Paytm Account Kaise Banaye 2021 में? क्या आप जानते हैं अगर नहीं तो आज आपको में इसके बारे में बिस्तार से बताऊँगा। साथ ही यह भी बताऊँगा Paytm KYC Kaise Kare? लेकिन उससे पहले आपको यह जानना है की पेटीएम क्या है? अगर आप नहीं जानते हो तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हो Paytm Kya Hai? लेकिन में आपको यहाँ पर थोड़ा सा संक्षेप में समझा देता हूं।
जब 2016 में नोटबंदी हुआ था उसके बाद से पेटीएम दिन दुगुनी और रात चौगुनी तरक्की कर रहा है, और इसके साथ ही एक साधारण नागरिक के लिए भी ऐसा तरीका ढूंढ निकाला जिसकी मदद से रात या दिन 24 घंटे कभी भी आप किसी को पेमेंट कर सकते हैं या फिर किसी से पेमेंट ले भी सकते हैं, और इससे हर एक भारतीय को काफी लाभ हुआ।
पेटीएम ऑनलाइन पेमेंट को इतना सरल बना दिया कि आज हर किसी के मोबाइल पर पेटीएम की एप्लीकेशन आपको देखने को मिल जाएगा और इसे उपयोग करते हुए भी।
लेकिन समय-समय में एप्लीकेशन कि update पर पेटीएम अकाउंट बनाने का तरीका बदलता रहता है इसीलिए बहुत सारे भाई लोगों को पेटीएम अकाउंट बनाने में कठिनाई होती है।
और ज़्यादातोर लोग ऑनलाइन यह ढूंढते हैं – Paytm Account Kaise Banaye, मोबाईल से पेटीएम खाता कैसे खोले, पेटीएम अकाउंट कैसे बनाया जाए, पेटीएम आईडी क्या होता है, जियो फोन में पेटीएम खाता कैसे बनाएं, पेटीएम अकाउंट कैसे खोलें, Paytm Account Kaise Banaye 2021 me
अगर आपको भी पेटीएम अकाउंट बनाने में कुछ ऐसा प्रॉब्लम आता है तो आज मैं आपको इस पोस्ट में यह सब के बारे में बता दूंगा ताकि आपको ऐसा कोई दिक्कत ना आए अकाउंट बनाने में क्या पेटीएम खाता खोलने में।
Paytm Kya Hai
मोबाइल से पेटीएम खाता कैसे खोलें? यह जानने से पहले आप थोड़ा सा और जान लीजिए पेटीएम क्या है इसके बारे में।
पेटीएम का फुल फॉर्म है (Pay Through Mobile) यानी मोबाइल के माध्यम से किसी को पेमेंट करना। यह भारतीय मल्टीनैशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है जो कि भारत में नोएडा में स्थित है।
पेटीएम के संस्थापक यानी फाउंडर है विजय शेखर शर्मा, पेटीएम को 2010 में शुरुआत किया गया था विजय शेखर शर्मा के द्वारा।
इसका पैरंट कंपनी यानी मालिक है “ONE97 Communication Limited” जब पेटीएम को 2010 में लांच किया गया था तब उस समय पर पेटीएम में ज्यादा कुछ ऑप्शन नहीं होता था सिर्फ मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच का रिचार्ज किया जा सकता था।
और बाद में धीरे-धीरे यह बढ़ता गया और आज पेटीएम पर बहोत सारी सेबाएं आपको मिल जाएगा, भारत में लगभग सभी तरह का पेमेंट पेटीएम के माध्यम से बिलकुल आसानी से कर सकते हो।
2021 की बात करें तो यहां पर पेटीएम पर करीब 35 करोड़ उपभोक्ता है, और जल्दी पेटीएम का आईपीओ आने वाला है। और यह कंपनी हर साल बहुत ज्यादा मुनाफा कमाता है।
