दिखा सकते हो। उसके बाद जो भी कोई विजिटर आपके वेबसाइट पर आएगा और आपके वेबसाइट में दिखाया हुआ एड्स को क्लिक करेगा तो गूगल आपको उस क्लिक के बदले कुछ पैसा आपके ऐडसेंस अकाउंट पर उस क्लिक का ऐड कर देगा और जब भी $100 आपका ऐडसेंस अकाउंट में पूरा हो जाएगा उसके अगले महीना में आपके बैंक खाता में 23 तारीख को आ जाएगा।

तो यह था पहला तरीका Mobile se Ghar baithe paise kaise kamaye इसके बारे में, अब मे आपको दूसरा तरीके के बारे मे बताता हूँ।

2. यूट्यूब चैनल बनाकर मोबाइल से पैसे कमाए

अगर आज की तारीख में यूट्यूब एक बहुत अच्छा जरिया है जिसके माध्यम से आप अपने मोबाइल से यूट्यूब वीडियो बनाकर अच्छा पैसा कमा सकते हो, लोग गांव में रहकर कमा रहे हैं, लेकिन इसके लिए आपको कुछ जानकारी चाहिए यूट्यूब के बारे में।

जैसे की यूट्यूब चैनल कैसे बनाए? वीडिओ उपलोड कैसे किया जाता है? और यहां से पैसे कैसे आएंगे? इन सबके बारे में जानना होता है, यो चलिए बताता हूँ-

सबसे पहले आप अपने मोबाइल में यूट्यूब को ओपन कीजिए और वहां पर सर्च कीजिए यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं तो आपको बहुत सारे ट्यूटोरियल वीडियोस दिख जाएंगे उसे देखकर एक यूट्यूब चैनल बनाइए

यूट्यूब चैनल बनाने के बाद जो भी जरूरी सेटिंग्स होता है उसे पूरा कीजिए जैसे कि यूट्यूब चैनल आर्ट, यूट्यूब चैनल लोगो, यूट्यूब चैनल का डिस्क्रिप्शन लिखिए।

Youtube की Search History और Watch History कैसे डिलीट करें? जानिए 1 मिनट में

अपने जो भी यूट्यूब चैनल बनाया उस चैनल का कैटेगरी सिलेक्ट कीजिए यह आपके ऊपर है आपको जिस भी कैटेगरी में अच्छा लगता है वीडियो बनाना उस पर वीडियो बनाते रहिए।

जैसे ही आपके चैनल पर 1000 Subscribers और 4000 घंटा Watchtime पूरा हो जाएगा तो आप adsense Monetization के लिए अपने चैनल को भेज सकते हो गूगल ऐडसेंस के पास।

आपके चैनल को गूगल ऐडसेंस के द्वारा वेरीफाई करने के बाद अब आपके वीडियोस पर एडवर्टाइज दिखाई देंगे जब भी कोई यूजर आपके एडवर्टाइज पर क्लिक करेगा तो आपको कुछ कमीशन गूगल की ओर से दिया जाएगा, और इसमें भी $100 होने पर आपको पेमेंट कर दिया जाता है आपके बैंक अकाउंट पर अगले महीने के 23 तारीख को। मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाने का तरीके में आप Youtube से भी अच्छा पैसा कमा सकते हो।

आप इसमें Google AdSense की मदद से ही नहीं यहां पर आप Affiliate Marketing और Sponsorship के माध्यम से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।

3. Affiliate Marketing करके कम समय में ज्यादा पैसा कमाएं

क्या आपको बहोत ज्यादा पैसे की जरूरत है कम समय में? तो आप Affiliate Marketing से कम समय में ज्यादा पैसा कमा सकते हो इसके लिए आपके पास दो चीज होना चाहिए पहला है वेबसाइट दूसरा है एक यूट्यूब चैनल इनमें से आप किसी एक से भी शुरुआत कर सकते हो।

तो आप यह जान लीजिए affiliate marketing होता क्या है? Amazon Affiliate क्या है? और यह जानने के लिए यहाँ क्लिक करे Amazon Affiliate Account kaise Banaye

यहां पर मैं आपको एक उदाहरण देकर समझाता हूं अपने एलआईसी का नाम तो सुना ही होगा, और हो सकता है अपने नाम पर या फिर अपने फैमिली के किसी मेंबर के नाम पर भी बनाया होगा।

