Paytm में KYC Verify कैसे करे? Full Guide in Hindi

Paytm KYC Kaise Kare

दोस्तों, आज के समय में KYC शब्द अपने बहुत बार सुना होगा कभी भी आप बैंक में अकाउंट खोलते हैं तो वहां पर भी आपको केवाईसी करना होता है आखिर कार यह केवाईसी क्या है? केवाईसी कितने प्रकार के होते हैं? और Paytm KYC Kaise Kare आज मैं आपको इसी के बारे में बताऊंगा।

साल 2018 में आरबीआई के दिशानिर्देश के द्वारा सभी बैंकों को अपने ग्राहकों का केवाईसी करवाना अनिवार्य किया गया।

तब से हर एक बैंक अपने ग्राहकों का केवाईसी करना लगा है, ऐसे में आपने भी देखा होगा अगर आपके पास State Bank of India, Punjab National Bank, Axis Bank, ICICI Bank में अकाउंट है या किसी दूसरे बैंक पर भी तो आपको केवाईसी करवाना होता है।

ठीक वैसा ही पेटीएम के पास Paytm Payment Bank है तो इसके लिए भी पेटीएम को अपने ग्राहकों का केवाईसी करना होता है जो की अनिवार्य है, इसके बिना आप पेटीएम को ज्यादा दिन तक उपयोग नहीं कर पाएंगे।

इसीलिए आज मैंने पेटीएम केवाईसी कैसे करें? इसके ऊपर एक डिटेल आर्टिकल लिख रहा हूं इसे पढ़ने के बाद आपको इंटरनेट(Google)में जाकर यह सब ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जैसे की –

जैसे कि Paytm Minimum KYC Kaise Kare? पेटीएम केवाईसी करने का तरीका क्या है? Online Paytm KYC कैसे करें? Paytm KYC Submit Kaise kare? Paytm Full KYC Kaise Kare? यह सब आपको इसी पोस्ट में पता चल जाएगा।

लेकिन आपको पेटीएम केवाईसी कैसे करें? यह जानने से पहले दो चीजों के बारे में जानकारी होना चाहिए पहला है केवाईसी क्या है? और दूसरा केवाईसी का प्रकार।

Table Of Contents Show

KYC क्या है?

KYC का फुल फॉर्म है – Know Your Customer. जिस का हिंदी में मतलब होता है अपने ग्राहक को पहचानना। इस तरीके से समझा सकता हूँ में, अगर आपके पास कोई बैंक है और वहां पर ग्राहक पैसे की लेन-देन करते हैं।

तो यह आपकी जिम्मेदारी बनती है उन ग्राहक का नाम, पता और एड्रेस को वेरीफाई करवाना। आज के समय में हो सके तो उस customer का आधार कार्ड से फिंगरप्रिंट के माध्यम से KYC करना।

केवाईसी क्या है? इसके बारे में हिंदी में पूरी विस्तार से जानकारी चाहिए तो मैंने इसके ऊपर पहले से एक आर्टिकल लिखा है तो आप उस आर्टिकल को पढ़ सकते हो – केवाईसी क्या है?

Kyc का प्रकार

वैसे तो केवाईसी हम सभी को बैंक में एक ही बार करना होता है लेकिन पेटीएम पर इसे दो तरीके से कर सकते हैं –

  • Minimum KYC
  • Full KYC

Minimum Kyc क्या है?

Minimum KYC पेटीएम एप्लीकेशन पर कर सकते हैं, जिसमें आपको वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड इनमें से किसी एक डॉक्यूमेंट का नंबर देकर आप यहां पर मिनिमम केवाईसी कर सकते हैं।

और इसका वैलिडिटी है 24 महीने तक होता है, 24 महीने के अंदर आपको यहां पर Full KYC करना होता है।

अगर आप फुल केवाईसी नहीं करते हैं तो आपके अकाउंट पर मिलने वाली सुविधाएं बंद कर दिया जा सकता है।

Minimum KYC का फायदा क्या-क्या है?

