10 या 15 WPM (Word Per Minute) कितना है आपका टायपिंग स्पीड? और क्या जानना चाहते हो Typing Speed Kaise Badhaye? आज मैं आपको ऐसे 10 तरीका बताऊंगा जिससे अगर आपका टाइपिंग स्पीड 10 से 15 वर्ड प्रति मिनट है, तो आप 1 हफ्ते के बाद 25 से 30 वर्ड पर मिनट टाइप कर सकते हो कंप्यूटर पर।
अगर आप सरकारी या प्राइवेट कंपनी में नौकरी ढूंढ रहे हो तो आपको बेसिक कंप्यूटर नॉलेज होना चाहिए जिसमें आपकी टाइपिंग स्पीड को भी देखा जाता है, अगर मैं प्राइवेट जॉब्स की बात करूं जैसे एडिटर, कोर्ट रिपोर्टर, पर्सनल असिस्टेंट, सबटाइटलिंग, Coders, डाटा एंट्री, जनरलिज्म, ट्रांसक्रिप्शनिस्ट, ऐसे जॉब में आपको टाइपिंग आना चाहिए।
इसके अलावा बैंकिंग के क्षेत्र में अगर आपको कंप्यूटर नहीं आता तो आपके लिए नौकरी पाना बहुत ही मुश्किल है। इसी के साथ अगर शॉपिंग मॉल, कॉल सेंटर पर भी आपको नौकरी नहीं मिलेगी।
वहां पर कंप्यूटर का ही काम होता है जिसमें टाइपिंग को सबसे ज्यादा अहमियत दिया जाता है, तो इसीलिए आज में आपको Computer me Typing Speed Kaise Badhaye ऐसे 10 तरीके बताऊंगा जिसकी मदद से आप कुछ ही हफ्ते तथा 1 महीने के अंदर आपका टाइपिंग स्पीड मीडियम स्तर पर पहुंच जाएगी जहां से आप 30 से 40 शब्द पर मिनट तक टाइप कर सकते हो।
लेकिन आपके मन में भी एक सवाल तो रहेगा की टाइपिंग स्पीड को बढ़ाना क्यों जरूरी है? आप अगर समय लेकर अच्छे से टाइपिंग करोगे तो आपकी भूल नहीं होगी और टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के लिए कोशिश करोगे तो हो सकता है आपका टाइपिंग में गलती हो जाए। तो पढ़ते हैं की टायपिंग की स्पीड बढ़ाने के तरीके
टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाये
आप इस तरीके से समझ सकते हो अगर आप 1000 शब्द को टाइप करने लगोगे 15 wpm (Word Per Minute) की स्पीड में तो आपको करीब करीब 1 घंटे और 6 मिनट का समय लगेगा।
और अगर आपका टाइपिंग स्पीड 30 WPM (Word Per Minute), एक महीने इन 10 तरीके को प्रैक्टिस करने के बाद आप 30 शब्द प्रति मिनट टाइप कर सकते हो कंप्यूटर पर। तो आपको 1000 वर्ड को टाइप करने के लिए कुल 33 मिनट समय लगेगा जो कि पहले से आधा है।
इसीलिए जहां पर भी कंप्यूटर, एकाउंटिंग का काम होता है वहां पर टाइपिंग स्पीड आपकी देखी जाएगी तो चलिए जानते हैं टाइपिंग स्पीड बढ़ाने का 10 तरीका क्या-क्या है? तो पहला तरीका यह रहा –
#1 सही कीबोर्ड का इस्तेमाल करें टायपिंग स्पीड बढ़ाने के लिए
एक ड्राइवर कितना भी अच्छा कार चलाता हो यह डिपेंड करता है एक्सीडेंट होने पर उसका कार का बिल्ड क्वालिटी कितने अच्छा है ताकि ज्यादा नुकसान ना हो (उस कार में कितना एयर बैग है ताकि ज्यादा लोगों की जान बच जाए) ठीक उसी तरह आपका स्किल के बाद सबसे ज्यादा जो अच्छा होना चाहिए वो है आपका कीबोर्ड।
अच्छा क्वालिटी की Fast Typing Keyboard आपकी टाइपिंग स्पीड को और भी बढ़ा सकता है, अगर आप एक Normal Keyboard का इस्तेमाल करते हो तो आपने देखा होगा उसमें Keys छोटा होता है। और कभी-कभी टाइपिंग करने पर वह key एंट्री नहीं होता है, हमें लगता है कि वह हमारा गलती है हमने टाइप नहीं किया लेकिन ऐसा नहीं है।
मेरे हिसाब से आपको टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के लिए एक मैकेनिकल कीबोर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए और आपने भी देखा होगा जहां पर टाइपिंग का काम होता है वहां पर मेकेनिकल कीबोर्ड का इस्तेमाल होता है जैसे कि रेलवे टिकट काउंटर पर आपने देखा रहेगा इस तरीके की कीबोर्ड को।
#2 अच्छे तरीके से बैठेकर टायपिंग करे