तो यह था पेटीएम क्या है? इसके बारे में संक्षेप में हिंदी में जानकारी अगर आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए तो मैंने पोस्ट लिखा है आप यहां पर क्लिक करके पढ़ सकते हो।
☑ Paytm (पेटीएम) क्या है? हिंदी में पूरी जानकारी
आप भी सोच रहे होंगे आखिरकार इतने सारे लोग क्यों पेटीएम को इस्तेमाल क्यूँ करते हैं? और उसमें मैं भी एक हूँ, और मैं आपको भी कहता हूं एटीएम इस्तेमाल करने के लिए इसका कुछ कारण देख लेते हैं जैसे की –
- Paytm पर आपको बहुत सारे कैशबैक ऑफर मिलते रहते हैं।
- पेटीएम को कोई भी इस्तेमाल कर सकता है आसानी से।
- पेटीएम में आपको Wallet का भी सुविधा मिलता है।
- अगर कस्टमर केयर सपोर्ट की बात किया जाए तो पेटीएम का सपोर्ट बहुत अच्छा है।
- पेटीएम अकाउंट पर Full KYC है तो आप पेटीएम पेमेंट बैंक या फिर बैंक अकाउंट खोल सकते हो
- आप पेटीएम से आईआरसीटीसी की टिकट, मूवी टिकट, फ्लाइट की टिकट, पानी का बिल ना जाने कितने तरीके के बिल आप एक ही जगह से पेमेंट कर सकते हैं।
Paytm पर इसके साथ ही आपको बहुत सारे लाभ मिलता है कैशबैक या ऑफर में।
अब चलिए मैं आपको बताता हूं मोबाइल से पेटीएम अकाउंट कैसे बनाते हैं 2021 में
Paytm Account Kaise Banaye
Mobile Se Paytm Account Kaise Banaye? यह जानना कोई बड़ी बात नहीं है आज के तारीख पर यह बिल्कुल ही आसान है लेकिन समय-समय में बस थोड़ा सा बदलाव होने के कारण बहुत सारे लोगों को अकाउंट बनाने में समस्या आता है। अगर आप मेरे बताया हुआ इस प्रोसेस को फॉलो करे तो 3 से 4 मिनट में पेटीएम अकाउंट बना सकते हैं।
1. Paytm App डाउनलोड करे या Paytm.com पर जाएं
अगर आप स्मार्टफोन से पेटीएम में अकाउंट बनाने जा रहे हैं, तो सबसे पहले उसका इंटरनेट On कीजिए और गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें इसके बाद “Paytm” लिखकर सर्च करें
जैसे ही आपको पेटीएम का Paytm का Official Logo दिखेगा उसको डाउनलोड करें और डाउनलोड होने के बाद इंस्टॉल पर क्लिक करें।
वही प्रोसेस आईफोन के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हो आईफोन के लिए आप ऐप स्टोर में जाइए और वहां से पेटीएम को डाउनलोड करें।
अगर आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है तो आप यहां से इस लिंक को क्लिक करके पेटीएम का ऑफिशियल ऐप को डाउनलोड करें Link – Download Paytm App for Android Smartphone.
2. Paytm App open kare
पेटीएम एप्लीकेशन इंस्टॉल होने के बाद आप इसे ओपन करें, Open करने के बाद आपको कुछ ऐसा दिखेगा जैसे की नीचे की चित्र में दिखाया गया है।
अब आपको बाएं साइड के कौन है में क्लिक करना है। जहां पर एक प्रोफाइल आईकॉन दिखाई दे रहा है, जैसे कि ऊपर के चित्र में दिखाया गया है।
3. Click Create a Account in Paytm
जैसे ही आप Profile Icon पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा पहला है Login और दूसरा है Create an Account.