जब भी हम किसी एलआईसी को अपने नाम पर बनाते हैं तो उसके लिए आप एलआईसी एजेंट के पास जाते हैं, और एलआईसी एजेंट आपको कौन सा प्लान लेना चाहिए जिससे कि आपको ज्यादा बेनिफिट हो वो बताते हैं। सब कुछ सही होने के बाद आपसे कुछ डॉक्यूमेंट लेकर आपके नाम पर एक lic प्लान बनाते हैं।

और उसके बदले एलआईसी उस एजेंट को कुछ कमीशन देता है ठीक उसी तरह आपको यहां पर ऑनलाइन तरीके से काम करना है तो आपको भी कमीशन कंपनी की ओर से मिलेगा।

यह भी पढ़े – 5 तरीके – एयरटेल पेमेंट बैंक से पैसे कैसे कमाए? जानिए हिंदी में पूरी जानकारी

कम समय मे मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए इसके लिए यह एक अच्छा तरीका होता है, अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हो तो सबसे पहले आप Amazon Affiliate अकाउंट बनाए।

बनाने के बाद आप अपने वेबसाईट/यूट्यूब पर जिस केटेगरी का वीडियो/आर्टिकल लिखते/बनाते हो उसके रिलेटेड प्रोडक्ट अमेज़न पर ढूंढना है और उसका affiliate लिंक को अपने वेबसाईट या यूट्यूब वीडियो के description मे डालना है, जब भी कोई यूजर उस लिंक से कुछ भी खरीदेगा तो आपको उस प्रोडक्ट का 1% से लेकर 10% तक कमिशन मिलेगा।

और इसमे भी आपको बैंक अकाउंट पर हर महिना पेमेंट या जाता है, खास बात यह है Amazon Affiliate Program का की यहां पर आप बिलकुल फ्री में अपना अकाउंट बना सकते हो। और यहा से 1000 रुपया होने पर आपके अकाउंट में आपका पैसा भेजा जाता है।

सिर्फ Amazon ही नहीं और भी बहूत सारे कंपनी है जो की Affiliate Program को चलता है जैसे की –

  1. Amazon
  2. Flipkart
  3. Cj (Commission Junction)
  4. Vcommission
  5. BlueHost
  6. ClickBank
  7. Hostinger etc.

आप इन में कोई भी एक Affiliate Program को join कर सकते हो। यहां पर join होने के लिए आपको कोई पैसा नहीं लगेगा।

4. Mobile Application बनाकर घर बैठे पैसे कमाने का तरीका ढूंढे

Instagram, Facebook, Sharechat जैसे एप्लीकेशन बनाए और मोबाईल से पैसे कमाए। अब आपके मन मे भी एक सवाल आया रहगा की मे अकेला इस तरीके का एप कैसे बना सकता हूँ?

तो दोस्तों एप बनाने के लिए आप किसी को Hire कर सकते हो, बस आपके पास आईडिया होना चाहिए जिसके ऊपर आप application बनाएंगे।

जैसे आपने देखा होगा आईपीएल के समय में लोग लाइव आईपीएल स्कोर के ऊपर एप बनाकर पैसा कमाते हैं।

और नहीं तो आप Photo Editing App भी बना लो, उसे भी बहोत सारे लोग डाउनलोड करते हैं। मोबाइल एप्लीकेशन फील्ड में ज्यादा कंपटीशन नहीं होता है आप वहां पर बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हो। इस तरीके से आप ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते हो।

यह भी पढ़े – गूगल से पैसे कैसे कमाए

5. मोबाइल से पैसे कमाने के लिए Content Writing करे

मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए मेरे गांव में मेरा एक दोस्त भी इस काम को करके महिना 25000 रुपए तक कमा लेता है, जी दोस्तों मेरा दोस्त है जिसका नाम है दीपक हिंदी में कांटेक्ट लिखकर महीना 25 से ₹30000 तक कमा लेता है।

अगर मैं उसके काम को थोड़ा सा और अच्छे से बताओ तो वह हिंदी कंटेंट राइटिंग करता है, बहुत सारे वेबसाइट के लिए और उसके बदले उस वेबसाइट के जो भी मालिक होते हैं वह महीना पेमेंट करते हैं। दीपक हर महीना 50 से 55 आर्टिकल लिख देता है 1000 से 2000 शब्द के अंदर उसके हिसाब से उसको 25 से 30,000 तक महीना हो जाता है।

