Online Shopping Karna Hai| ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे?

20बी सदी में अगर आपको Online Shopping Karna Hai और आप यह नहीं जानते हो की आप अपने मोबाईल से Online Shopping Kaise Kare तो आज में इस आर्टिकल में बताऊँगा की कैसे ऑनलाइन शॉपिंग किया जाता है।

लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करते हैं? इसे जानने से पहले कुछ जानकारी आपको होना चाहिए जैसे की लोग ऑनलाइन शॉपिंग क्यों करते हैं? ऑनलाइन शॉपिंग करने का फायदा क्या-क्या है? और अगर आपको शॉपिंग करना है ऑनलाइन तो आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए तथा तथा ऑनलाइन शॉपिंग करने का नुकशान क्या-क्या है?

इसके साथ मैं आज आपको बताऊंगाभारत में दो सबसे बड़ा ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन और फ्लिपकार्ट से कैसे शॉपिंग करेंगे। Amazon se Online Shopping Kaise Karen और Flipkart se Online Shopping Kaise Karen

online shopping kaise kare
Online Shopping Kaise Kare

हाँ, में आपको जियो फोन में शॉपिंग कैसे करें? इसके बारे में भी जानकारी दूंगा। तो चलिए में आपको एक-एक करके बताता हूँ।

Table Of Contents Show

ऑनलाइन शॉपिंग क्या है?

जब भी कोई ग्राहक डिजिटल माध्यम के सहायता से कुछ भी सामान को खरीदना है, तो उससे ऑनलाइन शॉपिंग कहते हैं एक उदाहरण के लिए मान लेते हैं अमेरिका में carringshop.com नामक एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जहां पर कार से जुड़ा सामान मिलता है।

तो चाहे आप अमेरिका पर न रहते हो, तो ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म के सहायता से किसी भी सामान को आपके घर तक पहुंचाया जा सकता है। तो इस आप ऑनलाइन शॉपिंग आप समझ सकते हो।

लोग ऑनलाइन खरीदारी/शॉपिंग क्यूँ करते है?

क्या आपके मन में भी यह सवाल आया है कोई भी लोग चाहे आप या मे। ऑनलाइन शॉपिंग क्यों करते हैं इसका कारण क्या है? हम सभी ऑफलाइन भी खरीदारी कर सकते हैं किसी दुकान पर जाकर तो ऐसा कुछ कारण मैं आपको बताता हूं जिसके लिए हम लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं –

Online E- Commerce Platform (Amazon,Flipkart) यहां पर आपको हजारों से लेकर लाखों प्रोडक्ट मिल जाएंगे। एक साड़ी का 10 कलर का डिजाइन आपको देखने को मिलता है अमेज़न, फ्लिपकार्ट पर। लेकिन आपको किसी दुकान,शॉपिंग मॉल, या और कहीं भी देखने को नहीं मिलता है।

ऑनलाइन शॉपिंग का क्या फायदा मिलता है?

ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें? यह जानने से पहले आपको यह जानना पड़ेगा ऑनलाइन शॉपिंग करने का फायदा क्या-क्या है या नहीं आपको क्या लाभ मिलेगा ऑनलाइन खरीदारी करने से चलिए मैं आपको एक एक करके बताता हूं –

