अपने मोबाईल के Whatsapp से Real Time Train Live Location और Live Pnr Status कैसे चेक करें?: भारत में सबसे बड़े यातायात माध्यम है ट्रेन और इस ट्रेन से हर दिन लाखों लोग एक जगह से दूसरी जगह सफर करते हैं, ऐसे में कोई भी अगर ट्रेन से सफर करता है उसके लिए दो बातों का ध्यान हमेशा रहता है।
पहला है ट्रेन का कंफर्म टिकट होना और दूसरा इस समय ट्रेन कहां पर है उसे देखना, और इसके लिए भारतीय रेलवे ने MakeMyTrip के साथ साझेदारी किया है। इसके चलते कोई भी अपने Mobile पर WhatsApp से Train Live Status और PNR Check कैसे करे? यह जान सकता है।
भारतीय रेलवे समय-समय पर यात्रियों के लिए बहुत सारे सुविधा प्रदान करता रहता है जैसे कि ऑनलाइन टिकट बुकिंग हो या फिर Pnr Status ऑनलाइन चेक करना, इसके साथ-साथ आप काउंटर टिकट को भी ऑनलाइन कैंसिल कर सकते हैं।
और तो और Indian Railway ने लोकल ट्रेन टिकट भी को भी ऑनलाइन बुक कर सकते हैं यह सुविधा भी बहुत पहले से ला दिया है।
ऐसे भी बहुत सारे लोग हैं, जो यह सब नहीं कर सकते जैसे कि Online Ticket Booking करना, Ticket Cancel करना, Pnr Status kaise check kare Whatsapp से, और Live Train Status चेक करना यह भी नहीं कर पाते हैं। तो भारतीय रेलवे ने Whatsapp पर MakeMyTrip के साथ साझेदारी करके बहुत हद तक इसका समाधान ढूंढ लिया है।
ट्रेन कहां पहुंची है अभी? अब जाने Whatsapp की मदद से live
मोबाईल पर ट्रेन लाइव स्टैटस चेक करने के लिए हम सभी गूगल पर यह ढूंढते रहते हैं Train Running Status Today, रेलयात्री लाइव ट्रेन स्टेटस, स्टेशनों के बीच ट्रेन को लाइव स्थिति, आज में आपको बताऊँगा कैसे आप अपने मोबाईल से Whatsapp से Train Live Status और Pnr Status कैसे चेक कर सकते हैं?
और पढ़े – WhatsApp से पैसे कमाने का 5+ आसान तरीका 2021 में
लेकिन उससे पहले आपको यह जानकारी होना चाहिए की क्यूँ ऐसे किया गया है भारतीय रेलवे के द्वारा?
व्हाट्सएप के मदद से लाइव ट्रेन स्टेटस और लाइव पीएनआर स्टेटस चेक कर सकता है कोई भी रजिस्टर करने के बाद ऐसा शुरू करने के पीछे का कारण बहुत सारे हैं जैसे कि
- अगर पहले हमें पीएनआर स्टेटस चेक करना होता तो हम सभी ऑनलाइन चेक करते थे जोकि सभी लोगों को ऑनलाइन चेक करना नहीं आता है आज के समय में।
- रेलवे का हेल्पलाइन नंबर 139 पर बहुत सारे लोग कॉल करके पी एन आर स्टेटस और लाइव ट्रेन स्टेटस पूछते रहते हैं इसके चलते पूरे भारत में बहुत सर कॉल सेंटर इसके पीछे लगा रहता है और बहुत पैसा क्या खर्च नहीं होता है अब Whatsapp के मदद से इसे कम किया जा सकता है।
- आपको व्हाट्सएप एप्लीकेशन छोटे मोबाइल से लेकर स्मार्टफोन, टेबलेट, कंप्यूटर में देखने को मिलेगा इससे बहुत सारे लोगों तक पहुंचा जा सकता है। इसे कोई भी साधारण ब्यक्ति चला सकता है।
- इसकी मदद से खुद का टिकट और लाइव ट्रेन स्टेटस चेक कर सकता है।
Whatsapp से Train PNR Status कैसे चेक करे?
