Paytm (पेटीएम) क्या है? हिंदी में पूरी जानकारी

Paytm (पेटीएम) यानि (Pay Through Mobile) यह एक भारतीय मल्टीनैशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो कि नोएडा भारत में स्थित है । पेटीएम के संस्थापक(Founder) है विजय शेखर शर्मा। पेटीएम को साल 2010 में उद्घाटन किया गया था विजय शेखर शर्मा के द्वारा, तो आज मे आपको Paytm Kya Hai इसके बारे में बताऊँगा।

पेटीएम इसका Parent Company यानी मालिक है “One97 Comunication Limited” के माध्यम से अगस्त 2010 को लेकिन आज की तारीख पर पेटीएम बहुत सारे सर्विस अपने ग्राहक के लिए लेकर आया है।

जब इसे 2010 में लांच किया गया था तब पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज और डीटीएच रिचार्ज किया जा सकता था और धीरे-धीरे इसमें डाटा कार्ड, पोस्टपेड और लैंडलाइन बिल पेमेंट भी जोड़ा गया 2013 तक।

2021 में पेटीएम पर करीब 35 करोड़ उपभोक्ता है, और यह कंपनी हर साल कोरोड़ों रुपए कमाता है।

Table Of Contents Show

पेटीएम क्या है – What is Paytm in Hindi

Paytm जिसे हम डिजिटल वॉलेट भी कह सकते हैं, यह एक मोबाइल ऐप है जो आपके लिए आपके वॉलेट का काम करता है यानी अगर आपके अकाउंट में पैसा है तो आपको वॉलेट रखने की जरूरत ही नहीं है यहां से आप ऑनलाइन बिल पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग, बिल भुगतान टिकट बुकिंग ऐसे ना जाने कितने काम यहां से आप कर सकते हो, पेटीएम हमें आजकल कहीं पर भी ऑनलाइन पेमेंट मैं देखने को मिल जाता है पेटीएम यह एक प्रीपैड डिजिटल बटुआ है।

Paytm Kya Hai puri jaankaari hindi mein

पेटीएम आजकल आपको हर एक मोबाइल में देखने को मिलता है चाहे वह एंड्रॉयड हो आईओएस या फिर विंडोज। अगर आपके पास एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम है तो आप ही से गूगल प्ले स्टोर से निशुल्क डाउनलोड कर सकते हो।

विंडोज फोन के लिए इसे विंडोज एप स्टोर से पेटीएम को डाउनलोड कर पाएंगे और अगर आप आईफोन चलाते हो तो आप इसे एप स्टोर से डाउनलोड करे।

पेटीएम का फुल फॉर्म क्या है

Full form of Paytm Pay Through Mobile यानि हिंदी में – मोबाइल के माध्यम से भुगतान करना

History of Paytm – पेटीएम का इतिहास

पेटीएम की शुरुआत हुई थी साल 2010 को शुरुआती खर्चा आया था 2 मिलियन यूएस डॉलर कंपनी के संस्थापक थे विजय शेखर शर्मा, पेटीएम पर शुरुआती समय में सिर्फ मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज होता था और 2013 तक पेटीएम अपने सर्विस को और भी बढ़ाता गया। जैसे कि डाटा कार्ड, पोस्टपेड मोबाइल बिल, और लैंडलाइन बिल पेमेंट भी होने लगा।

जनवरी 2014 तक कंपनी ने लांच किया पेटीएम वॉलेट को और इस इसे भारतीय रेलवे और उबर ने अपने पेमेंट गेटवे में जोड़ा, पेटीएम ने अपने इकॉमर्स साइट भी लांच किया ऑनलाइन रेल टिकट एजुकेशन मेट्रो रिचार्ज इलेक्ट्रिसिटी बिल पानी का बिल भी जोड़ा गया।

2016 में पेटीएम में फ्लाइट टिकट बुकिंग, मूवी टिकट और गिफ्ट कार्ड को भी अपने साथ जोड़ दिया, साल 2014 में पेटीएम के उपभोक्ता 11 मिलियन था और 2015 तक 4 मिलियन हो गया 2017 आते-आते यह भारत का पहला पेमेंट एप बन गया जो कि 16 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो गया था।

और इसी साल 2017 में पेटीएम ने पेटीएम गोल्ड लांच किया जहां पर हर एक कस्टमर सिर्फ ₹1 देकर ऑनलाइन सोना खरीद पाएंगे। और इसी के साथ पेटीएम पेमेंट्स बैंक को भी लॉन्च किया गया जहां पर आप पैसों को केवाईसी के साथ रख सकते थे यह एक मैसेजिंग प्लेटफॉर्म भी है 2018 में पेटीएम ने मर्चेंट के तहत दुकानदारों को भी जोड़ा।