  1. समय का बचत कर पाओगे: जब भी आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हो सबसे ज्यादा आपका समय का बचत होता है आप सोचिए जब भी आप ऑफलाइन मार्केट में जाते हो तो आप 1 से 2 घंटा मार्केट में कैसे चला जाता है पता ही नहीं चलता लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग में आपको जो भी खरीदना है बस 10 से 15 मिनट के अंदर हो जाता है उसका रिव्यू देखना या उसके बारे में थोड़ा सा रिचार्ज भी करना यही फायदा है ऑनलाइन खरीदारी का।
  2. सस्ता सामान: जब भी कोई मोबाइल नया लांच होता है तो ऑनलाइन पर उसका प्राइस 12000 माना जाए तो। वही पर वही सामान ऑफलाइन में 12500 रुपए से ज्यादा मे मिलता है यह मैंने तो कई बार नोटिस किया है, क्या आपने भी ध्यान दिया। इसके अलावा अगर हम किसी दुकानदार के पास कुछ ऐसा सामान खरीदने जाए की वही सामान किसी आसपास के दुकानदार में नहीं मिलता तो वही दुकानदार उसका ज्यादा दाम लेता है। लेकिन ऑनलाइन अगर आप कुछ खरीदते हो तो ऐसा ज्यादातर देखने को नहीं मिलता है।
  3. होम डिलीवरी का सुविधा: ऑनलाइन कर हम किसी भी सामान को खरीदते हैं तो हमें घर पर उस सामान को वही ऑनलाइन कंपनियां भेज देता है लेकिन ऑफलाइन में यह देखने को नहीं मिलता और इसके लिए भी बहुत ज्यादा चार्जेस लगता है।
  4. Product Return Policy: ऑनलाइन शॉपिंग करने का तरीका में मुझे जो सबसे अच्छा पॉइंट लगा वह है प्रोडक्ट रिटर्न पॉलिसी, यह कुछ इस तरीके से काम करता है अगर अपने जो भी प्रोडक्ट खरीदा वह अच्छा नहीं लगा तो आप उसे रिटर्न कर सकते हो कुछ दिनों के अंदर इसमें आपको पैसा भी आपके बैंक खाता पर आ जाता है। लेकिन ऑफलाइन कुछ खरीदते हैं तो उसमें प्रोडक्ट रिटर्न पॉलिसी कुछ अच्छा नहीं होता, अगर आप आपसे कुछ भी प्रोडक्ट दुकानदार ने वापस लिया तो उसके बदले में आपको पैसा नहीं मिलता वही दुकान से कुछ ना कुछ खरीदना होता है।
  5. Cash On Delivery: यहां पर कोरियर बॉय/डिलीवरी ब्वॉय जब भी आपका सामान को आपके घर के सामने लेकर आते हैं आपको देने के लिए आप उसी समय जो भी सामान खरीदा है उसका पैसा उनके हाथ पर दे सकते हो। लेकिन ऑफलाइन में ऐसा देखने को नहीं मिलता आप को दुकान में ही पैसा देकर आना पड़ेगा उसके बाद सामान को लेकर जा सकते हो।

तो अब आपको समझ में आया होगा ऑनलाइन शॉपिंग करने का फायदा क्या क्या है? जैसे की हम सभी जानते हैं बहुत ज्यादा आपको लाभ मिलता है ऑनलाइन खरीदारी पर, लेकिन कुछ नुकसान भी होता है जो कि मैं आपको आगे बताता हूं.

ऑनलाइन शॉपिंग करने का नुकसान क्या-क्या है?

ऑनलाइन शॉपिंग करने का कुछ नुकसान जो मैं आपको बताता हूं लेकिन आपको इसे ध्यान रखना है कभी भी ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए तो नुकसान नहीं होगा।