वैसे देखा जाए तो मिनिमम केवाईसी पर आपको ज्यादा कुछ लाभ इसका नहीं मिलता लेकिन यह कुछ पॉइंट आप देख सकते हो।

  • Minimum KYC है तो आप हर महीने ₹10000 तक अपने पेटीएम वॉलेट में रख सकते हैं।
  • और आप पेटीएम के माध्यम से लगभग 14 मिलियन दुकानदारों से ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे।
  • मिनिमम केवाईसी से ऑनलाइन शॉपिंग जैसे कि amazon, Flipkart से अगर आप करते हैं तो वहां पर आप पेमेंट कर पाएंगे।

नुकसान क्या-क्या है Minimum KYC के?

पेटीएम अकाउंट पर Full KYC नहीं करवाते हैं, तो आपको ज्यादा लाभ नहीं मिलता है जैसे कि –

  • पेटीएम में फुल केवाईसी नहीं करने पर आप अपने दोस्त या किसी के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे।
  • पेटीएम पेमेंट बैंक में सेविंग्स अकाउंट नहीं खोल सकते हैं।
  • मिनिमम केवाईसी करने पर आप अपने पेटीएम वॉलेट में ₹100000 तक का पेमेंट नहीं जमा कर पाएंगे।

तो दोस्तों अभी तक मैंने आपको बताया Paytm Minimum KYC kya hai? मिनिमम केवाईसी का फायदा और नुकसान क्या-क्या है?यह भी आप जान गए हैं, अब मैं आपको बताता हूं पेटीएम में मिनिमम केवाईसी कैसे करें?

पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं मोबाइल से 2021 में

Paytm Minimum KYC कैसे करें?

पेटीएम केवाईसी कैसे करें? अगर आप एक नया यूजर हो तो भी आप इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए आसानी से अपना केवाईसी कर सकते हैं, तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं पेटीएम केवाईसी कैसे करें इसके बारे में आप स्टेप बाय स्टेप फॉलो करते रहिए-

स्टेप 1. – सबसे पहले आप अपने पेटीएम एप्लीकेशन को अपडेट कर लीजिए अपडेट होने के बाद उसे ओपन करें।

स्टेप 2. – मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉगिन कर लीजिए।

स्टेप 3. – आप अपने पेटीएम एप्लीकेशन पर बाएं साइड की ओर Profile Icon पर क्लिक करें। जैसे ही आप क्लिक करेंगे उसके बाद आपको अपना नाम, ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर दिखाई देगा उसके नीचे Paytm Wallet Status जहां पर आप को Inactive दिखाई देगा। उसके साइड में उसके साइड में Active Now लिखा होगा, उस पर क्लिक करें।

स्टेप 4. – यहां पर आपको “Complete Your Minimum KYC and Activate Wallet” लिखा दिखाई देगा।

स्टेप 5. – इसके नीचे आपको चार डॉक्यूमेंट (पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड) की ऑप्शन दिया गया है जहां पर आप किसी एक को चुन सकते हैं।

स्टेप 6. – अब आपको यहां पर दो ऑप्शन दिखाई देगा पहला है आईडी नंबर और दूसरा है आपका पूरा नाम।

स्टेप 7. – पहले बॉक्स में अपने जो भी आईडी सिलेक्ट किया उस आईडी का नंबर डालें जैसे कि अगर आप वोटर कार्ड सिलेक्ट किए हो तो यहां पर अपना वोटर कार्ड का नंबर डालें।

स्टेप 8. – दूसरा बॉक्स में जहां पर Full Name लिखा है, वहां पर आप अपने डॉक्यूमेंट के अनुसार पूरा नाम लिखें।

स्टेप 9. – इसके बाद ☑I Agree Terms And Condition के बॉक्स पुर टिक लगाएं और Submit पर क्लिक करें। इतना करते ही आपका पेटीएम मिनिमम केवाईसी हो जाएगा, और आप मिनिमम केवाईसी कहते हैं जो भी लाभ है वह उठा सकते हैं।

कैसे पता करें आपका पेटीएम मिनिमम केवाईसी हुआ है कि नहीं?

Paytm Minimum KYC हुआ है की नहीं यह पता करने के लिए आपको Paytm Profile Icon पर क्लिक करना है।

जैसे ही आप क्लिक करेंगे उसके बाद आपको नीचे Paytm Wallet Status में Ten Thousand Monthly Limit का ऑप्शन दिखाई देगा इसका मतलब है आप अपने पेटीएम में मिनिमम केवाईसी करा चुके हो सफलतापूर्वक।

Paytm Full KYC कैसे करे 2021 में?

