क्या आप भी परेशानी में हो, और अपने mobile Phone को Reset कैसे करें?और हाँ अगर आप नीचे लिखा गया इस स्टेप्स को फॉलो करते हो तो आपका मोबाईल पर कोई भी डाटा Delete नहीं होगा। यह जानना चाहते हो कैसे मोबाइल को Hard Reset या फिर Factory Reset किया जाता है तो चिंता ना करे आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो।
आज में आपको बताऊँगा Phone को Reset करने का तरीका क्या है? चाहे आपके पास किसी भी कंपनी का मोबाईल क्यूँ ना हो जैसे की Samsung Mobile को Reset कैसे करें, Vivo Mobile को Reset कैसे करें, या फिर Redmi Mobile को Reset कैसे करें?
यहां पर आपको एक बात का ध्यान रखना है, चाहे आप किसी भी कंपनी का फोन उपयोग करते हो सभी Mobile Phone Reset Setting लगभग एक ही तरीके का होता है।
आखिरकार हम मोबाइल को रिसेट क्यों करते हैं? और ऐसा करने के पीछे कारण क्या होता है, कुछ तो कारण होगा या फिर क्या आप ऐसे ही Phone Reset Kaise Kare in Hindi जानना चाहते हैं? आज मैं आपको इन्हीं सभी के बारे में बताऊंगा बहुत सारे लोग गूगल पर सर्च करते हैं फोन रिसेट कैसे करें?
लेकिन मैं यहां पर आपको बता दूं इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको और कहीं जाना नहीं पड़ेगा यह ढूंढने के लिए फोन को फॉर्मेट मारने का तरीका क्या है?
Phone में Factory Reset,Hard Reset,Format क्या है?
जब भी फोन में किसी भी प्रकार का प्रॉब्लम आ जाता है, और वह मोबाइल फोन अच्छा से काम नहीं करता है तो उसे हम Reset करके ठीक कर सकते हैं इससे आपने जब भी नया फोन खरीदा था उसी तरीके का परफॉर्मेंस देखने को मिलता है।
फोन को रिसेट करने के समय आपके मोबाइल की इंटरनल मेमोरी होता है, वह पूरी तरह डिलीट हो जाता है। जैसे कि आपने कैमरा से जो भी फोटो खींचा था या फिर जो भी आपके मोबाइल पर गाना है वह सब कुछ डिलीट हो जाएगा।
और यही कारण है मोबाइल फोन रिसेट करने से पहले उसका Backup लेकर रखना होता है, जो कि आगे मैं आपको बताऊंगा कैसे मोबाइल फोन का बैकअप लेते हैं।
Mobile Phone को Factory Reset करने का सबसे बड़ा कारण मोबाइल फोन गर्म होना, Screen Lock नहीं पता है, हैंग होता रहता है और ऐसा कुछ सेटिंग आपके मोबाइल में हो गया है जिससे आप खुद सही नहीं कर पा रहे हो कभी कभी देखा जाता है, मोबाइल फोन काफी ज्यादा स्लो काम कर रहा है यह सब कारण होते हैं मोबाइल फोन रिसेट करने का पीछे।
और जब भी आप मोबाइल फोन को रिसेट करते हैं उस में मौजूद सभी Apps, Data, Contacts, Photos और Videos यह सब कुछ डिलीट हो जाता है अगर इसके साथ आपके मोबाइल में कोई Virus भी रहेगा तो वह भी वहां से delete हो जाएगा।
मोबाईल Phone को Reset क्यूँ करते हैं?
