WhatsApp से पैसे कमाने का 5+ आसान तरीका 2021 में

आज के समय में आपको हर एक स्मार्टफोन पर WhatsApp Application देखने को मिल जाएगा लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की WhatsApp se Paise Kaise Kamaye अगर नहीं, तो आज में आपको इसके बारे में बताऊँगा और साथ में Whatsapp से जुड़ा हुआ कुछ अन्य जानकारी।

जैसे की हम सभी लोग जानते हैं Whatsapp को सबसे ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं और यह एप्लीकेशन छोटे कीपैड मोबाइल और स्मार्टफोन दोनों में ही उपलब्ध होता है आज के समय में भी।

व्हाट्सएप को 200 करोड़ लोग इस्तेमाल करते हैं पूरी दुनिया में। अगर में भारत की बात करूँ तो करीब करीब 40 करोड़ लोग Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं। तो यहां पर आप खुद ही देख सकते हो कितना ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल करते हैं यानी जिसके पास भी मोबाइल है वह WhatsApp जरूर इस्तेमाल करता है।

लोग व्हाट्सएप पर Voice Message, Images, Text Messages शेयर करने के लिए ज्यादातर लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं।

क्योंकि इसका इस्तेमाल करना काफी आसान है, कोई भी जो ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है आसानी से इसका इस्तेमाल कर लेता है इसीलिए हर एक का पसंद है Whatsapp.

और यही कारण है बहुत सारे लोग Whatsapp का इस्तेमाल करके 10,000 से 15,000 रुपया तक आसानी से कमा लेते हैं। तो चलिए जानते हैं Whatsapp से पैसे कमाने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए।

Whatsapp से पैसे कमाने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए

2021 में Whatsapp से पैसे कमाने के लिए आपके पास क्या-क्या होना आवश्यक है जानते हैं –

  • Internet Connection
  • Smartphone
  • WhatsApp Group/ कैसे बनाना है वो में बताऊँगा
  • Gmail Account ( इसका इस्तेमाल Group बनाने में नहीं होता है लेकिन इसको कैसे इस्तेमाल करना है वो में आपको आगे बताऊँगा)

WhatsApp से पैसे कमाने के तरीके

व्हाट्सएप से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सएप ग्रुप बनाना जरूरी होता है क्योंकि इसके बिना आप बहुत ज्यादा लोगों के पास नहीं पहुंच सकते हैं।

आप अपने जान पहचान के व्हाट्सएप ग्रुप में भी ऐड हो सकते हैं ऐड होने के बाद आप वहां से एडमिन भी बन सकते हैं तो भी आपका यह काम हो जाएगा।

WhatsApp से पैसे कमाने के तरीके में आपके पास जीतने ज्यादा Whatsapp Group रहगा आप उतनी ज्यादा पैसा कमा सकते हो।

जैसे कि मैंने आपको बताया है व्हाट्सएप से पैसा कमाने के लिए आपके पास व्हाट्सएप ग्रुप का होना आवश्यक है इसके लिए आप खुद व्हाट्सएप ग्रुप बना सकते हैं या फिर आप के आस पास ऐसे बहुत सारे व्हाट्सएप ग्रुप आपको मिल जाएगा अब उसमें ज्वाइन करके एडमिन पा सकते हैं।

☑ यह भी पढ़े – Bank Se Paise Kaise Kamaye महिना 50000 रुपया

WhatsApp से पैसे कैसे कमाए – 2021 में जानिए 6+ तरीके

WhatsApp Group बनाने के लिए आपको एक बात का ध्यान रखना है एक व्हाट्सएप ग्रुप में 256 लोगों को ही ऐड कर सकते हैं इससे ज्यादा करने के लिए आपको दूसरा व्हाट्सएप ग्रुप बनाना पड़ेगा।

और यदि आप व्हाट्सएप ग्रुप नहीं बनाते हो तो आपको हर एक Contact को एक एक बार करके इमेजेस या फिर मैसेज भेजना होता है और ऐसा करने मैं आपको बहुत समय लगेगा।

लेकिन अब बात आता है, कि व्हाट्सएप ग्रुप कैसे बनाएं क्योंकि बहुत लोगों का सवाल है कहां से ढूंढे तो आप इन पॉइंट्स को देख सकते हो