अगर आप सही तरीके से नहीं बैठे हो तो आप ज्यादा अच्छे से टाइपिंग नहीं कर सकते हो, सही बैठने का तरीका आपकी टाइपिंग स्पीड को और भी ज्यादा बढ़ा सकता है।
सबसे पहले सही तरीके से बैठे, ज्यादा ऊपर नीचे है तो आप चेयर और टेबल को सही तरीके से लगाए। आपके पास एक सही चेयर बैठने के लिए हो और जिसमे सपोर्ट भी होना चाहिए।
#3 KeyBoard को याद रखें
टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाये? इसके लिए सबसे जरूरी है आपकी कीबोर्ड को समझना यानी कौनसी कि कहां है जैसे कि Shift Key, Alt Key, Backspace key, Tab Key, कहाँ पर है।
यदि आप बहुत दिन से टाइपिंग कर रहे हो तो आपको कौन सी Keys कहां पर है यह आसानी से पता चल जाएगा, लेकिन अगर अभी आप नया हो और टाइपिंग कर रहे हो तो आपको थोड़ा सा समय देना है यह समझने के लिए कि कौन से Keys कहां पर सेट है।
बहुत सारे कीबोर्ड मार्केट में मिल जाएंगे लेकिन आपको “QWERTY” alphabet से शुरुआत Keyboard का इस्तेमाल करना चाहिए।
QWERTY alphabet से शुरुआत होने बाला कीबोर्ड सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है इसलिए आपको इस कीबोर्ड को उपयोग करे।
#4 कीबोर्ड में न देखकर टाइप करना सीखें
अगर आप कीबोर्ड में देखकर टाइप करेंगे तो आपको टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के लिए बहुत ज्यादा समय लग जाएगा और ऐसे में आप नहीं सीख पाएंगे।
अगर आप साइकिल चलाना सीख रहे हो तो आपको साइकिल के पहिया पर नहीं थोड़ा दूर देखना है और साइकिल का पेडल को भी चलाना है उसी तरह आप जल्दी साइकिल चलाना सीख पाओगे।
यहां पर भी आपको ही करना है आपकी उंगलियां कंप्यूटर के कीबोर्ड में और होना चाहिए और आपके आंख डिस्प्ले पर इस तरीके से आप जल्दी टाइपिंग कर पाएंगे।
#5 कीबोर्ड में उंगलियों की स्थिति
वैसे तो टाइप करने के लिए हम लोग अपने दोनों हाथ का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें 10 उंगलियां बराबर टाइप के काम पर आता है।
लेकिन आपको यह जानकारी होना चाहिए कौन सी उंगलियों को किस Key पर रखकर टाइप किया जाता है, अगर आप सोच रहे हो कि किसी भी उंगली को किसी भी की करके टाइप करेंगे तो आप स्पीड से टाइप नहीं कर सकते।
इस इमेज में दिखाया गया है कौन सी उंगलियां किस Keys पर होना चाहिए आप इस इमेज को देखकर सेट करें उंगलियों को और टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के लिए।
एक नंबर इमेज में दिखाया गया है आपकी उंगलियां कहां पर होना चाहिए। सबसे पहले बायां हाथ का उंगली कहां पर होना जान लीजिए।
- बायां हाथ के लिटिल फिंगर A पर होना चाहिए।
- रिंग फिंगर आपका S पर रखना है।
- मिडिल फिंगर D पर होना चाहिए।
- आपका इंडेक्स फिंगर F पर रखिये।
- Thumb Finger यानि अंगूठा आपका Space Key पर होना चाहिए।
अगर आपको जानना है कौन सी उंगली को इंग्लिश में किस नाम से कहा जाता है तो आप इस लिंक पर क्लिक करें
अब आपका दाएं हाथ का उंगलियां किसकी पर होना चाहिए यह जान लीजिए।
- दाएं हाथ के लिटिल फिंगर :; पर रखना है।
- उसके बाद के रिंग फिंगर आपका L पर।
- और मिडिल फिंगर K पर होना चाहिए,
- आपका इंडेक्स फिंगर J key पर रखिये।
- Thumb Finger यानि अंगूठा आपका Space Key पर होना चाहिए।
इन 8 Keys को Home Row कहते हैं, आपकी उंगलियां किसी भी की को टाइप करें उसके बाद घूम के इन्हीं की पर आना चाहिए।
दो नंबर चित्र में आपको यह दिखाया गया है कलर कोडिंग के साथ किस उंगली से कौन-कौन सी Keys प्रेस करना है। अब उसे ध्यान से फॉलो कीजिए और प्रैक्टिस करते रहिए।
#6 टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के लिए माउस का इस्तेमाल कम करें