क्योंकि दीपक को इंग्लिश नहीं आता है अच्छे से, अगर आपको हिंदी या इंग्लिश आता है तो आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हो इससे आपको जिस भी कैटेगरी में नॉलेज है आप उसमें कंटेंट राइटिंग कर सकते हो दूसरे वेबसाइट के लिए, उसके बदले आपको पैसा भी मिलेगा।

लेकिन आपका कंटेन्ट राइटिंग अच्छा होना चाहिए, तो ही आपको कोई काम दे सकता है, अगर आपको नहीं पता है कि कंटेन्ट राइटिंग कैसे करते हैं और Seo-friendly आर्टिकल कैसे लिखते हैं? तो आप इसके ऊपर यूट्यूब या गूगल पर जानकारी ले सकते हो।

अगर आप अच्छा से ऐसी Seo फ्रेंडली कॉन्टेंट राइटिंग कर सकते हो हिंदी या इंग्लिश में तो आप यहां पर प्रतिशब्द के हिसाब से पैसा ले सकते हो जो कि 50 पैसे से ₹1 तक या उससे भी ज्यादा हो सकता है बस यह डिपेंड करता है आपका आर्टिकल राइटिंग कितना अच्छा होता है इसके ऊपर।

Jio का Number कैसे निकाले? ~ 3 तरीके से Jio Ka Number Nikale

6. Freelancing का काम शुरू करे

हो सकता है मैंने ऊपर जितने भी तरीके बताएं मोबाइल से पैसे कमाने के लिए यह सब काम आपको अच्छा नहीं लगता है तो आप Freelancing का काम कर सकते हो।

आपको मैं बता दूं यह फुल टाइम काम नहीं होता है आपको इसमे प्रति काम/घंटा के हिसाब से पैसा को मिलेंगे। अगर आपके ही कहीं पर नौकरी कर रहे हो तो भी आप इसे पार्ट टाइम कर सकते हो।

तो आपको Freelancing मे क्या काम करना होता है?

इसमें बहुत सारे काम होता है आप इनमें से किसी भी एक काम को कर सकते हो जैसे की –

  1. Logo Design – आप अपने मोबाइल से Logo बना सकते हो किसी यूट्यूब चैनल या वेबसाइट और नहीं तो किसी कंपनी के लिए, इसके साथ साथ यूट्यूब थंबनेल, यूट्यूब चैनल आर्ट, भी बनाकर पैसा कमा सकते हो।
  2. Website Design – ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो कि चाहते हैं प्रोफेशनली वेबसाइट को डिजाइन करना तो आप उनके लिए काम कर सकते हो, यहां पर आप वर्डप्रेस, wix और नहीं तो बहुत सारे सीएमएस (Cms) प्लेटफार्म मिल जाएंगे आपको जिसकी मदद से अच्छे तरीके से वेबसाइट डिजाइन कर सकते हो यह भी आप मोबाइल से कर पाओगे।
  3. Voice Over – क्या आपको बहुत सारे लोग यह कहते हैं कि तुम्हारे गला में मा सरस्वती बैठे हैं। यानी आपका गला का स्वर काफी अच्छा है तो आप Voice Over का काम कर सकते हो। आपने ऐसा बहुत सारे यूट्यूब चैनल भी देखे होंगे जिनमें वह सफर किया जाता है और उनका गला का स्वर काफी अच्छा होता है। आप अपना वॉइस सैंपल उन्हें भेज सकते हो और उन्हें अगर अच्छा लगता है तो आप पार्ट टाइम भी काम कर सकते हैं उनके लिए।
  4. Translate – अब ट्रांसलेट का काम भी कर सकते हो इसमें आपको किसी एक भाषा से दूसरे भाषा में ट्रांसलेट करना होता है जैसे कि बंगाली टू इंग्लिश, या इंग्लिश टू बंगाली, हिंदी टू इंग्लिश, इंग्लिश टू हिंदी, ऐसे ही ही होता है।
  5. Video Editing – यूट्यूब से लेकर शादी तक अगर आप वीडियो एडिटिंग अच्छे करते हैं तो आपको कोई नहीं रोक सकता है पैसा कमाने से। अगर आप मोबाइल से वीडियो एडिटिंग करते हैं तो काइन मास्टर, पावर डायरेक्टर, इन एप की मदद से विडीओ एडिटिंग का काम कर सकते हो।

मैंने तो यहां पर सिर्फ 5 तरीका बताया है मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए अगर आप चाहते हो और क्या-क्या काम आप Freelancing में कर सकते हो तो आप इन साइट मे जाकर देख सकते हो 1. Fiverr.com 2. Upwork.com

Mobile में Hindi Typing कैसे करें?