पेटीएम फॉर बिजनेस भी लॉन्च किया जहां पर व्यापारियों को के लिए ऑनलाइन पेमेंट और भी आसान हो गया। 2018 में पेटीएम ने अलिबाबा ग्रुप के साथ मिलकर एक गेमिंग कंपनी भी खोला जिसका नाम था AG Tech Holdings और यहां पर Gamepind के नाम पर एक गेमिंग प्लेटफॉर्म को भी जोड़ा गया और इसे बाद में Rebranding किया गया पेटीएम फास्ट गेम के नाम पर 2019 में।

इसी साल पेटीएम ने सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम भी चालू किया जिसे पेटीएम फर्स्ट नाम रखा गया। 2019 में ही सिटी बैंक के साथ पार्टनरशिप पेटीएम ने अपना पहला क्रेडिट कार्ड पेटीएम फर्स्ट क्रेडिट कार्ड लांच किया।

साल 2020 में कोविड-19 महामारी के समय टाटा स्टारबक्स ने पेटीएम के साथ भागीदारी किया जिसके तहत टाटा स्टारबक्स के ग्राहकों को कोविड-19 के दौरान ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने का और उसे पेमेंट करने का एक सुविधा मिल सके।

पेटीएम को कहां से मिला फंडिंग

पेटीएम को देश में हर कोने के लोग जानने लगे इसके बारे में और आप अब इसे फंडिंग भी मिलने लगा। तो अब जान लेते हैं पेटीएम में शेयर होल्डर्स कौन-कौन है? और उनका शेयर होल्डिंग कितना % है।

  • सबसे पहले 2011 में Sapphire Ventures ने 10 मिलियन यूएस डॉलर इन्वेस्ट किया one97 कम्युनिकेशन लिमिटेड में।
  • पेटीएम में साल 2015 में चीनी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ग्रुप से बड़ी हिस्सेदारी बढ़ा हिस्सेदारी प्राप्त किया जब अलिबाबा ग्रुप से संबंध रखता हुआ Ant Group ने 40% स्टॉक लिया।
  • 2016 आते-आते पेटीएम ने और भी फन्डिंग उठाया जैसे कि माउंटेन कैपिटल के साथ यह ताइवान की मीडिया टेक कंपनी है जिन्होंने पेटीएम में 5 बिलियन यूएस डॉलर का इन्वेस्ट किया।
  • और 2017 ऐसा साल था जिसमें पेटीएम ने बहुत सारा फंडिंग उठाया इसी साल सॉफ्टबैंक ग्रुप में पेटीएम में करीब-करीब 19.16 पर्सेंट शेयर होल्डिंग खरीदा और अगस्त 2018 में बर्कशायर हैथवे ने 365 मिलीयन डॉलर्स 3% से 4% स्टेक पेटीएम में खरीदा।
  • 2019 को 25 नवंबर में पेटीएम ने उस समय का मौजूदा निवेशकों को एएनटी फाइनेंसियल और सॉफ्टबैंक विजन फंड के साथ यूएस ऐसेट मैनेजर तीनों प्राइस के नेतृत्व में एक बिलियन डॉलर एक्सपेंडिंग राउंड में जुटाए।
ShareholdersShareholding
Vijay Shekhar Sharma14.67%
ANT Group29.71%
Softbank Vision Fund19.63%
Saif Partners18.56%
AGH7.18%
Berkshire Hathaway2.76%
Others7.49%
Total100%

पेटीएम ने कहां-कहां पर निवेश और अधिग्रहण किया

  1. 2 मिलियन डॉलर से कम में पेटीएम ने 2013 में Plustxt को अधिग्रहण किया। कई दोस्तों ने मिलकर इसे बनाया था जिससे कि किसी भी भारतीय भाषा में तेजी से टेक्स्ट मैसेजिंग कर सकते थे।
  2. अप्रैल 2017 में, पेटीएम ने हेल्थकेयर स्टार्टअप QorQLमें निवेश किया, जो चिकित्सा देखभाल में सहायता के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और बड़े डेटा का उपयोग करता है।
  3. जुलाई 2017 में, ऑनलाइन टिकटिंग और इवेंट प्लेटफॉर्म Insider.in में बहुमत हिस्सेदारी हासिल कर ली, इवेंट मैनेजमेंट कंपनी only much louder(oml) और मोबाइल लॉयल्टी स्टार्टअप mobiquest द्वारा समर्थित।
  4. उसी वर्ष, इसने Little and Nearby का अधिग्रहण किया और दोनों का विलय कर दिया। 2018 में इसने अधिग्रहण किया स्टार्टअप cube26 को।
  5. पेटीएम ने 2021 के अंत तक यह लक्ष्य रखा है करीब-करीब आईपीओ के माध्यम से 21800 करोड़ रूपया यानी 3 बिलियन यूएस डॉलर (Initial Public Offering) जिसे हम (IPO) के नाम से जानते हैं इसके माध्यम से जुटाया जाए।