  • आपको ऑनलाइन ऐसे भी बहुत सारे वेबसाइट मिल जाएंगे जो कि फ्रॉड करते हैं। यानी उनके साइट पर सामान की लिस्ट दिखता है जैसे कि मोबाइल, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स अगर आपने वहां पर आर्डर करके पेमेंट कर दिया तो आपको ना ही वह सामान मिलता है और ना ही पैसा इन सब से दूर रहिए जो भी ट्रस्टेड वेबसाइट है जैसे कि फ्लिपकार्ट,अमेज़न इन साइट से खरीदारी कीजिए।
  • अगर आप गांव में रहते हो तो आपके लोकेशन पर हो सकता है चार-पांच दिन के बाद आपका ऑर्डर आपको मिलेंगे लेकिन यह सुधार हो रहा है ताकि आपको जल्दी से जल्दी आपका पार्सल आपके घर पर भेजा जा सके।
  • ऑनलाइन शॉपिंग का नुकसान मैं आप इसे भी गिन सकते हो जैसे कि अगर हम किसी मॉल से शॉपिंग मॉल से कुछ भी खरीदते हैं तो वहां पर हम खुद उस प्रोडक्ट को हाथ से फील कर सकते हैं या देख सकते हैं कैसा है लेकिन आपको ऑनलाइन यह ऑप्शन नहीं मिल पाता है।
  • ऑनलाइन शॉपिंग करने पर किसी किसी प्रोडक्ट पर हमें कुछ हिडेन चार्जेस भी देना होता है जैसे कि शिपिंग चार्जेस हो गया।
  • अंतिम में इस पॉइंट को लाऊंगा कि अगर हम ऑनलाइन किसी भी प्रोडक्ट को रिटर्न करते हैं तो उस प्रोडक्ट को फिर से हमारे पास आने के लिए कुछ दिनों का समय भी लगता है।

कुछ भरोसेमंद वेबसाइट जहां से आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं?

इसमें मैं आपको बताऊंगा कुछ भरोसेमंद वेबसाइट के नाम जहां से आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हो। जैसे की

  1. Amazon.in
  2. Flipkart.com
  3. Myntra.com
  4. Paytmmall.com
  5. Tatacliq.com
  6. Pepperfry.com
  7. Nykaa.com
  8. Firstcry.com
  9. 1mg.com
  10. AJio.com

यथा 10 भरोसेमंद वेबसाइट जहां से आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हो इसके अलावा भी आपको बहुत सारे ट्रस्टेड वेबसाइट मिल जाएंगे लेकिन आप उस में खरीदारी करने से पहले उन वेबसाइट के बारे में थोड़ा सा पता लगा ले। अब मैं आपको बताता हूं ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करते हैं?

ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें?

Online Shopping Kaise Kare इसके लिए सबसे पहले आपको किसी भी एक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर जाना है जैसे कि जहां से आप आपका मनपसंद का सामान खरीदना चाहते हो अमेज़न, फ्लिपकार्ट यह हो गया।

आज मैं आपको यह दो ई-कॉमर्स साइट से शॉपिंग कैसे करते हैं इसके बारे में बताऊंगा। तो चलिए सबसे पहले बताता हूं Mobile se Amazon Par Shopping Kaise Kare इसके बारे में

अमेज़न से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे 2021 में?

Amazon se Online Shopping Kaise Kare इसके लिए आपको सबसे पहले चाहिए एक अमेज़न अकाउंट। इसलिए Amazon Account Kaise Banaye अगर आप नहीं जानते तो इस लिंक पर क्लिक करें – अमेज़न अकाउंट कैसे बनाये

अकाउंट बनाने के बाद आप अपने मोबाइल पर इन स्टेप्स को फॉलो करें –

1. मोबाइल में अमेज़न ऐप को ओपन करें

amazon एप को ओपन करने के बाद सर्च बार में टाइप कीजिए आपको जो भी चाहिए जैसे कि मुझे चाहिए Redmi Note 10 Pro तो मैंने और टाइप कर दिया आपको भी जो चाहिए आप टाइप कर दीजिए। जैसे की आपको इस चित्र पर दिखाया गया है –

mobile par amazon se online shopping kaise kare

अमेज़न के द्वारा रिजल्ट में दिखाया गया प्रोडक्ट पर पर क्लिक करें।

2. Add to cart /buy now पर क्लिक करें

उस प्रोडक्ट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने और एक पेज ओपन होगा उसमें Add to Cart/Buy Now का ऑप्शन दिखाई देगा अब उस पर क्लिक करने से पहले उस प्रोडक्ट के बारे में थोड़ा और जानकारी पढ़ ले।

add to cart/buy Now पर क्लिक करे
Mobile Par Amazon se online shopping kaise kare

यहां पर कुछ बातों को आप को ध्यान देना है जैसे कि सबसे ऊपर आपके प्रोडक्ट के बारे में बताया गया है। उसके नीचे रेटिंग दिया गया है कस्टमर के द्वारा।