यदि आप चाहते हो Freelancing का काम करना तो इसके लिए आपको मैंने जो ऊपर दो साइड बताया है fiverr.com और दूसरा Upwork.com इनमें जाकर रजिस्टर कर सकते हो।

रजिस्टर करने के बाद आपको जब भी काम मिले तो आप अपने क्लाइंट का काम करके वहां से पेमेंट ले सकते हो इसमें पैसा आपका कहीं नहीं जाता है अगर कोई क्लाइंट काम देता है तो उससे सबसे पहले इन साइट्स को पेमेंट करना होता है और आपका काम हो जाने के बाद आपको पेमेंट मिल जाता है।

Freelancing के नाम पर बहुत सारे फ्रॉड होता है, इसलिए आपको सोच समझकर काम करना चाहिए हालांकि मैंने जो ऊपर दो साइड बताया आप उनमें बेफिक्र होकर काम कर सकते हो अभी भी अगर आपके मन में कोई संदेह है तो आप गूगल कर सकते हो।

7. Reselling का काम शुरू करे घर से

आपने गांव में भी देखा होगा कुछ लोग यह काम ऑफलाइन करते हैं, जैसे कि किसी के पास किराना की दुकान होता है तो उस दुकानदार किसी बड़े शहर से कम दाम पर सामान ले आकर गांव में ज्यादा दाम पर बेचता है इसे Reselling कहा जाता है। आप इसे ऑनलाइन भी कर सकते हो अगर आपको जानना है इसे कैसे करोगे तो मे आपको बता दूँ कैसे –

अपने alibaba.com का नाम सुना ही होगा आप वहां से ज्यादा क्वांटिटी में सामान खरीद कर अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स साइट पर बेच सकते हो और इससे ज्यादा मुनाफा भी कमाया जा सकता है।

आज के समय पर ई-कॉमर्स साइट जितनी तेजी से बढ़ रहा है उसके साथ-साथ आम लोगों के ऑनलाइन खरीदारी करने पर भी उतना ही तेजी देखा जा रहा है। और इसमे अगले 2-4 साल में और भी तेजी देखने को मिलेगा आप इस काम को शुरुआत कर सकते हो इसमें भी बहुत ही ज्यादा पोटेंशियल है आपको घर बैठे पैसे कमाने के लिए।

पहले वहां से (Alibaba.com) कुछ भी खरीद कर लाओ ज्यादा क्वांटिटी में और उसे अमेज़न या फ्लिपकार्ट पर लिस्ट करो जब भी कोई आर्डर आएगा तो उसे पैक करके कुरियर कर दो और जो भी प्रॉफिट है वह आपका ही रहेगा।

तो मोबाईल से घर बैठे Reselling का काम शुरू करे और ऑनलाइन पैसे कमाए

इसे भी पढ़े –
2021 में गूगल से पैसे कैसे कमाए |ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए | घर बैठे पैसे कैसे कमाए
गांव में पैसे कमाने के तरीके | सरल उपाय में पैसे कैसे कमाए जाने 11+ तरीके

8. मोबाइल से Facebook Group बनाकर पैसे कमाए

अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो उसमें फेसबुक तो आप चलाते ही होंगे, आज के समय पर फेसबुक के मदद से मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाया जा सकता है इसके लिए बस आपको कुछ ज्यादा करने की जरूरत नहीं है आपको सबसे पहले एक फेसबुक ग्रुप और नहीं तो फेसबुक पेज बनाना है।

अब उस पेज या ग्रुप पर किसी एक niche के रिलेटेड कॉन्टेंट पोस्ट करते रहिए, और ऐसे करते हुए जब भी उस ग्रुप पर ज्यादा फॉलोअर्स हो जाएंगे तो आपको बहुत कंपनियों की ओर से पैड एडवर्टाइजमेंट भी मिलेंगे जिसकी मदद से आप पैसा कमा सकते हो।

मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए? फेसबुक ग्रुप/फेसबुक पेज पर एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते हो और बहोत लोग इस काम को करके मोबाइल से पैसे कमा रहे हैं।

Instagram Private Account की Post कैसे देखें ~ 3 तरीके से जाने

9. Instagram Reels बनाएं और पैसे कमाएं

मोबाइल से इंस्टाग्राम रील बना कर घर बैठे पैसे कमा सकते हो सबसे पहले आपके पास एक इंस्टाग्राम अकाउंट होना चाहिए जो कि बनाना बहुत ही आसान है इसके साथ-साथ आप अपने Niche के रिलेटेड कंटेन्ट पोस्ट करते रहिए।