यदि आप चाहते हैं Whatsapp से Train PNR Status कैसे चेक करे? तो मेरे द्वारा बताया गया स्टेप्स को फॉलो करे
- Mobile Phone से Train का Live Pnr Status जानने के लिए आपका सबसे पहले इस फोन नंबर 9881193322 को अपने मोबाइल पर इस Number को Save करना होगा।
- जैसे की आपको ऊपर के चित्र में दिखाया हूं आप कुछ उस तरीके से इस नंबर को अपने मोबाइल पर Save कर सकते हैं। यहां पर आप यह सुनिश्चित करें आपके मोबाइल पर इंटरनेट है अगर इंटरनेट बंद है तो उसे ऑन करें। मोबाइल पर उस नंबर को Save करने के कुछ समय के बाद आप Whatsapp को Open करे।
ध्यान दें – Whatsapp को Open करें उसके बाद इस नंबर (9881193322) को सर्च करें, या फिर अपने जो भी नाम पर Contact को Save किया था उस नाम पर सर्च करें।
- अब आपको Whatsapp के Message Box में जाकर आपके Ticket में दिया गया PNR Number को डालना है और Send पर क्लिक करें।
- बस इतना करते ही कुछ समय के बाद आपको मोबाईल में Live PNR Status आपके Whatsapp पर आ जाएगा। तो आप Whatsapp से Train PNR Status कैसे चेक करे इस तरीके से जान सकते हो।
और पढ़े – My Jio app से Jio Sim me Data Loan कैसे ले?
5 second में Jio Balance Check कैसे करे? जिओ डाटा, टॉक टाइम बैलेंस, वैलिडिटी चेक करे
Whatsapp से Train का Live Location का कैसे पता करें?
ट्रेन रनिंग स्टेटस टुडे, रेलयात्री लाइव ट्रेन स्टेटस ऐसा अब ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आप Whatsapp से Train Live Location पता कर सकते हैं तो चलिए मैं आपको बताता हूं कैसे बस आप Steps को फॉलो करते रहिए
- जैसे ही अपने ऊपर की प्रोसेस को फॉलो किया था कुछ उस तरीके से आप इस नंबर (7349389104) को Save करना है, अपने मोबाइल पर Contact की नाम की जगह पर आप “लाइव ट्रेन स्टेटस” के नाम पर save करे, इससे आपको ढूंढने में आसानी होगी।
- 2 से 4 मिनट के बाद आपको Whatsapp Open करना है उसके बाद ऊपर सर्च करें “Live Train Status” लिखकर।
- आपको MakeMyTrip का लोगो दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। और Chat के ऑप्शन में जाकर Train Number (जिस ट्रेन का लाइव लोकेशन आपको पता लगाना है) को दर्ज करें और Send पर क्लिक करें। नोट करे – ट्रेन का नंबर आपको टिकट में ही मिल जाएगा।
- इस स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपको Train Live Location मिल जाएगा Whatsapp पर बस इसमें कुछ समय लगता है।
यहां पर आपको यह ध्यान रखना है जब भी आप Train Number Send करें उसके बाद आपको Whatsapp Chat पर 2 ब्लू टिक आ जाना चाहिए तो आप समझ ही है समझे सफलतापूर्वक आपका मैसेज deliver हो गया है।
Whatsapp के माध्यम से PNR Status और Train Live Location पता करने का फायदे
Whatsapp के माध्यम से PNR Status और Train Live Location पता करने का क्या-क्या फायदे हैं यह आप जान लीजिए
- इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप और वेबसाइट पर नहीं जाना पड़ता है, समय तो बचता है और इस तरीके से कोई भी Whatsapp से पी.एन.आर स्टैटस और ट्रेन लाइव लोकेशन पता कर सकता है।
- दूसरा फायदा यह है इसमें आपको जो जानकारी मिलेगा वह भारतीय रेलवे से मिलेगा तो यह जानकारी बहुत सठिक होगी।
- Whatsapp का इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं, तो इस तरीके से जिन्हें पीएनआर स्टेटस और लाइव ट्रेन लोकेशन जानना हो वह लोग कॉल करके नहीं पूछेंगे।
Read More – Online Shopping Karna Hai| ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे?