नीचे आपको कुछ ऑफर और Emi के बारे में पता चलेगा कि आपका यह प्रोडक्ट ईएमआई में मिलेगा कि नहीं मिल सकता है।

साथ ही आपका प्रोडक्ट की वारंटी 1 साल या 2 साल है? रिप्लेसमेंट है कि नहीं है? और और क्या अमेज़न खुद डिलीवर करेगा।

और कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन है कि नहीं यह भी देख सकते हो? उसके नीचे आपको आपका ऑर्डर कब तक मिलेगा उसका भी तारीख दिया गया रहेगा यह सब देखने के बाद नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको Add to Cart और Buy Now का ऑप्शन दिख जाएगा।

अगर उस प्रोडक्ट को बाद में खरीदना है तो आप Add to Cart पर क्लिक करें, लेकिन अगर आप उसे अभी खरीदना चाहते हो तो Buy Now के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब एक और नया पेज आपके सामने आएगा।

3. डिलीवरी ऐड्रेस को चुने

online Shopping kaise karte hain

यहां पर आपको आपका address को एक बार सही से देख लेना है, अगर आप किसी और एड्रैस पर अपना प्रोडक्ट को लेना चाहते हो तो आप Add a new delivery Address पर क्लिक करना है। और उसे सही से भरना है।

हो जाने के बाद Deliver to this Address पर क्लिक करना है। अब आप पेमेंट पेज पर पॉउंच जाएंगे।

4. पेमेंट करने का तरीका चुने

यहां पर आप किसी एकPayment gateway से भुगतान करे –

amazon se online shamaan kaise kharide

यहां पर आप डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई, ईएमआई, और नहीं तो Cash On Delivery का ऑप्शन को चुन सकते हो। और Continue पर क्लिक करे।

5. Review Your Order

ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे अमेज़न से
Mobile par amazon se online shopping kaise kare 2021 mein

यहां पर आपको कुछ बातों का ध्यान देना है जैसे की आपका प्रोडक्ट का Shipping Address मतलब उप प्रोडक्ट को कहाँ पर डेलीवेरी किया जाएगा।

उसके नीचे आपको कुल कितना पैसा देना है, नीचे आपका प्रोडक्ट का Delivery Timing, यह सब देखने के बाद Place Your Order पर क्लिक करना है।

बस अब आपको amazon की और से कन्फर्म मैसेज और ईमेल आपको मिल जाएंगे। तो अभी आप जान गए हो की ऑनलाइन शॉपिंग क्या है? और Online Shopping Kaise kare amazon se अपने mobile se.

Online Shopping Karna Hai किसी और वेबसाईट से, तो चलिए अब मैं आपको शॉपिंग करने का दूसरा तरीका बताता हूं जो कि एक फ्लिपकार्ट, आप Flipkart se Online Shopping Kaise Kare इसे भी जान लेते हैं।

online shopping kaise kare amazon se video dekhe – Video Credit Goes to P K C Help

फ्लिपकार्ट में ऑनलाइन शॉपिंग 2021 में कैसे करे?

फ्लिपकार्ट भारत में सबसे बड़ी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है यहां पर भी लाखों लोग हर दिन ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं Flipkart se. तो आपको यह भी जानना है Flipkart se Online Shopping Kaise Karte Hain तो यह भी जान लीजिए –

#1 फ्लिपकार्ट में अकाउंट बनाएं

अगर आप नहीं जानते हो फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे? तो सबसे पहले आपको Flipkart.com पर अपना अकाउंट बनाना है।

अकाउंट कैसे बनाएं तो इस लिंक पर क्लिक करें यहां पर मैंने बताया आप अपने Flipkart Account Kaise Banaye.