  1. आप जिनको भी पहचानते हैं जैसे कि (दोस्त, रिश्तेदार, पड़ोसी) इन्हें मिलाकर सबसे पहले एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं चाहे कितने भी लोगों का हो, मान लेता हूँ 50-100 लोग हो गए आपके ग्रुप पर।
  2. और उन लोगों को बताइए वो लोग भी जिन्हें जानते हैं, उनको इस व्हाट्सएप ग्रुप पर ऐड करें। ऐसे करते हुए आपको ज्यादा लोग मिल जाएंगे।
  3. ऐसे ही आप फेसबुक के माध्यम से व्हाट्सएप ग्रुप बना सकते हैं।
  4. आपको इसके लिए जिनके पास भी फेसबुक पेज या फिर फेसबुक ग्रुप है, जहां पर बहुत सारे लोग मौजूद है उन फेसबुक ग्रुप या पेज को कांटेक्ट करना है और उनसे आपका व्हाट्सएप ग्रुप एड करने के लिए बताना है, जो भी इच्छुक होंगे वहां से आपके व्हाट्सएप नंबर को ऐड होते जाएंगे।
  5. ऐसे ही आप दूसरे सोशल मीडिया की मदद से व्हाट्सएप ग्रुप बना सकते हो

एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के लिए आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा लेकिन 5 से 10 व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के लिए थोड़ा समय तो लगेगा। यहां पर आपको अपना धैर्य बनाकर रखना है क्योंकि रातों-रात कुछ भी नहीं होता समय लगता है।

Whatsapp से पैसे कमाने के केई तरीके है

वैसे तो Whatsapp से पैसे कमाने के लिए केई तरीके है तो अब जानते हैं उन तरीके के बारे में

1. Link Shortner के मदद लेकर Whatsapp से पैसे कमाए

Link Shortner से आप अच्छे पैसे कमा सकते हो Whatsapp से। इसमें आपको पैसा मिलता है इस लिंक को शॉर्ट करने में, तो आप यहां पर सोच रहे होंगे कि फिर यहाँ से पैसे कैसे कमाए?

Link Shortner Service से whatsapp से पैसे कमाने के लिए यहां पर किसी भी लिंक को शेयर करोगे उसके बाद उस लिंक पर कोई भी क्लिक करता है तो सबसे पहले उसको एडवर्टाइजमेंट दिखाई देगा उसके बाद उसको जहां जाना है उस पेज पर जाएगा।

यहां पर आपको क्लिक के हिसाब से पैसा मिलता है यानी जितना ज्यादा के लिए उतना ही ज्यादा पैसा और यहां पर किस देश में यह देखा जा रहा है, वो भी मायने रखता है।

आप कुछ इस तरीके से समझ सकते हो यहां पर ज्यादा क्लिक चाहिए और 5 से 10 व्हाट्सएप ग्रुप आपको बनाना है तो आप यहां से अच्छा पैसा कमा सकते हो।

यहां पर आप थोड़ा सा रिसर्च कर ले क्योंकि बहुत सारा फ्रॉड होता है मैं यहां पर आपको कुछ वेबसाइट बता रहा हूं बाकी आप देख लीजिए

URL Shortner Websites

  • Shorte.ST
  • Adf.LY
  • Linkshrink.Net
  • Ouo.IO

मैंने ऊपर कुछ वेबसाइट बताया बाकी और भी बहुत सारे हैं आप एक बार गूगल कर सकते हैं। यहां पर एक बात का ध्यान रखें कुछ ऐसा चीज शेयर मत करें जहां से आप कानून के अंतर्गत आ सकते हो जेनुइन चीजें शेयर करें जो सभी के लिए अच्छा हो और बाकी के जो भी आपके व्हाट्सएप में मेंबर हैं उनको भी अच्छा लगे।

2021 में गूगल से पैसे कैसे कमाए

2. Whatsapp पर अपना Product sell करे और पैसे कमाए

जी हां जैसे मैं करता हूं, आप व्हाट्सएप से प्रोडक्ट सेल करके भी पैसा आसानी से कमा सकते हैं आगे मैं आपको उदाहरण के साथ भी बताता हूं।

वैसे देखा जाए तो मीशो जैसा रेसलिंग प्लेटफार्म आपको मिलता है यहां पर आपको प्रोडक्ट को सिलेक्ट करना है उसके बाद अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करना होता है और आगे उसे कोई भी खरीद तो है तो उसका कमीशन आपको मिल जाता है।

और इसके लिए आप मीशो से पैसे कैसे कमाए यूट्यूब पर सर्च कर सकते हैं। अगर आप वहां से पैसे नहीं कमा सकते गांव में पैसे कमाने के तरीके ढूंढ रहे हैं तो अगला आईडिया आपके लिए।

जैसा कि मैं बता रहा था हमारे पास एक किराना का दुकान है, तो वहां पर कभी भी कोई कस्टमर आता है हम उसका व्हाट्सएप नंबर भी लेकर रखते हैं।

और समय-समय पर जो भी सामान का दाम सस्ता होता है हम उसे अपना व्हाट्सएप और फेसबुक पर शेयर करते हैं, इससे बहुत सारे लोगों के पास हमारा किराना स्टोर का एडवर्टाइजमेंट भी बिल्कुल फ्री में पहुंच जाता है।