पेटीएम ने अंतरराष्ट्रीय विस्तार किस किस देश में किया है

पेटीएम 16 मार्च 2017 को पहली बार इंटरनेशनल मार्केट में उतरा है कनाडा में पेटीएम बिल पेमेंट ऐप लॉन्च किया, वही 22 अक्टूबर 2018 को पेटीएम में जापान में अपना बिल पेमेंट एप “paypay” को लांच किया यह एक मोबाइल वॉलेट है

Paytm Sponsorship

One97 कम्युनिकेशन जो कि पेटीएम का मालिक है इसने 2015 में भारत के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिएस्पॉन्सर राइट्स खरीदा इसके साथ साथ बीसीसीआई के डोमेस्टिक मैच इसके लिए भी पेटीएम स्पॉन्सर किया।

पेटीएम ने साल 2018 में इंडियन प्रीमियर लीग में एसोसिएट स्पॉन्सर हासिल किया और यह sony टीवी नेटवर्क टेलीकास्ट राइट को भी हासिल किया साथ ही यह मुंबई इंडियन आईपीएल टीम के ऑफिशियल पाटनर भी होना 2018 में इसके साथ साथ पेटीएम में अंपायर पार्टनर भी बना 5 साल के लिए।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक लांच हुआ

अगस्त 2015 में पेटीएम ने लाइसेंस प्राप्त किया रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से और लॉन्च किया पेटीएम पेमेंट बैंक संस्थापक विजय शेखर शर्मा के पास 51% शेयर था और इसमें one97 कम्युनिकेशन के पास 39% और 10% अलग-अलग लोगों के पास है।

पेटीएम मॉल

फरवरी 2017 में पेटीएम ने लांच किया पेटीएम मॉल b2c मॉडल था यानि बिजनेस टू कंज्यूमर चीन की सबसे बड़ी रिटेल प्लेटफॉर्म Tmall से प्रेरित होकर पेटीएम ने लॉन्च किया 2017 में और पूरे भारत में इनका 17 फुलफिलमेंट सेंटर था और 40 से ज्यादा कुरियर के साथ उन्होंने partnership किया। इसी के साथ पेटीएम मॉल ने 200 मिलियन डॉलर अलीबाबा ग्रुप और सैफ पार्टनर से फन्डिंग जुटाया। लेकिन उतना मुनाफा नहीं हुआ इसमें और करीब ₹1800 Crore का नुकसान हुआ जबकि प्रॉफिट था ₹774 Crore था। तो आपने अभी तक बहुत कुछ जाना पेटीएम क्या है इसके बारे में।

विवादों से घिरा पेटीएम

पेपल जो कि कैलिफोर्निया स्थित है 18 नवंबर 2016 को एक ही रंग उपयोग करने के लिए भारतीय ट्रेडमार्क कार्यालय में पेटीएम के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

पेटीएम का उपयोग किस काम के लिए करते हैं

Paytm Kya Hai Kaise Use Kare वैसे तो आज के समय में पेटीएम से आप बहुत सारे सर्विसेस का लाभ उठा सकते हो जैसे कि पेटीएम पेमेंट, पेटीएम कॉमर्स के अंदर शॉपिंग, मूवी टिकट, फ्लाइट टिकट, ट्रेन टिकट, और पेटीएम फाइनेंसियल सर्विस के अंदर बैंकिंग,मानी इंसुरेंस, पोस्टपेड प्लान शामिल होता है।

लेकिन सबसे ज्यादा हम लोग पेटीएम को डिजिटल वॉलेट के हिसाब से इस्तेमाल करते हैं ज्यादातर, आज मैं आपको उसी के बारे में बताऊंगा

#1. बिल पेमेंट और रिचार्ज के लिए उपयोग करें

पेटीएम के माध्यम से आप ऑनलाइन टैक्सी सर्विस जैसे कि uber, Meru, Jugnoo इन सब का पेमेंट कर सकते हो अपने दोस्तों और ग्राहकों से भुगतान प्राप्त कर सकते हो, इसके साथ ही आप अपने परिवार या किसी रिश्तेदार को पैसा भी भेज सकते हो।