सक्सेसफुली अकाउंट बनने के बाद आगे की प्रोसेस को फॉलो करते रहिए फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए

#2 फ्लिपकार्ट ऐप को ओपन करें

फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए आपको जो भी प्रोडक्ट चाहिए उसे सर्च बर पर टाइप करें। और नहीं तो बॉयस के आइकॉन पर क्लिक करके वॉइस कमांड दे अब आपके सामने प्रोडक्ट दिखाई देगा उस पर क्लिक करो। जैसे की इस चित्र पर दिखाया गया है –

flipkart se online shopping kasie kare 2021 mein

#3 प्रोडक्ट को सेलेक्ट करें

ऊपर के इमेज में 2 नंबर चित्र में जैसे दिखाया गया है, वैसे ही आप प्रोडक्ट पर क्लिक करे, अपने जो भी प्रोडक्ट सर्च किया है।

#4 Buy Now के ऊपर क्लिक करें

प्रोडक्ट डिटेल्स को देखें

यहां पर आपको उस प्रोडक्ट के बारे में पूरा जानकारी मिलेगा जिस प्रोडक्ट को अपने सिलेक्ट किया है उसे देखने के बाद Buy Now के बटन पर क्लिक करें, फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें? तो जानने के लिए आगे की प्रोसेस को पूरा फॉलो करे।

#5 अपना Order Summary को चेक करें

यहां पर आपका अपने जो प्रोडक्ट खरीदा है उसका डिलीवरी ऐड्रेस एक बार चेक कर ले और उसका दाम भी नीचे लिखा रहता है उसे देख ले उसके बाद कंटिन्यू पर क्लिक करें।

#6 भुगतान करने का तरीका चुने

आप यहां पर भुगतान करने का तरीका चुन सकते हो पेटीएम, यूपीआई, फोन पे, पेटीएम वॉलेट, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, एटीएम कार्ड, नेट बैंकिंग, होम डिलीवरी, या ईएमआई ऑप्शन भी यूज़ कर सकते हो। किसी भी एक तरीके का चयन करें और करने के बाद कंफर्म ऑर्डर पर क्लिक करें।

अब आपका ऑर्डर successful हो गया है, तो इन 6 स्टेप को फॉलो करके आप भी दूसरे को बता सकते हो Online Shopping Kaise Kare इसके बारे में।

Flipkart Online Shopping Kaise Kareतो आप कभी भी Flipkart से कुछ ऑर्डर करे तो आप इस स्टेप्स को फॉलो करे।

जियो फोन में शॉपिंग कैसे करें

जिओ फोन से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें? इसके लिए आपको अमेज़न, फ्लिपकार्ट पर अकाउंट बनाना है जैसे कि मैंने आपको बताया है ऊपर।

उसके बाद आप अपने जिओ फोन के डाटा को ऑन कीजिए, और गूगल में जाइए गूगल में जाने के बाद टाइप कीजिए amazon.in उसके बाद सर्च बॉक्स में आपको जो भी प्रोडक्ट चाहिए उसे टाइप करें और सर्च आइकनमें क्लिक करे।

सर्च रिजल्ट में दिखाया गया प्रोडक्ट पर क्लिक करने के बाद उस प्रोडक्ट की जानकारी को देखे और कन्टिन्यू पर क्लिक करे।

अपना एड्रेस डालें और कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुनें, कंटिन्यू पर क्लिक करने के बाद आपका ऑर्डर सक्सेसफुली ऐड हो जाएगा।

जब भी डिलीवरी ब्वॉय आप को पार्सल देने आएगा तो आपको अपना प्रोडक्ट का जो भी दाम है उन्हें देना है। कितना सरल है ना Online jio phone se shopping karna आप इसी तरीके से जियो फोन से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे? यह भी आप जान गए हो।

ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करते हैं बताइए?

मैंने आज आपको इन 2 तरीकों के माध्यम से बताया है ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करते हैं? पहला है फ्लिपकार्ट और दूसरा है amazon इन 2 तरीकों से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हो।

अमेज़न शॉपिंग कैसे करते हैं?