अगर आप पेटीएम पर पूर्ण लाभ का फायदा उठाना चाहते हो, तो आपको पेटीएम में फुल केवाईसी करवाना जरूरी होता है इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है जैसे कि मैंने आपको बताया तो चलिए जानते हैं क्या-क्या है –

Paytm Full Kyc करने के लिए सबसे पहले आप अपने पेटीएम एप्लीकेशन पर Left side में प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।

जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपको आपका नाम,ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर और Paytm Wallet Status दिखाई देगा।

वहां पर Ten Thousand Monthly Limit का ऑप्शन दिखेगा उसके साइड में Upgrade लिखा रहेगा उस पर क्लिक करें।

जैसे ही आप Upgrade पर क्लिक करेंगे आपके सामने दो ऑप्शन दिखेगा पहला है Paytm Video KYC और दूसरा है Visit Nearby Kyc Points.

जैसे ही आप दूसरा ऑप्शन Nearby KYC Point पर क्लिक करेंगे तो आपके आस पास एरिया का बहुत सारे पेटीएम स्टोर और पेटीएम एजेंट रहेंगे उनका एड्रेस और कांटेक्ट नंबर दिखाई देगा आप उनसे कॉल करके जानकारी ले सकते हैं।

आपको पेटीएम स्टोर या पेटीएम एजेंट के पास जाने से पहले कुछ डॉक्यूमेंट साथ में लेकर जाना है जैसे कि – (PAN card, driving licence, Aadhar card, passport, voter ID card, MANREGA job card).

यहां पर ध्यान रखना है आपका Pan Card नहीं है, तो पेटीएम एजेंट के द्वारा आपको एक फॉर्म दिया जाता है। फॉर्म नंबर 60 आप इसे भरकर सबमिट कर दिजिये, उसके बाद पेटीएम एजेंट जो भी आपके एरिया का रहेंगे वह आपका केवाईसी वेरिफिकेशन को पूरा कर देंगे।

Paytm Full KYC Kaise Kare? यह आप जान गए हैं।

Benefits of Full KYC in Paytm in Hindi – फायदा फुल केवाईसी करने का

  1. पेटीएम फुल केवाईसी करने के बाद आप अपने एक वॉलेट से दूसरे वॉलेट, इसके साथ ही बैंक में पैसा ट्रांसफर कर पाएंगे और अपने दोस्तों को भी।
  2. पेटीएम में ₹100000 तक रख पाएंगे।
  3. Full KYC होने के बाद Paytm Payment Bank Savings Account खोल सकते हैं.
  4. पेटीएम वॉलेट से जितना चाहे उतना खर्चा कर सकते हैं।

Paytm Kya Hai

कैसे जाने आपका पेटीएम पर फुल केवाईसी हुआ है कि नहीं?

पेटीएम पर फुल केवाईसी हुआ है कि नहीं? यह जाने के लिए आप सबसे पहले अपने प्रोफाइल में क्लिक करें उसके बाद आपके प्रोफाइल नाम के साइड में एक ब्लू कलर टिक ✔ दिखाई देगा, इसका मतलब है आपका पेटीएम केवाईसी आपका पेटीएम में फुल केवाईसी हो गया है।

पेटीएम फुल केवाईसी पूरा होने में कितना दिन लगता है?

वैसे देखा जाए तो पेटीएम फुल केवाईसी पूरा होने में कितना समय लगता है ऐसा कुछ सही डाटा मेरे पास नहीं है, देखा गया है कुछ ही मिनटों में हो जाता है, तो कभी-कभी 1 से 2 दिन का समय लगता है।

केवाईसी के लिए आपका योग्यता क्या होना चाहिए?

पेटीएम केवाईसी करवाने के लिए आपका उम्र 18 साल का होना है। और इसके साथ ही आपको भारतीय नागरिक भी होना जरूरी है।

तो ही आप केवाईसी के लिए योग्य होंगे और पेटीएम कंपनी का भी कहना है की केवाईसी की प्रक्रिया जल्द ही नाबालिग और विदेशी नागरिकों के लिए भी शुरू किया जाएगा।

क्या पेटीएम केवाईसी दो मोबाइल नंबर पर किया जा सकता है?