और बदले में बहुत लोग हमारी दुकान से भी सामान खरीद कर लेकर जाते हैं उसके बदले ज्यादा क्वांटिटी में जब भी बिक्री होता है तो हमें ज्यादा मुनाफा भी होता है अब इस तरीके से व्हाट्सएप से पैसे कमा सकते हैं 2021 में।

3. Affiliate Marketing करके WhatsApp से पैसे कमाए

Affiliate Marketing से कम समय में ज्यादा पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको Affiliate Marketing Kya hai? यह जानना जरूरी है।

Affiliate Marketing क्या है जान लीजिए किसी दूसरे के प्रोडक्ट को या फिर सर्विस को आपके माध्यम से उसका सेल करवाना होता है इसे एफिलिएट मार्केटिंग कहा जाता है।

उदाहरण के लिए समझ लेते हैं जैसे कि एलआईसी एक इंश्योरेंस कंपनी है, और अगर एक साधारण आदमी को इंसुरेंस करना होता है तो तो उसे किसी एक एजेंट के पास जाना होता है।

जब भी वो आदमी एजेंट के माध्यम से अपना कोई भी इंश्योरेंस करवाता है तो एलआईसी कंपनी उस एजेंट को एक कमीशन देता है, एफिलिएट मार्केटिंग भी कुछ ऐसा ही काम करता है लेकिन एलआईसी एक ऑफलाइन प्रोडक्ट है जोकि धीरे-धीरे ऑनलाइन हो रहा है।

और अगर मैं आपको बताऊं Amazon, Flipkart से अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमाना चाहते हो तो यह बहुत ही सरल है. आपको amazon वेबसाइट में जाकर Become An Affiliate पर क्लिक करना है बाकी आप फॉर्म भर के affiliate id ले सकते हो।

एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म की बात किया जाए तो वो है Amazon. आपको सबसे पहले Amazon पर अकाउंट बनाना है। अगर नहीं जानते अकाउंट बनाना तो यहाँ पर क्लिक करे Amazon Account Kaise Banaye.

जैसे ही आपका Amazon पर अकाउंट बन जाएगा, उसके बाद आप नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको देखने को मिलेगा Become an Affiliate आपको उस पर क्लिक करना है, और आप का डिटेल भरे।

Amazon Affiliate अकाउंट बनाना कोई ज्यादा मुश्किल काम नहीं है, लेकिन अगर आपको इसे बनाने में परेशानी होती है तो आप इस पर क्लिक करके जान सकते हैं Amazon Affiliate अकाउंट कैसे बनाते हैं?

Affiliate Account बनने के बाद आपको Amazon पर जाना है, और वहां से आपको जो भी प्रोडक्ट लगता है कि आप उसे कहीं पर शेयर करेंगे तो उसे कोई ना कोई खरीद लगा उसका इमेज लिंक वहां से उठा सकते हो उसके बाद उसे Whatsapp Group पर शेयर करें।

अपने जो भी प्रोडक्ट का लिंक शेयर किया है, अगर कोई भी उस लिंक से क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदता है अगले 24 घंटे के अंदर तो उसका कमीशन आपको मिल जाएगा।

यह कमीशन 1% से लेकर 10% होता है और ऐसे ही जब भी ₹1000 आपके अकाउंट पर हो जाएगा हो जाएगा उसके बाद आपके बैंक अकाउंट नंबर पर पैसा भेज दिया जाता है।

Amzon Affiliate की मदद से Whatsapp से पैसे कमाने का तरीके – Video Credit Goes to – Knowledge Kingdom

Whatsapp से पैसे कमाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग सबसे अच्छा और Top of The Table तरीका है, आप इस तरीके से लाखों रुपया कमा सकते हैं। इसके साथ आप एक यूट्यूब चैनल या ब्लॉगिंग भी कर सकते हैं और वहां पर एफिलिएट मार्केटिंग से कमा सकते हैं ज्यादा जानकारी के लिए आप गूगल या फिर यूट्यूब पर सर्च कर सकता है।

Whatsapp se Paise Kaise Kamye 2021 यह तरीके आपको भी पसंद आया होगा।

☑ यदि आप बैंक के साथ काम करके पैसे कमाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल पढ़े – Bank Se Paise Kaise Kamaye महिना 50000 रुपया

कुछ Affiliate Marketing के sites

  • Amazon
  • Flipkart
  • Vcommission
  • Bluehost
  • Hostinger

4. Whatsapp से Traffic लेकर पैसे कमाए

अगर आप ब्लॉगिंग करते हैं या फिर आपके पास यूट्यूब चैनल है, उस पर Publish किया गया वीडियो या फिर blog Post आप व्हाट्सएप पर भी शेयर कर सकते हैं।

और Whatsapp के माध्यम से जो भी Visitor आपके ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर जाएंगे तो वहां पर Video, Content देखने के साथ ही वहां पर दिखाया गया एडवर्टाइजमेंट पर भी क्लिक करेंगे और आप यहां से भी पैसे कमा सकते हैं।

यदि आप व्हाट्सएप के माध्यम से अपने ब्लॉग पर 2000 विजिटर भेजते हैं High CPC Keyword के साथ तो आपको 3$- 4$ आसानी से कमा सकते हैं हर दिन।

और पढ़े – Online Shopping Karna Hai| ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे?