#2. ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हो पेटीएम के माध्यम से

ऑनलाइन रिचार्ज किसी भी मोबाइल ऑपरेटर का आप पेटीएम के माध्यम से आसानी से कर सकते हो इसके साथ-साथ डीटीएच रिचार्ज, बिजली का बिल, पानी का बिल, गैस बिल का भुगतान कर सकते हो।

# 3. पेटीएम से ऑनलाइन टिकट बुकिंग करें

पेटीएम के माध्यम से अपने मोबाइल से ही ट्रेन टिकट, बस टिकट, फ्लाइट का टिकट ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हो इसके साथ-साथ आप अपने मनपसंद मूवी का टिकट भी यहां से बुक कर सकते हो।

#4. ऑनलाइन शॉपिंग करें और पेटीएम से भुगतान करें

आप चाहे तो पेटीएम मॉल से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हो यहां पर पेटीएम उपभोक्ताओं के लिए भारी छूट दी जाती है। इसके अलावा अगर आप Amazon, Flipkart जैसे ई-कॉमर्स साइट से ऑनलाइन खरीदारी करते हो तो आपको तो आप पेटीएम के माध्यम से भुगतान कर सकते हो।

और पढे –
Amazon Account Kaise Banaye
ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे?
Flipkart Account कैसे बनाएं

#5. पेटीएम से पैसा भेजना

आप पेटीएम से किसी भी मोबाइल नंबर पर या फिर बैंक अकाउंट में और नहीं तो स्कैन करके यानी क्यूआर कोड के माध्यम से इसके अलावा आप यूपीआई आईडी के माध्यम से भी पैसा भेज सकते हो। आप इस तरीके से Paytm ka Use kar sakte ho.

पेटीएम की विशेषताएं क्या-क्या है?

ऐसे तो पेटीएम का बहुत सारे विशेषताएं हैं लेकिन मैं कुछ पॉइंट को यहां पर बता रहा हूं जैसे की –

1. पेटीएम से FASTag खरीदें

क्या पास कार है? तो जैसे कि आप सभी जानते हो भारत में लगभग सभी टोल गेट को डिजिटल कर दिया गया है यानी अगर आपके पास FASTag नहीं है तो आप तो आपको ज्यादा पैसा देना होता है, वहीं पर पेटीएम ने “Paytm FASTag” लॉन्च किया, जहां से आप खरीद सकते हो और अपने कार में लगा सकते हो यह डिजिटली ऑपरेट करता है यानी आपका बैंक अकाउंट से लिंक होने के बाद ऑटोमेटिक वहां से पैसा कट जाता है जब भी आप किसीटोल गेट को क्रॉस करते हो।

2. नगदी की जरूरत नहीं पड़ता है

अरे मैं तो अपना वॉलेट घर में छोड़ आया हूँ ! अब यह कहना छोड़ दो क्योंकि अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है और उसमें पेटीएम है तो आप कहीं पर भी भारत में भुगतान कर सकते हो पेटीएम आपके लिए हर दुकान पर, शॉपिंग मॉल या फिर होटल में अपना क्यूआर कोड लगा चुका है छोटे से छोटे दुकान में भी आपको देखने को मिल जाएगा पेटीएम का क्यूआर कोड इसे स्कैन करके पेटीएम से भुगतान कर सकते हो।

3. सरल और सुरक्षित है आपका पेटीएम अकाउंट

पेटीएम अकाउंट बनाना जितना आसान है उससे आसान पेटीएम एप्लीकेशन को चलाना आप चलाना सीख जाएंगे, बस एक बात का ध्यान रखें किसी को अपना पासवर्ड ना बताएं और हमेशा मोबाइल अपने पास ही रखें ऐसे अनजान व्यक्ति को ना दें।

अंतिम राय

तो दोस्तों आज किस आर्टिकल में मैंने आपको बताया पेटीएम क्या है इसके साथ ही आपको पेटीएम का इतिहास के बारे में भी बताया paytm ka use kaise karte hain यानी पेटीएम का उपयोग आप किस तरीके से कर सकते हो इसमें क्या क्या बात ध्यान रखना है? आपको यह भी बताने की कोशिश किया है अगर आपको Paytm Kya Hai in HIndi जानकारी अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें कुछ पूछना है तो कमेंट करना ना भूलें।

Leave a Comment