तो इसका जवाब है नहीं। आप किसी एक ही नंबर पर पेटीएम केवाईसी कर सकते हैं।

अगर आपके पास दो नंबर है तो आप एक नंबर को डीएक्टिवेट कर दीजिए उसके बाद किसी दूसरे नंबर पर फुल केवाईसी कर सकते हैं और इसके लिए आप पेटीएम हेल्पलाइन पर कॉल करके ज्यादा जानकारी ले सकते हैं।

पेटीएम केवाईसी करने के लिए कितना पैसा लगता है?

दोस्तों पेटीएम केवाईसी करने के लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होता है, जी हां अपना बिल्कुल सही पड़ा आपको ना ही पेटीएम एजेंट या फिर पेटीएम स्टोर पर किसी भी तरीके का कोई भी पैसा नहीं देना है।

अगर कोई भी पेटीएम एजेंट, पेटीएम स्टोर के द्वारा आपसे कमीशन मांगा जाता है तो आप इसके खिलाफ कंप्लेंट भी कर सकते हैं, या फिर पेटीएम हेल्पलाइन पर भी कंप्लेंट कर सकते हैं।

अगर आपके पेटीएम अकाउंट पर मिनिमम केवाईसी नहीं है तो क्या होगा?

दोस्तों सीधी सी बात है अगर आप मिनिमम केवाईसी नहीं करवाते हो पेटीएम अकाउंट पर तो आप पेटीएम वॉलेट इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। लेकिन हां आप Online Shopping , UPI Money Transfer कर सकते हैं।

Aadhaar Card से Paytm KYC Kaise Kare?

पेटीएम पर मिनिमम केवाईसी करने के लिए भी आप आधार कार्ड दे सकते हैं।

आधार कार्ड से पेटीएम केवाईसी कैसे करें? इसके लिए आप जब भी फुल केवाईसी करने के लिए किसी भी पेटीएम स्टोर या पेटीएम एजेंट के पास जाएं तो आप आधार कार्ड के मदद से पेटीएम केवाईसी कर सकते हो।

Pan Card से Paytm KYC Kaise Kare?

पैन कार्ड से पेटीएम में केवाईसी कैसे करें? इसके लिए आप दो तरीके से पेटीएम केवाईसी कर सकते हैं – पहला हैं मिनिमम केवाईसी जहां पर आपको पैन कार्ड का नंबर और अपना नाम डालना है उसके बाद मिनिमम केवाईसी हो जाएगा

और दूसरा है फुल केवाईसी जहां पर आपको पेटीएम स्टोर या किसी पेटीएम एजेंट के पास पैन कार्ड लेकर जाना है, और वहां पर आपका फुल केवाईसी कर दिया जाएगा अगर पैन कार्ड नहीं है तो आपको और भी नंबर दिया जाता है आपको इतना फील करना है उसके बाद सबमिट कर दीजिए और एटीएम मेजरमेंट आफ्टर केवाईसी वेरीफिकेशन को कंप्लीट कर देगा।

मेरा राय Paytm Kyc Kaise Kare इसके बारे में

दोस्तों आज किस आर्टिकल में मैंने आपको बताया Paytm KYC Kaise Verify Kare करना है और केवाईसी क्या है? इसके बारे में भी बताया है साथ ही इसकी पेटीएम केवाईसी करने का फायदा क्या-क्या है इसको भी आप जान गए होंगे।

और इससे जुड़े बहुत सारे सर्च क्वेरी जैसे कि Paytm Kyc सबमिट कैसे करें? Paytm Kyc कैसे करें? Paytm Kyc करने का तरीका? Paytm Full Kyc कैसे करें? Online Paytm Kyc कैसे करें? Paytm में KYC कैसे करें? यह सब आप जान गए।

ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाए

अगर आपको मेरा यह लेख अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले अगर आपको पेटीएम केवाईसी से जुड़े कोई भी सवाल है तो कमेंट में जरूर पूछिए।

Leave a Comment