अमेजॉन पर शॉपिंग करने के लिए अमेज़न ऐप को डाउनलोड करें और अकाउंट बनाएं अकाउंट बनाने के बाद आपको जो भी प्रोडक्ट चाहिए उसे सर्च कीजिए सर्च करने के बाद उस प्रोडक्ट पर क्लिक कीजिए आगे आपको Buy Now का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करेंगे और पेमेंट करने के बाद आप को 1 से 2 दिन के अंदर आपका प्रोडक्ट आपके घर पर डिलीवर हो जाएगा इसी तरीके से आप अमेजॉन पर शॉपिंग कर सकते हो।

मेरा राय

Online Shopping Karna Hai आज की समय जहां पर कोविड-19 का प्रकोप देखा जा रहा है, लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं उस समय पर ऑनलाइन शॉपिंग एक बहुत ही बेहतरीन विकल्प बन चुका है चाहे आप गांव में रहते हो या शहर में इसीलिए मैंने सोचा आज Online Shopping Kaise Kare उसके ऊपर एक डिटेल आर्टिकल लिखा जाए जहां पर भारत में ज्यादातर लोग Online Shopping Kaise Kare Amazon Par यह भी जानना चाहते हैं साथ ही भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर ई-कॉमर्स स्टोर Flipkart se Online Shopping Kaise Karen इसके बारे में भी बताया अगर आपको जानकारी अच्छा लगे या कुछ पूछना हो तो कमेंट करना ना भूलें।

कीपैड वाले – Jio Phone se Online Paise Kaise Kamaye – 1000 रुपया प्रतिदिन 2023 में

Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye 2023 में? सुनने में थोड़ा अजब नहीं लगता है, जहां पर हरकोई स्मार्टफोन से पैसे कैसे कमाए? यह जानना चाहते हैं, लेकिन वहीं पर बहूत लोग गूगल पर यह सर्च करते हैं जिओ फोन से पैसे कैसे कमाया जाता है? और उसके बाद आपको जो बात बताया जाता है,…

Continue reading

WhatsApp से पैसे कमाने का 5+ आसान तरीका 2021 में

आज के समय में आपको हर एक स्मार्टफोन पर WhatsApp Application देखने को मिल जाएगा लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की WhatsApp se Paise Kaise Kamaye अगर नहीं, तो आज में आपको इसके बारे में बताऊँगा और साथ में Whatsapp से जुड़ा हुआ कुछ अन्य जानकारी। जैसे की हम सभी लोग जानते हैं Whatsapp…

Continue reading

Amazon से पैसे कैसे कमाए जानिए 5 आसान तरीका

में कमा सकता हूँ तो आप क्यूँ नहीं, जी हाँ आज में आपको ऐसे 5 सरल तरीका बताऊँगा जहां कोई भी Amazon Se Paise Kaise Kamaye यह जान सके। हम सभी को पता है कि आज अमेज़न कितने बड़ी कंपनी है, और यह सिर्फ भारत में नहीं बल्कि अलग-अलग 18 देशों में फैला हुआ है,…

Continue reading

Youtube की Search History और Watch History कैसे डिलीट करें? जानिए 1 मिनट में

YouTube या Google किसी भी जगह पर आप की जानकारी नहीं रहेगा इस तरीके से डिलीट करें YouTube Search History और Youtube Watch History. लेकिन यह बहुत लोग नहीं जानते कैसे YouTube Search History Delete Kare और YouTube Watch History Delete kare आज में आपको इसी के बारे में बताऊँगा कैसे आप आसानी से डिलीट…

Continue reading

3 thoughts on “Online Shopping Karna Hai| ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे?”

  1. ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे? के बारे में आप ने बहुत ही प्रशंसनीय और महत्वपूर्ण जानकारी लिखी है। दिल से धन्यवाद !

    Reply

Leave a Comment