आपने देखा होगा जो लोग कोडिंग का काम करते हैं या कॉल सेंटर पर काम करते हैं यह लोग ज्यादातर माउस का कम ही इस्तेमाल करते हैं।
इसका यही कारण है अगर जितना कम माउस आप इस्तेमाल करोगे आपकी टाइपिंग का औसतन स्पीड ज्यादा होता रहेगा, इसीलिए माउस का कम इस्तेमाल करें।
जैसे कि हम गूगल क्रोम ब्राउजर पर किसी भी Tab को बंद करने के लिए माउस को कोने में लेकर Close icon पर क्लिक करते हैं।
लेकिन अगर आप उसी समय जिस भी Tab को बंद करना चाहते हो उस tab में जाकर Ctrl+W दबाएंगे तो यह टैब बंद हो जाएगा।
आपको शॉर्टकट की के बारे में मालूम पड़ेगा और आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छे होते रहेगा।
टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के लिए आप इस वीडियो में बताया गया स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं
#7 गेम्स खेल कर टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाएं
जी हां आप गेम्स खेल कर अपना टाइपिंग स्पीड बढ़ा सकते हो आप भी सोच रहे हो कैसे तो हां ऐसे बहुत सारे गेम अवेलेबल है जिसे आप खेल का अपना स्पीड टाइप करने का बढ़ाया जा सकता है।
आप गूगल पर जाकर सर्च कीजिए Typingtestgames तो आपको बहुत सारे रिजल्ट दिख जाएंगे, उस पर जाकर क्लिक कीजिए और गेम खेलकर अपना टाइपिंग का स्पीड को बढ़ाएं।
जब भी मैं इसके बारे में लिख रहा था तो यूट्यूब पर इस वीडियो को देखकर काफी कुछ सीखने को मिला अगर आप भी इस वीडियो को देख सकते हो टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाएं इसके ऊपर बताया गया है
#8 टाइपिंग टूल का उपयोग करे
क्या आपने टाइपिंग मास्टर का नाम सुना है? जी हां यह वही टूल है जो बहुत सारे लोग इस्तेमाल करते हैं अपने टाइप टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के लिए और एक्यूरेसी अच्छा करने के लिए।
Computer me Typing Speed Kaise Badhaye इसके लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो इस लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड भी कर सकते हो आपके कंप्यूटर पर फिर कभी भी चाहे तो आप टाइपिंग टेस्ट कर सकते हो। Download Typing Master.
#9 इस शब्द को बार-बार टाइप करें
A quick brown fox jumps over the lazy dog – आप इस शब्द को नोटपैड एमएस वर्ड कहीं पर भी बार-बार टाइप करें आप सोच रहे होंगे मैं क्यों कह रहा हूं क्या आपको सिर्फ यही वर्ड बार-बार टाइप करना है।
तो मैं आपको बता दूं यह अंग्रेजी का ऐसा एक शब्द है जिसमें अल्फाबेट A से Z तक सभी Alphabets मौजूद है। आप इसे टाइप करने के समय आपके उंगलियां सभी Alphabet पर टाइप होता रहेगा इससे कौन सा Key कहां पर है यह आपका याद भी रहेगा और आपकी उंगलियां भी उनकी इस ऊपर सेट हो जाएंगे।
#10 टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के लिए लक्ष्य निर्धारित करें
कहते हैं कि आपका लक्ष्य सही हो तो मंजिल दूर नहीं होता है। इसलिए आपको हर दिन अपनी मंजिल की ओर बढ़ना चाहिए।
आप कोशिश कीजिए अगर आपका टाइपिंग स्पीड 15 से 20 शब्द प्रति मिनट है तो 1 हफ्ते के बाद उसे 25 तक लेकर जाने का और 15 दिन बाद 30 शब्द प्रति मिनट टाइप करने का ऐसे ही आप 40 से 50 शब्द प्रति मिनट टाइप कर सकते हो बस आपको हर दिन कोशिश करते रहना चाहिए।
आप इन 10 तरीके को इस्तेमाल करके अपना टाइपिंग स्पीड बढ़ा सकते हो।
Also Read
- कीपैड वाले – Jio Phone se Online Paise Kaise Kamaye – 1000 रुपया प्रतिदिन 2023 में
- IPL Match Live कैसे देखें? ~ 2021 में बेस्ट तरीका
- Jio का Number कैसे निकाले? ~ 3 तरीके से Jio Ka Number Nikale
- Mobile में Hindi Typing कैसे करें?
- Ifsc Code क्या है और Ifsc Code कैसे पता करे?
टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाये इन हिंदी
How to Increase Typing Speed in Hindi – अगर आप चाहते हो हिंदी में टाइपिंग करना तो आप Google Translate पर जाइए।
उसके बाद हिंदी लैंग्वेज को सिलेक्ट कीजिए आपको नीचे Voice का आइकॉन दिखेगा उस पर क्लिक कीजिए और आप हिंदी में जो भी बोलिएगा वह खुद-ब-खुद गूगल आपके लिए टाइप कर देगा।
और नहीं तो आप एसएमएस भाषाओं में टाइप कर सकते हो जिसमें आपको हिंदी में आ जाएगा जैसे कि kaise – कैसे इस तेरह से आप Hindi me Typing Speed Kaise Badhaye इस प्रोसेस को फॉलो करे।
इंग्लिश में टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाये?
- अगर आप चाहते हो English Typing Speed Kaise Badhaye तो आप ऊपर के बताया हुआ 10 स्टेप्स को फॉलो करे और गूगल translate का उपयोग करे।
- दूसरा तरीका है गूगल ट्रांसलेट पर जाइए और वहां पर वॉइस कमांड से इंग्लिश में Voice-Over कीजिए खुद ब खुद टाइप हो जाएगा, यह सबसे अच्छा तरीका है टाइपिंग स्पीड बढ़ाने का इंग्लिश में।
टाइपिंग स्पीड कितनी होनी चाहिए?
अगर आपको मीडियम लेवल पर टाइपिंग करना है तो आप 38 से 40 शब्द प्रति मिनट टाइप कर सकते हो। यदि आपको प्रोफेशनल टाइपिस्ट बनना है तो आपको 65 से लेकर 75 शब्द प्रति मिनट टाइप करना है।
सरकारी या बैंकिंग मैं आपको 35 से लेकर 40 शब्द प्रति मिनट टाइप करना होता है इससे ज्यादा होगा तो अच्छा है आपके सिलेक्शन के लिए लेकिन कम नहीं होना चाहिए।
Freequently Asked Questions:-
हिंदी कीबोर्ड से इंग्लिश टाइपिंग कैसे करें?
हिंदी कीबोर्ड से इंग्लिश में टाइप करने के लिए आप गूगल ट्रांसलेट कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं और वॉइस कमांड से आप हिंदी से इंग्लिश में टाइप कर पाओगे।
हिंदी टाइपिंग के लिए क्या करें?
हिंदी टाइपिंग के लिए आप एसएमएस लैंग्वेज का इस्तेमाल करें, जैसे कि आप व्हाट्सएप पर किसी को लिखकर भेजते हैं kya – क्या। और नहीं तो आप गूगल ट्रांसलेट की सहायता से अच्छे से हिंदी पर टाइप कर सकते हो।
टाइपिंग कोर्स क्या होता है?
टाइपिंग कोर्स यह भी दूसरे ऑनलाइन कोर्स की तरह होता है जहां से आप बहुत ही अच्छी तरीके से टाइपिंग सीख सकते हो। आप Udemy.com जैसे साइट पर जाकर इस कोर्स को ₹500 के अंदर खरीद सकते हो और सीख सकते हो कैसे प्रोफेशनल लोगों के द्वारा बताया गया है Typing Speed Kaise Badhaye इसके बारे में।
मेरा राय
तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपको बताया की Typing Speed Kaise Badhaye in hindi. उम्मीद करता हूँ आपको मेरा यह लेख अच्छा लगा होगा।
किसी भी जगह पर कंप्यूटर का काम होता है तो टाइपिंग तो बहुत ज्यादा अहमियत दिया जाता है, आपको टाइपिंग में अच्छा होना जरूरी है इसीलिए आप इन तरीकों से कंप्यूटर में टाइपिंग कर सकते हो।
टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाये? अच्छे टाइपिंग में आपको नौकरी भी मिल जाएगी अगर आपको टाइपिंग के बारे में कुछ पूछना है तो कमेंट कीजिए, अच्छा लगा तो अपनों के बीच शेयर करना ना भूले और हमारी वेबसाइट uttamhindi.com पर अगर आप कुछ और आर्टिकल बारे में पढ़ना चाहते हो जो कि नहीं है तो जरूर बताएं।
मेरा नाम Uttam है, मैं इस ब्लॉग का फाउंडर और कंटेंट राइटर भी हूं।इस ब्लॉग को बनाने का मुख्य कारण हिंदी भाषा जानने और पढ़ने वाले लोगों के लिए है हिन्दी में जानकारी मिल सके। यहां पर आपको इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करता रहूंगा जैसे की आपको शिक्षा, कंप्यूटर, तकनीकी और ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, ऑफलाइन पैसे कैसे कमाए, इससे जुड़े हर तरीके का जानकारी हिंदी भाषा में मिलेगा।