अगर आपको डांस करना अच्छा लगता है तो आप डांस कीजिए, शेयर मार्केट की जानकारी है तो शेयर मार्केट से जुड़ा कांटेक्ट पोस्ट कीजिए, अगर आपको पढ़ना अच्छा लगता है तो उसके रिलेटेड कंटेंट पब्लिश कीजिए और भी बहुत सारे Niche है जिसके ऊपर आप काम कर सकते हो।

कुछ 10 से 20000 Followers होने के बाद आपको बहुत सारे छोटे बड़े कंपनी की ओर से एडवर्टाइजमेंट के लिए आपको स्पॉन्सरशिप मिलता है आप इसके जरिए मोबाइल से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

E Shram Card Registration अनलाइन 2021 – ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? क्या होंगे इसके फायदे, अभी Apply करे

10.Mesho App से पैसे कमाए

Mesho एप के माध्यम से भी आप पैसे कमा सकते हो। यह भी एक Reselling प्लेटफार्म जैसे की आपने सुना होगा Shopify के बारे में। तो चलिए मैं आपको बताता हूं mesho app के बारे में। रोज पैसे कैसे कमाए इसके लिए आप ईस तरीके को फॉलो कर सकते हो।

सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर Mesho App को डाउनलोड करें, डाउनलोड होने के बाद इंस्टॉल पर क्लिक करें, और अकाउंट बनाए।

अकाउंट बनाने के बाद आप मीशो में होम पेज पर आइए वहां पर बहुत सारे सामान का लिस्ट आपके सामने दिखाई देगा और आप उस सामान को सिलेक्ट कर सकते हो जिसे आप बेच पाए।

आप जिस भी सामान को बेचना चाहो उस सामान पर क्लिक करे। आपको मार्जिन का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें और अपना मार्जिन भी ऐड करें उसके बाद नीचे शेयर ऑन व्हाट्सएप का ऑप्शन दिखाई देगा उसको व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम कहीं पर भी शेयर करें।

जब भी कोई आपके लिंग से उस सामान को खरीदेगा तो उसका कमीशन आपको मिलेगा।

मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए यह एक अच्छा जरिया बन सकता है आपके लिए। अगर आप एक महिला है तो भी आप इस काम को कर सकते हो। महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए यह भी पढ़े। ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए

ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए

WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?

WhatsApp से पैसे कमाने के लिए आप Meesho App का इस्तेमाल कर सकते हो यहां से आप Reselling करके पैसे कमा सकते हो, नहीं तो आप Amazon Affiliate से नहीं कमा सकते हो।

घर बैठे कमाई कैसे करे?

घर बैठे कमाई करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हो
Blogging ( blogging on mobile )
यूट्यूब चैनल बनाकर
mobile apps के द्वारा
AFFILIATE MARKETING
आप इन सब के माध्यम से घर बैठे मोबाइल से कमाई कर सकते हो।

फ्री में पैसे कैसे कमाए?

फ्री में पैसा नहीं कमाया जा सकता है इसके लिए आपको कुछ ना कुछ तो इन्वेस्ट करना होगा चाहे ऑनलाइन हो या ऑफलाइन। हां ऑनलाइन थोड़ा कम पैसा लगता है अगर आप कुछ शुरुआत कर रहे हो जैसे कि आप blogger.com पर अगर ब्लॉगिंग की शुरुआत करते हो तो आपको हजार रुपया में डोमेन खरीदना है और मोबाईल या लैपटॉप इसके साथ इंटरनेट connection भी चाहिए, और इसके लिए आपको पैसा लगेगा।

मेरा अंतिम राय

मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए में इसके ऊपर आज मैंने आपको 10 तरीके बताया जहां से आप मोबाइल के माध्यम से अपने गांव में रहकर पैसा कमा सकते हो। मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? इसे हर दिन बहुत सारे लोग ढूंढते रहते हैं तो मैंने सोचा कि इसके ऊपर एक डिटेल आर्टिकल लिखा जाए और उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट पढ़कर काफी कुछ जानने को भी मिला होगा अगर अच्छा लगा या कुछ पूछना है तो कमेंट करें। आप चाहे तो इस वीडियो को भी देख सकते हो

मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए – by Him-eesh Madan

मेरे द्वारा लिखा गया यह कुछ आर्टिकल भी पढ़े –

Leave a Comment