Mobile Phone Ko Reset क्यूँ करते हैं? तो इसके पीछे यह कुछ कारण हो सकता है –
- मोबाइल फोन का हैंग होना यह कारण हो सकता है
- जब भी कोई Apps को Open कर रहे हो, तो वहां पर बहुत ही Slow हो रहा है आपका फोन
- आपके होम स्क्रीन पर बहुत सारा Pop Up Ads दिखाई देता है
- बहुत सारे अनचाहे एप्लीकेशन आपके मोबाइल पर अपने डाउनलोड कर लिया है इसके चलते भी मोबाइल में बहूत दिक्कत होता है यहां पर भी आप को Reset ही करना चाहिए आपके फोन को।
- आपके मोबाइल पर Virus आ जाने पर या फिर आपको ऐसा लगता है कि कोई आपको Tracking कर रहा है तो आपको आपका फोन रिसेट करके यह सब सही कर सकते हैं।
ऊपर 5 तरीके बताया और भी कुछ कारण हो सकता है लेकिन यह कुछ मुख्य कारण होता है जिससे Phone को Reset करना होता है।
Mobile Phone में Backup कैसे लें?
अगर आपके पास Android Mobile है तो Mobile Phone में Backup लेने के लिए मेरे द्वारा बताया गया इन Steps को follow करे।
- सबसे पहले आप अपने Mobile Phone की Setting पर जाएं
- अब आपको About Phone या फिर Additional Settings पर जाना है
- जैसे ही आप स्क्रोल करेंगे आपको अंतिम पर Backup And Restore का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
- On करे Backup My Data Option को
- Back Up Account में आप किस Account पर Backup लेना है उसे Select करे
- अब आपको सबसे अंतिम/लास्ट पर Google Account पर क्लिक करे
- यहाँ पर On/Enable करे Backup To Google Drive ऑप्शन को
- यदि आप Wi-Fi Data से Backup लेना चाहते हैं तो Wi-Fi Only को Enable रहने दे। और अपने मोबाइल के Internet Data से Backup लेना चाहते हैं Wi-Fi Only ऑप्शन को Off/Disable कर दें।
- हो गया अब आप BackUp के Option पर क्लिक करके Phone में BackUp ले सकते हैं।
ऊपर बताया गया इन 9 steps को फॉलो करेंगे तो आप किसी भी Phone में BackUp ले सकते हैं।
और पढ़े – WhatsApp से पैसे कमाने का 5+ आसान तरीका 2021 में
Phone को Reset कैसे करें?
तो दोस्तों सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर जो भी जीमेल अकाउंट है, और उसका पासवर्ड कहीं पर नोट कर के रख ले क्योंकि यह बाद में लगता है। यहां पर मैं आपको Phone Reset Karne का दो Tareeka तरीका बताने वाला हूं पहला तरीका है अपने मोबाइल के Setting के माध्यम से तो चलिए सबसे पहले यह तरीका जान लेता है आप step By Step Follow करे –
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल के Setting पर जाएं और About Phone पर क्लिक करें। और किसी किसी मोबाइल पर यह ऑप्शन आपको डायरेक्ट Setting के अंदर मिल जाता है BackUp & Reset उस पर जाएं।
- इसके बाद आपको Factory Reset या फिर अलग-अलग मोबाईल पर सिर्फ BackUp & Reset का Option दिखाई देता है उस पर क्लिक करें।
- Factory Reset जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपको यहां पर कौन सा Data Delete हो जाएगा वह दिखाई देगा
Reset Phone के Option पर क्लिक करने से पहले आपको यह जान लेना है यहां से कौन-कौन सा डाटा डिलीट हो जाएगा। जैसे की यहाँ पर दिख रहा है –
- Contacts
- Photos and Videos
- Google Accounts
- Apps
- Backup
- Other items on this Device
अब आपको जो नीचे Reset Phone का ऑप्शन दिख रहा है उस पर क्लिक करें। जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके Screen Lock, Pattern Lock रखा होगा उसे डालना है।
बस आपका Mobile Phone Reset होना शुरू हो गया है, यहां पर कुछ समय लगता है जैसे कि 2 से 3 मिनट या उससे थोड़ा ज्यादा भी लग सकता है। इसके बाद आपका मोबाइल फिर से Restart हो जाएगा और एकदम नया जैसा मोबाइल काम करने लगेगा।
यह भी पढ़े – Missed Call से Jio Data Balance कैसे चेक करे?