Whatsapp के माध्यम से PNR Status और Train Live Location पता करने का नुकसान
इसका ज्यादा नुकसान तो नहीं है लेकिन अगर कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम होता है तो जानकारी मिलने में देर हो सकता है।
Whatsapp से पी.एन.आर स्टैटस और ट्रेन लाइव लोकैशन पता करने से संबधित प्रश्न
Q. Whatsapp से Pnr Status पता लगाने का नंबर क्या है?
Whatsapp से Pnr Status पता लगाने का नंबर है – 9881193322
Q. Whatsapp से Live Train Status पता लगाने का नंबर क्या है?
Whatsapp से Live Train Status पता लगाने का नंबर है – 7349389104
अंतिम राय
Whatsapp से Pnr Status और Live Train Status का पता कोई भी लगा सकता है। और हर कोई इस तरीके से पता कर सकता है, और यह जान सकता है Train Live Location. तो इसीलिए आज मैंने इस आर्टिकल को लिखा हूँ ट्रेन रनिंग स्टेटस टुडे, ट्रेन कहां पहुंची है अभी ताकि आप जानकारी ले सकते हो। अगर अच्छा लगा तो comment करना न भूले।
कीपैड वाले – Jio Phone se Online Paise Kaise Kamaye – 1000 रुपया प्रतिदिन 2023 में
Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye 2023 में? सुनने में थोड़ा अजब नहीं लगता है, जहां पर हरकोई स्मार्टफोन से पैसे कैसे कमाए? यह जानना चाहते हैं, लेकिन वहीं पर बहूत लोग गूगल पर यह सर्च करते हैं जिओ फोन से पैसे कैसे कमाया जाता है? और उसके बाद आपको जो बात बताया जाता है,…
IPL Match Live कैसे देखें? ~ 2021 में बेस्ट तरीका
IPL Season 14 का 2nd Phase बस शुरू होने की कगार पर है, ऐसे में हर एक क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक त्यौहार आ रहा है। जिसमे मेरे बहुत सारे भाइयों को यह जानकारी चाहिए Free me Live IPL Match kaise dekhen? तो आज में आपके लिए यह पोस्ट लेकेर आया हूँ इस पोस्ट को…
Jio का Number कैसे निकाले? ~ 3 तरीके से Jio Ka Number Nikale
jio Sim ka number kaise nikale जब मैं यह ढूंढ रहा था Google पर जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले तो मुझे Google में जो Search Result दिखाई दिया। और उसमें बताया जा रहा था कि आप Ussd Code के माध्यम से यह पता कर सकते हैं, और वह Ussd Code था यह *1# और…
Mobile में Hindi Typing कैसे करें?
Mobile में Hindi Typing कैसे करें? भारत एक भाषाओं का घर है, जहां पर 100 से भी ज्यादा भाषाएं बोली जाती है। और इनमें से कुछ मातृभाषा है हिंदी, बंगाली, मराठी, तेलुगू , तमिल, उर्दू, गुजराती, भोजपुरी, कनाडा, ऑडिया, पंजाबी, राजस्थानी, छत्तीसगढ़ी, मैथिली और भी बहुत सारे भाषा। पूरे भारत की बात किया जाए तो…
Ifsc Code क्या है और Ifsc Code कैसे पता करे?
मेरा बेटा दिल्ली में पड़ता है उसे अभी पैसों की जरूरत है, और मुझे उसे पैसा भेजना है कि तभी मैंने देखा मेरे पास तो IFSC CODE नहीं है क्या आपको भी यह दिक्कत होता है। तो आज मैं आपके लिए इस पोस्ट में बताने वाला हूं ifsc code क्या है? और ifsc code कैसे…
Instagram Private Account की Post कैसे देखें ~ 3 तरीके से जाने
दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा Instagram Private Account की Post देखने का 3 तरीका वैसे देखा जाए तो इंटरनेट में आपको बहुत सारे Content इस पर मिल जाएगा, लेकिन वहां पर जो तरीका बताया जाता है उनमें से कुछ तरीका अगर आप Follow करते हैं तो आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक भी…
मेरा नाम Uttam है, मैं इस ब्लॉग का फाउंडर और कंटेंट राइटर भी हूं।इस ब्लॉग को बनाने का मुख्य कारण हिंदी भाषा जानने और पढ़ने वाले लोगों के लिए है हिन्दी में जानकारी मिल सके। यहां पर आपको इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करता रहूंगा जैसे की आपको शिक्षा, कंप्यूटर, तकनीकी और ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, ऑफलाइन पैसे कैसे कमाए, इससे जुड़े हर तरीके का जानकारी हिंदी भाषा में मिलेगा।