कार से पैसे कैसे कमाए? | कार चलाकर पैसे कैसे कमाए 2021 में

5. Refer & Earning App से पैसे कमाए

चाहे Google Pay हो या फिर Phone Pay, Groww यह कुछ ऐसा एप्लीकेशन है जो कि समय-समय पर शेयर करने में पैसा भी देते हैं इसे Refer & Earn से भी लोग जानते हैं।

कुछ ही दिन पहले Groww application ने कुछ दिन पहले हर एक डाउनलोड के लिए और ₹100 – ₹100 करके दिया था अब मैं आपको बताता हूं या कैसा काम करता है? और आप कैसे इससे पैसा कमाएंगे?

जब भी कोई नया एप्लीकेशन मार्केट में आता है तो उसे अपने पब्लिसिटी के लिए यह सब करना होता है, क्योंकि लोग अगर नहीं जानेंगे तो उसे डाउनलोडिंग क्यों करेंगे?

और भी कुछ अलग कारन है जैसे कि रातों-रात वायरल हो जाना ताकि लोग ज्यादा डाउनलोड करें इन एप्लीकेशन को क्योंकि यहां पर पैसे मिल रहे हैं और पैसे मिल रहे हैं तो कौन नहीं भागता।

जैसे कि विराट कोहली रन के पीछे भागते हैं और उनका ब्रांड वैल्यू भी उतना ही ऊपर रहता है, फिर कोई भी ब्रांड प्रमोशन करने के लिए उनके पीछे भागता है और वह इतना ज्यादा पैसा लेते हैं प्रमोशन के लिए।

ठीक है ऐसा ही कोई एप्लीकेशन मार्केट में आने पर अगर कोई उससे शेयर करता है उसे भी पैसा मिलता है और जिसने डाउनलोड करके अकाउंट बनाया उसे भी पैसा मिलता है।

आजकाल यह पैसा आप गूगल पे, फोन पे में भी ट्रांसफर कर सकते हैं। हालांकि इसमें बहुत ज्यादा फ्रॉड भी होता है, जो एप्लीकेशन अच्छा है आप उन्हीं शेयर कीजिए और एक बात का ध्यान रखें कहीं और एप्लीकेशन फ्रॉड तो नहीं कर रहा है अगर ऐसा है तो आप उसे शेयर ना ही करें।

एक एप्लीकेशन से अगर आपने ₹100 भी कमाया, और ऐसे ही आपने 1000 लोगों को शेयर किया और उन सभी को स 100 रुपया करके मिला तो आपने जो हजारों को शेयर किया था वहां से आपको ₹100000 मिल जाएगा।

ऐसा ही आपको काम करना है Refer & Earn से इसके लिए आप Whatsapp, Facebook, Instagram का इस्तेमाल करें।

☑ यह पोस्ट पढ़े – महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए

Jio phone me Whatsapp se paise kaise kamaye

Jio Phone me WhatsApp se Paise kaise kamaye इसके लिए आपको सबसे पहले जिओ मोबाईल पर WhatsApp डाउनलोड करे और उसमे Account बनाएं। अकाउंट बनाने के बाद आप इन स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो WhatsApp से पैसे कमाने के केई तरीके जान पाएंगे कुछ तरीके मैंने आपको ऊपर बताया हुआ है और कुछ तरीके संक्षेप में आपको बता रहा हूं।

  • Link Shortner की मदद से whatsapp से पैसे कमाए
  • Whatsapp पर अपना product sell करे और पैसे कमाएं
  • Affiliate Marketing करके Whatsapp से पैसे कमाएं
  • Whatsapp से Traffic अपने Blog,Youtube में भेजकर पैसे कमाएं
  • Refre & Earning Application से पैसे कमाने का तरीके ढूँढे

मेरा यह लेख पढ़े – मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

मेरा राय

तो दोस्तों काफी बड़ा पोस्ट यह हो गया, उम्मीद करता हूं अगर आपने पूरा पड़ा रहेगा तो आपको Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye यह जानने में ज्यादा मुश्किल नहीं होगी। मैंने काफी रिसर्च किया इसके बारे में और मुझे जो जेनुइन लगा वह तरीके मैंने आपके लिए ढूंढ WhatsApp से पैसे कमाने का 5 तरीके मिले 2021 में जहां से आप Whatsapp से पैसा कमा सकते हैं

Leave a Comment