दोस्तों अब जानते हैं दूसरे तरीके के बारे में जैसे कि कभी-कभी हमारे जाने या फिर अनजाने से मोबाइल लॉक हम लोग भूल जाते हैं। और कुछ समय के बाद कोशिश करते हैं लेकिन खुलता नहीं है ऐसे में दुकान पर लेकर जाना होता है नहीं तो आप इसे इस तरीके से खोल सकते हैं इसे Hard Reset भी कहते हैं।
Hard Reset कैसे करे Phone Lock हो जाने पर?
Mobile का Lock कैसे तोड़े? तो यह तरीका अपनाये। तो कई हम अपना मोबाइल का लॉक भूल जाते हैं, और कोशिश करने के बाद भी हम से खुलता ही नहीं है, इसके लिए आपको Hard Reset( जिसे हम Mobile का Lock कैसे तोड़े? ऐसे google पर सर्च करते हैं) करना होता है अगर आपके पास एंड्रॉयड मोबाइल है और आपको अपना पासवर्ड भी नहीं पता है तो आप इस प्रोसेस को फॉलो कर सकते हो।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल को Switch Off कर लीजिए
- अब आपको Power Button + Volume Up Button को कुछ समय (5-7 सेकंड) तक दबाकर रखना होता है। और अगर आपके पास Samsung Company का पुराना मॉडल है, और Samsung Mobile ko Reset kaise kare तो आप यह स्टेप्स को फॉलो करें आपको यहां पर Volume Up+Power+Home बटन दबाना है।
- जैसे ही आप कुछ सेकंड तक इन बटन को दबा कर रखेंगे तो आपके मोबाइल स्क्रीन पर कुछ ऑप्शन दिखाई देगा
- यहां पर आप Volume Down Button का इस्तेमाल करें और Wipe Data/Factory Reset के ऑप्शन पर जाने के बाद Power Button को दबाए।
- इसके आगे आपको Yes, Delete All Data का ऑप्शन दिखेगा उसको सेलेक्ट करें।
- अब आपको Reboot System Now ऊपर क्लिक करना है
ध्यान दे – दोस्तों यहां पर आपको कुछ बातें ध्यान रखना है, जैसे कि – यहां पर मोबाइल का Touch काम नहीं करता है, और किसी भी ऑप्शन में आपको जाने के लिए Volume Up Button और Volume Down Button का इस्तेमाल करना होता है। सिलेक्ट करने के लिए Power Button का इस्तेमाल करें।
अब आपका मोबाइल Reset होना शुरू हो जाएगा, और पूरा यह प्रोसेस कंप्लीट होने में कुछ समय भी लगेगा इसके बाद आपका मोबाइल Automatic Restart होगा इसके लिए चिंता ना करे।
यह पढ़े – यूपीएससी क्या है? यूपीएससी का फूल फॉर्म क्या है?
Mobile Reset करने के बाद Start कैसे करे?
आप यहां पर सोच रहे होंगे मैंने तो ऊपर ही बताया था Automatically Restart हो जाएगा लेकिन ऐसा हर एक मोबाइल पर नहीं होता है। और कुछ मोबाईल में Gmail Account से login करने पर आपका मोबाईल चालू होगा। इसलिए मैंने आपको ऊपर बताया था आपके मोबाइल पर जो भी जीमेल आईडी है और उसका पासवर्ड उसे नोट करना तो अब उसका काम है।
हां, ऐसा भी कुछ मोबाइल है जहां पर आपको कुछ करने का जरूरत नहीं पड़ता है जैसे ही आपका Phone Restart होगा उसके बाद सारा Terms & Condition को आप Select कर लेने के बाद आपका मोबाइल Start हो जाएगा।
यहां पर आप खुद ही महसूस कर पाएंगे आपके मोबाइल का Performance कितना बढ़ गया है, जब अपने नया मोबाइल खरीदा था बिल्कुल ऐसा ही हो जाता है। इसीलिए बहुत सारे लोग समय-समय पर Phone Reset मारते हैं।
अब मैं आपको बताता हूं Phone Reset करने का फायदा और नुकसान क्या है?