ध्यान दे :- यहां पर अगर आपके पास पहले से पेटीएम का अकाउंट है तो आपको Login पर क्लिक करना है उसके बाद user-id और पासवर्ड डालना है तो आप पेटीएम अकाउंट में लॉगइन कर पाएंगे।
क्योंकि आप नया पेटीएम अकाउंट खोल रहे हो, तो इसके लिए आपको दूसरा ऑप्शन Create An Account पर क्लिक करना है।
तो आप जैसे की ऊपर की image पर भी देख पा रहे हो “Create a Account” पर click करना है।
4. Mobile Number डाले
अब जिस भी मोबाइल नंबर पर पेटीएम अकाउंट बनाना है उस नंबर को डालें और Proceed Securely पर क्लिक करें।
जैसे ही आप Proceed Securely पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर पेटीएम के माध्यम से OTP भेजा जाता है।
5. OTP भी डालें
इसके बाद OTP Box पर आपके मोबाइल नंबर पर आया हुआ ओटीपी (One Time Password) को डालना है
ध्यान दे:- यहां पर आपको एक बात का ध्यान रखना है जिस भी मोबाइल नंबर से पेटीएम में अकाउंट बना रहे हो, उस नंबर मोबाइल में रहेगा तो वह auto Proceed हो जाएगा।
लेकिन यहां पर आपको एक बात का समस्या जरूर आएगा। जिस नंबर से पेटीएम में अकाउंट बना रहे हो अगर आप उसमें यूपीआई आईडी बनाओगे तो आप नहीं बना पाओगे, क्योंकि उसी मोबाइल पर Sim 1 मैं आपका वही मोबाइल नंबर होना चाहिए।
इसलिए आप डेस्कटॉप, लैपटॉप पर यूपीआई आईडी नहीं बना सकते हो।
आपका पेटीएम अकाउंट सफलतापूर्वक बन गया है
पेटीएम अकाउंट कैसे खोलें? बस इतना करने के बाद ही अब आपका पेटीएम अकाउंट सफलतापूर्वक बन गया है। तो आपने जाना Paytm Account Kaise Banaye 2021 में।
लेकिन यहां पर आपको कुछ बातों का और ध्यान रखना है जैसे कि
- पेटीएम में बैंक अकाउंट कैसे जोड़े?
- केवाईसी कैसे करें?
- पेटीएम अकाउंट में यूपीआई आईडी कैसे बनाएं?
जैसे ही हम पेटीएम अकाउंट खोलते हैं इसके बाद आपको बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए कहा जाता है। आप चाहे तो अभी बैंक अकाउंट जोड़कर यूपीआई आईडी भी बना सकते हैं या फिर बाद में तो चलिए मैं आपको अभी कैसे खाता जोड़ना है यह बताता हूं –
मेरा राय
तो दोस्तों आज क्या टीचर में मैंने आपको बताया पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं इसके बारे में अगर आपको अच्छा लगा है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें अगर कुछ पूछना है तो कमेंट करना ना भूलें।
और पढ़े –
- कीपैड वाले – Jio Phone se Online Paise Kaise Kamaye – 1000 रुपया प्रतिदिन 2023 में
- IPL Match Live कैसे देखें? ~ 2021 में बेस्ट तरीका
- Jio का Number कैसे निकाले? ~ 3 तरीके से Jio Ka Number Nikale
- Mobile में Hindi Typing कैसे करें?
- Ifsc Code क्या है और Ifsc Code कैसे पता करे?
मेरा नाम Uttam है, मैं इस ब्लॉग का फाउंडर और कंटेंट राइटर भी हूं।इस ब्लॉग को बनाने का मुख्य कारण हिंदी भाषा जानने और पढ़ने वाले लोगों के लिए है हिन्दी में जानकारी मिल सके। यहां पर आपको इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करता रहूंगा जैसे की आपको शिक्षा, कंप्यूटर, तकनीकी और ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, ऑफलाइन पैसे कैसे कमाए, इससे जुड़े हर तरीके का जानकारी हिंदी भाषा में मिलेगा।