Mobile Phone Reset करने का फायदा क्या है
चलिए अब मैं आपको बताता हूं Mobile Phone Reset करने का फायदा क्या होता है
- मोबाइल Hang होता था तो सही हो जाता है
- इसके साथ मोबाइल गर्म या फिर स्लो चलता था तो वह भी बंद हो जाता है
- आपके मोबाइल पर बहुत सारे Third Party Apps जो मोबाइल के लिए अच्छा नहीं होता वह भी डिलीट हो जाता है।
- अगर आपने कुछ सेटिंग गलत कर दिया जिससे मोबाइल में कुछ दिक्कत आता है तो वह भी सही हो जाता है
- मोबाइल का Performance पहले से बहुत ज्यादा बेहतर होता है
Mobile Phone Reset करने का नुकसान क्या होता है?
वैसे देखा जाए तो मोबाइल Phone को Reset कैसे करें? या करने का ज्यादा नुकसान नहीं होता है बल्कि इसका फायदा ज्यादा होता है लेकिन कुछ नुकसान आपका यहां पर ध्यान रखना है नहीं तो हो जाता है।
जैसे कि आपके मोबाइल पर ईमेल आईडी Sync करके मोबाइल का डाटा Backup ले लीजिए, वरना आपके मोबाइल का सारा डाटा डिलीट हो जाता है।
- Photos and Videos
- Google Accounts
- Contacts
- All Third Party Application
Phone Reset करने से क्या होता है
अगर आप बिना बैकअप लिए Phone Reset करते हैं तो आपके मोबाइल पर जो भी डाटा मौजूद थे वो सब डाटा डिलीट हो जाता है।
Mobile Reset करने से क्या होता है?
मोबाइल फोन रिसेट करने से उसका परफॉर्मेंस और मोबाइल में मौजूद एप्लीकेशन अच्छे से काम करता है।
- कीपैड वाले – Jio Phone se Online Paise Kaise Kamaye – 1000 रुपया प्रतिदिन 2023 में
- IPL Match Live कैसे देखें? ~ 2021 में बेस्ट तरीका
- Jio का Number कैसे निकाले? ~ 3 तरीके से Jio Ka Number Nikale
- Mobile में Hindi Typing कैसे करें?
- Ifsc Code क्या है और Ifsc Code कैसे पता करे?
मेरा राय
मुझे पूरा उम्मीद है दोस्तों आपको मेरे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल Mobile Phone को Reset कैसे करें? यह अच्छा लगा होगा और यहां पर मैंने आपको यह भी बताया है आपको Mobile Phone Reset करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। हार्ड रिसेट किया होता है? और नॉर्मल रिसेट क्या होता है? अगर आपको कुछ भी दिक्कत है और समझ में नहीं आ रहा है तो आप कमेंट करना ना भूलें जिसे मैं आपका मदद कर सकता हूं।
मेरा नाम Uttam है, मैं इस ब्लॉग का फाउंडर और कंटेंट राइटर भी हूं।इस ब्लॉग को बनाने का मुख्य कारण हिंदी भाषा जानने और पढ़ने वाले लोगों के लिए है हिन्दी में जानकारी मिल सके। यहां पर आपको इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करता रहूंगा जैसे की आपको शिक्षा, कंप्यूटर, तकनीकी और ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, ऑफलाइन पैसे कैसे कमाए, इससे जुड़े हर तरीके का जानकारी हिंदी भाषा में मिलेगा।